Wednesday, April 24, 2024
Homeशिक्षा जगतग्रेजुएशन से लेकर डिप्लोमा तक, इस यूनिवर्सिटी ने जुलाई सेशन के लिए...

ग्रेजुएशन से लेकर डिप्लोमा तक, इस यूनिवर्सिटी ने जुलाई सेशन के लिए दाखिले शुरू किए

 

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर जुलाई-2020 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
बता दें, ये एडमिशन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स के लिए शुरू हुए हैं, जिसमें बैचलर्स, मास्टर्स, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सेज और अन्य कोर्सेज के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।
वे छात्र जो अपने फाइनल ईयर के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र एडमिशन फॉर्म भरेंगे, उन्हें 30 सितंबर तक अपनी मार्कशीट और डिग्री जमा करनी होगी. यदि कोई उम्मीदवार मार्कशीट नहीं जमा करा पाता है तो उनका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा. इस साल IGNOU ने छात्रों के लिए रेगुलर कोर्सेज और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स में दाखिले लेने की प्रक्रिया को आसान बनाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments