Tuesday, April 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की वर्चुअल रैली की तैयारियां

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की वर्चुअल रैली की तैयारियां

 

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज
भाजपा उत्तर प्रदेश में वर्चुअल रैलियों के जरिए लोगों से एक साथ संवाद का रिकॉर्ड कायम करने की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश में भाजपा की क्षेत्रवार वर्चुअल रैलियां 21 जून से शुरू होंगी। मंगलवार को प्रदेश के महामंत्री गोविंद नारायण ने भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में महानगर के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर रैलियों की तैयारियों पर मंथन किया गया। कोरोना काल में भाजपा ने लगातार लोगों से संवाद और संपर्क की रणनीति के तहत परिवार संपर्क के बाद अब वर्चुअल संवाद रैलियों की योजना बनाई है। वर्चुअल बैठक के दौरान प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण ने भाजपा पदाधिकारियों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली के संबंध में तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया रैलियों में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों के साथ कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार की रणनीति, आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज के साथ लॉकडाउन के दौरान किए गए सेवा कार्यों को बताया जाएगा। साथ ही प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी, प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार और अनाज की व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को भी बताया जाएगा।
वर्चुअल रैलियों के जरिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता को जोड़ा जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में दो लाख से अधिक लोगों को जोड़ने की योजना है। इसके लिए क्षेत्रवार डाटा तैयार करने सहित प्रचार-प्रसार की योजना बनाई गई है। महामंत्री की वर्चुअल बैठक मे संचालन राजू यादव ने किया इस दौरान सुनील चतुर्वेदी ज्ञानेंद्र राणा नितिन शर्मा जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी बंटी राजवीर सिंह कमला शर्मा गंभीर गुर्जर सुरेश निषाद राजपाल चौधरी सुरभि अग्रवाल विमला महावर, अग्रवाल अनिल मालवीय रामपाल सिंह चंद्रपाल सिंह कुंतल राजवीर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments