Tuesday, April 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा - ऊर्जा मंत्रालय ने फिक्स चार्ज में की छूट

मथुरा – ऊर्जा मंत्रालय ने फिक्स चार्ज में की छूट

रिपोर्ट – रवि यादव

ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन था एनटीपीसी एनएचपीसी पीजीसीआईएल आदि कंपनियों को एल एम वी 2 श्रेणी जिसके अंतर्गत कई प्रकार व्यवसायिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा जिनमें रेस्टोरेंट गेस्ट हाउस मैरिज हॉल कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि शामिल हैं इसी तरह से एलएलबी सिक्स श्रेणी के अंतर्गत लघु एवं मध्यम श्रेणी के 75 किलो वाट से कम के उद्योगों को भी लाभ मिलेगा एचवी 2 श्रेणी नीचे यानी 75 किलो वाट से ऊपर के सभी व्रहद एवं भारी उद्योग तथा एचवी 1 श्रेणी के अंतर्गत आने वाले व्यापारिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को 1 माह के फिक्स्ड डिमांड चार्जेस के बराबर छूट महा जुलाई के बिल में प्रदान की जाएगी उपरोक्त छूट केवल उन लोगों को दी जाएगी जिन्होंने विद्युत बिल की बुध की बकाया राशि जून तक जमा कर रखी है तो उन्हें महा जुलाई के बिल में 1 माह के साथ छूट प्रदान की जाएगी तभी मिलेगी जब आपका बिल जमा होगा ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह अखिलेश के द्वारा यह सूचना सभी विद्युत केंद्रों को भिजवा दी गई है जिसके माध्यम से विद्युत उपभोक्ता लाभ ले सकते हैं विदित रहे कि इस मांग को लेकर के कई व्यापारी संगठन लगातार सरकार से बातचीत करने का प्रयास कर रहे थे और अपनी मांग रख रहे थे जिस पर सरकार नहीं है लाभ दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments