Friday, March 29, 2024
Homeस्वास्थ्यके.डी. हास्पिटल में लगभग 50 कोरोना संक्रमितों को मिली नई जिन्दगी

के.डी. हास्पिटल में लगभग 50 कोरोना संक्रमितों को मिली नई जिन्दगी

मथुरा। ब्रज मण्डल में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर इन दिनों कोरोना संक्रमितों और उनके परिजनों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां की आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाओं, सुयोग्य चिकित्सकों, प्रशिक्षित नर्सेज तथा पैरामेडिकल कर्मियों के प्रयासों से अब तक लगभग 50 कोरोना संक्रमितों को नई जिन्दगी मिल चुकी है। रविवार रात तीन तथा सोमवार शाम को दो कोरोना संक्रमित पूर्ण स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को वापस लौटे। आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा चेयरमैन मनोज अग्रवाल लगातार के.डी. हास्पिटल के डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के निडर सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए इनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। डीन डॉ. आर.के. अशोका का कहना है कि के.डी. हास्पिटल के कोविड सेण्टर में कोरोना संक्रमितों की हर तरह की सुविधा का ध्यान रखते हुए निरंतर उनकी हौसलाअफजाई भी की जाती है। यहां के विशेषज्ञ चिकित्सकों, प्रशिक्षित नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के प्रयासों से ही अब तक लगभग 50 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौटे हैं। डॉ. अशोका का कहना है कि के.डी. हास्पिटल में कोरोना संक्रमितों का निरंतर सफल उपचार होने के साथ ही ऐसे वृद्ध और बच्चों को भी नया जीवन मिला है जिनके बचने की सम्भावना बहुत कम थी।
के.डी. हास्पिटल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंघल, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. ए.पी. भल्ला, कोविड सेण्टर इंचार्ज डा. गौरव सिंह, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ की प्रशंसा करनी होगी जोकि दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमितों को नई जिन्दगी प्रदान कर रहे हैं। चिकित्सा कर्मियों के सेवाभाव का ही नतीजा है कि के.डी. हास्पिटल से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं। कोरोना संक्रमण के खिलाफ विजय हासिल करने वाले भी के.डी. हास्पिटल की व्यवस्थाओं तथा चिकित्सकों की देखभाल को अपने स्वस्थ होने का प्रमुख कारण मान रहे हैं। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजेन्द्र कुमार, कोविड इंचार्ज डॉ. गौरव सिंह, डॉ. पी.के. पाढ़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल आदि लगातार डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments