Friday, March 29, 2024
Homeन्यूज़अन्तर्राष्ट्रीयपीछे हट रही है चीनी सेना, चार दिन से लद्दाख में कोई...

पीछे हट रही है चीनी सेना, चार दिन से लद्दाख में कोई बड़ी हरकत नहीं

करीब एक महीने से पूर्वी लद्दाख सेक्टर में जारी सीमा विवाद के बीच पहली बार चीनी सैनिक पीछे हटे हैं। करीब एक महीन से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर आक्रामक रुख अपना रही चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पिछले तीन-चार दिन से कोई बड़ी हलचल नहीं की है।
सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना एक जगह पर अपनी पहले की स्थिति से पीछे हटी है। वहीं, बाकी जगहों पर भी पिछले कुछ दिनों से उसका आक्रामक रुख नहीं दिख रहा है। चीनी सेना के रवैये में यह बदलाव छह जून को प्रस्तावित दोनों देशों के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अफसरों की बैठक से ठीक पहले आया है। इसे सीमा विवाद निपटने की दिशा में सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
लद्दाख में पांच मई और सिक्किम सीमा पर नौ मई को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। उसके बाद से लद्दाख में तनातनी जारी है। इस दौरान दोनों देशों ने एलएसी पर सैनिकों की तैनाती भी बढ़ाई है। विवाद निपटारे के लिए दोनों देशों के बीच अलग-अलग स्तर पर करीब एक दर्जन बार बातचीत हो चुकी है। इस दौरान चीनी वायुसेना द्वारा लद्दाख के आसपास युद्धक विमान उड़ाने का मुद्दा भी उठाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments