Friday, March 29, 2024
Homeन्यूज़एक्सक्लूसिवजेई हत्याकांडः 26 जिलों के जूनियर इंजीनियर हड़ताल पर, हत्यारों को जल्द...

जेई हत्याकांडः 26 जिलों के जूनियर इंजीनियर हड़ताल पर, हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम

मथुरा। जमुनापार इलाके में विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रदीप कुमार की गोली मारकर नृशंस हत्या की गई है। कुछ दिन पहले एक ग्रामीण का विद्युत कनेक्शन काटे जाने को लेकर हुए विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इस घटना को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुड़े सभी करीब 26 जिलों के जूनियर इंजीनियर शुक्रवार को कार्य बहिष्कार हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों के तेवर देखते हुए सुबह ही बिजली विभाग की एमडी सौम्या अग्रवाल, आईजी ए सतीश गणेश, मंडलायुक्त अनिल कुमार मथुरा पहुंचे। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने एमडी, आईजी, कमिश्नर का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग की। कर्मचारियों ने कहा की रात में बिना पुलिस प्रोटेक्शन के बिजली विभाग के कर्मचारी कार्रवाई नहीं करेंगे। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाई जाएगी। एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को उठाया गया है। अवर अभियंता प्रदीप कुमार के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है किस व्यक्ति से विवाद हुआ या किसी भी प्रकार की पुरानी घटना की जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस, एसओजी और स्वाट टीम को भी लगाया गया है। बिजली विभाग के जेई प्रदीप कुमार की हत्या के पीछे किसी परिचित का हाथ होने का आशंका जताई जा रही है। उनसे कुछ लूटा नहीं। लैपटाॅप, पर्स और बाइक घटनास्थल पर ही पड़ी मिली। अगर लूट नहीं हुई तो मकसद सिर्फ हत्या करना ही था। जेई की बाइक स्टैंड पर खड़ा होना पुलिस बता रही है। इससे साफ हो रहा है कि हत्या करने वाला कोई करीबी ही है। पुलिस के अनुसार जेई हत्यारों को बखूबी जानते होंगे। जेई ने हेलमेट भी लगा रखा था। गोली पास से ही मारी गई है। गोली मारने वाला एक है या फिर उससे अधिक यह तो हत्या का खुलासा होने पर पता चलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments