Friday, March 29, 2024
Homeन्यूज़नेशनल कॉन्फ्रेंस में के.डी. डेंटल कॉलेज की डॉ. जुवैरिया उस्मानी को पहला...

नेशनल कॉन्फ्रेंस में के.डी. डेंटल कॉलेज की डॉ. जुवैरिया उस्मानी को पहला स्थान, महामारी के समय दंत चिकित्सा- अतीत, वर्तमान और भविष्य पर रखे विचार

मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हास्पिटल की डॉ. जुवैरिया उस्मानी ने कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (डीम्ड यूनिवर्सिटी), स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज, कराड़, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में अपने ज्ञान और अनुभव से न केवल सभी को प्रभावित किया बल्कि प्रथम स्थान प्राप्त कर मथुरा जनपद को गौरवान्वित किया। डॉ. जुवैरिया उस्मानी की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा कालेज के प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ज्ञातव्य है कि 29 से 31 जुलाई तक महाराष्ट्र के कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (डीम्ड यूनिवर्सिटी), स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज, कराड़, औरंगाबाद द्वारा वेबिनार के माध्यम से तीन दिवसीय डिजिटल नेक्सस नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। वैज्ञानिक सत्र का विषय पूरे भारत के 15 दंत महाविद्यालयों में दंत चिकित्सा, अतीत, वर्तमान और भविष्य में महामारी का प्रभाव था। वैज्ञानिक आदान-प्रदान के इस मंच पर के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हास्पिटल की डॉ. जुवैरिया उस्मानी तथा बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा दिव्या गोगिया ने सहभागिता की।
इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में के.डी. डेंटल कॉलेज की दोनों छात्राओं की हर किसी ने सराहना की। डॉ. जुवैरिया उस्मानी को सत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा आंतरिक श्रेणी में समग्र सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुतकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया। डॉ. शशिकिरण एन.डी. प्रिंसिपल, स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज कराड़ ने शानदार प्रस्तुति के लिए डॉ. जुवैरिया उस्मानी तथा के.डी. डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनेष लाहोरी को बधाई दी। डॉ. मनेष लाहौरी ने डॉ. जुवैरिया उस्मानी के ओवरऑल टॉपर होने को विशेष लम्हा करार देते हुए दोनों छात्राओं की मुक्तकंठ से सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments