Saturday, April 20, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पूजन को लेकर बृजवासी हुए प्रसन्न,...

अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पूजन को लेकर बृजवासी हुए प्रसन्न, रामभक्तो ने किया यमुना जी का दुग्धाभिषेक

रिपोर्ट – दीपक चतुर्वेदी बैंकर/राजेश सोलंकी
मथुरा,भारतीय सनातन संस्कृति के परम् आराध्य मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली पावन अयोध्या पुरी में 500 बर्ष के गौरवमयी संषर्घ के पश्चात बुधवार को अयोध्या स्थित श्री रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का सपना साकार हुआ हजारो राम भक्तो के बलिदान और लाखो राम भक्तो की बर्षो की तपस्या के फलस्वरूप करोडों हिन्दुओं के आस्था का प्रतीक श्रीरामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण अयोध्या पुरी में बुधवार को भूमि पूजन के साथ शुरू हो गया है इस उपलक्ष्य में बुधवार को दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के तत्वावधान में पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर श्री रामजन्म भूमि आन्दोलन में सक्रिय रूप से सहभगिता निभाने वाले कारसेवको द्वारा स्वामी नारायण मंदिर के महंत स्वामी भानु प्रसाद दास स्वामी राम जीवन दास विहिप नेता आचार्य बृजेंद्र नागर दीर्घ विष्णु मंदिर के महंत कान्तानाथ चतुर्वेदी के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य विश्व कल्याणार्थ विश्वमंगल की कामना के साथ दुग्धाभिषेक व पूजन अर्चन किया और सकल मनोरथ सिद्धि के लिए माँ श्री यमुना से प्रार्थना करते हुए इस कार्य सिद्धि के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सन्तो व रामभक्तो के लिए पुष्पांजलि अर्पित की गयी

यमुना पूजन में आचार्य देवदत्त शास्त्री देवो पंडित,आचार्य लालजीभाई शास्त्री,नियो नेटवर्क के निदेशक कैलाश गुप्ता,मथुरा नगर निगम के महापौर मुकेश आर्यबन्धु,योगेश आवा,बजरंग दल के पूर्व संयोजक योगेन्द्र चतुर्वेदी,योगेश आवा,अजय गोयल,विहिप के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मन प्रसाद शर्मा निगम पार्षद रामदास चतुर्वेदी,भाजपा नेता नरेन्द्र सैनी,पार्षद रामकृष्ण चतुर्वेदी, लालकृष्ण चतुर्वेदी, सुनील चतुर्वेदी, विष्णुदास अग्रवाल,काशीनाथ चतुर्वेदी,बालकृष्ण चतुर्वेदी,अजय शर्मा,राजीव अग्रवाल संजीवकृष्ण पाठक,तरूण नागर,सूर्यकांत चतुर्वेदी, सतीश चतुर्वेदी,सचिन ,तरूण नागर,अरुण नागर,चतुर्वेदी,आदि प्रमुख रूप से सम्मलित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments