Thursday, April 25, 2024
Homeन्यूज़श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से प्रभु श्री राम लला का महाप्रसाद आया

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से प्रभु श्री राम लला का महाप्रसाद आया

कोटि कोटि हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीराम लला के अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन कर आधार शिला भारत के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी द्वारा रखी गई।
इस पुण्य अवसर पर ब्रज के विश्व हिन्दू परिषद केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के प्रमुख पूज्य सन्तों को भी आमंत्रित किया गया था। जिन्हें भूमि पूजन महोत्सव में लेजाने का दायित्व ब्रजप्रांत विश्व हिन्दू परिषद संत सम्पर्क प्रमुख श्री कैप्टीन हरिहर शर्मा जी को दिया गया था। भूमि पूजन महोत्स अयोध्या से लौटने पर श्री कैप्टीन साहब ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष परम् पूज्य श्रद्धेय महन्त नृत्य गोपाल दास जी एवं ट्रस्ट के महामंत्री श्री चम्पत राय जी व केन्द्रीय संतसम्पर्क प्रमुख श्री अशोक तिवारी जी द्वारा मथुरा स्थित श्रीस्वामीनारायण मन्दिर को श्री राम लला का महाप्रसाद भेजा गया है। इस अवसर पर मन्दिर के महन्त स्वामी विश्व प्रकाश दासजी महाराज एवं स्वामी भानुप्रसाद दासजी व स्वामी ,जय राम दासजी महाराज और विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता व श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन में सक्रिय भूमिका में रहे आचार्य ब्रजेंद्र नागर ने कैप्टीन हरिहर शर्मा जी का दुपट्टा व माला भेंट कर सम्मान किया।कैप्टीन हरिहर शर्मा जी ने कहा आज कोटि कोटि हिन्दू समाज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है और प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है।500 वर्ष में लाखों श्रीराम भक्तों के बलिदान देने के बाद आज यह शुभ अवसर हमें प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा आज पूरा विश्व भगवान श्रीराम के आदर्शों को मान रहा है सभी तरफ श्रीराम मय वातावरण दिखाई दे रहा है।
इस अवसर पर श्री स्वामीनारायण मंदिर मथुरा के महन्त स्वामी श्री विश्व प्रकाश दासजी महाराज ने कहा कि हम सभी बहुत ही भाग्यशाली हैं जो अपने सामने श्रीराम लला के भव्य मन्दिर के निर्माण को देखेंगे। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष, महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का महाप्रसाद भेजने के लिए आभार व्यक्त किया। विहिप के वरिष्ठ नेता आचार्य ब्रजेंद्र नागर ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन में श्रीस्वामीनारायण मन्दिर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है आन्दोलन के समय यह मन्दिर केन्द्र माना जाता था यहां विहिप नेता माननीय अशोक सिंघल जी, आचार्य गिरिराज किशोर जी, ओमकार भावे जी श्री चम्पत राय जी के अलावा भाजपा नेता माननीय श्री कल्याण सिंह जी आदि का आगमन होता रहता था। श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के मार्गदर्शक पूज्य श्रद्धेय स्वामी वामदेव जी महाराज एवं महन्त कौशल किशोर जी रामजी महाराज व स्वामी रामस्वरूप दास जी महाराज आदि अनेक पूज्य सन्तों का मार्गदर्शन आन्दोलन के समय यहां प्राप्त होता था। श्रीस्वामीनारायण मन्दिर के पूज्य संतों का श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन में अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने कैप्टीन हरिहर शर्मा जी का महाप्रसाद लाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मन्दिर के कोठारी अनिल भाई, पुजारी श्री अमन शुक्ला एवं विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद शर्मा , तरुण नागर, अरुण नागर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments