Friday, April 19, 2024
Homeन्यूज़आगामी त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

आगामी त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

मथुरा जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुये निर्देश दिये कि कोविड-19 के दृष्टिगत गणेश चतुर्र्थी , राधाष्टमी , मोहर्रम पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाये । उन्होने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक रूप से पूजा पण्डाल एवं मूर्तिया स्थापित नही की जायेगी और न ही शोभा यात्रा निकाली जायेगी । उन्होने ने सभी लोगो से अनुरोध किया कि व अपने घरों पर गणेश जी की पूजा अर्चना करें और गणेश चतुर्थी के त्योहार को उत्साह पूर्वक मनाएं इसी प्रकार मोहर्रम के अवसर पर जूलूस/ताजिया निकालने की अनुमति नहीं है इसलिये सभी मुस्लिम समुदाय के लोग गम के इस त्योहार को घर पर ही मनायें सार्वजनिक रूप से ताजिया रखने की अनुमति नहीं है। उन्होने राधाष्टमी के अवसर पर अवगत कराया कि मन्दिरों के पुजारियों के साथ बैठक की गयी है जिसमें उन्होने मन्दिर बन्द रखने की बात कही है साथ ही राधाष्टमी पर बाहर के श्रद्वालुओं को मन्दिर जाने की अनुमति नहीं होगी पूजा अर्चना परम्परागत चलती रहेगी जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये की वह पीस कमेटी की बैठक कर ले एवं धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित करके कोविड- 19 के दिशा -निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होने कटेन्मेंट जोन एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान रखते हुये महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियो की सादा वर्दी में तैनात करने के आदेश दिये है। उन्होंने सघन जाॅंच एवं तलाशी की व्यवस्था के लिये स्वान-दल एवं बम निरोधक दल से जाॅंच कराने के निर्देश दिये ने त्योहारों के अवसर पर नगर निगम को विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था एवं पेय जल व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये है उन्होने बिजली विभाग को निर्देश दिये कि त्योहारो के अवसर पर बिजली आपूर्ति बनायी रखी जायी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments