Thursday, April 25, 2024
HomeUncategorizedव्यापक स्तर पर किए जा रहे हैं कोविड-19 को नियंत्रण करने के...

व्यापक स्तर पर किए जा रहे हैं कोविड-19 को नियंत्रण करने के कार्य

व्यापक स्तर पर किए जा रहे हैं कोविड-19 को नियंत्रण करने के कार्य जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने की युद्ध स्तर पर कार्यवाही

224 मरीज ठीक होकर गए अपने घर
मथुरा 22 अगस्त शासन के निर्देशानुसार जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने कोविड-19 के संक्रमण को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है जिसके अंतर्गत चार नियंत्रण कक्ष शहरी क्षेत्रों में तथा 10 नियंत्रण कक्ष को ग्रामीण क्षेत्रों में बनाया गया है। कोविड-19 की रोकथाम के लिए 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 8 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ 10 चिकित्सालय पुरुष एवं 6 चिकित्सालय संयुक्त में भी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है।
श्री मिश्र ने बताया कि जनपद में एल-1फैसिलिटी में 30 बेड तथा एल्-1 अटैच फैसिलिटी में 160 बेड की व्यवस्था के साथ 300 अतिरिक्त बैड की व्यवस्था की गई है। एल-2 फैसिलिटी केडीएमसी मैं 300 बेड आरक्षित हैं जिसमें 8 आईसीयू तथा पांच वेंटीलेटर हैं। इसी प्रकार के एम हॉस्पिटल में 200 बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें 8 आईसीयू तथा 5 वेंटिलेटर बेड है इसके अतिरिक्त पैड आइसोलेशन हेतु होटल एलिजेंस में 16 बेड की व्यवस्था है क्वारनटीन
सेंटर कृष्णा कुटीर में 800 बैड
एस के एस में 100 बेड की व्यवस्था है। साथ ही 16 स्थाई जांच केंद्र बनाए गए हैं इसके साथ ही 4 मोबाइल यूनिट भी कार्य कर रही हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में रैपिड रिस्पांस टीम की संख्या 14 है। मोपिंग एवं सैनिटाइजर के लिए 14 टीमें लगाई गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 605 तथा 6 शहरी क्षेत्रों में 220 टीमें सर्वेक्षण का कार्य कर रही हैं कर रही हैं दवा वितरण की दृष्टि से आईवरमेक्टिन ,जिंक विटामिन सी दवाइयों का पर्याप्त मात्रा में वितरण किया गया है।
जनपद में अब तक 53 हजार 508 जांच की गई हैं जिसमें आर टी वी आर 27390 ,एंटी जैन 24310, टू नाट टेस्ट
1808 हैं। कुल धनात्मक केसों की संख्या 1746 एक्टिव धनात्मक केस 479 हैं क्वारटीन मरीजों सेंटरों से स्वस्थ होकर गए मरीजों की संख्या 1140 तथा तथा कुल स्वस्थ होकर गए मरीजों की संख्या 1224 है। मथुरा जनपद में 28 एंबुलेंस 108, 28 एंबुलेंस 102, तीन एंबुलेंस ए एल एस, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा संगठन से 90 वोलियंटर्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु लगाये है, 12 सीएचसी, 26 पीएचसी पर टीम गठित कर क्षेत्रों में कोविड-19 के बचाव हेतु कार्य कर रही है और सभी जगह हेल्पडेस्क स्थापित कर कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी दी जा रही है। जनपद स्तर पर 5 एवं संबंधित सीएचसी पर 12 एमओआईसी को टीम का प्रभारी बना रखा है। कांटेक्ट ट्रेसिंग हेतु 23, व टीम संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना एवं उनके लिए आवश्यक आवश्यकताओं को पूर्ति हेतु जनपद स्तर पर 5 टीम एवं प्रत्येक सीएचसी पर कार्य किया जा रहा है जिसके नोडल अधिकारी डॉ भूदेव सिंह जनपद में अब तक कुल कंटेनमेंट जोन 890, जिसमें से 590 निष्क्रिय हो गए और 294 एक्टिव हैं। क्वांरटाइन केंद्र कृष्णा कुटीर मैं 800, केडी अस्पताल में 40, जिला अस्पताल में 6, मीरा अवकाश गृह मैं 12, मंडलीय इंजीनियर प्रशिक्षण केंद्र मथुरा मैं 18, एस के एस कॉलेज में 100, भोले शंकर कॉलेज में 45, संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन में 05, हिंदुस्तान कॉलेज में 200, बसेरा होटल में 40, पुलिस अस्पताल में 25 एवं आनंद सेवा धाम में 16 जनपद में कुल 1291 बेड़ों की व्यवस्था है। इसी प्रकार जनपद में आइसोलेशन केंद्र जिला अस्पताल में 10, संयुक्त चिकित्सालय में 06, आईवीएस कैम्पस हॉस्पिटल में 100, के0डी0 मेडिकल में 100, के0एम0 मेडिकल कॉलेज में 50, एल-1 अटेच फैसिलिटी आईवीएस में 100, एल-1 अटेच फैसिलिटी संस्कृति आयुवेर्दिक एवं युनानी मेडिकल कॉलेज में 160, धन्वन्तरि आयुवेर्दिक कॉलेज में 250, चेतक एकेडमी में 300, भोले शंकर कॉलेज में 100 बेड़ों की व्यवस्था है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments