Thursday, April 25, 2024
Homeन्यूज़सहकारी समिति के सभापति चुनाव में ऐतिहासिक निर्विरोध चुने गए बसंतलाल सरपंच

सहकारी समिति के सभापति चुनाव में ऐतिहासिक निर्विरोध चुने गए बसंतलाल सरपंच

मथुरा | ग्राम पंचायत पटलौनी में पांच ग्रामों की सहकारी समिति के सभापति चुनाव में बसंतलाल चौधरी पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी पटलौनी को ऐतिहासिक निर्विरोध सभापति(सरपंच) चुना गया| तथा उप सभापति सुशील कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह ग्राम आंगई को चुना गया|
गौरतलब है कि पांच ग्रामों की सहकारी समिति जिसमें ग्राम पटलौनी से तीन डायरेक्टर, गडसौली से दो डायरेक्टर,आंगई से दो डायरेक्टर बिरोना और सेलखेडा ग्राम से एक – एक डायरेक्टर चुने गए जिसमें कुल मिलाकर 9 डायरेक्टर चुने गए बसंतलाल सरपंच के बड़े भाई युवा समाज सेवी शेरसिंह ने बताया कि पांच ग्रामों की संपूर्ण सरदारी और चुने हुए सभी डायरेक्टरों ने भाई चारे की मिशाल कायम करते हुए ग्राम पटलौनी सहकारी समिति में ऐतिहासिक कम उम्र में सर्व सम्मति से निर्विरोध सभापति चुनकर छोटे भाई को अपना आशीर्वाद दिया है

सभी को धन्यवाद और चरण वंदन करते हुए उन्होंने कहा कि इसके बदले 15 दिन में गोदामों की तस्वीर बदल देंगे, और हमेशा किसानों के हित में हमेशा काम करेंगे| तथा ग्राम में सभापति का निर्विरोध चुनाव होने पर पांचों ग्रामों की सभी सरदारी ने युवा समाज सेवी चौधरी शेर सिंह और बसंतलाल चौधरी के स्वाफा और माला पहनाकर अपना आशीर्वाद दिया तथा समाज सेवी शेर सिंह ने सभी गणमान्य सरदारी का माला और पटुका के साथ अभिवादन किया | इस मौके पर ग्राम पंचायत पटलौनी प्रधान लाखन सिंह, पदम सेठ ,चौधरी राम बाबू,राजा गौतम, मनोज चौधरी, टीटू चौधरी, उत्तम चौधरी, प्रेमचंद गौतम, विनोद गौतम, युवा नेता केके शर्मा,राजू चौधरी, जगवीर चौधरी, हाकिम चौधरी, चौधरी महाराज सिंह तथा ग्राम के सभी गणमान्य सभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments