Thursday, August 7, 2025
Home Blog Page 1186

डॉक्टर निर्विकल्प अपहरण कांड से दहशत में हैं चिकित्सक, एसएसपी से मिले

0

शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निर्विकल्प अपहरण कांड के बाद शहर के डॉक्टरों में असुरक्षा की भावना बनी हुई है। बुधवार को आईएमए के बैनर तले शहर के डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला और उन्होंने डॉक्टर्स की सुरक्षा की मांग की।
शहर के डॉक्टरों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर डॉ निर्विकल्प अपहरण कांड के फरार सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए शहर के डॉक्टर्स की सुरक्षा की भी मांग की है।

मथुरा मंडी का डिजीटिलाइजेशन, अब ऑनलाइन कटेगा बिक्री, खरीद बिल

0

मथुरा। शासन ने मथुरा मंडी को पूर्णतय डिजीटल करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए 26 फरवरी अंतिम तिथि घोषित की गई है। इसके मायने ये है कि अब मथुरा मंडी में किसानों, खरीदारों को मिलने प्रपत्र आनलाइन जारी होंगे।
डिप्टी डायरेक्टर प्रशासन मूलचंद गंगवार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मंडी प्रशासन द्वारा जारी होने वाले प्रपत्र 6 आर, 9 आर, प्रवेश पर्ची, गेटपास को अब ऑनलाइन कर दिया गया है। 26 फरवरी से ये प्रक्रिया अनिवार्य रूप से लागू की जानी है। इसके लिए व्यापारियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, यूजर आईडी, पासवर्ड जारी कर दिए गए है। इस आदेश के अनुपालन में मंडी प्रशासन ने भी व्यापारियों को अवगत करा दिया है। हालांकि ये प्रक्रिया व्यापारियों को थोड़ी असहज लग रही है, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में व्यापारियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है। मंडी सचिव सुनील शर्मा ने बताया प्रक्रिया अनिवार्य रूप से लागू की जानी है।

दिल्ली दंगों पर नकेल कसने के लिए अजीत डोभाल ने संभाली कमान, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश

0

नई दिल्ली। दिल्ली में बेकाबू दंगाइयों की नकेल कसने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल ने कमान अपने हाथों में ले ली है। तीसरे दिन हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने दंगाइयों को गोली मारने का आदेश दिया है। धारा-144 का कोई असर न देखते हुए पुलिस ने मंगलवार देर शाम चार इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया। इसमें सबसे संवेदनशील मौजपुर, जाफराबाद, करावल नगर और बाबरपुर शामिल हैं।
दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचा रखा है। इस उपद्रव में पांच और की मौत हो गई। सोमवार को भी पांच की जान गई थी। कुल मिलाकर अब तक 13 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल रतन लाल भी भी शामिल हैं। वह सोमवार को दंगाइयों के हाथों मारे गए थे। घायलों की संख्या 200 पहुंच गई है। इसमें दो आइपीएस अधिकारी सहित 56 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

मतदान से वंचित होने चाहिये सीएए का विरोध कर रहे गद्दार, लातों के भूत बातों से नहीं मानते, कहीं 14वीं सदी की आहट तो नहीं

0

विजय कुमार गुप्ता

मथुरा। नागरिकता कानून का हिंसक विरोध कर रहे गद्दारों को मतदान के अधिकार से वंचित कर देना चाहिये। किसी ने सही कहा है कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। आखिर इस कानून में ऐसी कौन सी गलत बात है जो इतना बबाल किया जा रहा है? सिर्फ यही है कि हमारे भाई बंधु जिनका पाकिस्तान या बांग्लादेश आदि में नीचता की पराकाष्ठा पार करके उत्पीड़न किया जा रहा है, उन्हें शरण देने और जो देश विरोधी विचारधारा के अन्य देशों से यहां घुस आये घुसपैठिये हैं, उन्हें जहां से आये हैं वहां भेजे जाने का कानून बनाया गया है।
नागरिकता कानून का जो रजिस्टर बनाया जा रहा है उसमें सभी के लिये एक काॅलम यह और होना चाहिये कि हम अपने ईश्वर, अल्लाह, ईसामसीह या जो भी हमारे आराध्य हों, उनकी शपथ लेकर कहते हैं कि हम भारतवासी हैं और अपने इस देश की माटी के प्रति वफादार रहेंगे। इस देश के प्रति कभी कद्दारी नहीं करेंगे और न ही किसी दुश्मन देश के प्रति सहानुभूति रखेंगे। यदि हम ऐसा करें तो हमारा मतदान अधिकार समाप्त कर दिया जाये।
यह काॅलम प्रत्येक मतदाता को भरना हो, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान अथवा ईसाई धर्म को मानने वाला हो। जो लोग इस काॅलम को नहीं भरें, उनको मतदान के अधिकार से वंचित कर दिया जाये। इस कानून के बनने और लागू होने पर हाय तौबा तो बहुत होगी लेकिन परिणाम अच्छे होंगे। जब अपने आराध्य की सौगंध खाकर यह वचन देने से आस्तीन के सांप गद्दार कन्नी काटेंगे लेकिन मतदान के अधिकार से वंचित होने के भय से हामी भरने लगेंगे। किसी ने सही कहा है कि भय बिन हाय न प्रीति।
ऐसा नहीं है कि केवल मुसलमानों में ही गद्दार हैं, हिंदुओं में भी जयचंद की औलादों की कमी नहीं है। याद करो उस बात को जब पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गौरी को 17 बार हरा कर हर बार छोड़ दिया। मुहम्मद गौरी बार-बार हमला करता और पृथ्वीराज चौहान अपनी दरियादिली दिखाते हुए उसे क्षमादान देकर छोड़ देता था किंतु एक बार उसी के मंत्री जयचंद ने अपने ही राजा के साथ गद्दारी करके धोखे से उसे हरवा दिया। मुहम्मद गौरी ने एक बार भी पृथ्वीराज को नहीं छोड़ा और तुरंत उनका कत्ल करा दिया।
याद करो जब चीन ने भारत पर हमला करके बहुत बड़े भूखंड पर कब्जा कर लिया और हमारे हजारों सैनिक मार डाले। उस समय वामपंथी विचारधारा के कम्युनिष्ट गद्दारों ने कहा था कि हमला चीन ने भारत पर नहीं बल्कि भारत ने चीन पर किया है। जो चीन कहता था, वही ये आस्तीन के सांप बोलते थे। ये रिकार्ड आज भी संसद में उस समय की कार्यवाही में मौजूद है, जब कम्युनिष्ट सांसद संसद में भारत के खिलाफ बोलते थे।
ऐसा नहीं है कि हर मुसलमान देश विरोधी विचारधारा रखता हो। मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की देश भक्ति को कौन नहीं जानता। परमवीर चक्र प्राप्त महान शहीद अब्दुल हमीद भी मुसलमान थे जिन्होंने अपने सीने से बम चिपका कर टैंक के आगे कूद कर टैंक के परखच्चे उड़ा कर वीरगति प्राप्त की।
क्या कबीरदास, रहीमदास और रसखान मुसलमान नहीं थे। इन्होंने हिंदुओं के आराध्यों के प्यार में अपने घर-परिवारों तक को छोड़ दिया। ऐसे एक नहीं अनेक उदाहरण हैं। इन महापुरुषों का स्मरण करके मन को सकून मिलता है। धन्य है भारत माता के ऐसे सपूत जिनको शत-शत नमन और धिक्कार है उन कपूतों को जो वोट के लालच में घर का चिराग होते हुए भी अपने घर में ही आग लगा रहे हैं। उनसे ज्यादा धिक्कार इनके माता-पिताओं को जिन्होंने इनको ऐसे दूषित संस्कार दिये।
अंत में यह लिखना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि चाहे जितनी हाय-तौबा मचालो, शेष में गद्दारों की ही दुर्गति होगी और मोदी का डंका बजेगा। यह मैं नहीं कह रहा, यह तो फ्रांस के प्रख्यात भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस सैंकड़ों वर्ष पहले ही कह गए हैं। यह सब जो कुछ हो रहा है वह कहीं 14वीं सदी आने की आहत तो नहीं?

इस बार संध्या काल में होलिका दहन करना होगा श्रेष्ठ

0

10 मार्च 2020 को होली है। होली से पहले होलाष्टक लग जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलाष्टक शुरू हो जाएगा। यह तिथि 03 मार्च को पड़ रही है यानि होलाष्टक 03 मार्च से शुरु और 09 मार्च को समाप्त होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलाष्टक के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य (शादी, विवाह, वाहन खरीदना या घर खरीदना, अन्य मंगल कार्य) नहीं किए जाते हैं। हालांकि इस दौरान पूजा पाठ करने और भगवान का स्मरण और उनके भजन करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

होलिका दहन शुभ मुहूर्त

9 मार्च, सोमवार को होलिका दहन किया जाएगा
संध्या काल में- 06 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 49 मिनट तक
भद्रा पुंछा – सुबह 09 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक
भद्रा मुखा – सुबह 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक

ओलंपिक पर ग्रहण लगा सकता है कोरोना वायरस, खेल प्रेमियों को लग सकता है झटका

0

ये खबर खेल प्रेमियों को झटका लगाने वाली है। जानलेवा कोरोनावायरस का संकट अब टोक्यो ओलंपिक 2020 पर भी गहराने लगा है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया है कि अगर मई अंत तक कोरोनावायरस पर काबू नहीं पाया जाता है तो ओलंपिक खेल रद्द किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में ओलंपिक खेल का समय नहीं बदला जाएगा न ही इन्हें स्थगित किया जाएगा, बल्कि खेल रद्द कर दिए जाएंगे।

लठामार नहीं लड्डू होली का आनंद लेंगे सीएम

0

मथुरा। विश्व प्रसिद्ध लठामार होली में सीएम योगी आना लगभग तय हो गया है। प्रशासन ने व्यवस्थाएं करना शुरू कर दिया है। राधाबिहारी इंटर काॅलेज, माताजी गोशाला में हैलीपेड बनवाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि सीएम तीन मार्च यानि कि लड्डू होली उत्सव में शामिल हो सकते है।

आपका गाजियाबाद दुनिया का सबसे अधिक प्रदूषित शहर, अपने शहर का भी जान लीजिए हाल  

0

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में भारत एक बार फिर शीर्ष पर रहा है। आप इस बात को जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले दुनिया के 30 शहरों में 21 शहर भारत के हैं। आइक्यू एयरविजुअल ने 2019 विश्र्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट जारी की है। इसके आंकड़े भारत के शहरों का बुरा हाल बताते हैं।

गाजियाबाद सबसे प्रदूषित

दिल्ली एनसीआर का गाजियाबाद इस सूची में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में सामने आया है। 2019 में यहां की औसत वायु गुणवत्ता 110.2 रही। अमेरिका की पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी के स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप यह बेहद चिंताजनक है।
दिल्ली के कुछ इलाकों में नवंबर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 800 को पार कर गया था। यह स्थिति खतरनाक स्तर की तीन गुना थी। इस शोध में सामने आया है कि दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राष्ट्रीय राजधानी है। 2019 में दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता 98.6 दर्ज की गई।

ये भारतीय शहर भी प्रदूषित

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप-10 में 6 भारतीय शहर शामिल हैं। इनके अतिरिक्त शीर्ष 30 प्रदूषित शहरों में लखनऊ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, जिंद, फरीदाबाद, कोरट, भिवाड़ी, पटना, पलवल, मुजफ्फरपुर, हिसार, कुटेल, जोधपुर और मुरादाबाद भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक

वैश्विक स्तर पर हवा की गुणवत्ता के बारे में सूचना देने वाली टेक कंपनी आइक्यू के शोधकर्ताओं ने अपने ग्राउंड मॉनीटरिंग स्टेशनों से आंकड़े एकत्रित किए हैं। यह पीएम 2.5 के सूक्ष्म कण पदार्थ के स्तर को मापता है। इसमें वे सूक्ष्म कण आते हैं जो कि 2.5 माइक्रोमीटर से छोटे होते हैं। इन्हें विशेष रूप से हानिकारक माना जाता है क्योंकि वे फेफड़ों और हृदय प्रणाली की गहराई में प्रवेश करने के लिए काफी छोटे होते हैं। पीएम 2.5 में सल्फेट, नाइट्रेट और ब्लैक कार्बन जैसे प्रदूषक शामिल हैं। इस तरह के कण आसानी से पहुंचकर के फेफड़ों और हृदय की परेशानियों को बढ़ा सकते हैं।

लठामार होली देखने आ रहे है तो जान लीजिए रूट चार्ट, बरसाना में 3 मार्च से वाहनों का प्रवेश बंद

0

बरसाना। मंगलवार को डीएम व एसएसपी अपने अधीनस्थो के साथ बरसाना पहुँचे। दोनों उच्चाधिकारियों ने पूरे मेला का ब्लूप्रिंट तैयार किया। इस दौरान तय किया गया कि तीन मार्च को लडू होली की सुबह से ही बरसाना में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
इस दौरान डीएम व एसएसपी ने बरसाना के राधाबिहारी इंटर काॅलेज, रंगीली चैक, सुदामा चैक, प्रियाकुंड व पार्किंग स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया। पत्रकारों से बात करते हुए डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने कहाकि संस्कृति व पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कतिक कार्यक्रम होंगे। वहीं पूरे बरसाना को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। कस्बे से पांच किलोमीटर की दूरी पर छोटे व बड़े वाहनों की पार्किंग होगी।
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरे मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। हर गतिविधियों से निपटने के लिए पुलिस के जवान मुस्तेद रहेंगे तथा सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे के जरिये पूरे मेला स्थल पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं जर्जर इमारतों पर ताला लगवा दिया जाएगा। थाना व रंगीली गली चैक पर कंट्रोल रूम बनेगा। एसपी देहात श्रीचंद ने बताया कि 3 मार्च से ही बरसाना में वाहनों का प्रवेश बन्द हो जाएगा। इस बार करीब 15 पार्किंग स्थल व 30 बैरियर मेला क्षेत्र में लगाए जाएंगे।

आपकी गाड़ी यहां होगी पार्क

कोसी की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को संकेत गांव पर, छोटे वाहनों को गाजीपुर गांव के समीप व राधे राधे की कालोनी राणा की प्याऊ पर, छाता की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को श्रीनगर मोड़ पर, छोटे वाहनों को गैस एजेंसी के समीप, कांमा की तरफ से आने वाले वाहनों को राधा बाग के तरफ, गोवर्धन की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को क्रेशर व भट्टा के पास, छोटे वाहनों को गोवर्धन ड्रेन के समीप रोका जाएगा। इस दौरान वीआईपी गाड़ियों को कस्बे के यादव मोहल्ला तिराहे पर स्थित पार्किंग स्थल पर रोका जाएगा।

लापता छात्र का शव नहर में मिला, परिजनों ने लगाया ये आरोप

0

मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के गांव नरहोली निवासी 18 वर्षीय दसवीं का छात्र हेम राज 4 दिन पूर्व घर से परीक्षा देने के लिए निकला था लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंच पाया और न ही घर लौटा। जिसकी मोटरसाइकिल आगरा कैनाल के किनारे मिली थी। 4 दिन पूर्व लापता हुए दसवीं के छात्र हेमराज का मंगलवार को शव नहर में मिला है ।नहर में युवक के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लिया। हेमराज के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।