Saturday, August 16, 2025
Home Blog Page 1158

मथुरा – जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी कोरोना की दहशत

 

रिपोर्ट – रवि यादव

मथुरा के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी कोरोनावायरस की दहशत दिखाई दे रही है बताया जाता है कि एक महिला कर्मचारी की कुछ दिनों पूर्व नियुक्ति हुई है जोकि भरतपुर से आती थी हालांकि कार्यालय से जुड़े हुए सूत्र बताते हैं कि महिला ज्यादातर ऑफिस नहीं आई है लेकिन उनके पति भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं महिला ने इसकी सूचना खुद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कार्यालय को दी है और वह इन दिनों नहीं आ रही है उनके पति का भी इलाज किया जा रहा है और महिला कर्मचारी ने खुद को आइसलेट कर लिया है भले ही महिला कर्मचारी की उपस्थिति कार्यालय में कम रही हो लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है वहीं कर्मचारियों का यह भी कहना है कि महिलाएं यहां बहुत कमाई है इसलिए यहां पर खतरा कम है वहीं दूसरी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को सैनिटाइज कराने का कार्य भी लगातार जारी है।

पुरानी यादों के झरोखे से लोहिया जी बोले मित्र जी नहीं हैं तो मेरा मथुरा आना बेकार रहा बाबा जयगुरुदेव के अंतरंग मित्र थे नरेन्द्र मित्र

 

 

रिपोर्ट – विजय कुमार गुप्ता

मथुरा। एक बार डाॅ. राम मनोहर लोहिया मथुरा आऐ और यहां के सोशलिस्ट नेताओं से कहा के अरे
भाई मित्र जी नहीं दिखाई दे रहे हैं वह कहां हैं? लोगों ने उन्हें बताया कि वे तो बाहर गये
हुऐ हैं। इस पर लोहिया जी उदास हो गए और बोले कि मित्र जी नहीं है तो फिर मेरा मथुरा आना बेकार
रहा।
मित्र जी यानी नरेन्द्र मित्र पत्रकार। स्व. नरेन्द्र मित्र जी पत्रकार होने के साथ-साथ समाजवादी विचारक थे तथा
डाॅक्टर लोहिया के अत्यंत घनिष्ठों में उनकी गिनती थी। मुलायम सिंह यादव, स्व. नारायण दत्त
तिवारी जैसे दिग्गज उनसे जूनियर थे। मथुरा में वह सैनिक अखबार को चलाते थे। सैनिक की स्थापना
उत्तर प्रदेश के गृह मंत्री रहे स्व. कृष्ण दत्त पालीवाल ने की थी। उन दिनों सैनिक अखबार ठीक उसी
प्रकार नम्बर वन था जैसे आज अमर उजाला है। मित्र जी ने पत्रकारिता काकोरी कांड के स्वतंत्रता संग्राम
सेनानी पंडित शिवचरण लाल शर्मा से सीखी। पंडित शिवचरण लाल शर्मा मथुरा में एकमात्र ऐसे पत्रकार थे
जो सभी राष्ट्रीय समाचार पत्रों का प्रतिनिधित्व करते थे।
मित्र जी मथुरा की ऐसी दुर्लभ विभूति थे जिसके बारे में शायद आज की पीढ़ी को कुछ पता नहीं
होगा। स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी उनके आदर्श थे। मेरी पत्रकारिता की शुरुआत उन्हीं के
चरणों में बैठकर हुई। उनकी ईमानदारी, निर्भीकता, स्वाभिमान और हर किसी की मदद को तत्पर
रहने का स्वभाव लाजवाब था। वे गजब के वक्ता भी थे, यदि वे तिकड़मी होते तो केन्द्रीय मंत्री के
स्तर तक पहुंच गए होते।
देश की एक से बढ़कर एक हस्तियां उन्हें मान देती थीं। बाबा जयगुरुदेव उनके अत्यंत अंतरंग मित्र थे।
बाबा अक्सर मित्र जी के जनरल गंज स्थित कार्यालय पर आ जाते और ऊपर ही घर था तथा झटपट चढ़कर घर में आ
जाते तथा कभी-कभी तो खाली मिर्च से ही रोटी खा लेते, वह भी बड़े चाव से।
एक बार मित्र जी के नाती हरीश के पैरों में काफी तकलीफ हो गई तो बाबा अपनी गाड़ी से दिल्ली ले गए
तथा खुद गाड़ी चला कर दिल्ली के तमाम अस्पतालों में हरीश को दिखाया। मैंने स्वयं अपनी
आंखों से मित्र जी के रंग रूतवे देखे। मैं स्वयं भी अक्सर मित्र जी के साथ बाबा के यहां जाता था।
बाबा से मित्र जी की अंतरंगता का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब देश की बड़ी-बड़ी नामी-गिरामी
हस्तियां बाबा जयगुरुदेव के शरणागत हुईं थी, तब मित्र जी के सलाह मशविरे के बाद ही बाबा नेताओं से
बातचीत करते थे। कभी-कभी बातचीत में मित्र जी भी शामिल रहते। यह मेरा सौभाग्य है कि उन
दिनों अक्सर में भी मित्र जी के साथ रहता था।
जो हस्तियां बाबा से मिलने आती थीं उनमें इंदिरा गांधी, अटल बिहारी बाजपेई, संजय गांधी,
चंद्रशेखर, नानाजी देशमुख, लाल कृष्ण आडवानी तथा जगजीवन राम आदि सैकड़ों राष्ट्रीय नेता थे।
बाबा जयगुरुदेव मित्र जी को मित्तर जी कहते थे। बाबा के अन्दर खाने तक मित्र जी का प्रवेश था। मैंने
बाबा को बगैर टोपी के खुले सिर मित्र जी से खूब हंसी ठठ्ठा करते देखा था। बाबा के परम शिष्य
बाबूराम जी भी उस समय मौजूद थे, जो आज भी बाबा के आश्रम में सत्संग करते हैं।
इसी प्रकार आचार्य श्री राम शर्मा भी उनके गहरे मित्रों में से रहे हैं। आचार्य जी के यहां भी मित्र जी
की अत्यंत अंतरंगता थी। पंडित श्रीराम शर्मा मित्र जी को बहुत मानते थे। जब भी कोई बड़ा
सोशलिस्ट नेता मथुरा आता तो मित्र जी से मिलने जरूर आता, मैंने छोटे लोहिया के रूप में पहचान रखने
वाले जनेश्वर मिश्र और इंदिरा गांधी को हराने वाले राजनारायण को भी उनके घर आते जाते देखा।
मित्र जी की मित्र मंडली में तत्कालीन चेयरमैन डाॅ. केसी पाठक, गणेश प्रसाद चतुर्वेदी, एडवोकेट
लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता तथा सतीश चंद्र मिश्र एडवोकेट आदि थे।
मित्र जी के बारे में यदि लिखा जाए तो एक पुस्तक भी कम पड़ेगी। वह शांत स्वभाव के अत्यंत
स्वाभिमानी व्यक्ति थे। अक्सर वह कविताएं भी लिखा करते थे। अमर उजाला के संस्थापक स्व. डोरी लाल
अग्रवाल और स्व. मुरारीलाल माहेश्वरी भी उनके अच्छे मित्रों में थे। वे अलीगढ़ जनपद के सासनी
कस्बे के मूल निवासी थे। अनगिनत पत्रकारों ने उनसे बहुत सीखा। मुझ जैसे अनपढ़ व्यक्ति को भी
उन्होंने पत्रकार बना दिया। उनका मेरे ऊपर अपार स्नेह था। वह मुझसे अक्सर कहते थे कि विजय बाबू तुम
तो मेरे हनुमान हो। पूर्व विधायक हुकम चंद तिवारी तथा पदम श्री मोहन स्वरूप भाटिया भी उनके
यहां सीखने वाले शिष्यों में रहे हैं। प्रारम्भिक दिनों में मित्र जी साइकिल पर चलते थे और मोहन
स्वरूप भाटिया आगे लगे डंडे पर बैठते थे।
मित्र जी से मेरा संपर्क लगभग 45 वर्ष पूर्व उस समय हुआ जब मैं अपने घर के पास बने रेलवे के पुल पर पैदल
चलने के लिए रास्ता (गैलरी) बनवाने के लिए नेताओं तथा अखबार वालों के पास चक्कर लगाया करता था।
क्योंकि पैदल रास्ते के अभाव में अक्सर रेल से कटकर लोग मर जाते थे। करीब 20-25 वर्षों में
अनगिनत लोग कटकर मर गए या जीवन भर के लिए विकलांग हो गए। मृतकों में ज्यादातर तीर्थ यात्री होतेथे तथा जालौन के सांसद भैया लाल की पत्नी भी उसी पुल की भेंट चढ़ गई। इस कार्य में
उन्होंने मुझे भरपूर सहयोग और आशीर्वाद दिया तथा हर समय मेरे लिए कवच की तरह बने रहते थे।
उन्हीं के आशीर्वाद और कृपा से इस यज्ञ में मुझे सफलता मिली जिसमें लगभग चार-पांच वर्ष लगे और
लोगों का कटना मरना बंद हुआ। ऐसे महापुरुष के चरणों में मेरा शत शत नमन।

 

मथुरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीज

0

 

मथुरा जिले में 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 170 हो गई है, आज पाए कोरोना के 8 नए मरीज गांव नरी सैमरी के तीन, नौगांव में कोरोना संक्रमित तीन मरीज और गोवर्धन में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है, वृन्दावन के गोपालगढ़ में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

कोरोना महामारी के बीच एक वीडियो ने आंखों में भर दिये आँसू

0

रिपोर्ट – रवि यादव

कोरोना महामारी के दरमियान हमारे सामने कई प्रकार की तस्वीरें आ चुकी हैं कहने को यह सरकारें कह चुके हैं कि सभी प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है आज भी 1, 2 परिवार रोजाना इसी तरह से अपने घरों के लिए जा रहे हैं। आपको बता दें ये तस्वीरें मथुरा यमुना एक्सप्रेवे की है। जहा एक परिवार ई रिक्शे की मदद से बलिया जा रहा था। बैटरी खत्म हो गई परिवार धक्के के सहारे सफर पर निकल गए। कभी मां ने सहारा दिया तो कभी दोनों बच्चो ने धक्का लगाया। सवाल पापी पेट का था घर जाना था लेकिन उम्मीद रास्ते में टूट गई। राहगीरों ने इस परिवार की सूचना यूपी पुलिस की डायल 112 और वृंदावन की एक संस्था को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को चार्ज करवाया। और इस परिवार के खाने पीने की व्यवस्था एक संस्था ने की।

मथुरा – आवारा जानवरों का आतंक

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/सुनील सिंह

मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक लोगों के लिए आए दिन खतरा बनता जा रहा है कॉलोनियों में घूम रहे आवारा सांड लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। रविवार को थाना हाईवे क्षेत्र के आर के आर के पुरम कॉलोनी में 2 सांडो के आतंक से कॉलोनी दहल उठी। इस दौरान दोनों सांडो के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई जहां पर कई लोग बाल-बाल बच गए, इस बीच कॉलोनी में 2 सांडों के बीच हुई लड़ाई सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई देखिए कॉलोनी में 2 आवारा सांडो का यह तांडव एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर रहे हैं यहां तक कि लोग भी इनके पास जाने से कतरा रहे हैं दोनों के बीच लड़ाई के दौरान कई लोग चपेट में आने से भी बच गए सवाल इस बात का है कि मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा आवारा जानवरों को पकड़ने का अभियान महज औपचारिकता बना हुआ है शहर की ज्यादातर कॉलोनियों में आवारा जानवर धड़ल्ले से घूम रहे हैं ऐसे तमाम लोग आए दिन इनके आतंक का शिकार भी हो रहे हैं लेकिन नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

मथुरा – कैंसर पीड़ित को नहीं मिला इलाज

0

 

रिपोर्ट – रवि यादव

मामला मथुरा के मगोर्रा थाना अंतर्गत नैनू पट्टी के गांव नगला भाऊ का है जहां 6 महीने से कैंसर से बीमार लेखराज समुचित इलाज ना मिलने के कारण दुनिया छोड़कर चले गए मृतक लेखराज के इलाज के लिए एक नाबालिग बेटे राजकुमार और पत्नी ने अपना खेत भी गिरवी रख दिया था और जो भी पैसा मिला था पूरा इनके इलाज में खर्च कर दिया था मगर लॉकडाउन के कारण और आर्थिक स्थिति खराब हो जाने पर परिवार ने मीडिया के जरिए एसडीएम गोवर्धन के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को कैंसर पीड़ित लेखराज के इलाज करवाने के लिए गुहार लगाई लेकिन महीनों बीत जाने पर भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ना तो कैंसर पीड़ित के घर आया और ना ही कोई इलाज या अन्य मदद कैंसर पीड़ित को मिली जिसके चलते निरंतर स्थिति खराब होती चली गई और अंततः कैंसर पीड़ित लेखराज ने दिनांक 14 जून 2020 को दम तोड़ दिया मृतक लेखराज के एक बेटी जो शादी योग्य है दो बेटे है इस परिवार में कोई भी परिवार का पालन पोषण करने वाला नहीं है जानकारी के अनुसार कैंसर पीड़ित मृतक लेखराज पर बैंक का भी 60 हजार का लोन है अब परिवार कहां से लोन चुक आएगा और कौन इस परिवार का पालन पोषण करेगा सोचने वाली बात है क्या गरीब होना गलत है क्या सरकार केवल अमीरों की मदद करती है इसका जवाब तो खुद सरकारी अधिकारी ही दे पाएंगे।

रक्तदाता दिवस पर रक्तदानवीरों का सम्मान

0

 

गोविन्द भारद्वाज

रविवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर डॉक्टर संजीव यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा व डॉ आर. एस. मौर्या मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय मथुरा के साथ विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष मे रक्त दान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। रक्तदाता दिवस के कार्यक्रम मैं स्वेच्छा से रक्त दानवीरों द्वारा 22 यूनिट रक्त दिया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा रक्तदान क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं एवं एनजीओ तथा कोरोना योद्धा और रक्तदान वीर डॉक्टर प्रवीण भारती द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण अतुलनीय सहयोग की कोटि कोटि प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद एवं प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ डॉक्टर संजीव यादव जिला क्षय रोग अधिकारी, पैथोलॉजिस्ट डॉ रितु रंजन, चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण भारती, डॉक्टर मान पाल सिंह लैब टेक्नीशियन श्री बंगाली बाबू के साथ टीम के अन्य लोग मौजूद रहे।

 

विश्व रक्तदाता दिवस रक्तदान किया

0

 

गोविन्द भारद्वाज/राजेश सोलंकी

जो खून आपकी रगों में बहता है उससे किसी जरूरतमंद पीड़ित की जान बचाई जा सकती है रक्तदान महादान के रूप में माना जाता है ।रविवार को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया इस अवसर पर जिला अस्पताल में रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया और लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की। दरअसल पीड़ित मानव सेवा के उद्देश्य रक्तदान किया जाता है ताकि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे किसी ऐसे जरूरतमंद की जान बचाई जा सके जिला अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर अस्पताल के सीएमएस डॉ आर एस मौर्या, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रितु रंजन, डॉ गीता आदि ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है ताकि करोना महामारी के दौर में जरूरतमंद लोगों को पर्याप्त रक्त मिल सके।

द्वारकाधीश मंदिर के समय में किया गया परिवर्तन

0

श्री द्वारकाधीश मंदिर मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि लॉकडाउन के बाद 10 जून से श्री द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन भक्तों के लिए खोले गए और उसमें केवल दो झांकियों को खोला गया जिसमें राजभोग के दर्शन 9ः30 से 11 बजे तक खोले गए और शयन के दर्शन शाम 6 बजे से 7 बजे तक खुले, परंतु 10 जून से खोले गए दर्शनों में यह पाया गया कि डेढ़ घंटे की अवधि में दर्शनार्थियों की संख्या उम्मीद से कम और ठाकुर जी पर श्रम भी अधिक पड़ रहा है इसलिए मंदिर प्रबंधन द्वारा व मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 बृजेश कुमार जी महाराज व कांकरोली युवराज डॉ वागीश कुमार जी महाराज से प्राप्त निर्देशों के अनुसार दर्शन के समय में निम्न परिवर्तन किया गया है। राजभोग के दर्शन दिनांक 15-06-2020 से प्रातः 10 से 11 तक शयन के दर्शन शाम 6 बजे से 7 बजे तक विधिवत रूप से खुलेंगे।

दरोग़ा से अभद्रता करने वालों को पुलिस ने किया गिरप्तार

0

राया-दरोग़ा से अभद्रता करने वालों को पुलिस ने किया गिरप्तार
ज़मीनी मामले की जाँच को गये हल्का प्रभारी के साथ की थी दबंगों ने हाथापाई
विवाद के दौरान दरोग़ा रोहित सिंधु के हाथ में आई चोटें
सरकारी आदेशों के कागज़ को भी ग्रामीणों ने दिया था फाड़
दरोग़ा की तहरीर पर चार नामज़द लोगों के ख़िलाफ़ लिखा गया मुकद्दमा
मुकेश,नीतेश,सौरभ को किया गिरप्तार
थाना राया क्षेत्र के गाँव सीयरा का मामला