Saturday, August 16, 2025
Home Blog Page 1159

संजय गौर व प्रभु दयाल सैनी के शासकीय अधिवक्ता सिविल बनने पर स्वागत किया।

0

 

सदर बाज़ार निवासी संजय गौर एडवोकेट को जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल मथुरा जनपद व एडवोकेट प्रभु दयाल सैनी, विजेंद्र वैदिक , चंद्रभान जी को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता मथुरा जनपद घोषित होने पर स्थानीय स्वयंसेवको व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सदर निवासी संजय गोविल , अलोक मंगला , मनोज दीक्षित, तपेश भारद्वाज, डॉ रूपेश सक्सेना, त्रिलोकी नाथ अग्रवाल, प्रभात जैन , पप्पू यादव,कमल , विकास पाराशर एडवोकेट द्वारा सभी अधिवक्ता बंधुओ का माला पटुका पहना कर स्वागत किया गया व मिष्ठान खिलाकर नव नियुक्ति पर खुशी व्यक्त की गई।
लोगो को नव नियुक्त शासकीय अधिवक्ताओ से यही उम्मीद है कि वह जनता को न्याय दिलाने में मददगार साबित होंगे।

मथुरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीज, पुलिस विभाग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में

0

 

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 162 हुई

पुलिस महकमा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में

एस पी क्राइम की स्टेनो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली

पुलिस विभाग में हड़कंप मचा

अब तक कई थानों के पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं

राज्य स्तरीय आईसीटी पुरस्कार के लिए राज्य स्तर पर मथुरा से प्रेजेंटेशन देंगी नीरज मथुरिया

 

मथुरा- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय आईसीटी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संपूर्ण यूपी के विभिन्न प्रान्तों के जनपद स्तर पर शिक्षक शिक्षिकाओं का चयन किया गया है ।राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 26 जून तक ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। प्राथमिक स्कूल बाद की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीरज मथुरिया का मथुरा जनपद से ict पुरस्कार हेतु राज्य स्तर पर प्रेजेंटेशन के लिए चयन किया गया है।
विदित रहे कि पूर्व में इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार से सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भी संम्मानित किया जा चुका है।

के.डी. हास्पिटल में कोरोना संक्रमित महिला ने दिया शिशु को जन्म, जनपद मथुरा में यह पहला मामला

मथुरा। के. डी. मेडिकल कालेज-हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चिकित्सकों ने शनिवार को एक कोरोना संक्रमित महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराने में सफलता हासिल की है। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। महिला व नवजात बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। मथुरा जनपद में यह पहला मामला है जब कोरोना संक्रमित महिला ने शिशु को जन्म दिया है। आर.के. एज्यूकेशन हब के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डीन डॉ. रामकुमार अशोका तथा मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजेन्द्र कुमार ने संस्थान के चिकित्सकों, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद देते हुए मां और बच्चे की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
के.डी. मेडिकल कालेज-हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में पिछले एक सप्ताह से औरंगाबाद निवासी एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला भर्ती थी। शनिवार सुबह उसे लेबर पेन शुरू होने पर चिकित्सकों ने जांच की। जांच में पाया गया कि डिलीवरी सिजेरियन करवानी पड़ सकती है जिस पर महिला रोग विशेषज्ञों, शिशु रोग विशेषज्ञों तथा निश्चेतना विभाग के चिकित्सकों ने तुरंत डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू की तथा महिला रोग विशेषज्ञों ने विशेष प्रयास करके महिला की नार्मल सुरक्षित डिलीवरी कराने में सफलता हासिल की।
डीन डाॅ. रामकुमार अशोका ने बताया कि के.डी. हाॅस्पिटल में एक कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। नवजात शिशु को अभी करीब दो सप्ताह तक फार्मूला फीडिंग पर रखा जाएगा ताकि शिशु को माता से किसी भी तरह के संक्रमण का खतरा न रहे। महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराने में चीफ मेडिकल ऑफीसर कोविड-19 डॉ. पुलकेश, डॉ. अंकिता राजगढ़िया, डॉ. नितिन जी. पुरिया, नर्सेज यामिनी, पूनम एवं जतिन आदि की भूमिका सराहनीय रही।
आर.के. एज्यूकेशन हब के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि संस्थान को अपने चिकित्सकों व अन्य सभी चिकित्सा कर्मचारियों पर गर्व है जो कि संकट के इस समय दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। चेयरमैन मनोज अग्रवाल का कहना है कि के.डी. मेडिकल कालेज-हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ हर पीड़ित की चिकित्सा सेवा को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यह संतोष की बात है कि के.डी. हाॅस्पिटल में उपचार को आ रहे कोरोना संक्रमित लोग एक-एक कर स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। श्री अग्रवाल ने सभी डॉक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ से स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मरीजों की देखभाल करने का आह्वान किया है।

गांधी प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रखा मौन व्रत

0

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/सुनील सिंह

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जेल से रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार अलग अलग तरीके से विरोध जाहिर किया जा रहा है, शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के समीप मौन व्रत किया और प्रदेश की भाजपा सरकार पर तानाशाही रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जल्द रिहाई की मांग की, इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र के चलते प्रदेश अध्यक्ष को 26 दिनों से लखनऊ की जेल में कैद कर रखा है कोरोना संक्रमण काल में सरकार मजदूरों की मदद की बजाय मजदूरों की मदद करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, इस दौरान महानगर अध्यक्ष ने कहा कि जब तक प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई नहीं होगी तब तक उनके द्वारा गांधीवादी तरीके से सरकार के खिलाफ विरोध जारी रहेगा।

जमीनी विवाद में दरोगा से अभद्रता

0

रिपोर्ट – विनोद उपध्याय

थाना राया क्षेत्र के ग्राम सीयरा में जमीनी विवाद के दौरान दरोगा से अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी थाने को हुई तो फोर्स गांव में पहुंची। जब तक अभद्रता करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। जिन्हें चिन्हित कर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है। बताया गया है कि गांव के ही सुरेश चंद और दूसरे पक्ष मुकेश आदि के बीच एक प्लॉट को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिस पर कब्जा लेने के लिए माननीय न्यायालय से स्टे भी सुरेश चंद्र लेकर आए किन्तु दूसरे पक्ष ने मारपीट करते हुए पेपर फाड़ दिये और वहाँ मौजूद हल्का प्रभारी के साथ अभद्रता करने से भी नहीं चूके। इस पूरी वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना लेकर गाँव में अतिरिक्त पुलिस बल को देख उत्पाती लोग भाग निकले।

मथुरा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

0

 

 

 

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 156 हुई।

नौहझील के गांव भालई में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।

चौमुहां के गांव नरी में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला।

चौमुहां के गांव सिहाना में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला।

जिले में बढ़ रहे संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित

परिजनों को था दोस्ती पर एतराज, एक साथ कह दिया दुनिया को अलविदा

0

रिपोर्ट – अरुण यादव

रिपोर्टिंग पुलिस चौकी जैंत क्षेत्र के अंतर्गत गांव फैंचरी में शनिवार को ट्यूबवेल की कोठरी में दो युवकों के शव फांसी के फंदे से लटके देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि गांव फैंचरी निवासी 35 वर्षीय सतेंद्र एवं गांव बाटी निवासी 22 वर्षीय अभिषेक गहरे दोस्त थे, लेकिन दोनों के परिजनों को उनकी दोस्ती पर एतराज था। शनिवार सुबह दोनों के शव ट्यूबवेल की कोठरी में फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। जिसमें सतेंद्र का शव टांड़ के गाटर से तो अभिषेक का शव कोठरी की छत की गाटर में साफी के फंदे से लटका हुआ था। एक साथ दोनों की मौत से जहां हत्या कर आत्महत्या का रूप दिए जाने की चर्चा है तो वहीं परिजनों के एतराज को देखते हुए दोनों के द्वारा आत्महत्या किए जाने की भी चर्चा है। यह भी बताया जा रहा है कि सतेंद्र ने फरवरी माह में भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। वहीं पुलिस का मानना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा।

वृंदावन जैत चौकी के गांव फेचरी में दो व्यक्तियों के फाँसी के फंदे पर लटके मिले शव

0

वृंदावन: जैत चौकी क्षेत्र के फैंचरी गांव की घटना
ट्यूबेल की कोठरी में दो युवकों के फांसी के फंदे से लटके मिले शव
हत्या कर शव लटकाए जाने की जताई जा रही है आशंका
इलाके में दहशत का माहौल, ग्रामीणों में आक्रोश
मृतक सत्येंद्र सिंह पुत्र कंचन सिंह निवासी गाँव फैंचरी
दूसरा मृतक अभिषेक पुत्र नंद किशोर उम्र 22 वर्ष निवासी गाँव बाटी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में
घटना की जांच में जुटी पुलिस

कोसी के लाल ने कर दिया कमाल, कैट एग्जाम में सफलता के बाद आईआईएम के दो काॅलेजों में दाखिले का आफर

 

कोसी के लाल ने कमाल कर दिया। व्यापारी भगवत प्रसाद अग्रवाल के बेटे रोहित अग्रवाल को आईआईएम कोलकाता, आईआईएम लखनऊ में दाखिले का अवसर मिला है। ये देश के तीसरे, चौथे नंबर के प्रबंधन काॅलेज है। बेटे की सपफलता पर परिवार में खुशियों का माहौल है।
रोहित अग्रवाल कोसीकलां की अग्रवाल काॅलोनी मे रहते है। वो शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहे है। उन्होंने विद्या देवी जिंदल स्कूल से इंटर पास किया और दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया। रोहित के सपने बड़े है, इसलिए उन्होंने मेहनत जारी रखी, कैट का एग्जाम में बड़ी सफलता हासिल की।
नियो न्यूज से खास बातचीत में रोहित ने बताया उनका सपना फाइनेंस में प्रबंधन के साथ कैरियर का है। इसके लिए कोलकाता आईआईएम देश को बेस्ट काॅलेज है। उनके पास आईआईएम लखनऊ से भी आॅफर है लेकिन वो कोलकाता आईआईएम में ही प्रवेश लेंगे। युवा विद्यार्थियों से उन्होंने अपनी रूचि के साथ लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करने का संदेश दिया है ताकि सपनों को हकीकत में बदला जा सके।