Friday, August 15, 2025
Home Blog Page 1161

दुनिया में 75 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, अकेले रूस में 5 लाख के पार

0

 

कई कोशिशों के बावजूद दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। वर्ल्डोमीटर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक में दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 75 लाख से ज्यादा हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या भी 4.21 लाख के पार हो चुकी है। इस बीच अमेरिका और ब्राजील के बाद सर्वाधिक प्रभावित देश रूस में संक्रमण के मामले पांच लाख के पार हो चुके हैं।
अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 20.66 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 19 जून से ओकलाहोमा से चुनावी रैलियां शुरू करने का एलान किया है।
कोरोना वायरस महामारी के चलते ये रैलियां पिछले तीन माह से रुकी हुई हैं। उन्होंने कहा कि वे फ्लोरिडा, एरिजोना और उत्तरी कैरोलिना में भी रैलियां करेंगे। अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
यहां 7.75 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 40 हजार से ज्यादा हो गई है। यहां पिछले 24 घंटे में 1,274 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच, रूस में जहां कुल संक्रमित 5,02,436 हो चुके हैं वहीं मृतक संख्या 6,532 हो चुकी है। देश में 24 घंटे में 8,779 नए मामले सामने आए हैं।

अब बाजार खोलने को फाइव डे वीक, एमपी के इस जिले में लागू हुई व्यवस्था

0

 

मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 85 नए मरीज मिलने के बाद सरकार ने फैसला किया है कि शहर में हर शनिवार एवं रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे।
मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि भोपाल पर पूरा फोकस करें। उन्होंने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश कोविड-19 की बीमारी से लगभग संभल गया है। मामला केवल भोपाल का है। मिश्रा ने बताया कि इसलिए यह तय किया गया है कि पूरा भोपाल पांच दिन खुलेगा और दो दिन शनिवार एवं रविवार को बंद रहेगा।

देश के वो 46 जिले जहां दोगुनी गति से बढ़ रहा है कोरोना, यूपी के फिरोजाबाद और चित्रकूट शामिल

0

 

कोरोना वायरस की देश में दस्तक होने के बाद से अब कोरोना संक्रमित मामलों में ठीक होने वाले मरीजों की दर सक्रिय मामलों से ज्यादा है। लेकिन केंद्र सरकार कुछ इलाकों को लेकर काफी चिंतित है। देश में 46 जिले ऐसे हैं जहां कोविड-19 के टेस्ट पर सक्रिय मामलों की दर 10 फीसदी है जो राष्ट्रीय दर 5.70 फीसदी से लगभग दो गुनी है। काफी ज्यादा है।
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की बैठक में इन जिलों की पहचान की गई। गौबा ने बैठक में लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लेकर नौ जून तक कोरोना मामलों की स्थिति कितनी बदली, इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट दी। गौबा ने बताया कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है और महाराष्ट्र के 12 जिले- मुंबई, पुणे, ठाणे, पालघर, औरंगाबाद, रायगढ़, सोलापुर, नासिक, अकोला, ओसमानबाद, गोंडिया और जालगांव है।
दिल्ली में 11 में से नौ जिले बुरी तरह प्रभावित हैं। इनमें उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, केंद्रीय, दक्षिण-पू्र्वीय दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, शाहदरा, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली और उत्तर-पूर्व दिल्ली शामिल हैं। तेलंगाना में चार जिले हैदराबाद, मेडचल मल्काजगिरी, रंगारेड्डी और सूर्यापेट सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
इसी तरह तमिलनाडु में चेन्नई, चेंगलपट्टू. थीरूवल्लर, अरियालुर में कोरोना के संक्रमित मामले सबसे ज्यादा हैं। बिहार में खगड़िया, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मध्यप्रदेश में खरगोन, बुरहानपुर, नीमच. उत्तर प्रदेश में चित्रकूट और फिरोजाबाद, असम में होजाई और दीमा हस्सो, गुजरात में अहमदाबाद और बड़ोदरा, त्रिपुरा में सेपाहिजला, उत्तराखंड में टिहरी, पश्चिम बंगाल में हावड़ा और राजस्थान में पाली सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं।

हॉट स्पॉट जोन में आई छाता कोर्ट, मथुरा में होगा कार्य

0

 

मथुरा। छाता न्यायालय परिसर हॉट स्पॉट जोन में आने के बाद अब इस कोर्ट के सभी कार्य मथुरा न्यायालय में संपादित किए जा रहे है।

एक दिन में कोरोना के 37 नए केस सामने आए, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

0

 

मथुरा। मथुरा में एक ही दिन में 37 कोरोना के नए केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। देर रात 13 नए केसों की लिस्ट आई है। इससे पहले सुबह 7 और फिर उसके बाद 17 केसों की लिस्ट आयी। इसमें मथुरा की पाॅश कालोनियों से लेकर देहात के गांवों में सक्रमण की सूचना ने प्रशासन को परेशान कर दिया है।
देर रात आयी लिस्ट में एक रोगी अशोका सिटी, एक अस्थाई जेल, एक मरीज शिवपुरी यमुना पार, फरह के गांव बेरी में दो, नगला बरी मांट में एक, नगला रोड राया में तीन, नगला घर, बाजना में एक-एक और मथुरा में एक नया केस सामने आया है। अब मथुरा में कुल रोगियों की संख्या 150 हो गई है।

सपा नेता विभोर गौतम, दीपक गौड़ पार्टी से निष्कासित, कोरोना पीड़ितों की मदद के नाम पर किया था फर्जीबाड़ा

0

 

मथुरा। कोरोना पीड़ितों के लिए मदद करने के नाम पर फर्जीबाड़ा करने वाले सपा नेता विभोर गौतम और दीपक गौड़ को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। गुरूवार को पार्टी के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ये जानकारी दी गई। इसके बाद पार्टी में हड़कंप मच गया।
सपा मुलायक सिंह यूथ बिग्रेड पूर्व राष्ट्रीय सचिव विभोर गौतम ने 26 मार्च को सायं तीन बजे सोशल मीडिया पर कोटक महिंद्र बैंक का एक लाख का चेक डाला गया था। इसे उन्होंने मुख्यमंत्री राहत में कोष में देने की बात कही। जब फंड ट्रांस्फर नहीं हुआ तो डीएम ने डिप्टी कलक्टर को जांच सौंपी। इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ। बैंक प्रबंधक प्राची शर्मा ने अपनी लिखित आख्या में जांच अधिकारी को बताया कि जिस खाते का चेक जारी किया गया है वो तो 15 सितंबर 2017 से ही बंद है।
कुछ ऐसा ही मामला सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक गौड़ का रहा। उन्होंने आईडीबीआई बैंक के चेक की जो फोटो स्टेट डीएम को भेजी थी और फेसबुक पर वायरल किया था, उसमें मात्र 1995.25 रुपये निकले, जबकि मदद के लिए चेक दो लाख रुपये का था। जांच अधिकारी डिप्टी कलक्टर राजीव उपाध्याय को बैंक के सहायक महाप्रबंधक ने अपनी आख्या में अवगत कराया है कि जो चेक दिया गया है वो खाता गौड़ प्रोपर्टी डीलर के नाम संचालित किया जाता है। लेकिन एक मार्च के बाद इस खाते में कोई धनराशि हस्तांतरित नहीं की गई है। 29 मार्च को जारी चेक के लिए खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं है।
ये मामले मीडिया की सुर्खियां बने और पार्टी की जमकर किरकिरी हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर पांच जून को जांच अधिकारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस पूरे प्रकरण का संज्ञान पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिया और सख्त रूख अपनाया। पार्टी के ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गई कि उक्त दोनों नेताओं को निष्कासित कर दिया गया है।

पुरानी यादों के झरोखे से भिखमंगे कोढ़ी की दरियादिली ईमानदारी और नैतिकता की मिसाल पेश की

विजय कुमार गुप्ता
मथुरा। बात लगभग छः दशक पुरानी है। हमारे घर के सामने एक बाजीगर ने मजमा लगाया। मजमे में उसने
कई शानदार करतब और जादूगरी के कुछ तमाशे दिखाऐ।
लगभग एक घंटे तक दिलचस्प कार्यक्रम चला। सौ पचास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जब कार्यक्रम का
समापन हुआ तो बाजीगर ने सभी तमाशबीनों के आगे झोली पसारी। बमुश्किल दस पांच लोगों ने झोली
में कुछ सिक्के डाले और बाकी के लोग चुपचाप खिसकने लगे। इसी दौरान एक भिखारी जो बेचारा
कोढ़ी भी था। उसके हाथ और पैरों की सभी उंगलियां कोढ़ से पूरी तरह गल चुकीं थी।
भीड़ में से निकलकर बाजीगर के पास आया। उसके एक हाथ की कलाई पर एक डिब्बा लटक रहा था जो लोहे
के तार से बंधा हुआ था।
भिखारी ने दूसरे हाथ से उस डिब्बे को बाजीगर की झोली में पलट दिया। उस डिब्बे में रखे कुछसिक्के झोली में जा गिरे। यह देख सभी लोग अचंभित हो उठे। बाजीगर ने फोकट में तमाशा देख कर
इधर-उधर खिसकने वालों से कहा कि इस भीख मांगने वाले को देखो, जो तुम लोगों से कहीं
ज्यादा अच्छा और समझदार इंसान है। मैं उस समय लगभग सात आठ साल का था। मैंने भी उस वाकये को
देखा। उस दिन मैंने उस भीख मांगने वाले कोढ़ी व्यक्ति से सीख ली और उसे एक आदर्श व्यक्ति माना।
आज भी जब मुझे वह घटना याद आती है तो उस भिखारी की दरियादिली ईमानदारी तथा नैतिकता के प्रति
मन श्रद्धानत हो उठता है।
वह व्यक्ति भले ही भिखारी था किन्तु उसने अपने इस कर्म से यह सिद्ध कर दिया कि वह उन लोगों से बहुत
ऊंचा है, जो धनवान होते हुए भी दूसरे के हक को मारने के लिए उतावले रहते हैं। भीख मांग कर
खाना तो उसकी मजबूरी थी, क्योंकि इसके अलावा उसके पास कोई और चारा नहीं था। एक प्रकार से
भीख मांगना उसका व्यवसाय था किन्तु भीख के पैसों में से उसने कुछ सिक्के देकर बाजीगर का ऋण
चुकाया क्योंकि वह मुफ्त में तमाशे का लुफ्त नहीं लेना चाहता था। यह उसकी नैतिकता और
ईमानदारी थी।
धन्य है वह कुष्ठ रोगी भिखारी जिसकी सोच और संस्कार इतने महान थे और उससे भी ज्यादा धन्य
उसके वे माता-पिता जिन्होंने उसे इतने अच्छे संस्कार दिये। संभवतः उसके पिछले जन्मों में हुए
पापों के कारण उसे यह गति प्राप्त हुई हो किन्तु उस समय जो उदाहरण उसने प्रस्तुत किया वह बेमिसाल था।
उस कुष्ठ रोगी भिखारी के सुन्दर कृत्य के लिए मेरा सलाम। हम सभी को उस कुष्ठ रोगी भिखारी से
प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिये। ऐसा न हो कि अब वर्तमान में दूसरों का माल मारने
वाले पाप हमें आगे के जन्म में भिखारी जैसी गति में पहुंचा दें।
शिक्षा हमें सभी से लेनी चाहिए चाहे कोई भी क्यों न हो। दत्तात्रेय जी ने तो चैबीस गुरु बनाये
जिनमें एक कुत्ता भी था।

होलीगेट पर गहना ज्वैलर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

0

 

गुरूवार सायं शहर के ह्दय स्थल होलीगेट निकट गहना ज्वैलर्स की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। जल्द देंगे अपडेट

किशोर के साथ अप्राकृतिक कृत्य, गरीब बुजुर्ग पिता को पुलिस चौकी से भगाया

0

 

मथुरा। कोसीकला क्षेत्र के गांव के रहने वाले बुजुर्ग पिता का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले सुभाष पुत्र महावीर उंसके 11 वर्षीय नाबालिग पुत्र को बहला फुसला कर खेत पर ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य कर डाला। पुत्र ने आपबीती अपने घर आकर परिजनों को बताई। घटना को सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने अपने पुत्र के साथ हुई घटना की जानकारी संबंधित कोटवन चौकी पुलिस को दी। लेकिन कोटवन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। पीड़ित पिता अपने पुत्र को लेकर गुरुवार को थाना कोसीकला पहुँच गया। जहां उसने अपने पुत्र के साथ गलत व्यवहार करने की घटना की लिखित शिकायत देकर कठोर कांनूनी कार्यवाही की मांग की है।

कूलर में करंट आने से युवक की दर्दनांक मौत

0

 

थाना हाईवे क्षेत्र की अजय नगर कॉलोनी मैं बीती रात 40 वर्षीय सत्येंद्र की मौत हो गई। रात्रि 11 बजे कूलर में पानी भरने के लिए सत्येंद्र गौतम जगे थे कूलर में आ रहे करंट के कारण चपेट में आ गए। करंट लगने के कारण सत्येंद्र गौतम कूलर सहित जमीन पर गिर पड़े। परिवार को जब मालूम हुआ तो कोहराम मच गया। उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया।