Friday, August 15, 2025
Home Blog Page 1162

मथुरा मंडी के भाव 11 जून 2020-सरसों, मूंग, गेहूं की कीमतें घटीं, सोना-चांदी का आज का रेट

0

 

मथुरा। गुरूवार को मथुरा की अनाज मंडी में सरसों बेस्ट क्वालिटी का भाव 100 रूपया और घट गया। सरसों बेस्ट क्वालिटी 4300 रूपया रह गया। औसतन क्वालिटी की सरसों का भाव 4000 से 4200 रूपए प्रति क्विंटल रहा। बीते दो दिनों में सरसों 200 रूपया प्रति क्विंटल तक घट गई है। गेहूं चमकदार (आईटीसी पास) 1780 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका। जबकि मिल दड़े का भाव 1740-1750 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा है। नयी मूंग 6400 रूपए प्रति क्विंटल से 6800 रूपए तक बिकी है। जौ का भाव 1400 रूपए से 1425 रूपया प्रति क्विंटल तक रहा है। धान 1509 किस्म बेस्ट क्वालिटी की कीमतें 2200 रूपया जबकि मीडियम क्वालिटी का भाव 2100 रूपया प्रति क्विंटल रहा है।
सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। इंडियन बुलियन की साइट पर प्रसारित रेटों के अनुसार गुरूवार को सोना 47430 रूपया प्रति दस ग्राम रहा जो बीते दिवस के मुकाबले 436 रूपए अधिक था। बीते दो दिनों में सोने में 1000 रूपया प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई है। वहीं चांदी का भाव 48395 रहा है। चांदी में भी दो दिन से तेजी बनी हुई है।

कोरोना संक्रमण से बचना है तो अपनाइए फोर सी फाॅर्मूलाः वैज्ञानिकों की ये सलाह आपके लिए बेहद जरूरी है…..

0

 

जब देश में लॉकडाउन चल रहा था तो कई नियम बिल्कुल साफ थे। जैसे- जरूरी लोग ही बाहर निकलेंगे, सभी गैर जरूरी दुकानें बंद रहेंगी, ऑनलाइन डिलीवरी नहीं होगी। अब देश अनलॉक के दौर में है तो परेशानियां ज्यादा बढ़ती नजर आ रही हैं। आने वाला वक्त कई मायनों में और मुश्किलों से भरा होने वाला है। ऐसे में हमें सरकार, डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों की सलाह को अमल में लाने की आदत डालनी होगी, ताकि जिंदगी आसान और सुरक्षित हो सके।

दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर में बताया गया है कि एक्सपर्ट्स का कहना है ऐसे वक्त में हम फोर सी फॉर्मूले को अपनाकर संक्रमण से बच सकते हैं। फोर-सी का मतलब- कॉन्टेक्ट, कन्फाइन्मेंट, क्राउड, चॉइस है। इसके जरिए हम न सिर्फ खुद को, बल्कि सोसाइटी को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

कॉन्टैक्ट (संपर्क)
अब आपको अपने काम मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों के साथ करना है। कोशिश करें कि जिन सार्वजनिक जगहों पर आप जा रहे हैं, वहां सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हों। यह वायरस इंसान से इंसान में फैलता है, लेकिन सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन(सीडीसी) टेबल, लाइट स्विच, हैंडल्स, फोन जैसी सतहों की लगातार सफाई की सलाह देते हैं।

कन्फाइनमेंट (बंद होना)

बंद जगहों पर इंडोर एक्टिविटीज वायरस फैलाने का काम करती हैं। खासकर, तब जब बिल्डिंग के अंदर की हवा बाहर न जा पाए या खिड़कियां बंद हों। कुछ एक्सपर्ट्स ने बंद सार्वजनिक जगहों पर जैसे- ऑफिस, इंडोर रेस्टोरेंट्स में सेफ्टी को लेकर सवाल उठाए हैं।

क्राउड (भीड़)

बड़े समूह में जोखिम ज्यादा होता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग कहां इकट्ठे हुए हैं। भीड़ का मतलब है ज्यादा लोग, ज्यादा संपर्क और संक्रमण होने के ज्यादा चांसेज। आखिरकार संक्रमण से बचना नंबर का खेल है, जहां कम ज्यादा होता है। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास हेल्थ साइंस सेंटर में इंफेक्शियस डिसीज की एक्सपर्ट डॉक्टर बार्बरा टेलर बताती हैं कि यह सोचने का बेहद अलग तरीका है, जिसकी दुनिया के अधिकांश लोगों को आदत नहीं है।

चॉइस (पसंद)

हर व्यक्ति को अपने लिए फैसला लेना होगा कि वो कितने जोखिम के साथ कंफर्टेबल है। ज्यादा जोखिम वाले लोग अपने लिए ज्यादा प्रीकॉशन्स लेना चाहेंगे। इस ग्रुप में 65 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोग, कम इम्युनिटी वाले, फेंफड़ों और किडनी की बीमारी से जूझ रहे लोग शामिल होते हैं। डॉक्टर टेलर कहती हैं कि युवा और बच्चों को भी अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा के बारे में विचार करना चाहिए।

अपडेटः शहर की पाॅश काॅलोनियों से लेेकर गांव देहात में फैला कोरोना संक्रमण, 17 नए रोगी सामने आए, लिस्ट पढ़िए

0

 

मथुरा। मथुरा में कोरोना विस्फोट हुआ है। गुरूवार को एक साथ 17 नए रोगी सामने आए है। महोली रोड की पाॅश काॅलोनी मानस नगर और मोतीकुंज में भी एक-एक रोगी निकला है। इसके अलावा बड़ा बाजार में 20 वर्षीय युवक, झुड़ावई फरह में 28 वर्षीय युवक, मोतीकुंज में 75 वर्षीय वृद्ध, नंदगांव में 13 साल का किशोर, छाता में दो युवक, बरौठ में युवक, अवैरनी में 40 वर्षीय व्यक्ति, नगला टोडर में 40 वर्षीय व्यक्ति, नौगांव में 4 केस, मांट राजा में 60 वर्षीय वृद्धा, रांकौली बरसाना में युवक, छाता नगर पंचायत में 27 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
इतने केसों के निकलने के बाद जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए है। संक्रमण के मामलों में सभी के परिजनों सहित उनके संपर्क मे आए लोगों को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं हाॅट स्पाॅट इलाकों का निर्धारण कर सीलिंग करने की तैयारी भी शुरू हो गई है।+

मथुरा में कोरोना विस्फोट, 17 नए रोगी मिले

0

 

 

मथुरा में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। 17 नए रोगी सामने आए है, इस खबर की डिटेल जुटाई जा रही है, जल्द ही आपको अपडेट कराएंगे।

हत्या से एक दिन पहले दी थी धमकी, सभासद के पिता ने 3 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

0

 

मथुरा। थाना नौहझील के कस्बा बाजना के ब्रज नगर निवासी दिनेश चंद गुप्ता के पिता ने नामजद तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। बुधवार सुबह 5 बजे से लापता सभासद का शव नौहझील-बाजना रोड़ स्थित आरके फार्म हाउस के सामने उनकी निर्माणाधीन फार्म हाउस के अंदर गेट पर बंधा हुआ मिला था। गले मे गमछा बंधा हुआ है। और शरीर पर चोटों के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहले दिनेश चंद्र गुप्ता की हत्या की और फिर शंव को फांसी के फंदे से लटका दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव रख कर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 45 मिनट जाम लगा रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया उसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के संबंध में मृतक सभासद एवं सपा नेता दिनेश चंद गुप्ता के पिता ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले ही उनके बेटे को धमकी दी गई थी। उन्होंने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

दुल्हन देखने से पहले क्वारंटाइन सेंटर पहुंचा दूल्हा, जानिए फिर क्या हुआ..

0

 

ये घटना यूपी के हापुड़ जिले की है। सिंभावली के गांव में बिना परमीशन के निकाह करने महाराष्ट्र से आए दूल्हे को प्रशासन ने नगर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया है। दूल्हे का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही निकाह की रस्मे पूरी होंगी।
सिंभावली के गांव मुरादपुर में निकाह हो रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीण स्तर से डॉक्टरों को दी गई जबकि पुलिस को भी बताया गया। पुलिस ने पहुंचकर जांच की तो पता चला कि दूल्हा महाराष्ट्र का है, जो यहां 26 अप्रैल से आया हुआ है। जिसके बाद उसका स्वास्थय परीक्षण की सूची में रिकार्ड देखा तो नहीं मिला। जिस पर स्वास्थय विभाग ने सूचना एसडीएम को दी। सूचना पर एसडीएम गढ़ ने देखा कि एक मुरादपुर की एप्लीकेशन है जिसमें स्वीकृति ली जा रही है। एसडीएम विजय वृर्धन ने बताया कि निकाह हुआ नहीं था बल्कि तैयारी थी। परंतु झूठ बोलकर महाराष्ट्र से आया युवक निकाह कर रहा था। जिसको पहले गढ नगर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही निकाह होगा।

कोरोना, बाढ़, टिड्डी और भूकंप जैसी कई चुनौतियों से भारत का सामना, देश मजबूती से खड़ा है-पीएम

0

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन चंैंबर ऑफ कॉमर्स के 95 वें वार्षिक पूर्ण सत्र का उद्घाटन भाषण दे रहे हैं। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। बता दें की 10 दिन में ये दूसरा मौका होगा जब मोदी इंडस्ट्री के लोगों से जुड़ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2 जून को कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के एनुअल सेशन में इकोनॉमी पर बात की थी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार संबोधन दिया है

पीएम मोदी ने क्या कहा…

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देशवासियों के मन में एक काश है, काश हम मेडिकल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते ,काश हम डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते। काश हम सोलर पैनल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते, ऐसे कई उदाहरण हैं जहां पर देश में काश घूम रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो चीजें हमें विदेश से मंगवानी पड़ती है, हमें विचार करना होगा कि वो हमारे देश में कैसे बने और फिर कैसे हम उसका निर्यात करें।

-पीएम मोदी ने कहा कि इस वक्त मुसीबत की दवाई सिर्फ मजबूती है, मुश्किल वक्त में भारत हमेशा आगे बढ़कर सामने आया है। आज पूरी दुनिया ही इस संकट से लड़ रही है, कोरोना वॉरियर्स के साथ देश इस लड़ाई में पीछे नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देशवासी के मन में संकल्प है कि आपदा को अवसर में बदलना है, इस संकट को देश का टर्निंग प्वाइंट बनाना है। आत्मनिर्भर भारत ही टर्निंग प्वाइंट है।

-मन के हारे हार, मन के जीते जीत… हमारी संकल्प शक्ति ही हमारा आगे का मार्ग तय करती है। जो पहले ही हार मान लेता है, उसके सामने नए अवसर नजर नहीं आते हैं ऐसे में जीत के लिए लगातार प्रयास करने वाला ही सफलता पाता है और नए अवसर आते हैं।

-पीएम मोदी बोले- अपने गठन के बाद से अब तक काफी कुछ देखा है और भारत की विकास यात्रा का हिस्सा रहे हैं। इस साल की बैठक ऐसे वक्त में हो रही है, जब देश कई मुश्किलों को झेल रहा है। आज देश में कोरोना वायरस है, टिड्डी की चुनौती हैं, कहीं आग लग जा रही है तो रोज भूकंप भी आ रहे हैं, इस बीच दो साइक्लोन भी आए हैं। कभी-कभी समय भी हमारी परीक्षा लेता है।

नगर निगम का लिपिक निकला कोरोना संक्रमित, शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन आया था कार्यालय, हड़कंप

0

 

गोविंद भारद्वाज

मथुरा। नगर निगम कार्यालय में कार्यरत गांव फालैन निवासी लिपिक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। ये लिपिक बुधवार को कार्यालय आया था और कई लोगों से इसने संपर्क किया था। चिंता की बात ये है कि बुधवार को नगर निगम कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग, फेस माॅस्क जैसे एहतियाती कदमों की जमकर धज्जियां उड़ायीं गई थी। इस समारोह में विधायक, मेयर, नगर आयुक्त सहित निगम के अधिकारी, पार्षद सहित करीब 150 लोग शामिल हुए था। लिपिक कोरोना संक्रमित है ये जानकार अब सबके हलक सूख रहे है। सब एक दूसरे से लिपिक के संपर्की होेने की चर्चा कर रहे है।

यूपी का एक ऐसा आईपीएस जो खुद अपनी पुलिस के खिलाफ पहुंच गया अदालत

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों की 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers Recruitment) में गड़बड़ी को लेकर सीनियर आईपीएस अमिताभ ठाकुर  ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सीजेएम कोर्ट में इस संबंध में अर्जी दाखिल की है। अमिताभ ठाकुर ने अपनी अर्जी में भर्ती में हुई धांधली को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। अमिताभ ठाकुर ने दावा किया है कि उनके पास भर्ती में धांधली को लेकर पर्याप्त सबूत हैं. लेकिन पर्याप्त सबूतों के बाद भी कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज नहीं की।

कोर्ट से गुहार

उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज न होने पर उन्हें सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल करनी पड़ी है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस भर्ती की एसटीएफ जांच कर रही है। लेकिन जांच सीबीआई के पास ट्रांसफर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीबीआई इस तरह के मामले में अच्छे ढंग से इन्वेस्टिगेशन कर सकती है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वह इस संबंध में शासन और डीजीपी से सीबीआई जांच के लिए अनुरोध करेंगे।
अर्ज़ी दाखिल करने के लिए खुद कोर्ट पहुंचे आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने दावा किया कि उनके पास इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने और पैसे लेकर लोगों को पास कराने के पर्याप्त सबूत हैं। उन्होंने कहा है कि प्रयागराज की कर्नलगंज थाना पुलिस द्वारा एफआईआर से इंकार करने पर उन्हें मजबूरन अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। उनके मुताबिक इस भर्ती में इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, इसलिये इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।

फर्जी दस्तावेजों से मास्साब बने तीन फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

 

मथुरा। स्वाट टीम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिण्डौली थाना नौहझील में नियुक्ति पाने के सम्बन्ध में नामजद सहित तीन फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार किया है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय फरह के झुड़ावई के कीर्ति कुमार, सोबरन सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिन्डोली और पवन को नौहझील में फर्जी दस्तावेजों से नियुक्ति पाने के मामले में पकड़ा गया है।
कस्बा नौहझील में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कहीं फरार होने के लिए बाजना तिराहे पर खड़ा है। उस पर मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम सोवरन पुत्र कारेलाल निवासी नगला बरी थाना मांट जनपद मथुरा बताया।
पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि उसके खिलाफ एक युवक ने धोखाधड़ी कर शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था।