Friday, August 15, 2025
Home Blog Page 1163

जब सीबीएसई के एग्जाम होंगे तब चरम पर होगा कोरोना, परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

0

 

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए छात्रों के अभिभावक अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए हैं। 12वीं के कुछ छात्रों के अभिभावकों ने COVID-19 महामारी के कारण देश में मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाओं के आयोजन को छात्रों के लिए खतरा बताया और उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है। पैरेंट्स का मानना है कि इस मुश्किल समय में छात्रों को परीक्षा के लिए भेजना उनकी जान को खतरे में डालने के बराबर है। दाखिल की गई याचिका के मुताबिक, पैरेंट्स चाहते हैं कि 12वीं की शेष बची हुईं परीक्षाएं रद्द हों और छात्रों के परिणाम, आंतरिक मूल्यांकन अंकों के साथ औसत आधार पर तैयार होने चाहिए

नियमों का पालन करें लोग, नहीं तो फिर लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन, जानिए किसने कही ये बात

0

 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू हो चुका है. यहां पर 95 हजार के करीब मरीजों की संख्या हो गई है। जबकि 3500 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 3254 नए केस सामने आए हैं और 149 लोगों ने दम तोड़ा है। राज्य में बढ़ते मामलों के बीच मुख्ममंत्री उद्धव ठाकरे ने फिर से लॉकडाउन लागू करने की बात कही है.। उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि अगर लोग पाबंदियों का सम्मान करने में विफल रहे तो राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करना पड़ सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग हम केंद्र से कर चुके हैं। शटडाउन की वजह से कई लोग फिर से अपनी ड्यूटी शुरू नहीं कर पा रहे हैं।

अब गांवों में फैला कोरोना, देहात में 7 नए मरीज

0

 

मथुरा। अब कोरोना गांवों में फैलने लगा है। बीती देर रात सात नए मरीज सामने आए है। इनके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 120 हो गई है।
छाता के सराय में 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
कोसी के गांव फालेन में एक कोरोना मरीज सामने आया है।
छाता के ही गांव उधमपुर में एक संक्रमित सामने आया है।

किस ट्रेन में किस तारीख से सीटें खाली, यहां देखें पूरी लिस्ट

0

 

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल राजधानी और अन्य मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में अब पूरी सीटें नहीं भर पा रही हैं। हालांकि, जब इन ट्रेनों की शुरुआत हुई थी तो उस वक्त रेलवे स्टेशनों पर भारी तादाद में श्रमिकों की भीड़ जुटी हुई थी और यात्रियों को टिकट मिलना भी मुश्किल था लेकिन अब ट्रेनों में सीटें खाली हैं. आइए जानते हैं कि किस ट्रेन में कितनी सीटें खाली हैं।
रेलवे ने 1 जून 2020 से 100 जोड़ी यानी 200 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. जिसमें दरभंगा एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, संपर्क क्रांति, अवध एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, भोपाल मेल, गोमती एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और दुरंतो समेत तमाम ट्रेनें शामिल हैं. जिनमें आने-जाने के लिए सीटें खाली हैं. नीचे दी गई खाली सीटों की लिस्ट की जानकारी के मुताबिक आप अपनी सुविधानुसार यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

 

 

 

ससुराल आए पति ने जरा सी बात पर पत्नी को चाकू मारा

0

 

मथुरा। थाना गोविंदनगर अंतर्गत रानी मंडी में अपनी ससुराल आये पति ने पत्नी व सास के साथ मारपीट की। इस दौरान विरोध करने पर पत्नी के चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर चालान किया है। मंगलवार को रानी की मंडी निवासी पप्पू ने थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि मंगलवार दोपहर को उसके दामाद दीपक निवासी सूरदास कालोनी, त्रिपत कालोनी, थाना पल्ला, फरीदाबाद घर पर था। उसने उसकी पत्नी व बेटी के साथ मारपीट की। विरोध करने पर उसने बेटी पूनम को चाकू मारकर घायल कर दिया। उसे उपचार को भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।

भारत में कोविड-19 के करीब 2.8 लाख मामले, जून के दस दिनों में तेजी से बढ़े केस

0

 

देश भर में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को करीब 2.8 लाख हो गई, जिसमें से एक-तिहाई मामले जून के माह के महज दस दिनों में सामने आए हैं। हालांकि एक सकारात्मक बात भी सामने आई कि पहली बार इस संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या कोरोना के एक्टिव केस से अधिक हो गई है। देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या में एक जून के बाद करीब 90 हजार नए मामले जुड़े हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या में एक- तिहाई की बढ़ोतरी भी इन दस दिनों में हुई।
भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था लेकिन इसके बाद सौ दिनों से अधिक समय में 18 मई को संक्रमित लोगों के मामलों की संख्या एक लाख तक पहुंची। बहरहाल, अगला एक लाख मामले महज एक पखवाड़े में सामने आई और वर्तमान दर से इसी हफ्ते यह संख्या 3 लाख तक पहुंच सकती है। पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से प्रतिदिन नौ हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
वर्तमान में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित पांचवां देश है। लेकिन मामलों की संख्या के लिहाज से भारत का ब्रिटेन के साथ यह अंतर तेजी से कम होता जा रहा है जहां संक्रमण के मामले करीब 1.9 लाख हैं। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े के मुताबिक, संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या के मामले में भारत का स्थान 12 वां है जबकि मरीजों के ठीक होने के मामले यह नौवें स्थान पर है।

सिर्फ दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 48 लोगों की कोरोना से मौत

0

 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1501 नए मामले आए जबकि 48 लोगों की मौत हो गई। इतनी बड़ी तादाद में कोरोना से एक दिन में राजधानी में हुई मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बुधवार को हुई इस मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। दिल्ली सीएम ने ट्वीट किया, अमित शाह से मुलाकात कर दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया है।
दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। कुल संक्रमितों की संख्या 32810 हो गई है। वहीं अबतक 984 लोग इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना के कारण दिल्ली में भयावह होती स्थिति के बीच अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 जून तक 44 हजार केस हो जाएंगे। 30 जून तक एक लाख, 15 जुलाई तक 2.25 लाख केस और 31 जुलाई तक 5.32 लाख कोरोना केस हो जाएंगे। इसे देखते हुए 15 जून तक 6681, 30 जून 15000 बेड, 15 जुलाई तक 33 हजार और 31 जुलाई तक 80 हजार बेड की जरूरत होगी। यह चुनौती बहुत बड़ी है, इसलिए अब कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जनआंदोलन बनाना होगा।

भाई की मौत के बाद भाभी को शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, और अब….

0

 

मांट। सुरीर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को तार-तार कर अपनी हवस मिटाने का मामला सामने आया है। रिश्ते के देवर ने पहले तो अपनी विधवा भाभी को शादी का झांसा देकर शारीरिक सबंध बना लिए। काफी दिन से उसे गुमराह करता रहा युवक अब अपनी शादी दूसरी जगह करने जा रहा है।
महिला ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद उसकी दो पुत्रियां हुईं। डेढ़ वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो गई। परिवार के रिश्ते के देवर ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक सबंध बना लिए। अब वह अपनी शादी कहीं दूसरी जगह से कर रहा है। तहरीर की पुलिस ने पुष्टि की है।

होलीगेट, भरतपुर दरवाजे की तरफ जा रहे है, तो समझ लीजिए नया ट्रैफिक प्लान

0

 

मथुरा शहर की हृदय स्थली होली गेट जो आये दिन जाम की स्थिति से जूझता है, जिससे नगर वासी बेहाल हैं चूंकि अभी लॉक डाउन भी जारी इसलिये लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।

■ भरतपुर गेट की ओर से होली गेट की तरफ जाने वाले वाहन चार पहिया वाहन, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा रिक्शा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे ।
■ आर्य समाज रोड से होली गेट की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन, थ्री व्हीलर, ई रिक्शा, रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
■ क्वालिटी तिराहे से होली गेट की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा, रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे यहां पर चार पहिया वाहन विकास मार्केट की पार्किंग में पार्क किये जाएंगे। दो पहिया वाहन विकास मार्केट से अप्सरा पार्किंग तक जा सकेंगे जो अप्सरा पार्किंग में पार्क किये जाएंगे, अप्सरा पार्किंग से आगे दो पहिया वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। पार्किंग पूरी भर जाने पर विकास मार्केट पर रोके जाएंगे और विकास मार्केट पार्किंग में पार्क किए जाएंगे ।
■ डीग गेट की ओर से दरेसी रोड, भरतपुर गेट की तरफ एकल मार्ग रहेगा इस ओर से संचालित सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे सिर्फ दो पहिया वाहन संचालित होंगे।
■ भरतपुर गेट की तरफ से सभी प्रकार के वाहन दरेसी रोड़, डीग गेट की तरफ जा सकेंगे।
■ भैंस बहोरा की और से चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

ट्रैफिक पुलिस की अपील

1. स्थानीय नागरिक अपनी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या अन्य कोई आईडी लेकर चलें।
2. बीमार, दिव्यांग, बुजुर्ग, तथा महिलाएं एवं पास धारक वाहन उपरोक्त प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।
3. होली गेट क्षेत्र में बाजार करने आए सभी नगर वासियों से निवेदन है कृपया मास्क धारण करें तथा मेडिकल स्टोर व अन्य दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, शॉपिंग पैदल करें तथा वाहनों का प्रयोग कम से कम करें।
4. दोपहिया वाहन पर एक सवारी चले हेल्मेट व मास्क धारण करें। तथा दूसरी सवारी होने पर उसे भी मास्क ओर हेल्मेट धारण करना अनिवार्य होगा।
5. चार पहिया वाहन मे चालक के अतिरिक्त दो सवारी सीट बेल्ट व मास्क लगाना अनिवार्य है।
6. थ्री व्हीलर व ई रिक्शा में दो सवारी जासकती हैं मास्क अवश्य लगाया जाएगा।
7. पैडल रिक्शा में एक सवारी की अनुमति है।

बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में दिल्ली से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

0

 

वृंदावन। धर्मनगरी के दुसायत मोहल्ला का एक युवक के कोरोना पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया। पुलिस एवं नगर निगम की टीम पूरे क्षेत्र को सील कर हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी में जुट गई है। बता दें कि युवक दिल्ली में नौकरी करता है। वह गुरुवार को दिल्ली से अपने घर वापस आया था। उसे सर्दी जुखाम हो रहा था। इसलिए वह घर में एक कमरे में अलग रह रहा था। परिजनों ने बताया कि बीमार होने के कारण है। एक निजी चिकित्सक से इलाज करवा रहा था। चिकित्सक द्वारा कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा था। बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिवार समेत आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।
युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास के क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर निगम की टीम ने आसपास की गलियों को बैरिकेड किया जा रहा है। वहीं जिला चिकित्सा विभाग की टीम के पहुंचने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि परिवार में दो बुजुर्ग एवं दो छोटे बच्चों समेत कुल 13 सदस्य हैं जो एक ही घर में रहते हैं।