Friday, August 15, 2025
Home Blog Page 1164

बाजना में सपा नेता और सभासद की दिनदहाड़े हत्या!, फंदे से लटका मिला शव, ग्रामीणों ने लगाया जाम

0

 

बाजना। थाना नौहझील के कस्बा बाजना के ब्रज नगर निवासी दिनेश चंद गुप्ता (उम्र 47 वर्ष) पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता वर्तमान में नगर पंचायत बाजना के सभासद हैं। दिनेश सपा के नेता भी हैं। बुधवार सुबह 5 बजे से लापता सभासद का शव नौहझील-बाजना रोड़ स्थित आरके फार्म हाउस के सामने उनकी निर्माणाधीन फार्म हाउस के अंदर गेट पर बंधा हुआ मिला है। गले मे गमछा बंधा हुआ है। और शरीर पर चोटों के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहले दिनेश चंद्र गुप्ता की हत्या की और फिर शंव को फांसी के फंदे से लटका दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव रख कर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 45 मिनट जाम लगा रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण माने। पुलिस भी प्रथम दृष्टया हत्या ही मानकर चल रही है।

सत्ता की ऐसी हनक, कोरोना को रोकने के लिए अपनी ही सरकार के बनाए नियमों की उड़ा दी धज्जियां

0

 

मथुरा। सत्ता के नशे में चूर भाजपा अपनी ही सरकार के नियमों को भुला बैठाी। नगर निगम में बुधवार को शासन से मनोनीत दस पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उडायीं़ गईं। महापौर के कार्यालय में पार्षदों सहित सौ से अधिक लोग मौजूद रहे। इतना ही नहीं यह लोग एक दूसरे से सटकर खड़े रहे और इनमें से बहुत से लोगों ने मास्क तक भी नहीं लगा रखा था। महापौर ने पार्षदों को शपथ दिलाई।
इस दौरान बलदेव विधायक पूरन प्रकाश विशिष्ट अतिथि के रूप में तमाशबीन बने रहे। जिन पार्षद का मनोनयन किया गया है उनमें ब्रज मोहन सैनी, अशोक शर्मा, राजेश पंडित, चंद्र प्रकाश, रमेश चंद्र आर्य, छत्तर सिंह, मदन मोहन श्रीवास्तव, विजय शर्मा, राहुल अधिकारी तथा श्रीमती पूनम सिंह शामिल हैं। पार्षदों पर शपथ ग्रहण की खुशी इस कदर हावी थी कि कोरोना का डर एकदम भूल गए।
महापौर ने बताया कि उन्होंने सिर्फ दस पार्षद और अधिकारियों को बैठने की व्यवस्था की थी। कुछ भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय में अंदर आ गए जिससे लोगों की संख्या बढ़ गई। नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़, सहायक नगर आयुक्त राज कुमार आदि मौजूद रहे।

भारत के लड़ाकू विमान देखकर पाकिस्तान में दहशत!

0

 

पेशावर। पाकिस्तान में मंगलवार रात कराची में भारत के हमले के डर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना के जेट फाइटर्स कराची और बहावलपुर के करीब उड़ान भरते देखकर कुछ लोग दहशत में आ गए। दावा तो यहां तक था कि कराची में भारत के हमले के डर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। यह अफ‌वाहें बुधवार सुबह तक चलती रहीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर दिया है। पाकिस्तान में एनबीसी के पूर्व रिपोर्टर वाज खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय, भारत और पाकिस्तान।
अफवाहें हैं कि भारतीय वायुसेना ने पीओके और सिंध-राजस्थान सेक्टर में घुसपैठ की है। दोनों देशों को मामले की जानकारी देना चाहिए। मेरी गुजारिश है कि शांत रहें और इस हफ्ते का मजा लें।’जेट फाइटर्स देख भी लिए। कराची के एक यूजर को तो भारत के जेट फाइटर्स नजर भी आ गए। लराइब मोहिब ने कहा- मैंने खुद जेट फाइटर्स को उड़ान भरते देखा। ये हो क्या रहा है।

मथुरा मंडी के भाव 10 जून 2020-सरसों 100 रूपए टूटी, किसानों को गेहूं, जौ, मूंग और धान की मिली ये कीमत

0

 

मथुरा। बुधवार को मथुरा की अनाज मंडी में सरसों बेस्ट क्वालिटी का भाव 4400 रूपया रह गया। औसतन क्वालिटी की सरसों का भाव 4200 से 4300 रूपए प्रति क्विंटल रहा। गेहूं चमकदार (आईटीसी पास) 1785 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका। जबकि मिल दड़े का भाव 1760-1765 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा है। नयी मूंग 6600 रूपए प्रति क्विंटल से 7000 रूपए तक बिकी है। जौ का भाव 1430 रूपए से 1450 रूपया प्रति क्विंटल तक रहा है। धान 1509 किस्म बेस्ट क्वालिटी की कीमतें 2200 रूपया जबकि मीडियम क्वालिटी का भाव 2100 रूपया प्रति क्विंटल रहा है।
सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में कुछ तेजी दर्ज की गई है। इंडियन बुलियन की साइट पर प्रसारित रेटों के अनुसार बुधवार को सोना 46994 रूपया प्रति दस ग्राम था जो बीते दिवस के मुकाबले 511 रूपए अधिक था। वहीं चांदी का भाव 47835 रहा है। चांदी भी बीते कारोबारी दिवस के मुकाबले 160 रूपया तेज रही है।

सोना और चांदी दोनों की ही कीमतें बढ़ीं, देखें आज का भाव

0

 

नई दिल्ली। बुधवार को बुलियन मार्केट में सोना और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमतें तेज रही। सोना 46994 रूपया प्रति दस ग्राम रहा जो बीते दिवस के मुकाबले 511 रूपया तेज रहा। वही चांदी 47835 रूपया प्रति किग्रा दर्ज की गई।

कोरोना संक्रमण के चार और नए मामले आए, मरीजों के संपर्की लोगों को तलाश रहा है स्वास्थ्य विभाग

0

 

मथुरा। मथुरा में कोरोना संक्रमण के चार और नए मामले सामने आए है। बाजाना में कोरोना संक्रमित के परिवार का एक सदस्य पाॅजिटिव आया है। वहीं मथुरा र्में एटीवी प्रोजेक्ट कारखाने के पीछे तीन नए मरीज सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को तलाश रहा है। वहीं इनके परिजनों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

ढाई माह बाद खुले द्वारिकाधीश मंदिर के पट, दर्शन करने पहुंचे मौहम्मद वकील, वीडियो देखिए

0

 

दीपक चतुर्वेदी बैंकर

मथुरा। अनलाॅक-01 में ढाई माह बाद बुधवार को द्वारिकाधीश मंदिर के पट भक्तों के लिए खोले गए। पहले दिन मंदिर के अंदर का नजारा कुछ बदला-बदला सा था। जिस परिसर मंे हजारों श्रद्धालु भजन संकीर्तन करते अपने आराध्य को निहारते और जयकारे लगाते थे वहां चंद भक्त ही अपने आराध्य के दर्शन करते नजर आए। इस बीच सबसे खास बात ये रही कि पहले ही दिन मौहम्मद वकील कुरैशी भी मंदिर पहुंचे। द्वारिकाधीश के दर्शन किए। नियो न्यूज से हुई खास बातचीत में मौहम्मद वकील कुरैशी ने बताया कि प्रभु के दर्शन उनका नियम है। वो 1974 से यमुना जी और द्वारिकाधीश के नियमित दर्शन करते है। वकील की इन बातों ने मथुरा से एक बार फिर पूरे देश को सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया है।

अनलाॅक-01ः शुरू हुआ मंडी चौराहे पुल का निर्माण कार्य

0

 

मथुरा। लगभग ढाई माह बाद मंडी चौराहे पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस पुल का निर्माण कर रहा है। लाॅकडाउन के साथ ही ये कार्य बंद हो गया था। बुधवार से एक बार फिर पुल निर्माण में मजदूर और मशीनरी लग गई है।

होली गेट क्षेत्र में लागू होगा नया यातायात प्लाॅन, एसपी सिटी का बयान सुनिए

0

 

मथुरा के हृदय स्थल और व्यस्तम बाजार होली गेट पर प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस और यातायात की बेहतर व्यवस्था के लिए नया प्लान तैयार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए दुकानों के सामने ग्राहकों और दुपहिया वाहनों के खड़े होने के लिए येलो और व्हाइट लाइन खीची जायेंगी और गोले बनाए जाएंगे। दुकानों के सामने ढकेलें नहीं लगाई जाएगी। इस व्यवस्था के तहत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा होली गेट क्षेत्र में लोगों की एक साथ भीड़ और जाम जैसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य नया प्लान तैयार किया जा रहा है। नई व्यवस्था के संबंध में एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि होली गेट क्षेत्र में निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े होंगे। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा दुकानों के सामने येलो और वाइट लाइन खींची जाएंगी। यलो लाइन के बाहर दुकानदार अपना सामान नहीं रख सकेंगे येलो और वाइट लाइन के बीच में ग्राहकों के लिए गोले बनाए जाएंगे जहां पर वह खड़े होंगे।

कोरोना से पहले नेता की मौत, डीएमके विधायक ने तोड़ा दम

0

 

चेन्नई। देश में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है और इसकी जद में आकर डीएमके के एक विधायक ने जान गंवा दी। डीएमके विधायक जे अंबाझहगन की बुधवार सुबह मौत हो गई। वह कोरोना पॉजिटिव थे और बीते 2 जून को अस्पताल में एडमिट हुए थे। उनकी मौत पर डीएमके चीफ एमके स्टालिन समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।
अस्पातल की ओर बयान के मुताबिक, डीएमके विधायक जे अंबाझहगन 2 जून को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। वह कोरोना पॉजिटिव थे और उनकी हालत काफी नाजुक थी। 3 जून को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। उनकी हालत ठीक हो रही थी, लेकिन 7 जून को हालत फिर बिगड़ गई. इसके बाद आज सुबह उनकी मौत हो गई।