Friday, August 15, 2025
Home Blog Page 1169

दिल्ली के बॉर्डर का लाइव वीडियो, नोएडा और गाजियाबाद में नहीं मिल रही एंट्री

0

 

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सारे बॉर्डरों आज से खोल दिए गए हैं। अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा, हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद बॉर्डर से लोगों को दिल्ली जाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। हालांकि दिल्लीवालों को अभी भी हरियाणा और उत्तर प्रदेश जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नोएडा और गाजियाबाद में आने-जाने के लिए दिल्लीवालों को अब भी पास की जरूरत है। अनिवार्य सेवा से जुड़े लोगों को पास दिखाकर ही आने दिया जा रहा है। वहीं, केंद्र और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को यूपी आने के लिए आईडी भी दिखाना होगा। डीएनडी पर भी दिल्ली से नोएडा आ रहे लोगों को बिना परमिशन के एंट्री नहीं दी जा रही है, जिसके बाद वहां पर भारी जाम लग गया है। सोमवार को डीएनडी पर कई किलोमीटर तक गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई।
दिल्ली से नोएडा आ रहे एक व्यक्ति ने बताया कि नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर आज भारी ट्रैफिक जाम लगा है। उन्होंने कहा कि मैं पालम (दिल्ली) से आ रहा हूं और नोएडा सेक्टर-62 जाना है। 28 तारीख से ऑफिस जा रहा हूं तब तो किसी ने नहीं रोका। आज इन्होंने पास मांगा है। पास नहीं है तो हमें वापिस भेज दिया। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने रविवार को घोषणा कर दी थी कि उनकी सीमाओं को अगली दिशानिर्देशों तक सील किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के साथ गाजियाबाद की सीमा खोलने के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। पिछले नियम लागू रहेंगे।

25 जिलों में शिक्षक की नौकरी करके सरकारी एक करोड़ हड़पने वाली सुप्रिया की कहानी भी फिल्मी है….इस खेल के पीछे है मास्टरमाइंड

 

उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में नौकरी करने के मामले में पकड़ी गई सुप्रिया सिंह के मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद उसके परिजनों ने इस मामले में कई खुलासे किए। सुप्रिया के पिता महिपाल ने बताया कि उन लोगों के साथ तो धोखाधड़ी हुई है। सुप्रिया के पकड़े जाने के बाद महिपाल पहली बार सबके सामने आए।
महिपाल के मुताबिक उनकी कि दो पुत्रियां प्रतिभा और सुप्रिया हैं। बड़ी बेटी प्रतिभा हाई स्कूल करने के बाद पढ़ाई छोड़कर घर बैठी है। छोटी बेटी सुप्रिया ने ग्राम भटासा के रामदर्शनी राजकीय इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट व कायमगंज के शकुंतला देवी कॉलेज से बीए किया है। सुप्रिया ने बीएससी या बीएड की पढ़ाई नहीं की है। बीए करने के दौरान उसकी दोस्ती मैनपुरी निवासी नीतू नाम के युवक से हो गई, वह उसे कंपिल में मिला था। उसने अपने को प्राथमिक स्कूल का शिक्षक बताया था। धीरे-धीरे नीतू का घर आना-जाना हो गया। बीए पास करने के बाद उसने सुप्रीया को संविदा पर नौकरी लगवाने के लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे। जैसे-तैसे 50 हजार रुपए दिए और बाकी नौकरी लगने के बाद वेतन से काटने को कहा। इस पर नीतू राजी हो गया। उसने कासगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में साइंस टीचर की नौकरी लगवाई थी। वेतन मिलने के बाद उसने एक लाख रुपए भी ले लिए।
महिपाल ने बताया कि शुक्रवार को कासगंज के शिक्षा विभाग से फोन आया, तब उन्हें पूरी घटना की जानकारी हुई। तो उसने ही बेटे के साथ सुप्रीया को इस्तीफा देने के लिए भेजा था, लेकिन सुप्रिया वहां गिरफ्तार हो गई। भाई भी फंस गया। यह बताते बताते वह फफकने लगा। बोला-बेटी की नौकरी से हम लोगों का गांव-परिवार में रुआब बढ़ गया था, लेकिन क्या मालूम था उसी लालच में हम लोग बरबाद हो जाएंगे।

यमुना में शव से सनसनी, शिनाख्त में लगी है पुलिस

0

 

मथुरा। थाना जमुनापार क्षेत्र में यमुना में एक शव मिला है। ये शव यमुना पुल के निकट लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

अभी 4 दिन तक सताएगी गर्मी, इसके बाद बदलेगा मौसम, इस तारीख को दस्तक देगा मानसून

0

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी चार दिनों तक प्रदेशवासियों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार तक अधिकांश जिलों में धूप खिली रहेगी और अधिकतम पारा 37 से 38 डिग्री के बीच रहेगा। आद्रता भी अधिक रहने की वजह से लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ सकता है। शुक्रवार 12 जून से प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. रविवार 14 जून से एक बार फिर आंधी-पानी की संभावना व्यक्त की गई है. आंधी-पानी का यह सिलसिला सोमवार 15 जून तक जारी रहेगा।
शुक्रवार 19 जून से एक बार फिर मौसम करवट लेगा. इस दौरान कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. प्री मानसून बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है. आंचलिक मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक 20 जून के बाद दक्षिण पश्चिमी मानसून के प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है. उम्मीद है कि 22 जून से मानसून प्रदेश में पहुंच जाएगा. इस बार मानसून में अच्छी बारिश की भी उम्मीद है. मानसून 20 जून से बिहार से सटे यूपी के जिलों में प्रवेश करेगा।

श्री कृष्ण जन्म स्थान के मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्ड बेहोश, पहले ही दिन हुआ हादसा

0

 

मथुरा। लाॅकडाउन के लंबे समय के बाद खुले श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार पर पहले ही दिन हादसा हो गया। यहां एक सुरक्षा कर्मी पीपीई किट पहनकर श्रद्धालुओं की जांच कर रहा था, इसी दौरान वो अचानक बेहोश हो गया। ये देखकर सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा गार्ड को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।

कोरोना ने बदल दी दुनियाः पर्यटकों को मुफ्त खाना, होटल में सस्ते कमरे के ऑफर दे रहे कई देश

0

 

कोरोना की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से सभी देशों की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। पर्यटन गतिविधियों को दोबारा बहाल करने की कोशिश में सभी देश अलग-अलग लुभावने ऑफर दे रहे हैं। स्पेन जहां सस्ता होटल और वापसी के किराए में 50 फीसद की छूट का ऑफर दे रहा है तो वहीं इटली भी कई तरह की मुफ्त सुविधा दे रहा है। 8 करोड़ पर्यटक हर साल छुट्टियां मनाने स्पेन पहुंचते हैं। अगर कोरोना संकट की वजह से पर्यटन क्षेत्र के नुकसान की बात करें तो इटली के टूरिज्म सेक्टर को 2380 अरब रुपये का नुकसान हो चुका है।
इटली ने पर्यटकों को लुभाने के लिए संग्रहालयों में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है। सरकार ने 14 दिन की पृथक अवधि को भी खत्म कर दिया है। स्पेन में पर्यटकों को होटल के कमरे और वापसी के हवाई किराये पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही। पर्यटन स्थलों की सैर के लिए भी किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा।

अब पाकिस्तान में भी नजीर बने योगी आदित्यनाथ, आंकड़ों से बतायी इमरान की औकात

0

 

इस्लामाबाद। जनसंख्या घनत्व से लेकर जीडीपी तक कई मामलों में यूपी से बेहतर स्थिति में होने के बावजूद कोरोना के संक्रमण और उससे मौतों को रोकने के लिहाज से पाकिस्तान बहुत पिछड़ा हुआ है। जिन आकंड़ों का लिया गया है वो बेहद दिलचस्प है।
यूपी के मुकाबले वहां संक्रमण 10 गुना तो मौतों का आंकड़ा 8 गुना ज्यादा है। इन आंकड़ों को उठाकर पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डान’ ने अपनी ही सरकार को घेरा है। ‘डॉन’ के संपादक फहद हुसैन ने यूपी और पाकिस्तान की तुलना करते हुए ट्वीट कर अपने देश में मृत्युदर अधिक होने पर सवाल उठाए हैं।
फहद ने ट्वीट में अपनी सरकार व जनता से पूछा है कि पाकिस्तान में संक्रमित मरीजों की इतनी अधिक संख्या में मौतें क्यों हो रही हैं, जबकि यूपी का जनसख्ंया घनत्व पाकिस्तान से करीब तीन गुना ज्यादा है। घनी आबादी कोरोना संक्रमण रोकने में बड़ी बाधा है, फिर भी यूपी में संक्रमण और मौतें बेहद कम हैं। फहद ने लिखा कि 5 जून तक पाकिस्तान में करीब 2 हजार लोगों की जान गई जबकि यूपी में यह काफी कम महज 257 है। जबकि 7 जून के आंकड़े की तुलना करें तो पाकिस्तान में संक्रमण का आंकड़ा एक लाख पार कर गया, जबकि यूपी में साढ़े 10 हजार है।
वहीं, मौतों का आंकड़ा पाक में 2032 और यूपी में 275 है। वे स्पष्ट कहते हैं कि हम लॉकडाउन में उतनी कड़ाई नहीं कर सके, जितनी यूपी ने की। प्रति व्यक्ति आय में भी पाकिस्तान यूपी से बेहतर है, लेकिन हमारी सरकार लॉकडाउन खोलने को सही ठहराने के लिए यूपी का उदाहरण देती है।
मैं अपनी जनता से पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तान में इतनी मौतें क्यों हुई हैं, जबकि यूपी  में इतनी कम? गौरतलब है कि कोरोना का पहला केस पाकिस्तान में 29 मार्च को जबकि यूपी में 15 अप्रैल को मिला था।

बाजना के व्यापारी से लूट का खुलासा, एक बदमाश पकड़ा, दो की तलाश

0

 

मथुरा। थाना नौहझील कस्बा बाजना के व्यापारी से आठ दिन पूर्व हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शातिर लूटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए 80 हजार रुपये मय बैग व अवैध असलाह कारतूस बरामद किये।
नौहझील प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरौठ से ग्राम रामनगला को जाने वाली पक्की सडक से वांछित लुटेरे धर्मेन्द्र पुत्र स्व. श्यामवीर निवासी बैलोठ थाना गोंडा जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध असलाह मय 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। निशादेही पर आठ दिन पूर्व बाजना के व्यापारी से लूटे गये रूपयों में से 80 हजार रूपये व एक बैग जिसमें व्यापारी घटना वाले दिन नौहझील से बाजना की तरफ रूपये लेकर जा रहा था, बरामद किया। अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ बाजना कट के पास पशु पैंठ के सामने लूट लिया था। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपने दो अन्य साथियों के नाम बताये है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमे गठित की गयी है ।

नगर पंचायत के कर्मचारी, फार्मासिस्ट सहित 5 कोरोना संक्रमित

0

 

मथुरा। देर रात मथुरा में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मथुरा में कोरोना संक्रमण के मामले 100 के पार हो गए है।
छाता नगर पंचायत के 3 कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले। वृंदावन के गोपालगढ़ में फार्मासिस्ट कोरोना पॉजिटिव निकला ।
ये फार्मासिस्ट हरिद्वार में काम करता था। गांव नरी सेमरी में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली।

दिल्ली बॉर्डर खोलने के आदेश, बिना पास के होगी आवाजाही

0

 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर खोले जाने की अनुमति दे दी गई है. लंबी खींचतान के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के बॉर्डर खोलने के लिए आदेश जारी किया है. इसके तहत अब दिल्ली में बिना किसी पास और रोक-टोक के आवाजाही हो सकती है।
अब देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर 8 जून से एक बार फिर देशवासियों के लिए खोल दिए जाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसकी घोषणा की थी. जिसके बाद अब दिल्ली सरकार ने बॉर्डर खोले जाने के लिए आदेश भी जारी कर दिया है।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के आदेश के मुताबिक अब दिल्ली में आने के लिए और दिल्ली से जाने के लिए लोगों को किसी तरह के पास या परमिशन की जरूरत नहीं होगी. अब बिना किसी रोक-टोक के दिल्ली बॉर्डर को क्रॉस किया जा सकता है।