Friday, August 15, 2025
Home Blog Page 1170

यूपी में कोरोना पीड़ितों की संख्या दस हजार के पार

0

 

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार पार कर गई। अब संक्रमितों की संख्या 10,166 हो गई है। कुल मरीजों में से 5908 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 3927 अभी एक्टिव मरीज हैं। जबकि 268 की मौत हो चुकी है।

देश भर के मंदिर खोले जाने के निर्णय के बीच ब्रज के मंदिरों को बंद रखने का निर्णय

0

 

मथुरा। 8 जून से देश भर के मंदिरों को खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इस बीच ब्रज में अधिकांश मंदिरो ंके प्रबंधन ने अभी बंद रखने का निर्णय लिया है। जिन मंदिरों को अभी बंद रखा जाएगा उनमें वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, राधा बल्लभ जी, नंदगांव, बरसाना, गोकुल के मंदिर शामिल है। श्रद्धालुओं के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान ने अच्छी खबर दी है। यहां पर 8 जून से दर्शन खुल जाएंगे। वहीं द्वारिकाधीश में 10 जून से मंदिर खोलने का निर्णय लिया गया है।
ठा. बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा के अनुसार फिलहाल 30 जून तक मंदिर न खोलने का निर्णय लिया गया है। श्रीकृष्ण बलराम इस्काॅन मंदिर 15 जून तक आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा। रंगनाथ मंदिर की सीईओ अनघा श्रीनिवासन ने बताया कि मंदिर प्रबंधन 15 जून तक मंदिर खोलने की स्थिति में नहीं है। क्योंकि मंदिर की पूजा पद्धति दक्षिण से आए पुजारी करते हैं और वही उसे जानते हैं। ऐसी स्थिति में हम कोई खतरा नहीं ले सकते। पुजारी यदि बीमार हो गए तो रोज की सेवा पूजा भी बंद हो जाएगी। राधाबल्लभ मंदिर के प्रबंधक अशोक गौतम के अनुसार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए फिलहाल 30 जून मंदिर खोलना सम्भव नहीं है।
इधर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने 8 जून से शासन की गाइडलाइन के अनुसार मंदिर को खोलने का निर्णय लिया है। पुष्टिमार्गीय द्वारिकाधीश मंदिर प्रबंधन ने 10 जून से मंदिर को खोलने का निर्णय लिया है।

स्कूल-काॅलेज खुलने को लेकर भ्रम दूर, 15 अगस्त के बाद खुलेंगे

0

 

नई दिल्ली। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के हफ्तों के भ्रम के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा। संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जाएं।. डॉ. रमेश पोखरियाल ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है.। आपको बता दें, इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को स्कूल पुनः खोलने की योजना पर पत्र लिखा था. इस बात की जानकारी उन्होंने कल ट्वीट के माध्यम से दी थी।

लोकलाज से रात में अंधेरे में मंदिर की सीढ़ियों पर नवजात बच्ची को छोड़ गई कलियुगी मा, पकड़ी गई

0

मथुरा। यह मामला गोवर्धन क्षेत्र के एक गांव का है। रविवार सुबह तकरीबन चार बजे दौड़ लगाने जा रहे युवकों को गांव के चंद्र बिहारी मंदिर से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। युवकों ने समीप जाकर देखा तो कपड़े में लिपटी हुई नवजात बच्ची थी।
इन युवकों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को सीएचसी गोवर्धन ले आई। बच्ची को अस्पताल में नर्स व अन्य कर्मचारियों ने पहचान लिया, क्योंकि नर्स ने जिस कपड़े में बच्ची को लपेटा था, उसी कपड़े में लिपटी बच्ची मिली। बच्ची को सरकारी अस्पताल की चिमटी भी लगी थी। स्टाफ नर्स सलौनी ने उसकी डिलीवरी की थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नवजात बच्ची की मां को उसके मायके से पकड़ लिया। पुलिस मां को अस्पताल लेकर आई, लेकिन उसने बच्ची को लेने से इंकार कर दिया। उधर, बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसकी मां को भी सीएचसी पर भर्ती करा दिया गया है। वो रात में डिलीवरी के बाद चकमा देकर भाग गई थी। नवजात की मां, पति से झगड़े के बाद कई वर्ष से अपने मायके में ही रह रही है। महिला की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 11 वर्ष पूर्व क्षेत्र के ही एक गांव निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। झगड़ा होने के कारण पति उसे लेने नहीं आया। उसके देवर का घर में आना-जाना था।
इधर इस पूरे मामले की जानकारी चाइल्डलाइन सदस्य द्वारा सीडब्ल्यूसी अध्यक्षा को दी गई। चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर नरेन्द्र परिहार ने बताया कि बालिका के स्वस्थ होने पर उसे बाल कल्याण समिति के आदेश पर राजकीय बाल (शिशु) गृह में आश्रय प्रदान कराया जायेगा तथा समिति के दिशानिर्देश पर परिजनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

सरसों की तेजी से खिल उठे किसानों के चेहरे, इस तेजी के पीछे है ये पांच मजबूत कारण, एक रिपोर्ट

0

 

सरसों में बंफर तेजी से किसानों के चेहरे खिल उठे है। सरसों की फसल मार्च के महीने में बाजार में आती है उस समय इसकी कीमत 3200-3600 रूपए प्रति क्विंटल थी। हालांकि सरकार ने सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया था। लेकिन बाजार के हालात बदतर थे। लाॅकडाउन की घोषणा के बाद तो बाजार से ग्राहक ही गायब हो गया। इस बीच पहले राजस्थान और फिर हरियाणा में सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर नेफेड ने खरीद शुरू कर दी। इसके बाद तो मंडियों में सरसों के भावों को पंख लग गए। वर्तमान में बाजार में सरसों की कीमत 4300 से 4500 रूपए प्रति क्विंटल है। सरसों की कीमत में तेजी के कई मजबूत आधार है, ऐसे में बाजार के जानकार इसमें मंदी की संभावना कम बता रहे है…….

नेफेड ने खरीद ली 7 लाख टन सरसों

1-कमोडिटी बाजार की रिपोर्ट देने वाले समाचार पत्र व्यापार केसरी की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार नेफेड ने यूपी, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश की मंडियों से सरसों की रिकाॅर्ड खरीदारी की है। ये आंकड़ा 7 लाख टन के करीब है। सरकारी समर्थन मूल्य पर इतनी भारी-भरकम खरीद होने के बाद बाजार में माल की उपलब्धता पर असर पड़ा है। ऐेसे में व्यापारी भी ऊंचे भावों पर खरीद कर रहे है।

2-लाॅकडाउन के चलते किसानों ने खेत से सरसों को अपने घर में रख लिया है। इसके चलते मंडियों में आवक कम हो रही है। मांग और आपूर्ति में अंतर इसकी कीमतों में लगातार इजाफा कर रहा है।

3-सट्टा बाजार में सरसों, सोयाबीन सहित सभी खाद्य तेलों का भविष्य तेज बताया जा रहा है। इसके चलते बाजार से बिकवाल लगभग गायब है।

4-देश में लाॅकडाउन और कर्फयू के चलते लोगों ने सरसों के तेल की अधिक खरीदारी की है, ताकि दैनिक जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सके।

5-जिन देशों से खाद्य तेलों का आयात होता था, कोरोना के चलते वो बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, ऐसे में मांग और आपूर्ति का समीकरण गड़बड़ाया है।

मथुरा – जरूरतमंदों को दिया गया कच्चा राशन

0

 

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज

सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान एवं ब्रह्म भारती पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान के कैंप कार्यालय जगन्नाथपुरी पर 25 लोगों को कच्चा राशन दिया गया।जिसमें 10 किलो आटा दाल चावल मसाले तेल साबुन नगद राशि जरूरत बंद विप्रो को भेंट की गई, गौरतलब है कि संस्थान द्वारा ये कार्यक्रम पिछले 10 दिन से संस्थान द्वारा विभिन्न विभिन्न स्थानों का प्रतिदिन 25 लोगों को सामान वितरण किया जा रहा है संस्थान द्वारा लॉक डाउन समय में ही 367 परिवारों को इसी प्रकार कच्चा राशन से सहायता प्रदान किया है रविवार को इस कार्यक्रम का समापन कैंप कार्यालय पर किया गया इस दौरान कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहन लाल शर्मा एडवोकेट सचिव नारायण प्रसाद शर्मा युवा अध्यक्ष पंकज शर्मा हिंदूवादी नेता आचार्य बृजेंद्र नागर ब्रह्मा भारती पत्रिका के सहसंपादक महेंद्र दत्त आचार्य व्यापारी नेता दिलीप पांडे आदि उपस्थित रहे

कोल्ड स्टोर मालिक के बेटे की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव, अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे 250 लोग, हड़कंप

0

 

विनोद उपाध्याय

राया। राया कस्बा निवासी एक व्यक्ति की फरीदाबाद मेट्रो अस्पताल में मौत के बाद रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। मृतक के पिता कोल्ड स्टोर के मालिक है। अंतिम संस्कार में करीब 250 लोग शामिल हुए बताए जा रहे है। इनमें चेयरमैन सहित जनप्रतिनिधी और क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग थे। मृतक के कोरोना संक्रमित आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए है। परिजनों को क्वारंटीन करने के साथ ही सैंपल लिए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की ट्रेसिंग टीम कान्टेक्ट वाले लोगों की तलाश कर रही है। संख्या इतनी ज्यादा है कि नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ने मैसेज वायरल किया है जिसमें मृतक और उनके परिवार के संपर्की और अंतिम संस्कार में शामिल लोगों से स्वतः सामने आने की अपील की गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.46 लाख के पार, 6,929 की मौत

0

 

नई दिल्ली। कोरोना के प्रसार में कमी लाने के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। जून महीने से लॉकडाउन को खोलने की योजना पर काम चल रहा है. लेकिन हाल के दिनों में कोरोना के मामले और भी तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,46,628 हो गई है. हालांकि 1,19,293 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं। भारत में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस के कारण 6,929 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान पर आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,20,406 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,19,293 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।

ग्रेजुएशन से लेकर डिप्लोमा तक, इस यूनिवर्सिटी ने जुलाई सेशन के लिए दाखिले शुरू किए

 

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर जुलाई-2020 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
बता दें, ये एडमिशन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स के लिए शुरू हुए हैं, जिसमें बैचलर्स, मास्टर्स, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सेज और अन्य कोर्सेज के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।
वे छात्र जो अपने फाइनल ईयर के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र एडमिशन फॉर्म भरेंगे, उन्हें 30 सितंबर तक अपनी मार्कशीट और डिग्री जमा करनी होगी. यदि कोई उम्मीदवार मार्कशीट नहीं जमा करा पाता है तो उनका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा. इस साल IGNOU ने छात्रों के लिए रेगुलर कोर्सेज और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स में दाखिले लेने की प्रक्रिया को आसान बनाया है।

पीएम केयर फंड में पहुंची 16.24 लाख की धनराशि, देखें दान दाताओं की सूची

0

 

मथुरा। कोरोना से जंग में चेकों के फर्जीबाड़े के खुलासे के बीच पीएम केयर फंड में दान देने वालों की एक सूची सामने आयी है। इस सूची में 6 दानदाताओं के नाम समने आए है जिन्होंने कुल 16.24 लाख की धनराशि दी है। इसमें सर्वाधिक रमणरेती काष्र्णि आश्रम ट्रस्ट ने 11 लाख 11 हजार एक सौ 11 की दी है।