Thursday, August 14, 2025
Home Blog Page 1178

लॉकडाउन के बीच चीनी के उत्पादन में रिकाॅर्ड बढ़त, जानिए इसकी वजह, बाजार पर होगा ये असर

0

 

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच भी लगातार शुगर मिलें चलती रहीं। इस दौरान चीनी का उत्पादन अनुमान से बेहतर हुआ। यूपी ने तो इस बार रिकॉर्ड उत्पादन किया है लॉकडाउन से भले ही देश की इकोनॉमी तबाह हो गई हो, कई सेक्टर को भारी नुकसान हुआ हो, लेकिन गन्ना उत्पादन के लिए तो यह मिठास बढ़ाने वाला ही साबित हुआ है। मई के अंत तक देश में गन्ना उत्पादन 268.21 लाख टन का हुआ जो अनुमान से अधिक है. उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच भी गन्ना मिल जैसे कुछ उद्योग लगातार चलते रहे. अभी भी करीब 18 चीनी मिलें शुगरकेन क्रशिंग कर रही हैं. देश में निजी चीनी मिलों के शीर्ष संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने मंगलवार को कहा कि इस साल के गन्ना पेराई सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी का उत्पादन 270 लाख टन हो सकता है। इससे पहले इस्मा ने इस साल 265 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान जारी किया था। हालांकि यह अनुमान एक साल पहले के मुकाबले 60 लाख टन या 18 फीसदी कम ही है।
आज तक पर प्रसारित एक रिपोर्ट के अनुसार असल में लॉकडाउन के बीच चीनी का बेहतर उत्पादन होने की वजह यह है कि देश के सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश के गुड़ और खांडसारी उत्पादकों का कामकाज बंद था. इसकी वजह से गन्ना पूरी तरह से शुगर क्रशिंग मिलों को जा रहा था। देश में चीनी के सबसे बड़े उत्पादक उत्तर प्रदेश में 31 मई तक 125.46 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7.65 लाख टन ज्यादा होने के साथ-साथ प्रदेश में अब तक का रिकॉर्ड उत्पादन है. उत्तर प्रदेश में 14 चीनी मिलें अभी भी चालू हैं जबकि देशभर में 18 मिलों में उत्पादन चल रहा है।

बाजार पर असर, कीमतों पर बनेगा दबाव

लाॅकडाउन के चलते बाजार में चीनी की मांग कम ही है। आइसक्री, कोल्डड्रिंक, मिठाई, शादी-विवाहों के कार्यक्रम लगभग बंद है। इधर उत्पादन बढ़ने के साथ ही मिलों पर उसकी सेल का दबाव बढ़ेगा। बाजार के जानकारों का मानना है कि इसका सीधा असर बाजार में कीमतों पर पड़ेगा। अगले कुछ दिनों में चीनी की कीमत कुछ कम हो सकती है।

69 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग आज से शुरू, मथुरा के लिए मिले है 690 पद

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में अर्ह मिलने वालों को काउंसिलिंग के बाद नियुक्ति पत्र मिलेगा। चयनित शिक्षकों को स्कूल का आवंटन ऑनलाइन किया जाएगा। इस व्यवस्था में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमाने तरीके से स्कूल आवंटित नहीं कर सकेंगे, बल्कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत है, वहां चयनितों को भेजा जाएगा।
बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि इस भर्ती में मथुरा के लिए 690 पद आवंटित हुए है। आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 3 जून से 6 जून तक प्रातः 10 बजे ये सायं पांच बजे तक केआर इंटर काॅलेज में होगी।

कोरोना काल में प्रचार का ये फाॅर्मूला हो गया हिट, भाजपा के जिला अध्यक्षों को मिला टारगेट

0

लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार की वर्षगांठ पर जिलों में वर्चुअल सभाओं की कामयाबी से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व ने क्षेत्रीय रैलियों में 50 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए बूथ स्तर पर नेटवर्किंग कार्य तेजी से आरंभ हो गया है। प्रत्येक जिलाध्यक्ष को दो से पांच हजार तक लोगों के नाम व मोबाइल फोन नबंरों की सूची दस जून तक उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके साथ ही बूथ स्तर पर वाट्सएप समूह तैयार किए जा रहे हैं। सेक्टर स्तर पर लगभग 27 हजार वाट्सएप समूह बनाए जा चुके हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में 16 जून से प्रस्तावित छह क्षेत्रीय वर्चुअल रैलियों का आकार बड़ा करने के काम में तेजी आ गई है। मंगलवार को दिन भर क्षेत्रीय व जिलााध्यक्षों व प्रभारियों से संपर्क का कार्य जारी रहा। रैलियों में 50 हजार की संख्या जुटाने की चुनौती स्वीकारते हुए संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने प्रमुख पदाधिकारियों के साथ आईटी सेल को सक्रियता बढ़ाने की हिदायत दी है। आईटी सेल संयोजक संजय राय का कहना है कि रैलियों में नवीनतम सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी क्षमता एक लाख लोगों से ऑनलाइन सम्पर्क करने की है। प्रदेश में इसका पहली बार प्रयोग किया जाएगा। रैलियों को केवल राष्ट्रीय नेता ही संबोधित करेंगे। प्रत्येक रैली में सभी वर्गों के प्रबुद्धजनों के साथ जन सामान्य को भी जोड़ा जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को एक क्लिक बताया जाएगा, जिसके जरिए वह अपने मोबाइल फोन पर नेताओं का संबोधन लाइव सुन सकेगा।

सरकार ने भी माना, भारत में अंदर तक घुस आयी है चीन की सेना

0

 

नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र सरकार ने पहली बार आधिकारिक रूप से यह स्वीकार किया है चीनी सेना भारतीय क्षेत्र में घुस आई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में करीब एक महीने से जारी सैन्य तनातनी पर कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना बड़ी तादाद में प्रवेश कर गई है। अब भारत ने भी चीनी सेना से मोर्चा लेने के लिए सभी उपाय करने शुरू कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बताया कि भारतीय और चीनी सैन्य अफसरों के बीच बैठक अब छह जून को होनी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अपनी मौजूदा स्थिति से किसी भी कीमत पर कदम पीछे नहीं लेगा। सरकार किसी भी रूप में देश का मस्तक झुकने नहीं देगी।
पूर्वी लद्दाख के संवेदनशील मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चीन वहां तक आ गया जिसे वह अपना मानता है, जबकि भारतीय उसे अपना मानते हैं। उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच इस बात को लेकर मतभेद हुए हैं। और अच्छी खासी संख्या में चीन के लोग भी आ गए हैं। लेकिन अपनी तरफ से जो कुछ भी करना चाहिए, भारत ने भी किया है। रक्षा मंत्री का यह बयान इस बात की पहली आधिकारिक पुष्टि है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पार पूर्वी लद्दाख के पर्वतीय क्षेत्र की भारतीय सीमा में बड़ी तादात में चीनी सैनिक घुस आए हैं।
रिपोर्टो के मुताबिक एलएली के इस पार भारतीय क्षेत्र के गालवान घाटी और पैंगोंग त्सो झील क्षेत्र में चीनी सेना ने डेरा डाल लिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, ताकि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकले। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले 2017 में डोकलाम विवाद भी कूटनीतिक और सैन्य बातचीत के जरिये ही सुलझा था। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने से पूर्वी लद्दाख के पर्वतीय इलाकों में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच तनातनी जारी है। इस विवाद को सुलझाने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।

आंकड़े बता रहे है जीत रहा है भारत, हार रहा है कोरोना, मारक क्षमता घटी, 90 प्रतिशत मरीज सिर्फ हल्के लक्षण वाले

0

 

नई दिल्ली। देश में कोरोना की मारक क्षमता में कमी आई है। अब 90 फीसदी से अधिक मरीज हल्के लक्षण वाले सामने आ रहे हैं। यह कहना है एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का। उनके मुताबिक, शुरू में जो वायरस था वह गंभीर लक्षण वाला था। उससे प्रभावित लोगों को आइसोलेशन में रखा गया इसलिए वह ज्यादा नहीं फैला। एम्स निदेशक ने कहा कि 12 से 13 शहरों में 80ः से अधिक मामले हैं। यदि हमने हॉटस्पॉट नियंत्रित कर लिए तो पीक दो से तीन हफ्ते में आ जाएगा। केस कम हों और दोगुना होने में ज्यादा वक्त लगेगा तो पीक जल्द आएगा।
उन्होंने कहा कि देश में आईसीयू,वेंटिलेटर वाले मरीज कम हैं। भारतीयों में प्रतिरोधक क्षमता अधिक है, क्योंकि यहां बीसीजी वैक्सीन लगी है। डॉ. गुलेरिया ने कहा, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन और रेमडिसवीर दवाओं पर ट्रायल चल रहे हैं। रेमडिसवीर से रोगियों का अस्पताल में रुकने का समय कम होता है, लेकिन गंभीर मरीजों में मृत्यु दर कम होती हो ऐसा नहीं है। हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन हल्के लक्षण वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए लाभदायक रही है। एम्स में अभी ओपीडी और सर्जरी शुरू होने में समय लग सकता है।

काॅपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा, जून के अंत तक आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

 

लखनऊ। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून के अंतिम हफ्ते में आएगा। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार को खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष परीक्षाएं रिकार्ड समय में हाईस्कूल की 12 व इंटरमीडिएट की 15 दिनों में खत्म हो गई लेकिन कोविड महामारी के कारण मूल्यांकन देर से शुरू हुआ। विपरीत परिस्थितियों में भी कम समय में हमने मूल्यांकन खत्म किया। 56,11,072 विद्यार्थियों ने इस बार बोर्ड परीक्षा दी थी।

देश भर के मंदिरों के पट बंद है इस बीच बरसाना के श्रीजी मंदिर के खोल दिए दर्शन, प्रशासन में हड़कंप

0

 

कोरोना महामारी को लेकर देश में लाॅकडाउन चल रहा है। सारे देश के मंदिरों के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए बंद है। इस बीच मथुरा के बरसाना में स्थित श्रीजी (राधारानी) मंदिर के पट मंगलवार की सुबह कर्मचारियों ने खोल दिए। इसी दौरान श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने उमड़ पड़े।
इसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो क्षेत्राधिकारी दौड़े-दौड़े मंदिर पहुंचे। हालांकि तब तक मंदिर को बंद कर दिया गया था। इस मामले में मंदिर के रिसीवर ने उपजिलाधिकारी को जानकारी दे दी है। एसडीएम ने रिसीवर से रिपोर्ट तलब की है।
रिसीवर के अनुसार निर्जला एकादशी पर मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे मंदिर में श्रद्धालु पहुंच गए थे। इसी दौरान कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं के दबाव में मंदिर के पट खोल दिए। करीब एक घंटे तक पट खुले रहे। जैसे ही इसकी जानकारी रिसीवर को हुई तो पट बंद करा दिए गए।

सरकार शुरू करने जा रही है चारधाम यात्रा, तीर्थ पुरोहितों ने सरकार से लगाई गुहार

0

 

अनलॉक-1 के दौरान उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को खोलने की छूट मिलने के बाद प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में जुट गई है। आठ जून के बाद सरकार सीमित संख्या में चारधाम यात्रा को शुरू करेगी।
शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आठ जून से प्रदेश में चारधाम यात्रा को शुरू किया जाएगा। लेकिन यात्रा की शुरुआत सीमित संख्या से होगी। दूसरे राज्यों से बसों के संचालन की अनुमति मिलने के बाद चारधाम यात्रा को दूसरे राज्यों के पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए खोला जाएगा।
कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार कई राज्यों के साथ बसों के संचालन के लिए बातचीत कर रही है। दोनों राज्यों की आपसी सहमति के बाद ही बसों के संचालन का निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के प्रसिद्ध धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद ही यात्रा का संचालन पूरी तरह से बंद है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को राहत मिलेगी।
केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने जून माह में यात्रा संचालन की अनुमति नहीं देने की मांग की है। कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद स्थिति सामान्य होने  पर ही यात्रा का संचालन किया जाए। उन्होंने प्रशासन से भगवान भैरवनाथ के मंदिर में यज्ञ-हवन की अनुमति देने की मांग की। इस मौके पर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने समेत अन्य मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।

मौसम विभाग का अनुमान, बुधवार सुबह से ही बरसात के है आसार

0

लखनऊ। मौसम में फिर बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से शुक्रवार के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी भी आने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सुबह से ही मौसम में बदलाव दिख सकता है। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण बने दबाव के क्षेत्र के असर से हो सकता है।

भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2 लाख के पार, 5600 से ज्यादा की मौत

0

 

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और यहां कुल मरीजों की संख्या 2 लाख को पार कर गई है, जबकि इस बीमारी की वजह से अब तक 5600 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोंमीटर्स के मुताबिक मंगलवार (2 जून) शाम 6 बजे के करीब भारत में 2639 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 201009 हो गई है। वहीं, इस घातक वायरस से देश में 20 और लोगों की मौत होने से मरनेवालों की कुल संख्या 5628 हो चुकी है।
संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब 7वें स्थान के साथ ही वैश्विक महामारी के केंद्र चीन को काफी पीछे छोड़ चुका है। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां 18 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 18,61,474 संक्रमित है और 1,06,990 की मौत हो चुकी है। इनमें से 6,15,654 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।