Wednesday, August 13, 2025
Home Blog Page 1182

लाॅकडाउनः गंगा दशहरा पर यमुना में नहीं लगा सकेंगे डुबकी

0

 

मथुरा। लाॅकडाउन के चलते इस दफा यमुना स्नान नहीं होगा। इसके चलते निगम ने न तो यमुना किनारे घाटों पर नाविकों को तैनात किया है और न ही अन्य व्यवस्थाएं की हैं। उधर, पुलिस अधिकारियों ने भी लोगों को यमुना तक पहुंचने से रोकने की योजना तैयार कर ली है।
कोरोना के कारण प्रत्येक ऐसा कार्य प्रतिबंधित है जिसमें लोग एक ही स्थान पर एकत्रित होते हों। सोमवार को गंगा दशहरा पर प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में लोग यमुना में स्नान और पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित करते थे, लेकिन इस दफा कोरोना की गाइड लाइन के चलते यमुना स्नान नहीं कर सकेंगे।
यमुना के घाटों पर न तो स्नान करने वाले एकत्रित हो सकेंगे और ना ही पूजा-अर्चना के लिए भीड़ एकत्रित हो सकेगी। प्रति वर्ष की भांति निगम ने यमुना स्नान की कोई तैयारी नहीं की है। पुलिस ने भी लोगों को यमुना तक जाने से रोकने के लिए प्लान तैयार कर लिया है।

कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए तैयार है केएम मेडिकल काॅलेज, सीएमओ ने किया निरीक्षण

0

 

मथुरा। रविवार को सीएमओ डा.संजीव यादव ने एसीएमओ डा.राजीव गुप्ता के साथ साथ लेकर केएम मेडिकल काॅलेज में बने लेबल -2 हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया। सीएमओ द्वारा हाॅस्पिटल में मरीजों के आने वाले रास्ते को समतल कराने हेतु निर्देशित किया एवं किसी भी समय कोरोना मरीजों को भर्ती करने हेतु तैयार रहने को कहा। सीएमओ ने के. एम. मेडिकल कालेज पाली डूगरा सौंख के चेयरमैन किशन सिंह को साथ लेकर भोले शंकर काॅलेज का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर 120 बैड का कोविड-19 समर्पित लेवल वन चिकित्सा इकाई बनाने के लिए निर्देशित किया। मेडिकल काॅलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. वर्मा एवं ओएसडी. डा. राजेंद्र नाथ, एडमिनिस्ट्रेटर सुरेंद्र सिंह चौधरी, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय,कोमल सिंह के साथ हाॅस्पिटल का अन्य स्टाफ मौजूद था।

तेलंगाना से अपने गांव कादौना में आया युवक निकला संक्रमित, 14 परिजन क्वारंटीन

0

 

कोसीकलां के गांव कादौना में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार रात्रि ही संक्रमित युवक को वृंदावन स्थित एल-1 हॉस्पिटल भेज आइसोलेट कर दिया है। इसके अलावा युवक के 14 परिजनों को वृंदावन स्थित कृष्णा कुटीर में क्वारंटाइन किया गया है। युवक तेलंगाना से अपने पैतृक गांव आया था। चौकी गढ़ी बरबारी निवासी एक युवक तेलंगाना में कार्य करता था। करीब चार दिन पूर्व गांव लौटे युवक की ग्रामीणों की सूचना पर कोरोना जांच करायी गयी थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार की रात्रि उक्त युवक को वृंदावन स्थित एल-1 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया। इसके अलावा युवक के 14 परिजनों को कृष्णा कुटीर में क्वारंटाइन किया गया है। वहीं गांव पहुंचे अधिकारियों की टीम ने युवक के घर के आसपास सर्किल में 250 मीटर एरिया को पूर्णरूप से सील कर दिया है।

मथुरा ससुराल में आया युवक निकला कोरोना पाॅजिटिव, पत्नी समेत नौ ससुरालीजनों के सैंपल लिए

0

 

मथुरा। थाना मगोर्रा के गांव लोरिहा पट्टी में करीब दस दिन पूर्व भोपाल से अपने पत्नी सहित बच्चों कोे अपनी ससुराल लेकर आया हुआ युवक कोरोना संक्रमित निकला। संक्रमित व्यक्ति अपने घर भरतपुर पहुंच गया। जहां उसका स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित होने के चलते सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था। शनिवार को संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी। इससें व्यक्ति की ससुराल गांव लोरिहा पट्टी में हडकंप मच गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पाॅजिटिव संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये पत्नी समेत करीब आठ लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये है। वही दूसरी ओर गांव लोरिहा पट्टी में राजस्थान के अलवर जिले से आयी एक महिला का भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका के चलते सैंपल लिया।

यूपी में 30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, 8 जून से धार्मिक स्थल और रेस्टोरेंट इन शर्तों के साथ खुलेंगे

0

 

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा। हालांकि 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक जून से राज्य में सरकारी ऑफिस पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। बजारा को रोटेशन बेसिस पर सुबह 9 से रात 9 बजे तक खोला जाएगा। अवनीश अवस्थी ने बताया कि कार्यालयों में अलग-अलग शिफ्ट में काम होंगे। पहली शिफ्ट 9 से 5, दूसरी शिफ्ट 10 से 6 और तीसरी शिफ्ट 11 से 7 बजे तक चलेगी।
उन्होंने कहा कि सभी मार्केट 9 बजे सुबह से लेकर रात के 9 बजे तक खुले रहेंगे। सुपर मार्केट को भी खोलने की इजाजत दी गई है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य जरूरी शर्तों का पालन करना होगा। वहीं ग्रामीण इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है।

अमेरिका के 30 शहरों में हिंसक प्रदर्शन, आगजनी, लूट, सेना अलर्ट

0

 

अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के हाथों अन्य अश्वेत लोगों की हत्या के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों की आंच न्यूयॉर्क से लेकर टुल्सा और लॉस एंजिलिस तक फैल गई।  करीब 30 शहरों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प की खबरें आती रही हैं। सेना का अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
फ्लॉयड की मौत के बाद मिनीपोलिस में शुरू हुए प्रदर्शन ने शहर के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इसमें इमारतों को जला दिया और दुकानों में लूटपाट की। मिनीपोलिस में इस सप्ताह तब प्रदर्शन भड़क उठे जब एक वीडियो में पुलिस अधिकारी को आठ मिनट से अधिक समय तक घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाते हुए देखा गया। बाद में चोटों के कारण फ्लॉयड की मौत हो गई। अश्वेत फ्लॉयड को एक दुकान में नकली बिल का इस्तेमाल करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। बिना मास्क पहने या सामाजिक दूरी का पालन किए बिना बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों में चिंता पैदा हो गई है कि इससे कोरोना वायरस वैश्विक महामारी फिर से फैल सकती है वो भी ऐसे समय में जब देशभर में इससे मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आई और अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की कोशिशें चल रही है।
वाशिंगटन में बड़ी संख्या में लोग व्हाइट हाउस के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे। स्पेसएक्स रॉकेट के प्रक्षेपण के लिए शनिवार को ज्यादातर समय फ्लोरिडा में बिताने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हेलीकॉप्टर से अपने आवास पहुंचे और पत्रकारों से बिना बात किए बगैर भीतर चले गए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में न्यूयॉर्क शहर में अधिकारी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करते और उन्हें खदेड़ते हुए देखे गए। एक अन्य वीडियो में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की दो कारें प्रदर्शनकारियों की ओर बढ़ती दिखाई दी जो एक अवरोधक को हटा रहे थे और उस पर सामान फेंक रहे थे।
ट्रंप ने शनिवार रात को ट्वीट किया कि अगर नेशनल गार्ड का इस्तेमाल दो दिन पहले किया होता तो इतना नुकसान नहीं होता। नेशनल गार्ड ने अच्छा काम किया है। देशभर में 12 से अधिक प्रमुख शहरों में रातभर कर्फ्यू लगाया गया। लोगों को अटलांटा, डेनवर, लॉस एंजिलिस, सिएटल और मिनीपोलिस की सड़कों से दूर रहने के लिए कहा गया जहां कर्फ्यू का उल्लंघन कर हजारों लोग शुक्रवार रात को जमा हुए थे। गुरुवार से लेकर अब तक 17 शहरों में 1,400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नेपाल के नक्शे-कदम, भारत से बिगड़ेंगे रिश्ते, एक रिपोर्ट

0

 

नई दिल्ली। भारत और नेपाल के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. नेपाल सरकार ने नए राजनीतिक नक्शे के संबंध में संविधान संशोधन बिल अपनी संसद में पेश किया है. नेपाल की कानून मंत्री शिवमाया तुंबाहंफे ने नए नक्शे के संबंध में संसद में बिल पेश किया है. नेपाल के इस नए नक्शे में भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को भी शामिल किया गया है।
बीते कुछ दिनों से नेपाल के साथ भारत के संबंधों में तल्खियां बढ़ी हैं. हालांकि नेपाल भारत का पुराना मित्र रहा है. नेपाली कांग्रेस नेपाल के नक्शे को अपडेट करने के लिए संविधान संशोधन का समर्थन कर रही है. लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी के विवादित क्षेत्रों को अपने क्षेत्र में शामिल करना चाहती है. यह कदम नेपाल के नक्शे को बदलने के लिए उठाया जा रहा है।
जब नेपाल ने अपने नए राजनीतिक नक्शे में भारतीय क्षेत्र को अपना हिस्सा बताया था तभी भारत की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई थी. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि नेपाल को भारत की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि हम नेपाल सरकार से अपील करते हैं कि वो ऐसे बनावटी कार्टोग्राफिक प्रकाशित करने से बचे. साथ ही भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करे।

यूपी में शुरू होगी बस सेवा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी

0

 

लखनऊ। लॉकडाउन का चौथा चरण आज समाप्त हो रहा है. केंद्र सरकार ने 1 जून से अनलॉक 1.0 का ऐलान कर दिया है. केंद्र से रियायतें मिलने के बाद अब राज्यों की सरकारें भी जनजीवन को पटरी पर लाने की तैयारियों में जुट गई हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी आज नई गाइडलाइंस जारी करेगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इंट्रा-स्टेट बस और टैक्सी सेवाओं को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि आज हम अनलॉक 1.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साथ ही यह भी कहा है कि प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगां।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मास गैदरिंग पर लागू प्रतिबंध जारी रहेगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक जून से कई रियायतों का ऐलान किया था. दो महीने से अधिक समय तक लागू रहे लॉकडाउन के बाद सरकार ने एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए जिलाधिकारी से पास लेने की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति भी दे दी थी।

1 जून से शुरू होने जा रहीं 200 नई ट्रेनें, गाड़ियों की लिस्ट, किन स्‍टेशनों पर रुकेंगी, पूरी जानकारी सहित देखें लिस्‍ट

0

 

नई दिल्ली। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 1 जून से परिचालित होने वाली 200 नई ट्रेनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा चुनिंदा रेलवे स्टेशनों के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र, आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

वहीं, उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली और यहां रुकने वाली ट्रेनों की जानकारी साझा की है. रेलवे ने साफ किया है कि स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा. बीमार लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. यात्रियों को स्टेशन और ट्रेनों में यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

मन की बातः कोरोना पर विश्व के कई नेताओं से बात हुई, आप भी जानिए ये सीक्रेट बात

0

 

मन की बात के जरिए देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में लोग योग का सहारा ले रहे हैं। हॉलिवुड से हरिद्वार तक सभी योग को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में योग और आयुर्वेद को मददगार बताते हुए कहा कि योग कम्युनिटी, इम्यूनिटी और यूनिटी सबके लिए अच्छा है।
पीएम मोदी ने कहा, कोरोना संकट के इस दौर में मेरी, विश्व के अनेक नेताओं से बातचीत हुई, लेकिन एक सीक्रेट में जरूर बताना चाहूंगा। विश्व के अनेक नेताओं से जब बातचीत होती है तो उनकी बहुत ज्यादा दिलचस्पी योग और आयुर्वेद के संबंध में होती है। कुछ नेताओं ने मुझसे पूछा कि कोरोना के इस काल में ये योग और आयुर्वेद कैसे मदद करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आने वाला है। योग जैसे जैसे लोगों के जीवन से जुड़ रहा है। लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रहा है। कोरोना संकट के दौरान देखा जा रहा है कि हॉलीवुड से हरिद्वार तक घर में रहकर लोग योग पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं।
पीएम ने कहा, हर जगह लोगों ने योग और उसके साथ आयुर्वेद के बारे में और ज्यादा जानना और अपनाना चाहा है। कितने ही लोग जिन्होंने कभी योग नहीं किया है वे भी ऑनलाइन योग सीख रहे हैं। सही में योग कम्युनिटी, इम्युनिटी और यूनिटी सबके लिए अच्छा है।
पीएम ने आगे कहा, कोरोना संकट के इस समय में योग आज इसलिए भी ज्यादा अहम है क्योंकि ये वायरल हमारे रेस्पीरेटरी सिस्टम को सबसे अधिक प्रभावित करता है। योग में रेस्पीरेटरी सिस्टम को मजबूत करने के लिए कई तरह के प्रणायाम हैं। जिनका असर हम लंबे समय से देखते आ रहे हैं। यह टाइम टेस्टेड टेक्नीक्स हैं। कपालभाती और अनुलोम विलो, प्रणायाम से अधिकतर लोग परिचित हैं, लेकिन भस्त्रिका, शीतली, भ्रामरी जैसे कई प्रणायाम के प्रकार हैं जिसके अनेक लाभ भी हैं।