मथुरा के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निर्विकल्प के अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।पुलिस ने एक आरोपी रितेश उर्फ रीगल को गिरफ्तार किया है अभी तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
गौरतलब है कि 10 दिसंबर को बदमाशों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निर्विकल्प को क्लीनिक से घर लौटते समय अगवा कर लिया था और करीब 52 लाख रुपए की फिरौती लेकर छोड़ा था।।
डॉक्टर के अपहरण कांड की घटना पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई और इस घटना के खुलासे के लिए आईजी के आदेश पर कई टीमें लगाई गई। पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 50 हजार रुपये एक तमंचा भी बरामद हुआ है अभी इस घटना के तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।।
डॉक्टर निर्विकल्प का अपहरण करने वाले बदमाश को पकड़ा
नया आदेश: ट्रे में रखी मिठाई के रेट कार्ड पर यह भी डिस्प्ले करना होगा- ‘कब बनी है और कब तक खा सकते हैं’
नई दिल्ली। मिठाई कारोबारियों को भी अब शो-केस में रखी मिठाई की ट्रे पर उसकी मैनुफैक्चरिंग और बेस्ट बिफोर लिखना होगा। यानी मिठाई कब बनाई गई है और इसे कब तक खा सकते हैं। ये नई व्यवस्था पूरे देश में 1 जून 2020 से लागू होगी। इससे पहले खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिठाई कारोबारियों की काउंसलिंग करेंगे और एफएसएसएआई की नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी देंगे। यह निर्देश सोमवार को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने जारी किए हैं।
पैकेज्ड मिठाइयों पर फूड काराेबारी मैनुफेक्चरिंग और बेस्ट बिफाेर डेट लिखते हैं। लेकिन, स्थानीय बाजार में दूध, दुग्ध उत्पाद समेत दूसरे खाद्य पदार्थों से बनी मिठाइयों काे शाे-केस ट्रे में बेचते हैं। व्यापारी ट्रे में मिठाई का रेट भी डिस्प्ले करते हैं। अब उसी ट्रे में व्यापारियाें काे मिठाई की कीमत के साथ उसके निर्माण (मैनुफेक्चरिंग) और बेस्ट बिफाेर (उपयोग करने की समय-सीमा) रेट कार्ड के साथ डिस्प्ले करना होगा। ताकि दुकान से मिठाई खरीदने वाले व्यक्ति को संबंधित मिठाई की सेल्फ लाइफ की जानकारी मिल सके।
अपडेट खबर: दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 9 पहुंची
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन पथराव और आगजनी हुई। मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास दो गुटों में झड़प के दौरान गोलियां चलीं। इस दौरान एक मीडियाकर्मी गोली लगने से जख्मी हो गया। भीड़ ने भजनपुरा और ब्रह्मपुरी इलाके में भी पत्थरबाजी की, गोकलपुरी में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों समेत कई वाहनों में आग लगाई। इससे पहले सोमवार रात 3 बजे तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आग लगने की 45 कॉल आईं। इससे पहले जाफराबाद और मौजपुर इलाके में सोमवार को हिंसक झड़पों में हेड कॉन्स्टेबल समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 135 लोग जख्मी हैं।
जीटीपी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को 5 और मंगलवार को 4 लोगों की मौत हुई। इधर, जाफराबाद और मौजपुर इलाके में पिछले तीन दिन हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस के आला अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान दिल्ली में पीस कमेटी को फिर से सक्रिय करने पर फैसला हुआ। केजरीवाल ने बताया कि गृह मंत्री ने हालात सामन्य करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है। सभी दलों को राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है। उधर, हिंसक घटनाओं को लेकर एक्टिविस्ट हर्ष मंदार ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में बुधवार को सुनवाई होगी।
डीएम कार्यालय पर बेहोश होकर गिर पड़ी महिला
मथुरा वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या 9 पाली खेड़ा में नगर निगम की टीम ने कुछ मकानों को अवैध घोषित कर दिया है। नगर निगम की जमीन बताते हुए अधिकारियों ने वहां बने हुए मकानों को अवैध घोषित कर दिया है जिसके बाद ग्रामीणों में बेचैनी पैदा हो गई है मंगलवार को दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे पिछले 15 सालों से वहां रह रहे हैं लेकिन नगर निगम ने उनके मकानों को अवैध घोषित कर दिया है।
इस बीच शिकायत लेकर आई एक महिला डीएम कार्यालय के सामने पेश होकर गिर गई पीड़ित महिला के साथ आयी महिला ने कहा कि जब से नगर निगम ने उस जमीन पर अपना बोर्ड लगाया है उसके बाद इसकी तबीयत खराब होती जा रही है।
खेत में शव मिलने से सनसनी
अरुण यादव
थाना वृंदावन की चौकी जैत क्षेत्र अंतर्गत गांव देवी ऑट्स में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। गांव देवी आट्स निवासी किसान खिम्मन सिंह मंगलवार की सुबह अपने खेतों की तरफ गया था तभी उसे अपने सरसों के खेत में अधजला शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना उसने ग्रामीणों के साथ जैत पुलिस को दे दी सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 35 वर्षीय युवक का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक शव तीन चार दिन पहले का बताया गया है। वही पुलिस की प्राथमिकी जांच में शव की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे और हाथों को तेजाब डालकर जलाया गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर शव की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।
ड्यूटी से नदारद थे सिपाही, एसएसपी ने कर दिए ससपेंड
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस की लापरवाही पर एसएसपी गौरव ग्रोवर ने एक्शन लिया है। यहां चैकिंग में ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए जाने पर कॉन्स्टेबल राकेश कुमार और अरविंद को सस्पेंड किया गया है।
80 करोड़ से तैयार पुल का सीएम योगी ने किया था उद्घाटन, उखड़ने लगा
मथुरा। दो साल पहले 80 करोड़ की लागत से बने यमुना पुल का उद्घाटन सीएम योगी ने किया था। अब ये जर्जर पुल भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है।
2014 में यमुना पर पुल का निर्माण शुरू हुआ और 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। मथुरा से गोकुल बैराज होकर अलीगढ़, सादाबाद, हाथरस जाने वाले बड़े और छोटे वाहन इसी पुल से गुजरते हैं। उद्घाटन के छह महीने बाद ही पुल की बीच के हिस्सा समेत कई स्थानों पर जर्जर होना शुरू हो गया। बीच के हिस्स में सरिया पुल से बाहर निकल आईं तो वाहन चालकों को परेशानी होने लगी। ये मुद्दा जब-जब सुर्खियों में आया अधिकारियों ने लीपापोती कर दी।
ट्रक के केबिन में सो रहे थे ड्राइवर, क्लीनर, तभी लग गई आग…..
दिल्ली से चावल का आटा लेकर गढ़ी चैखंडी, सेक्टर 68 नोएडा निवासी ट्रक चालक बबलू मथुरा आ रहा था। उसके साथ हेल्पर गांव रिवाड़ी, सकीट, एटा निवासी गौरव था। रविवार की देर रात यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन-105 के समीप जमुना पार थाना क्षेत्र में अचानक ट्रक का टायर फट गया। टायर फटने पर चालक ने ट्रक को साइड में खड़ा किया और रात होने के चलते चालक व हेल्पर ट्रक की केबिन में ही सो गए। रात में अचानक ट्रक के पहिये में आग लग गयी। गनीमत रही कि तभी एक्सप्रेस वे की सुरक्षा को लेकर भ्रमण कर रही पुलिस की नजर ट्रक के पिछले पहिये में लग रही आग पर पड़ गई। प्रभारी निरीक्षक मांट ने तत्काल ट्रक में सो रहे चालक व क्लीनर को आवाज लगाई। उनके ना जागने पर पुलिस ने ट्रक के शीशे तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला।
आर्मी एरिया से पुलिस ने संदिग्ध पकड़ा, पूछताछ जारी
मथुरा। प्रतिबंधित आर्मी एरिया में एक बड़े अफसर के बंगला में घुसने का प्रयास कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर ड्यूटी पर तैनात जवानों ने पकड़ा। पकड़े गए संदिग्ध से एलआईयू,, खुफिया एजेंसी,, आईबी और आर्मी इंटेलिजेंस ने पूछताछ की उसके बाद उसे सदर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पकड़ा गया संदिग्ध खुद को गूंगा बहरा होने का नाटक करने जैसा प्रतीत हो रहा है। पकड़े गए संदिग्ध के पास से कुछ दस्तावेज के अलावा उसकी डायरी मिली । इस संबंध में सीओ सिटी आलोक दुबे ने बताया कि एक संदिग्ध युवक द्वारा प्रतिबंधित आर्मी क्षेत्र एरिया में एक अधिकारी के घर की बैल बजाई थी। उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ की लेकिन वह न तो बोल पा रहा है। न ही सुन पा रहा है। पुलिस उसकी पहचान के साथ यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कही वह गूंगे बहरे होने का नाटक तो नही कर रहा है।
सीएए को लेकर दिल्ली में हिंसा, हेड कॉन्स्टेबल समेत दो की मौत
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर सोमवार को हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल के जान गंवाने के बाद एक शख्स की मौत हो गई। दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हुई हिंसा के दौरान यह शख्स घायल हुआ था। इससे पहले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल (42) की मौत हो गई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों पर किये गए पथराव में वह (रतन लाल) घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि लाल मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे और 1998 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।