Monday, August 4, 2025
Home Blog Page 1199

सपना चौधरी के डांस शो के विरोध में उतरे संत, आयोजकों ने कह दी ये चौंकाने वाली बात VIDEO

सोमवार को गोवर्धन रोड पर होने वाला सपना चौधरी का स्टेज शो रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने विरोध को देखते हुए खुद ही प्रशासन को कार्यक्रम रद करने की जानकारी दी। ऐसे में सवाल ये है कि जो लोग इसके लिए टिकट खरीद चुके थे, उनके पैसे कैसे वापस होंगे।
सोमवार को सपना चौधरी का गोवर्धन रोड पर स्टेज शो होने का प्रचार किया गया था। बताया जा रहा है कि इसके लिए टिकट भी बेची जा रही थीं। बड़ी संख्या में लोगों ने टिकट खरीदी थीं। इधर सपना चौधरी के स्टेज शो के विरोध में संत सोमवार को एडीएम प्रशासन से मिले थे और शो को रद्द करने की मांग की थी। संतों का कहना था कि कन्हैया की नगरी में इस तरह का नृत्य नहीं होना चाहिए। यह हमारी संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश है।

टिकट के लिए जो नंबर प्रचारित किया गया था, उस फोन नंबर पर फोन करने पर बताया गया कि आयोजकों ने स्वयं ही शो रद्द करने के बारे में प्रशासन को अवगत करा दिया है। बताया गया कि प्रशासन की कुछ शर्तों को आयोजक पूरा नहीं कर पा रहे थे, जिसके कारण उन्होंने इस शो रद्द कर दिया है।

एसएसपी ने थाना प्रभारी गोविंद नगर, सहित तीन दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला

0

मथुरा। डीआईजी/एसएसपी शलभ माथुर ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। इसमें प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर, रिपोर्टिंग पुलिस चोकी कृष्णानगर के अलावा करीब तीन दर्जन उप निरीक्षक शामिल हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर शिव प्रताप सिंह को प्रभारी डीसीआरबी, क्राइम ब्रांच से निरीक्षक अजय कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर बनाया है। इसके अलावा पुलिस लाइन से संजय कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक क्राइम हाईवे, लाइन से संजीव कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक क्राइम कोतवाली, हाईवे से नरेन्द्र यादव को प्रभारी आईजीआरएस, लाइन से उप निरीक्षक दीपक नागर को जमुनापार, देवेन्द्र सिंह को नौहझील, अनुज मलिक को चौकी प्रभारी सौंख, पुष्पेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी जाजमपट्टी, हरेन्द्र मलिक को चौकी प्रभारी कृष्णानगर, प्रवीन कुमार मिश्रा को, प्रबल प्रताप सिंह चौकी प्रभारी डीगगेट, धर्मेन्द्र सिंह भाटी को कृष्णानगर से चौकी प्रभारी बंगालीघाट, संतोष कुमार को थाना फरह, सुनील कुमार को थाना रिफाइनरी, सुभाष यादव को चौकी प्रभारी जाजमपट्टी से कोतवाली, प्रेमपाल सिंह को थाना मगोर्रा, संजुल कुमार को एसएसआई गोवर्धन, लाखन सिंह को कोसीकलां से कोतवाली, आदेश कुमार को जमुनापार से बलदेव, दिलीप कुमार को बलदेव से गोवर्धन, इंद्रपाल को बलदेव से थाना नौहझील, उमेश चंद्र को हाईवे से न्यायालय सुरक्षा, मनमोहन सिंह को राया से लाइन, शिवरतन सिंह को चौकी प्रभारी डीगगेट से थाना नौहझील, नीटू सिंह को मगोर्रा से चौकी प्रभारी कस्बा छाता, मनोज कुमार को नौहझील से चौकी प्रभारी खायरा, सुदीप कुमार को कोसीकलां से चौकी प्रभारी शाहपुर, विनोद कुमार को फरह से रिफाइनरी, देवपाल सिंह का चौकी प्रभारी कस्बा छाता से कोसीकलां, सतेन्द्र कुंमार को चैकी प्रभारी शाहपुर से छाता, सोनू कुमार को चौकी प्रभारी खायरा से थाना गोवर्धन, भीमसिंह जावला एसएसआई गोवर्धन को एसएसआई राया, अमरेश कुमार को चैकी प्रभारी राधाकुंड को चौकी प्रभारी अडींग, कुलवीर सिंह चौकी प्रभारी अडींग से चौकी प्रभारी सिविल लाइन, प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी सिविल लाइन को हाईवे, जितेन्द्र कुमार जमुनापार से चौकी प्रभारी पानीगांव, राकेश कुमार चौकी प्रभारी बंगालीघाट से चौकी प्रभारी मंडी समिति, सत्यवीर सिंह को थाना फरह से एसएसआई फरह व जितेन्द्र कुमार को थाना फरह से चौकी प्रभारी राधाकुंड नियुक्त किया है।

बिना मानचित्र के चल रही थी कपास की फैक्ट्री, एमवीडीए ने कर दी सील

0

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव के आदेश पर गांव नगरिया में संचालित एक रूई की फैक्ट्री को सील कर दिया। बिना मानचित्र स्वीकृति कराए फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जिसकी दर्जनों शिकायतें विभिन्न माध्यमों से एमवीडीए के पास पहुंच रहीं थी। फैक्ट्री से आसपास के दर्जनों गांवों में प्रदूषण फैल रहा था।
विदित हो कि गांव गुहेता सात विसा में अगरारिया एग्रो इन्डस्ट्रीज के नाम से एक इकाई संचालित है। इकाई में कपास से रूई, विनोला निकालने का कार्य किया जाता है। एमवीडीए के सचिव ईश्वर चन्द के आदेश पर एमवीडीए के जेई अशोक कुमार, अनिरुद्ध यादव, मनीष तिवारी के नेतृत्व में एक टीम ने अचानक इकाई पर पहुंच संचालक से पूछताछ की और इकाई के मानचित्र एवं प्रदूषण से संबंधित कागजाद दिखाने के लिए कहा। संचालक दोनों ही मामलों से जुड़े कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका जिस कारण अधिकारियों ने इकाई को सील कर दिया। सील करने वाले अधिकारियों ने बताया शशि अग्रवाल पत्नी सतीश अग्रवाल खसरा संख्या 286 में कृषि भूमि पर संचालित की जा रही है। इतना ही नहीं इकाई के मानचित्र को एमवीडीए से स्वीकृत नहीं कराया गया और न ही प्रदूषण नियंत्रक मानक पूरे किए गए हैं।

यमुना के किनारे मिला महिला का शव, शिनाख्त के लिए पुलिस ने जारी किया मोबाइल नंबर

0

मथुरा। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उझानी के सामने यमुना नदी के किनारे एक अज्ञात महिला उम्र करीब 27 वर्ष का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको बाहर निकाला लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस संबंध में थाना प्रभारी शेरगढ़ ने बताया कि शव कई दिन पुराना प्रतीत होता है और यमुना में बहकर आया है। मृतका जिसने गुलाबी रंग के सूट सलवार पहन रखे हैं तथा सलवार के नीचे गरम पजामी पहन रखी है। जिसके कानों में टाॅप्स नाक में बाली तथा पैरों में पाजेब पहने हैं। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि अगर किसी थाने से कोई महिला गायब हो तो शव का फोटो पहचान कर थाना शेरगढ़ से 9454403950 पर संपर्क करें। सबका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मोबाइल लूट का पुलिस ने कर दिया खुलासा, दो गिरफ्तार

0

मथुरा। गोविन्दनगर पुलिस ने 4 हफ्ते पूर्व क्षेत्र में हुयी मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुये 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद किया है।
बताते चलें कि 11 जनवरी 2020 को रामकिशोर पुत्र स्व. लीलाधर निवासी छटीकरा थाना वृन्दावन ने थाने पर सूचना दी कि मेरी पुत्री कु. आरती से 6 जनवरी 2020 को मसानी रोड पर दो अज्ञात लोगों द्वारा फोन छीन कर ले गए । इस सम्बन्ध में उनकी तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
थाना प्रभारी गोविन्दनगर शिवप्रताप सिंह ने अभियुक्तगण मयंक सिंह पुत्र खड़क सिंह नि. 80 फुटा महाविधा कालौनी थाना गोविन्द नगर, शिवम शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा नि. महाविधा काॅलोनी थाना गोविन्द नगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया।

तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, दो लोगों की मौके पर ही मौत, गुरूग्राम से घूमने आ रहे थे दोस्त

0

मथुरा। छाता कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। दौताना पुल के समीप ट्रक की टक्कर से कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि जबकि पांच लोग घायल हो गए।
दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सुशांत और चंदन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इनके पांच साथी घायल हैं। सूचना पर पहुंची छाता पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार ये लोग ओडिशा के रहने वाले हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में नौकरी करते हैं। ये सभी मथुरा-वृंदावन घूमने आ रहे थे। हादसे की जानकारी पर मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।

डकैती की घटना में वांटेड 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

0

वृंदावन कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की 14 फरवरी को बड़ौत रोड चौमुहां के पास से 4 लोगों ने सिंडिकेट बैंक के एजेंट के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाला भोजराज पुत्र परमा ठाकुर निवासी अगरयाला सुनरख तिराहा के पास खड़ा हुआ है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शातिर लुटेरे को हिरासत में ले लिया।
एसपी क्राइम ने बताया कि सिंडीकेट बैंक के एजेंट के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंश कुमार, ताराचंद और बलराम सिंह को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, वही आज पुलिस ने लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी भोज पाल पुत्र परमा ठाकुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए शातिर लुटेरे के कब्जे से एक तमंचा दो कारतूस और लूट के 1210 रुपए बरामद किए हैं।

सर आप फोन पे एप यूज करते है, तो प्लीज मेरी मदद कर दीजिए, ठगी का ये है निराला अंदाज

0

मथुरा। ठगी के तौर तरीके भी चौंकाने वाले है। इस बार साइबर ठगी का शिकार हुए है पंडित अमित शर्मा भारद्वाज। उनके द्वारा एसएसपी को दी गई शिकायत में अवगत कराया गया है कि 23 फरवरी को सुबह करीब नौ बजे उनके फोन पर एक काॅल आयी, ये काॅल 7662867734 नंबर से थी। काॅल पर कहा गया कि सर आप फोन पे एप का इस्तेमाल करते है तो प्लीज मेरी मदद कर दीजिए। दरअसल मुझे किसी से 24000 हजार रूपए लेने है लेकिन मेरे पास ये एप नहीं है। मैं आपके पास ये रूपए डलवा देता हूं और फिर मैं आपसे ले लूंगा। व्यवहारिकता के नाते अमित तैयार हो गए। लेकिन तकनीकि ज्ञान कमजोर होने के चलते असमर्थता जता दी। इस पर काॅल करने वाले ने किसी और का नंबर पूछा। इस पर अमित ने फरीदाबाद में रहने वाले अपने भाई का नंबर दे दिया। ठग ने रविंद्र को अपनी बातों में फंसाकर उसके एकाउंट को हैक कर पांच हजार रूपए निकाल लिए। अब पीड़ित पुलिस के पास न्याय के लिए भटक रहा है।

केंद्र की एजेंसी करेगी ब्रज फाउंडेशन के घोटालों की जांच, यूपी सरकार के मुख्य सचिव को एनजीटी का निर्देश

0

मथुरा। गिरिराज परिक्रमा संरक्षण संस्थान की याचिका पर सुनवाई कर रही एनजीटी ने एक बड़ा आदेश पारित किया है। मथुरा डीएम की रिपोर्ट के बाद एनजीटी ने ब्रज फाउंडेशन के क्रियाकलापों की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए है। इधर याचिकाकर्ता ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग यूपी सरकार से की है। उल्लेखनीय है पत्रकार विनीत नारायण ब्रज फाउंडेशन के अध्यक्ष है।
हम आपको बता दें कि इससे पहले याचिकाकर्ता के ब्रज फाउंडेशन पर लगाए गए आरोपों की जांच में डीएम ने आरोपों की पुष्टि की थी। जांच में ब्रज फाउंडेशन संस्था द्वारा निजी स्वार्थों के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की कई बेशकीमती जमीनों व कुंडों पर कब्जा किया गया, पाया गया। न्यायालय ने सुनवाई करते हुए साफ कर दिया कि ब्रज फाउंडेशन ने पिछली सरकारों में कई बड़े सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी संपत्तियों पर कब्जा भी किया व इसके साथ ही बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दुरुपयोग भी किया।
इस रिपोर्ट के आधार पर एनजीटी में पीठ के न्यायाधीश रघुवेंद्र सिंह राठौर व सत्यवान सिंह गब्रियाल ने ब्रज फाउंडेशन के खिलाफ यह आदेश दिया है। 50 पन्नों का यह आदेश याचिकाकर्ता आनंद गोपाल दास की ओर से अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी व राहुल शुक्ला द्वारा दी गई दलीलों पर दिया गया। एनजीटी ने अपने आदेश में यह साफ किया है कि ब्रज फाउंडेशन द्वारा बड़े-बड़े अधिकारियों तथा न्यायालय के आदेशों को भी गलत तरीके से उपयोग कर ब्रज के पुरातत्व स्थलों तक पर कब्जा कर लिया गया।
पीठ ने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं के लिए ब्रज फाउंडेशन की जांच होना बेहद जरूरी है। एनजीओ ने उत्तर प्रदेश सरकार के रेवेन्यू बोर्ड के आदेशों की अवहेलना की गई। वर्ष 2008 में रेवेन्यू बोर्ड द्वारा यह साफ कर दिया गया था कि कोई भी संस्था कुंडों के सौंदर्यीकरण का कार्य नहीं करेगी फिर भी पिछली सरकारों के कुछ बड़े अधिकारियों के साथ मिली भगत कर बड़ी-बड़ी प्राइवेट व अर्द्धधसरकारी संस्थाओं का सीएसआर के पैसे का गबन किया गया जो कि जांच का बड़ा बिंदु है।
एनजीटी ने अपने आदेश में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को आदेशित किया है कि इस पूरे प्रकरण की किसी केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा कराई जाए तथा एक महीने के अंदर जांच एजेंसी अपनी रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करे। मामले की अगली सुनवाई 5 फरवरी के लिए तय की गई है।

किसानों के लिए बने टाॅयलेट, नीलामी चबूतरे, आम रास्ते तक कब्जा लिए, मंडी अधिकारियों की भी खुली पोल

0

मथुरा। मंडी निदेशक जितेंद्र पाल सिंह के एक आदेश ने व्यापारियों में खलबली तो मचाई ही है, मंडी अधिकारियों की पोल भी खोलकर रख दी है। भ्रष्टाचार का हाल ये है कि व्यापारियों ने किसानों के लिए बने टाॅयलेट, फसल नीलामी को बने चबूतरे, मंडी में आम रास्ते, किसानों के गोदामों तक पर कब्जे कर डाले। चूंकि ये सब मंडी परिसर के अंदर हुआ है ऐसे में तय है इस मिलीभगत में मंडी अधिकारियों और कर्मचारी भी शामिल रहे है।


मथुरा मंडी में मंडी सचिव और उनकी टीम ने कुल 268 अतिक्रमणों को ंिचहित किया है। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे जिन अतिक्रमणों को ंिचहित किया गया है उनमें किसानों के लिए बने टाॅयलेट, किसानों की फसलों के लिए बनाए गए नीलामी चबूतरे, मंडी में आवागमन के लिए बने आम रास्ते, नाले तक शामिल है। भ्रष्टाचार के इस गंदे खेल का शिकार हुआ है आम व्यापारी और इस खेल में वारे न्यारे हुए है अधिकारियों और कर्मचारियों के। बहरहाल निदेशक जितेंद्र पाल सिंह के आदेश की कुछ पंक्तियां इस उम्मीद को भी जिंदा किए है कि इन कब्जों को कराने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज होंगी।

किसानों के लिए बने गोदामों पर भी कब्जा

मथुरा। कृषि उत्पादन मंडी समिति ने मुख्य गेट के पास किसानों की उपज को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम बनवाए है। लेकिन अधिकारियों और व्यापारियों ने सांठगांठ करके इन गोदामों पर भी कब्जा कर लिया है। ऐसे में अगर किसानों केा अपनी उपज रखनी हो तो वो खुले आसमान के नीचे रखता है। जिसमें बरसात, धूप और पशुओं से उसको बड़ी हानि होती है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2553478631640823&id=1912075739114452