Monday, August 4, 2025
Home Blog Page 1200

मंडी के व्यापारी नेताओं ने किया है बड़ा कब्जा, मंडी सचिव बोले-268 अतिक्रमणों को किया चिंहित

0

मथुरा। मंडी परिसर में अतिक्रमणों को लेकर मंडी निदेशक की सख्ती अब असर दिखाने लगी है। मंडी समिति के सैक्टर प्रभारियों ने सब्जी मंडी, अनाज मंडी में कुल 268 अतिक्रमणों को चिंहित किया है। इसमें मंडी सचिव सुनील शर्मा ने कहा है कि जो लोग नेतागिरी करके इस अभियान को रोकने का प्रयास कर रहे है दरअसल उन्हीं ने बड़े कब्जे कर रखे है। लेकिन ये अतिक्रमण हर हाल में हटकर रहेंगे। सभापति से वार्ता के बाद ऐसे कब्जे जो अस्थाई टटिया (लकड़ी के जाल) लगाकर किए गए है उन्हें तीन दिन की मौहलत दी गई है। इसके बाद अभियान चलाकर इन्हें ढहा दिया जाएगा। इस दौरान व्यापारी से कब्जा हटाने का हर्जा खर्चा भी लिया जाएगा। सचिव ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि जिन अतिक्रमणों को चिंहित किया गया है उन्हें व्यापारी अपनी स्वेच्छा से ही हटा लें।

पेटीएम केवाईसी के नाम पर खाते से पचास हजार रूपये निकाले

0

मथुरा। गोवर्धन के गांव अड़ीग स्थित अग्रवाल इंटर प्राइजेज पर पेटीएम की केवाईसी के नाम पर जानकारी कर युवक के खाते से पचास हजार रूपये निकालने का आरोप लगा है। थाने में दर्ज कराई शिकायत में कैप्टन जितेन्द्र खरे पुत्र बाल मुकुन्द निवासी वृंदा स्कूल जतीपुरा ने बताया कि वह मूल रूप से बोरीवली वैस्ट मुंबई का रहने वाला है। बताया 28 जनवरी को करीब 4 बजे अपने पेटीएम एकाउंट की केवाईसी अड़ीग निवासी कपिल अग्रवाल से कराई जो कि अग्रवाल इंटर प्राइजेज को चलाता है। केवाईसी का संदेश दो घंटे बाद आ जाएगा। संदेश मेरे मोबाइल पर इनकंपलीट होने का आया। संदेश आने के बाद 29 जनवरी को मिले मोबाइल नंबर पर फोन किया। इसके बाद एटीएम पोर्टल के जरिये डेबिट कार्ड की जानकारी ले ली गई और मुंबई की यूको बैंक शाखा के खाते से तीन बार लेन-देन कर पचास रूपये खाते से निकाल लिये। उन्होंने बताया कि केवाईसी के बाद पूरा षडयंत्र रचा गया।

खनन माफिया के बेटे ने की महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा, रिपोर्ट दर्ज

0

थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गाँव लाड़पुर में खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला से खनन माफिया के बेटे ने छेड़छाड़ कर दी। इस दौरान महिला ने विरोध किया तो उसकेे साथ मारपीट कर दी। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
बुधवार शाम चार बजे गाँव लाड़पुर निवासी वीरेंद्र की पत्नी संदोष देवी पशुओं के लिए खेत पर चारा लेने के लिए गई थी। इसी दौरान खनन माफिया संपत कंे पुत्र कन्हैया ने महिला से बुरी नियत से छेड़छाड़ कर दी। महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों को देख खनन माफिया का पुत्र मौके से भाग गया। ग्रामीण महिला को लेकर थाना रिफाइनरी पहुंच गए। पीड़ित महिला ने खनन माफिया के बेटे पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाते हुए घटना की तहरीर थाना रिफाइनरी में दी है।इस संबंध में रिफाइनरी थाना प्रभारी उत्तम चंद पटेल ने बताया कि महिला ने लिखित में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

नोटिस से पहले ही मंडी में तोड़फोड़ शुरू, विरोध में व्यापारी का सिर फूटा

0

-अतिक्रमण पर मंडी निदेशक के पत्र के बाद मंडी सचिव अपनी टीम को लेकर पहुंचे, हंगामा

रवि यादव/सुनील सिंह

मथुरा। अतिक्रमण को लेकर मंडी परिषद के निदेशक जितेंद्र प्रसाद सिंह के कड़े पत्र ने व्यापारियों ही नहीं मंडी प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है। मंगलवार को मंडी सचिव अपनी टीम के साथ अतिक्रमण को हटाने पहुंचे तो हंगामा खड़ा हो गया। व्यापारियों के भारी विरोध के चलते मंडी सचिव को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा।
परिसर के अंदर अतिक्रमण और अधिकारियों की चुप्पी उनकी भूमिका को संदिग्ध बना रही है। मंडी निदेशक ने अपने पत्र में इस बात का जिक्र भी किया है। इधर मथुरा में मंडी सचिव सुनील शर्मा अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो हंगाम खड़ा हो गया। विरोध के दौरान व्यापारी मुरारी शर्मा के सिर पर गंभीर चोट आ गई। व्यापारी ने चौकी में तहरीर भी दी है।
इस अभियान को लेकर व्यापारियों का तर्क भी जायज है उनका कहना है कि जब मंडी समिति ने हमें लाइसेंस जारी किया और और व्यापार के लिए जगह आवंटित की है और उनके पास इससे सबंधित कागज उपलब्ध है तो इसमें गलत क्या है। विरोध सचिव सुनील शर्मा के कार्य करने की शैली का भी है।
दर असल एक दिन पहले ही उन्होंने अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर सात दिन का अल्टीमेटम देने की बात कही। ऐसे में रातों रात ऐसा क्या हो गया जो अगले ही दिन वो अपने गार्डो को लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गए। इस दौरान व्यापारियों से अभद्रता का भी आरोप है। इस पूरे मामले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2551002201888466&id=1912075739114452

कार्यवाही पर कई गंभीर सवाल…….

1-मंडी समिति के लाइसेंस के साथ ही कारोबार के लिए भूमि आवंटित की जाती है, इसके बाद तोड़फोड़ की बात ही बेमानी है।

-मंडी निदेशक के पत्र के बाद नोटिस जारी करने की बात कही गई, लेकिन सारी प्रक्रिया को छोड़ तोड़फोड़ शुरू कर दी।

-मजिस्ट्रेट की गैरमौजूदगी में बिना पुलिस बल के अतिक्रमण हटाने के अभियान पर सवाल उठना लाजिमी है।

-मंडी निदेशक के पत्र में अतिक्रमण के पीछे दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों को चिंहित करने की बात भी कही गई है।

-इस पूरी कार्यवाही में अधिकारियों की मंशा भी संदेह के घेरे में है। ये अभियान को पलीता लगाने जैसा है।

झोंपड़ी में रहे दंपत्ति को जहर दिया, हालत गंभीर

0

वृन्दावन परिक्रमा मार्ग स्थित संतोष धाम आश्रम के समीप मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब समीप स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 65 वर्षीय रामदास व 55 वर्षीय उसकी पत्नी सुनीता को किसी ने जहरीला विषाक्त ख़िला दिया।  जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची इलाका पुलिस ने लोगो की मदद से दंपत्ति को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा हैं। यहां बताते चले कि इनका एक 6 वर्षीय बच्चा भी हैं. जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

यूरिया से बन रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा

0

मथुरा। महावन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यूरिया मिलाकर अवैध कच्ची देशी शराब बनाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकरतीन अभियुक्तगण कल्लू परिहार पुत्र रामकिशन परिहार निवासी गाँव बानोली थाना गोराघाट जिला दतिया म.प्र. वीरेन्द्र पुत्र ज्ञान सिंह निवासी दुबई थाना करहईया जिला ग्वालियर म.प्र. दीनदयाल पुत्र छोटई निवासी कुम्हरा थाना चिरगांव जिला झाँसी को ग्राम बन्दी भल्लो के खेत के पास थाना क्षेत्र महावन से गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने पूछताछ में बताया है कि हमें ओमकार उर्फ भल्लो द्वारा यहाँ कच्ची शराब बनाने के लिए बुलाया गया था । जिनका एक साथी ओमकार उर्फ भल्लो पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बन्दी थाना महावन मथुरा मौके भागने में सफल रहा।

टैंकर की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनांक मौत, हाइवे जाम

0

मथुरा। सोमवार दोपहर को गांव बाद निवासी मोहन सिंह (75) वर्ष मथुरा से दवा लेकर घर ले घर लौट रहे थे। सड़क पार करते समय मथुरा की तरफ से तेज गति से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गया। उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया। घटना की सूचना पर रिफाइनरी व थाना हाईवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना पर सीओ रिफाइनरी जगबीर सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जैसे तैसे ग्रामीणों को समझा कर हाईवे का जाम खुलवा दिया।करीब एक घंटा हाईवे जाम रहा।पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डम्फर ने रौंद दिए बाइक सवार, एक की मौत

0

थाना नौहझील क्षेत्र में मांट नौहझील रोड पर गांव भूरगढ़ी के समीप रविवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
नौहझील निवासी परवेश और विवेक हीरो स्प्लेंडर बाइक से अपने गाँव नौहझील से बाइक की आरसी लेने वृन्दावन जा रहे थे। इसी दौरान सुरीर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें परवेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भागने में सफल रहा जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर जेवर टोल प्लाजा पर पकड़ लिया गया।

251 मंडी कारोबारियों को थमाए नोटिस, निदेशक के पत्र के बाद हरकत में आया मंडी प्रशासन

मथुरा। मंडी परिषद के निदेशक जितेंद्र प्रसाद सिंह के एक पत्र ने मंडी कारोबारियों की नींद उड़ा दी है। अतिक्रमण को लेकर प्रदेश भर के डीएम को जारी इस पत्र में सख्त हिदायत दी गई है कि मंडी परिसर में हो रहे अतिक्रमण को पुलिस बल के साथ हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। इस आदेश के बाद मंडी प्रशासन ने ऐसे व्यापारियों की सूची बनाकर प्रशासन को सौंप दी है।
बीते दिनों मंडी निदेशक जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बुलंदशहर में निरीक्षण किया इसमें अतिक्रमण को लेकर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की। यहां उन्हें बताया गया कि इन अवैध अतिक्रमण में अधिकारियों की भूमिका भी ठीक नहीं है। इसका सीधा असर मंडी समिति की दुकानों की नीलामी पर भी पड़ता है जो रेवन्यू के लिहाज बेहद खराब है।
इसके बाद निदेशक ने प्रदेश के सभी उपनिदेशकों को पत्र लिखकर ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को भी चिंहित करने को कहा गया है कि जिन्होंने ऐसे अवैध अतिक्रमण कार्य में अपनी भूमिका निभाई है। बहरहाल इस पत्र के बाद मंडी प्रशासन हरकत आ गया है।
मंडी सचिव सुनील शर्मा ने बताया मुख्य मंडी मथुरा सहित जिले की सभी उपमंडियों में कुल 251 अतिक्रमण कारियों को चिंहित किया गया है। इन सभी को व्यक्तिगत नोटिस भेजे जा रहे है। 7 दिन की समय सीमा तय की गई है उसके बाद पुलिस बल के साथ इन अतिक्रमणों को ढहा दिया जाएगा। जिसका हर्जा खर्चा भी व्यापारी को देना होगा।

व्यापारियों ने बुलाई आपात बैठक

मथुरा। मंडी में इस आदेश की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सोमवार को पूरे मामले पर दिन भर चर्चा होती रही, सायं व्यापारियों ने मंगलवार दोपहर आपात बैठक बुलाई है। इसमें आदेश को लेकर चर्चा के साथ ही आंदोलन की अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

यौन शोषण हिंसा रोकने में मीडिया की भूमिका अहम, निर्मल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने रखे विचार

0

मथुरा। निर्मल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को हाईवे स्थित होटल बसेरा में आयोजित यौन शोषण हिंसा रोकने में मीडिया की भूमिका को अहम माना गया। प्रतिभागी वक्ताओं ने परिचर्चा में भाग लेतेे हुए कहा कि मीडिया हिंसक घटनाओं को रोकने में अहम जिम्मेदारी निभा सकती है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से सम्मानित पत्रकार अंकिता आनंद ने कहा कि यौन शोषण एवं हिंसा में घर एवं समाज का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। घर से देर पहुंचने वाले युवाओं तक से यह नहीं पूछा जाता कि वह देर से क्यों लौटा है। इसके लिए मीडिया अहम हो सकती है। समाज में प्रबल पार्ट निभा सकती है। यौन हिंसा पर संवेदनशीन पत्रकारिता तथा पीडिता को सबल व सक्षम बनाने को लेकर कार्यशाला में विचार व्यक्त किए गए। इस परिचर्चा में वक्ता के रूप में खबर लहरिया की ब्यूरो चीफ मीरा देवी, पत्रकार व लेखिका मनीषा पांडेय, आयकर विभाग आगरा की उपायुक्त बीनू एवं कनकधारा फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रो लक्ष्मी गौतम ने अपने विचार व्यक्त किए।
परिचर्चा का संचालन डा धरा पांडेय ने किया। निर्मल ट्रस्ट की डायरेक्टर श्वेता गोस्वामी ने प्रतिभागियों का आभार जताया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष कमल किशोर को सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम सहयोगी होटल बसेरा एम एम बिल्डर्स और ब्रज प्रेस क्लब का आभार व्यक्त किया।