मथुरा। सोमवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम की टीम महोली रोड पर अतिक्रमण हटवाने पहुंची। सहायक नगर आयुक्त व नगर निगम की टीम द्वारा जैसे ही कार्यवाही शुरू की गई तो एक महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया और नगर निगम के अधिकारियों की मोबाइल से वीडियो बनातेेे हुुुए दबाव बनाने लगी। सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया जा रहा था। साथ ही महिला द्वारा वीडियो बनाकर टीम पर दबाव बनाने का प्रयास भी किया जा रहा था।
हिंदुत्व व समाज के रक्षक थे राजा सूरजमल, प्रशासन ने मूर्ति हटाकर किया है अपमान
मथुरा। डेंपियर नगर स्थित नारायण सर्किल में लगाई गई महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को जिला प्रशासन और नगर निगम हटाने के बाद जाट समाज का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो पूर्व मंत्रियों और विभिन्न दलों के लोगों से एक स्वर से शीघ्र ही प्रतिमा को सम्मान के साथ स्थापित कराने की मांग की है।
जिला प्रशासन व नगर निगम के लोगों ने शनिवार को डेंपियर नगर स्थित नारायण सर्किल में स्थापित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को हटा दिया था। इसके विरोध में पूर्व मंत्री सरदार सिंह व जाट नेता जितेंद्र सिंह जाट, पूर्व मंत्री तेजपाल सिंह, रालोद के जिलाध्यक्ष रामरसपाल सिंह पोनियां, पूर्व रालोद जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिकरवार सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी इकट्ठा हो गए और धरना पंचायत करने लगे।
सभी ने एक स्वर से महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र से शीघ्र सम्मान स्थापित कराने को कहा। पूर्व मंत्री सरदार सिंह व तेजपाल सिंह ने कहा कि महाराजा सूरजमल को जातिवादी शासक न होकर हिंदुत्व व समाज के रक्षक थे। उन्होंने जितनी भी लड़ाइयां लड़ी हिंदुत्व व समाज हित में लड़ी।
प्रशासन को महाराजा का इस तरह अपमान नहीं करना चाहिए था। समाज के लोगों का संकल्प है कि महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को जिला प्रशासन सम्मान से स्थापित नहीं कराता, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। राजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित कराने को लेकर रामबाबू कटैलिया, जगदीश कौशिक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी, राजवीर सिंह नेता पार्षद दल, सूरज तौमर, देवंद्री देवी ठहनुआ, तिलकवीर सिंह, महेंद्र चौधरी, जय कुमार सिंह, प्रदीप चौधरी, मानवेंद्र पांडव, आरबी चौधरी, जेएस जाट, बबलू चौधरी, सुजीत प्रधान, राजेंद्र फैरारी, उमाशंकर सिंह आदि रहे।
गिन्नी फिलामेंट के काॅटन के गोदाम में लगी भीषण आग
छाता। धागा निर्यात करने वाली कंपनी गिन्नी फिलामंेट के काॅटन के गोदाम में रखे रुई की गांठो में अपराह्न अचानक आग लग गई। काॅटन के गोदाम में आग से मिल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आग की भयानकता को देखते हुए वेकमेट कंपनी की फायर गाड़ी को भी बुलाया गया। सोमवार को गिन्नी फिलामेंट के बैलिंग प्रेस गोदाम नम्बर 3 में रखी रुई की गांठो में लगभग 4 बजे अचानक आग लग गई। गोदाम में लगी आग को देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कम्पनी के फायर सिस्टम से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। आग की भयानकता को देखते हुए कोतवाली छाता पुलिस को फोन पर सूचना दी गयी। कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी मनोज शर्मा व सुरक्षा प्रभारी जय सिंह बैस ने सयुक्त रूप से बताया है कि आग बैलिंग प्रेस गोदाम नम्बर 3 में लगी है। आग लगने व क्षति का नुकसान आग बुझने के पश्चात ही मालूम पड़ेगा।
पति ने तलाकशुदा पत्नी की सब्बल मारकर कर दी हत्या
अरूण यादव
वृन्दावन। मांट थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव डांगोली में पति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी की सब्बल मारकर हत्या कर दी। घटनाक्रम के अनुसार मृतका 30 वर्षीय ललिता अपने घर में थी उसी समय पति राजकुमार ने उसके ऊपर सब्बल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने वहां से गुजर रही एंबुलेंस को रोककर उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि मृतका के तीन बेटियां हैं और पति से तलाक हो चुका है। मृतका ललिता अपने पति के यहां मकान में रह रही थी। जबकि पति दूसरी शादी करना चाहता था। मकान पत्नी के नाम होने की वजह से वह मकान खाली कराना चाहता था। इसी बात को लेकर सोमवार को पति ने पत्नी के ऊपर हमला कर दिया।
धेवते को देखने पहुंचे भाजपा महानगर अध्यक्ष के साथ नयति अस्पताल में मारपीट, वीडियो वायरल
मथुरा। नयति अस्पताल में भर्ती अपने धेवते को देखने पहुंचे भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल और इमरजेंसी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड में मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया है कि अब दोनों ही पक्ष कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहे है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल का धेवता वंश अग्रवाल नयति अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती है। रविवार सुबह करीब 11 बजे विनोद अग्रवाल अपने धेवते को देखने पहुंचे। आरोप है कि महानगर अध्यक्ष के साथ इमरजेंसी में तैनात गार्ड ने बदतमीजी की, इसी बीच मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई। चूंकि मामला सत्ताधारी दल के नेता से जुड़ा था ऐसे में जल्द ही मीडिया की सुर्खियां बनने लगा। सीसीटीवी कैमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
हम कानूनी एक्शन लेंगे-प्रशांत
नयति अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत अज्ञानी ने भाजपा महानगर अध्यक्ष के साथ मारपीट के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल पर गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में कानून एक्शन लेने जा रहे है।
ड्राइवर से जयगुरूदेव बाबा के उत्तराधिकारी बने पंकज बाबा पर आश्रम हड़पने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
मथुरा। जय गुरुदेव आश्रम और उसकी संपत्ति को हड़पने के आरोप में पंकज बाबा सहित 14 लोग बुरी तरह फंस गए हैं। बाबा जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ ट्रस्टी रामप्रताप ने पंकज बाबा सहित 14 लोगों के खिलाफ जयगुरुदेव आश्रम की हजारों करोड़ की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। ये रिपोर्ट थाना हाईवे में दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में रामप्रताप ने बताया है कि संत तुलसीदास उर्फ बाबा जय गुरुदेव के निधन के बाद उनके ड्राइवर पंकज यादव ने अपने भाई नीरज यादव पुत्र चरन सिंह यादव समेत कई लोगों ने मिलकर फर्जी वसीयत बनवाकर बाबा जयगुरुदेव आश्रम व उससे जुड़ी हजारों करोड़ की संपत्तियों को हड़प लिया।
आरोप है कि पंकज यादव के चाचा हरदयाल यादव उर्फ वीर सिंह यादव निवासी भर्थना इटावा ने संस्था की जमीन व सपंत्तियों को धोखाधड़ी के इरादे से हड़प लिया। पंकज यादव ने फर्जी वसीयत पर खुद को जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था व जयगुरुदेव धर्म प्रचारक ट्रस्ट का अध्यक्ष बताते हुए विभिन्न बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ षड्यंत्र किया।
उनका कहना है कि संस्था व ट्रस्ट के खातों से भारी धनराशि निकाली जा रही है। संस्था व ट्रस्ट की संपत्तियों को भी गैर कानूनी ढंग से स्वयं के फायदे के लिए खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। हाईवे पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
डा. विष्णु सक्सैना गीत सम्मान समारोह में शामिल होंगे देश के जाने-माने कवि
सिकंदराराऊ। सरला नारायण ट्रस्ट द्वारा दिये जाने वाले डा. विष्णु सक्सैना गीत सम्मान (चतुर्थ) समारोह में देश के जाने माने कवि अपनी ओजस्वी वाणी से काव्य रस का प्रवाह करेंगे। ये आयोजन इस बार 8 जनवरी बुधवार को सायं साढ़े सात बजे हुमेरा मैरिज होम सिकंदराराऊ पर किया जा रहा है। ये सम्मान इस बार गीत के अप्रतिम और प्रसिद्ध रचनाकार गजेंद्र प्रियांशु को दिया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ निवासी वीर रस के ओजस्वी कवि डा.हरि ओम पंवार है। हम आपको बता दें कि इससे पूर्व यह सम्मान श्री बलराम श्रीवास्तव (2016), डा. कीर्ति काले (2017) तथा राजीव राज (2018) को प्रदान किया जा चुका है।
समारोह में मुख्य रूप से न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम पवार, अध्यक्षता दिल्ली के प्रसिद्ध ज्योतिषविद पूर्णोत्तर दीक्षित करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मथुरा के उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, पंचशील प्रमोटर्स नोएडा के चेयरमैन अशोक चौधरी, त्रिवेनी मार्बल्स कासगंज के चेयरमैन शांतनु चौधरी रहेंगे।
मंच पर आसीन होंगे देश के जाने-माने कवि
इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मेरठ के डा.हरिओम पवार होंगे। उनके अलावा मंच पर दिल्ली के डा. प्रवीण शुक्ल, लखनऊ के डा.सर्वेश अस्थाना, बारांबंकी के गजेंद्र प्रियांशु, जयपुर के अशोक चारण, हाथरस के पदम अलबेला, फिरोजाबाद के प्रवीण कुमार पांडेय, विशाखापट्टनम की माया अग्रवाल होंगी।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर
बनाएं अपना कैरियर रिपोर्टिंग व एंकरिंग में।
उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए नियो न्यूज़ लेकर आएं है।
एलिगेंट जर्नलिज्म क्लासेज: जहां आपको सिखायेंगे रिपोर्टिंग व एंकरिंग के गुण।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :- 8534078354
बुलियन कारोबारी नीरज और परिवार की मौत का चश्मदीद शौर्य की मौत
मथुरा ।
दुआओं के दौर के बीच शौर्य ने ली अंतिम साँस ।
दिल्ली के अस्पताल में 10 वर्षीय शौर्य ने ली अंतिम साँस ।
माता पिता व बहन के शवों के साथ गंभीर घायल हालात में मिला था शौर्य ।
नए साल की पहली किरण के साथ ही दिलदहलाने वाली घटना से मची थी सनसनी ।
बुलियन कारोबारी नीरज के परिवार का अंतिम चिराग और गवाह था शौर्य ।
शौर्य के लिए शहर में की जा रही थी अलग अलग स्थानों पर प्रार्थना ।
मामले में 4 नामजद लोगों सहित अज्ञात के खिलाफ दर्ज है हत्या का मामला ।
हत्या व आत्महत्या मामले में उलझा बुलियन कारोबारी की परिवार सहित मौत का मामला ।
शौर्य की मौत के साथ ही परिवार ने cbi जाँच की माँग की ।
थाना जमुनापार क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर मिली थी बंद गाड़ी में लाशें ।
युवक ने ताज एक्सप्रेस के आगे लगा दी छलांग, फिर वो हुआ जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी
मथुरा। शनिवार सुबह कोहरे के चलते निजामुद्दीन से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से 10.19 बजे पहुंची थी। ट्रेन जब प्लेटफार्म एक पर धीरे-धीरे आ रही थी, तभी प्लेटफार्म एक पर खड़े 38 वर्षीय युवक ने इंजन के आगे छलांग लगा दी।
घटना में घायल युवक पहले तो कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ, बाद में उसने रेल अफसरों को अपना नाम रमेश रेड्डी बताया। वो आंध्र प्रदेश के कडप्पा का रहने वाला है। उसने कहा कि वो वृंदावन के इस्काॅन मंदिर में रहता है। इस्कान मंदिर के प्रबंधक सौरभ ने बताया कि रेलवे पुलिस ने रमेश रेड्डी नाम के व्यक्ति द्वारा ट्रेन के आगे कूदे जाने की सूचना दी थी। वो उनके यहां नहीं रहता। वो किसी दूसरी संस्था का हो सकता है। आरपीएफ प्रभारी सीबी प्रसाद ने बताया कि श्रद्धालु ट्रेन के आगे कूद गया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत खतरे से बाहर है।