Sunday, August 3, 2025
Home Blog Page 1208

बिजली के बड़े बकायेदारों की होगी आरसी जारी

0

मथुरा। चीफ इंजीनियर एके चैधरी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ओटीएस में पंजीकरण न कराने वाले बकाएदारों की आरसी जारी करें। पहले एक लाख से ऊपर के बकाएदारों की। वहीं मुख्य अभियंता टेक्नीकल अंशुल अग्रवाल ने अधीक्षण अभियंता शहरी प्रदीप खत्री के साथ वृन्दावन में बिजलीघरों एवं कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। बिजली ट्रिपिंग कम करने पर जोर दिया। परिक्रमा मार्ग देखा। शहरी मंडल क्षेत्र में जहां-जहां नंगे तार रह गए हैं उनको हटाना है। एसई ने कराए जा रहे कार्यों की जानकारी एवं प्रगति से अवगत कराया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता राजीव कालरा,एसडीओ विकास शर्मा आदि उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में एसई देहात विनोद कुमार, एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन, एक्सईएन महेन्द्र कुमार, एक्सईएन सचिन कुमार शर्मा, एक्सईएन एनपी सिंह, एक्सईएन मनीष गुप्ता,एसडीओ सचिन द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, घने कोहरे में कार खड़े कैंटर से टकराई

0

मथुरा। बलदेव थाना क्षेत्र के गांव सुखदेव बुर्ज बरौली के निकट यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 38 पर दिल्ली की ओर से आ रही एक कार खड़े कैंटर में जा घुसी। जिसमें कार चालक सहित दो लोग घायल हो गये जिसमें एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दोनों घायलों को बलदेव स्थित डोरीलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाया गया। जहाँ से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हादसा इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना का कारण रोड पर खड़े कैंटर बताया जा रहा है, जोकि पंचर होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा कर स्टेपनी बदल रहा था। तभी दिल्ली की ओर से आ रही दिल्ली के रहने वाले मनोज चावला और चिराग चावला की कार उसमें पीछे से उसमें जा घुसी। ऐसा लगता है कि कोहरे के चलते कार चालक को खड़ा केंटर ट्रक दिखाई नहीं पड़ा होगा। जिससे उनके साथ यह हादसा हो गया। इस घटना में कार सवार दोनों घायल आपस में भाई बताए जा रहे हैं। दोनों घायलो को जिला चिकित्सालय से गम्भींर हालात मे चिकित्सको ने आगरा रैफर किया है।

बरसाना में मासूम बच्चे के साथ कुकर्म, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर दी वायरल

बरसाना। बरसाना में मासूम बच्चें के साथ कुकर्म की घटना ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए। चार आरोपियों ने पहले मासूम के साथ कुकृत्य किया और फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। घटना के बाद हरकत में आई इलाका पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं मासूम के साथ हुई घिनौनी घटना से कस्बे में तरह तरह की चर्चा बनी हुई है।
कस्बे में कई दिनों से मासूम बच्चें के साथ हुए कुर्कम की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तो मासूम बच्चें के परिजनों को पूरी घटना के बारे में पता चला। जिसके बाद मासूम बच्चें के पिता ने एक युवक सहित तीन नाबालिग लड़कों के खिलाफ कुकर्म का मामला दर्ज कराया। जानकारी के लिए बता दे कि 27 दिसम्बर 2019 को को तीन नाबालिग लड़के बहला फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गए। जहां एक युवक सहित तीनों नाबालिग लड़कों ने उसके साथ कुर्कम किया। जिसके बाद कुकर्म की वीडियो बनाकर शातिर लड़कों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। घटना के बाद मासूम के पिता ने कस्बे के रहने वाले चारों आरोपी हेमंत, मुरली विष्णु व हेमंत के खिलाफ 1 जनवरी को कुकर्म का मामला दर्ज कराया। शनिवार को इलाका पुलिस ने विष्णु व मुरली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाषचंद्र पांडेय ने बताया कि चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

हरियाणा के पंचकुला में हुई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता मथुरा के बच्चों का जलवा

मथुरा। जनपद के बच्चों ने हरियाणा के पंचकुला में आयोजित सोलहवीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में मथुरा का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का मथुरा में शास्त्रांग मार्शल आर्ट एकेडमी पर आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नियो नेटवर्क के निदेशक कैलाश गुप्ता द्वारा मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वर्तमान समय में मार्शल आर्ट की शिक्षा बालकों के अलावा बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए अवश्य लेनी चाहिए। यह जीवन में स्वयं की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है इस कला के प्रशिक्षण के बाद शरीर में तनाव रहित स्फूर्ती बनी रहती है। आवश्यकता पड़ने पर स्वयं की अथवा अन्य लोगों की जीवन रक्षा के लिए बेहद काम आती है। इस मौके पर 16 किलोग्राम भार वर्ग में जतिन गर्ग स्वर्ण, लशिता रजत, 48 से 52 किलोग्राम भारवर्ग में अभय स्वर्ण, 40 से 44 भारवर्ग में देव यादव तथा 68 से 72 भार वर्ग में पवन ने स्वर्ण पदक हासिल किया सम्मान समारोह में शामिल हुए गणमान्य लोगों और अतिथियों का शास्त्रांग मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रशिक्षक प्रशांत यादव ने आभार जताया।

ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारी

अरुण यादव

-वृंदावन में ड्यूटी पर तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

-मृतक 40 वर्षीय चावुकेश्वर संतोष निवासी पुणे महाराष्ट्र

-सीआरपीएफ की १६ बी एन बटालियन में था जवान

-पवन हेल्थ हेलीपैड के समीप सीआरपीएफ कैंप में रहता था जवान

-सुबह 9:00 बजे पोस्ट पर तैनात हुआ था जवान; पुलिस पहुंची मौके पर

स्कूलों में छुट्टीयों को लेकर डीएम का आया ये आदेश

गुरुवार को मौसम साफ रहने के बाद डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने शुक्रवार से सभी विद्यालयों को विधिवत खोलने के आदेश जारी किए है।

नियो न्यूज को शीघ्र आवश्यकता है

0

नियो न्यूज को शीघ्र आवश्यकता है

0

डीआईजी बने आईपीएस शलभ माथुर, एडीजी ने लगाया बैज

मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हो गए है। एडीजी अजय आनंद ने उनको डीआईजी का बैज लगाकर बधाई दी और उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

शहर की पाॅश काॅलोनी में लाखों की चोरी

मथुरा। शहर की पाॅश कालोनी राधा वैली में एक व्यापारी के घर में लाखों की चोरी हो गई। ये घटना उस समय हुई जब नए साल पर व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल अपने पूरे परिवार के साथ देवी माता के दर्शन करने गए हुए थे। पीछे से बेखौफ चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। चौंकाने वाली बात ये रही है राधा वैली में ही प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री श्रीकांत शर्मा का कैंप कार्यालय है। इसके अलावा इस गेट बंद काॅलोनी प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात है। साल के पहले ही दिन बेहद महफूज जगह मानी जाने वाली काॅलोनी में चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती है।