समाजवादी पार्टी कार्यालय मथुरा पर प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं दार्शनिक छोटे लोहिया ह्रदय श्री जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष द्वारा की गई संचालक सुभाष पाल महासचिव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री जनेश्वर मिश्र जी की चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा छोटे लोहिया के नाम से प्रख्यात श्री जनेश्वर मिश्र जी का पूरा जीवन दवे कुचले मजदूर किसानो की लड़ाई लड़ने में लगा दिया। उन्होंने जब से राजनीतिक सफर की शुरुआत की अंतिम सांस तक विचार और सिद्धांतों की लड़ाई को लड़ते रहे। जिला महासचिव सुभाष पाल जी ने कहा लंबे दौर तक भारत की विभिन्न सरकारों में जनेश्वर मिश्रा जी मंत्रिमंडल में शामिल रहे मोरारजी देसाई जी की सरकार से लेकर गुजराल साहब की सरकार तक उन्होंने समाजवादी विचारधारा का प्रतिनिधित्व मंत्रिमंडल में किया। वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी ने कहा छोटे लोहिया श्री जनेश्वर मिश्र जी समाजवादी विचारधारा को देश के बड़े-बड़े पदों पर रहते हुए भी कभी घमंड और गुरुर को अपने पास तक नहीं आने दिया श्रद्धा नेताजी मुलायम सिंह जी के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी विचारों की खदान थे ।अपने संघर्ष के जीवन में उन्होंने सिद्धांत को महत्व दिया और जीवन में कभी संपत्ति अर्जित करने का प्रयास नहीं किया ।जब उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली तो उनके नाम संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं मिला एक छोटा सा मकान था ।विधानसभा अध्यक्ष बलदेव राजेंद्र सिकरवार ने कहा हमें छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा जी का अनुसरण करते हुए उनके द्वारा जो विचार और सिद्धांत बताए गए हैं उन पर अमल करते हुए समाजवादी पार्टी की विचारधारा को आगे ले जाने का काम करना चाहिए। जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में जिला सचिव दिगंबर सिंह लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष चेतन चौधरी, यूथ ब्रिगेड महानगर सचिव संगम यादव, रवि दिवाकर महासचिव लोहिया वाहिनी, दुष्यंत ठाकुर मोहित, धर्मेंद्र चौधरी, सोनू ठाकुर, जिला सचिव कन्हैया, प्रशांत, महेंद्र, भूरा, कृपाल आदि उपस्थित रहे।
बजाज आलियांज में चयनित हुए राजीव एकेडमी के चार विद्यार्थी
- करियर की शुरुआत अच्छी कम्पनी से होना शानदार अनुभूति
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के चार विद्यार्थियों ने अपनी कुशाग्रबुद्धि और बौद्धिक कौशल से बजाज आलियांज कम्पनी में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल किया है। बजाज आलियांज की जहां तक बात है यह देश की विश्वसनीय और भरोसेमंद टर्म लाइफ इंश्योरेंस कम्पनियों में से एक है। चयनित विद्यार्थियों ने कहा कि करियर की शुरुआत बजाज आलियांज कम्पनी से होना शानदार अनुभूति है।
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में कार्पोरेट जगत में खास पहचान रखने वाली बजाज आलियांज कम्पनी के पदाधिकारियों ने कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी की। कम्पनी पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की लिखित प्रक्रिया को पूरा करने के बाद मेरिट में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के बाद अर्चित अग्रवाल, पुनीत सारस्वत, पूर्विका आर्या और अवनीत ओबेराय को उच्च पैकेज पर चयनित किया गया।
आफर लेटर प्रदान करने से पहले अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बजाज आलियांज कम्पनी की विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी। इसका मुख्यालय महाराष्ट्र (पुणे) में है। बजाज आलियांज लाइफ मूल्य-पैक और अभिनव उत्पाद पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्हें समझना और खरीदना आसान है। इन्हें ग्राहकों के दीर्घकालिक जीवन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें सुरक्षा, धन सृजन से लेकर सेवानिवृत्ति समाधान और बहुत कुछ शामिल है। ये तकनीक-सक्षम सेवाओं और सेवा टचपॉइंट्स के एक समूह द्वारा समर्थित हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम अपने ग्राहकों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं ताकि वे हमारे साथ अपने जीवन लक्ष्यों का प्रबंधन कर सकें।
ग्राहकों की बेहतर सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बजाज आलियांज ने पूरे देश में एक व्यापक वितरण नेटवर्क बनाया है। कम्पनी का डिजिटल ईको-सिस्टम भी समय के साथ बनाया और मजबूत किया गया है ताकि ग्राहकों को इसके बीमा समाधानों तक आसान पहुंच मिल सके। कम्पनी टर्म इंश्योरेंस प्लान, ग्रुप इंश्योरेंस बेनिफिट्स, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स, रिटायरमेंट प्लान्स, पेंशन प्लान्स, लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स, चाइल्ड प्लान्स, यूएलआईपी, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स आदि पर विशेषज्ञता रखती है।
आर.के. एज्यूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चारों छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में निजी कम्पनियां उच्च पैकेज पर जॉब दे रही हैं इससे युवा पीढ़ी इस ओर आकृष्ट हो रही है। यह अच्छी बात है कि कम्पनियां स्टूडेण्ट की क्षमता का मूल्यांकन कैम्पस में ही कर लेती हैं। स्टूडेण्ट भी भलीभाँति जानते हैं कि पहली बार में ही उच्च पैकेज पर चयनित होने पर आगे सब अच्छा ही अच्छा होगा। वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने भी चयनित स्टूडेण्ट्स को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने चयनित विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जो परिश्रम करेगा सफलता उसी को मिलेगी। उन्होंने सभी स्टूडेण्ट्स से परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने तथा सभी एक्टिविटीज में शिरकत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सैद्धान्तिक अध्ययन के साथ-साथ व्यावहारिक अध्ययन भी आवश्यक है, तभी व्यावसायिक कोर्स पूर्ण माना जाता है। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डॉ. विकास जैन ने बताया कि भविष्य में यहां और भी बड़ी कम्पनियां कैम्पस प्लेसमेंट को आनी हैं।
नारायण जन्मोत्सव 23 को
विजय गुप्ता की कलम से
मथुरा। जी.एल.ए.के कुलाधिपति सेठ नारायण दास का जन्मोत्सव 23 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लगभग सात दशक पूर्व वृंदावन के प्रतिष्ठित स्व० श्री गनेशी लाल एवं स्व० श्रीमती गोदावरी देवी के घर में जन्मे उनके यशस्वी पुत्र नारायण दास ने आज जो मुकाम हासिल किया है उसकी कोई सानी नहीं।
नारायण दास जी ने अपने पिता स्व० श्री गनेशी लाल अग्रवाल के नाम पर ही विश्वविद्यालय का नाम जी.एल.ए. रखा। जी.एल.ए. को मथुरा का प्रथम निजी विश्वविद्यालय होने का गौरव प्राप्त है। इसकी गणना देश के नामचीन विश्वविद्यालयों में की जाती है। यहां से निकले अनेक छात्र-छात्राओं ने देश ही नहीं विदेशों तक में नाम कमाया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नारायण दास अपनी अलग पहचान रखते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जैसी हस्तियां उनका सम्मान करती हैं। ईश्वर इन्हें शतायु करें।
जीएलए क्रिएटर्स कैंप में पहुंचे क्रिएटर्स ने साझा किए नवाचार के अनुभव
- जीएलए ई-सेल, स्पार्कल-टीबीई एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने आयोजित क्रिएटर्स कैंप कार्यक्रम
मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में जीएलए ई-सेल, स्पार्कल-टीबीई एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने क्रिएटर्स कैंप 4.0 का आयोजित किया गया, जिसमें पांच क्रिएटर्स ने अपने विचारों और अपनी प्रतिभा से विद्यार्थियों को परिचित कराया। कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं सीएफओ विवेक अग्रवाल ने क्रिएटर्स का स्वागत किया। निनाद ग्रुप की शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
क्रिएटर्स कैंप में कटेंट क्रिएटर आदर्श सुयाल, गायक क्रश अरोड़ा एवं मानवी अरोड़ा, कोड एफर्ट के फाउंडर नमन गुप्ता और स्टेंडअप कॉमेडियन बंटी बनर्जी ने नवचार द्वारा होने वाले समाज के विकास एवं उत्थान पर उपस्थित छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कोड एफर्ट के फाउंडर नमन गुप्ता ने अपने उद्यमी बनने की पूरी स्टोरी विद्यार्थियों के साथ साझा की। उन्होंने सिगरेट के वेस्टेज से स्टार्टअप खड़ा किया और इसको इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचाया। नवाचार द्वारा होने वाले समाज के विकास एवं उत्थान के बारे में चर्चा की।
गायक कृष अरोड़ा और मानवी अरोड़ा ने म्यूजिशियन बनने एवं गायकी के विभिन पहलुओं पर विचार रखे। साथ ही उन्होंने अपने गानों से श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। स्टेंडअप कॉमेडियन बंटी बनर्जी ने बताया कि उन्होंने स्टेंडप कॉमेडियन बनने के लिए वर्षों की मेहनत की, तब जाकर सफलता का स्वाद मिला। बंटी बनर्जी ने अपने सैली एवं भाव से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया एवं मंत्रमुग्ध करके वषीभूत कर दिया।
आदर्श सुयाल-कंटेंट क्रिएटर ने यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर बनने की यात्रा, अपने संघर्ष के दिनों को एवं उपलब्धियों को विद्यार्थियों के साथ शेयर किया।
प्रबंधक टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर अभिषेक गौतम ने कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए क्रिएटर्स कैंप वक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं सीएफओ विवेक अग्रवाल का मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार एवं प्रबंधक दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शानदार आयोजन ने युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें डिजिटल दुनिया में अपने कदम मजबूत करने की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान की। यह आयोजन युवाओं के लिए एक अनमोल अवसर रहा।
क्रिएटर्स कैंप 4.0 में 340 प्रतिभागियों के साथ-साथ ई-सेल की समस्त टीम की उपस्थिति रही। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकरियों ने स्पार्कल-टीबीई एवं ई-सेल को क्रिएटर्स कैंप 4.0 के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने पांच क्रिएटर्स का स्वागत करते हुए सीएफओ विवेक अग्रवाल से परिचय कराया। सीएफओ द्वारा सभी अथितिओं को धन्वाद दिया। इस अवसर पर षिक्षा संकाय की प्राचार्या डा. कविता वर्मा एवं विष्वविद्यालय के षिक्षक उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सचिव किए गए पुरस्कृत – जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी
ग्राम पंचायतों के समग्र एवं समेकित विकास हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.) “हमारी योजना हमारा विकास’ की प्रक्रिया को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में वर्ष 2015-16 से लागू किया गया है। जनपद मथुरा में निम्नांकित ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अपनी तैनाती की ग्राम पंचायतो में,समयबद्ध तरीके से ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए(ग्राम पंचायत विकास योजना) GPDP कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2025- 26 तैयार कर विभाग की ई- ग्राम स्वराज पोर्टल पर ससमय अपलोड किए जाने हेतू उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों को जिला पंचायतराज अधिकारी श्रीमती किरन चौधरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |
- श्रीमती लवी बंसल, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- मथुरा
- श्रीमती अंशु राठी, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- राया
- श्रीमती कान्ता सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- गोवर्धन
- श्री हरेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- मथुरा
- श्री वीरेश शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड- मथुरा
- श्री वीरेन्द्रपाल, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- मथुरा
- श्री मोहनश्याम, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- छाता
- श्री रामवीर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- गोवर्धन
- श्री गुपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- मथुरा
- श्रीमती नीलम अग्रवाल, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- गोवर्धन
- श्री मेम्बर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- फरह
- श्री चोखेलाल उपाध्याय, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड-नन्दगांव
- श्री राहुल कुमार,ग्रामपंचायत अधिकारी विकासखंड -मांट
- श्री गोपाल सिंह, ग्रामविकास अधिकारी,विकासखंड – मथुरा
सम्मान समारोह कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री श्याम सुंदर सारस्वत, अपर जिला परियोजना प्रबंधक श्री राजेश सोलंकी,जिला कंसल्टेंट श्री पवन,श्री शेखरकांत वर्मा,श्री मनोज कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे।
आशीष लवानिया अध्यक्ष और शेखर बने टैक्स बार ऐसोसिएशन यूथ के महामंत्री
- स्थानीय होटल में संपन्न हुआ टैक्स बार ऐसोसिएशन यूथ मथुरा का वार्षिक चुनाव
वृंदावन । स्थानीय होटल में टैक्स बार ऐसोसिएशन यूथ मथुरा का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी उमेश अग्रवाल और नवीन प्रकाश मित्तल द्वारा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।
चुनाव में आशीष कुमार लवानिया को अध्यक्ष, शेखर शर्मा को महामंत्री, शुभम् शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। मनीष गुप्ता को उपाध्यक्ष इनकम टैक्स, सागर बंसल को उपाध्यक्ष जीएसटी, मृदुल मोहन मित्तल को संयुत सचिव इनकम टैक्स, गोविंद सोलंकी को संयुक्त सचिव जीएसटी, रवि कांत वार्ष्णेय और विकास बंसल को लाइब्रेरी सेक्रेटरी, कन्हैया कृष्ण को मीडिया प्रभारी और तपिश अग्रवाल को ऑडिटर सर्वसम्मति से बनाया गया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष नटवर वशिष्ठ, पूर्व महामंत्री अमित सक्सेना, आशीष कृष्ण शर्मा, ललित मोहन मित्तल, मोहित खंडेलवाल, अखिलेश माहेश्वरी, विपिन अग्रवाल, रोहिताश चौधरी, महीप अरोड़ा, मयंक गुप्ता, विकास अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
संस्कृति विवि, नेहरू युवा केंद्र ने निकाली यातायात जागरूकता रैली
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई (एनएसएस) ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के साथ मिलकर मथुरा शरह में यातायात सुरक्षा हेतु एक जनजागरण रैली का आयोजन किया। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस रैली के माध्यम से यातायात संबंधी नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य के अतिरक्त यह भी बताना था कि यातायात के नियमों के उल्लंघन के क्या परिणाम हो सकते हैं।
यह जागरूकता रैली मथुरा शहर के भूतेश्वर तिराहे से शुरू होकर गोवर्धन चौराहे पर जाकर विसर्जित हुई। यातायात पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ और उनके सहयोग से संस्कृति विवि के विद्यार्थियों और नेहरू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारे और बैनरों के साथ लोगों को यातायात नियमों के उल्लंघन के गंभीर परिणामों से लोगों को अवगत कराया। रैली में चल रहे युवाओं ने लोगों को दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेल्मेट और चार पहिया वाहन चालकों और सवारियों के लिए सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता को बहुत विस्तार से बताया। रैली में चल रहे विद्यार्थियों ने बताया कि यातायात विभाग के द्वारा मार्गों पर बने हुए चिह्नों का क्या महत्व है और उनके अनुसार वाहन चलाने के क्या-क्या फायदे हैं।
रैली के साथ चल रहे यातायात पुलिसकर्मियों ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर कैसे चालान काटे जाते हैं। रैली भूतेश्वर तिराहे और गोवर्धन चौराहे के मध्य कृष्णानगर होकर गुजरी और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी। संस्कृति विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना के सह समन्वयक डा. केके पाराशर की देखरेख और मार्ग निर्देशन में इस रैली का आयोजन किया गया। रैली को सफल बनाने में रमन चतुर्वेदी, विष्णु चौधरी, भानु सैनी, धर्मेंद्र कुमार, डा. नीलम ने भरपूर सहयोग दिया।
ओपन नेशनल ताइक्वांडो में आरआईएस के होनहारों का जलवा
- राजधानी लखनऊ में तीन गोल्ड सहित जीते कुल 12 मेडल
- प्राची शर्मा, श्रेयांश कौशिक, आध्या सिंघल ने जीते गोल्ड
मथुरा। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित मिनी स्टेडियम के इंडोर हॉल में 16 से 20 जनवरी तक आयोजित सातवीं राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन कर तीन गोल्ड सहित कुल 12 मेडल जीतकर मथुरा जनपद को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
स्पोर्ट्स टीचर रेखा ने बताया कि लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित मिनी स्टेडियम के इंडोर हॉल में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड, दो सिल्वर तथा सात ब्रांज सहित कुल 12 मेडल जीते। प्राची शर्मा, श्रेयांश कौशिक तथा आध्या सिंघल ने जहां गोल्ड मेडल से अपने गले सजाए वहीं विराट सिसोदिया तथा आशी अग्रवाल ने सिल्वर मेडल जीता। प्रतियोगिता में अक्षरा अग्रवाल, मनस्वी अग्रवाल, तेजल, खनिका लखवानी, विराट अग्रवाल, शिवम शर्मा एवं अथर्व बंसल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष बृजेश पाठक, संघ के कोषाध्यक्ष रफत जुबैर रिजवी और महासचिव राजकुमार कश्यप ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। लखनऊ से वापस लौटे छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए शैक्षिक संयोजिका प्रिया ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। आरआईएस का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी का सर्वांगीण बौद्धिक और शारीरिक विकास करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि नाम, प्रसिद्धि और पैसे के लिए जहां शिक्षा बहुत आवश्यक है वहीं स्वस्थ शरीर तथा मस्तिष्क के लिए खेलों का बहुत महत्व है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हमें खेलों में जीत-हार की परवाह न करते हुए सिर्फ खेलना चाहिए क्योंकि खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन तथा समूह में कार्य करना सिखाते हैं।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई देते हुए निरंतर प्रगति की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आरआईएस में छात्र-छात्राओं की रुचि पर न केवल ध्यान रखा जाता है बल्कि उन्हें प्रतिभा व कौशल निखारने को मंच भी मुहैया कराए जाते हैं, इसी वजह से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे न केवल मन लगाकर पढ़ें बल्कि प्रतिदिन कुछ समय खेल गतिविधियों को भी दें। उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट खिलाड़ी बनकर खेल के क्षेत्र में भी शानदार करियर बना सकते हैं।
PWSAT Exam 2024 में वी.पी.एस के उदय प्रताप ने हासिल किया प्रथम स्थान
वृंदावन। National PWSAT Exam 2024 में वी.पी.एस के उदय प्रताप ने जिले में हासिल किया प्रथम स्थान रैंक 1: गोल्ड मैडल
19 जनवरी को आयोजित पीडब्लू ( फिजिक्स वल्लाह) द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति सह प्रवेश परीक्षा कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। जिसमें गणित भौतिक विज्ञान और मानसिक क्षमता पर आधारित विषयों के प्रश्नों को शामिल किया गया।
प्रतियोगिता में वृंदावन पब्लिक स्कूल के कक्षा आठवीं से उदय प्रताप ने मथुरा जिले में प्रथम स्थान में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने विद्यालय व परिवार को गौरांवित किया। विद्यालय निदेशक डॉ ओमजी शर्मा ने उदय प्रताप की इस सफलता पर उसका उत्साहवर्धन कर शुभाशीष प्रदान किया। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिता कि तैयारी करना भी एक अनोखी कला है। जो हमारे भविष्य की सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। प्रयास मनुष्य को कभी भी सफल नहीं होने देते हैं। समस्त वी.पी.एस.परिवार द्वारा बच्चों को शुभाशीष प्रदान किए गए।
सनातन बोर्ड के लिए, महाकुंभ में 27 जनवरी को चौथी ‘सनातन धर्म संसद’
- सभी अखाड़े, जगद्गुरु शंकराचार्य, प्रमुख संत, कथाकार एवं धर्माचार्य होंगे शामिल
- देवकीनंदन महाराज द्वारा आयोजित सनातन धर्म संसद में मिलेगा सनातन बोर्ड का प्रारूप
- मोदी-योगी महाकुम्भ के प्रमुख यजमान, संतों को दक्षिणा में दें सनातन बोर्ड – देवकीनंदन ठाकुरजी
वृंदावन। सनातन न्यास फाउंडेशन अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज द्वारा ‘सनातन बोर्ड’ प्रारूप एवं गठन के लिये चौथी ‘सनातन धर्म संसद’ का आयोजन प्रयाग महाकुंभ में किया जाएगा। धर्म संसद में 13 अखाड़ों के साधु संतो सहित जगद्गुरू शंकराचार्य, कथाकार एवं धर्माचार्य आदि शामिल होकर सनातन बोर्ड के प्रारूप का निर्णय करेंगे। धर्म संसद की व्यवस्थाओं का निरिक्षण कर वृन्दावन लौटे देवकीनंदन महाराज ने शुक्रवार को गोवर्धन में गिर्राज शिला का पूजन कर सनातन बोर्ड के लिये प्रार्थना की।
‘सनातन बोर्ड गठन’ के लिये मुहिम चला रहे धर्मगुरू देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज द्वारा 27 जनवरी को प्रयाग महाकुंभ में ‘सनातन धर्म संसद’ बुलाई गयी है। इससे पूर्व प्रमुख संत-धर्माचार्यों से मिलकर सनातन बोर्ड प्रारूप पर सुझाव एवं सहयोग लिया जा रहा है। संसद में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्तिकरण, तिरूपति प्रसाद में मिलावट के दोषियों को सजा सहित सनातन धर्म से जुड़े अन्य प्रमुख विषयों पर भी चिंतन मंथन होगा।
शुक्रवार को देवकीनंदन महाराज ने गोवर्धन की गिर्राज तलहटी में दुग्धाभिषेक पूजन कर सनातन बोर्ड के लिये प्रार्थना की। इसके पश्चात वृन्दावन के प्रियाकान्तजु मंदिर पहुँचे देवकीनंदन महाराज ने कहा कि महाकुम्भ सनातन का सबसे से बड़ा आयोजन है । करोड़ो सनातनियों के प्रयाग महाकुम्भ में मुख्य यजमान के रूप में नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व्यवस्थायें बना रहें हैं। उन्हें यहाँ आये संत-महंत, धर्माचार्य, ब्राहम्ण, कथाप्रवक्ता, धर्मगुरू और सनातनियों के लिये ‘सनातन बोर्ड’ का गठन करना चाहिये, यही कुम्भ में सबसे बड़ी दक्षिणा होगी ।
उन्होंने कहा कि धर्म संसद में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी के साथ सभी 13 अखाड़ों, जगद्गुरु शंकराचार्य, प्रमुख संत, कथाकार, धर्माचार्यों, विद्वतजनों एवं सनातनी विचारकों के सानिध्य में सनातन बोर्ड का प्रारूप प्रस्तुत कर सनातनियों की भावना व्यक्त की जाएगी। जिससे सनातन से जुड़ी चिंताओं के समाधान के लिए ‘सनातन बोर्ड’ का गठन किया जा सके।
कुंभ क्षेत्र में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी, संत नवलकिशोर दास, संत पीपा द्वाराचार्य बलराम दास महाराज, मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दासजी महाराज आदि सहित प्रमुख संतो को सनातन धर्म संसद का निमंत्रण पत्र सौंपा है।
प्रियाकान्तजु मंदिर मीडिया प्रभारी जगदीश वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि देवकीनंदन महाराज द्वारा प्रयाग के सेक्टर 17, संगम लोअर मार्ग (पश्चिमी पटरी), महाकुम्भ मेला में 20 जनवरी से 12 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। इसमें प्रमुख रूप से 27 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से चौथी ‘सनातन धर्म संसद’ आयोजित की जाएगी।
धर्म संसद में प्रमुख रूप से मथुरा में अतिक्रमण मुक्त श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण, मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, वक्फ बोर्ड के असंवैधानिक अधिकार, तिरुपति प्रसाद के दोषियों को सजा, बांग्लादेश जैसे दूसरे देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, जनसंख्या नियंत्रण कानून, अश्लील फिल्म, कॉमेडी, देवी देवताओं के अपमान, ईशनिंदा कानून जैसे विषयों पर विचार रखे जाएंगे।