Monday, August 25, 2025
Home Blog Page 45

वी पी एस के छात्रों ने चंद्रोदय गीता फेस्ट में लहराया अपनी प्रतिभा का परचम

वृंदावन। वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फिर अपनी प्रतिभा, दक्षता, योग्यता का परचम लहरा कर स्वयं की उत्कृष्टता सिद्ध की।
गौरतलब है कि गीता जयंती पर छटीकरा स्थित वृंदावन चंद्रोदय मंदिर में गीता फेस्ट नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गीता श्लोक वाचन, गीता क्विज, गीता एकालाप, गीता कॉलाज आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें वी पी एस के 30 छात्रों ने प्रथम, द्वितीय ,तृतीय व सांत्वना पुरस्कार जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
जिसमें वृंदावन नर्सरी स्कूल से श्लोक वाचन में नव्या चुघ ने प्रथम व युक्ति शुक्ला ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं कक्षा चार से छ: तक की श्रेणी में कोलाज मेकिंग में राधिका गौर और शिवांगी शुक्ला के निर्देशन में विमल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और कक्षा सात से नवमी तक की श्रेणी में जेसिका ने प्रथम स्थान, पर रिचा राघव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
गीता श्लोक वाचन में कक्षा 6 से 9 तक की श्रेणी में विधि शुक्ला ने प्रथम व घनश्याम मुद्गल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया तथा कक्षा 10 से 12 की श्रेणी में मोहन नेपाल ने प्रथम व पलक मुद्गल ने तृतीय स्थान तथा दिव्यांशु चतुर्वेदी और पूनम धाकड़ ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
अंग्रेजी एकालाप में कक्षा 9 से कामिनी सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वही हिंदी एकालाप ( मोनोलॉग) कक्षा 9 से 12 की श्रेणी में कामिनी सैनी और खुशी अग्रवाल ने प्रथम स्थान ,साक्षी झा ने द्वितीय स्थान, कनक फौजदार ने तृतीय स्थान तथा पायल सैनी, मनु शर्मा और सृष्टि गौतम ने सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किये।
हिंदी एक्टेंपोर में कक्षा 11 से मानसी भारद्वाज ने अपनी वाचन क्षमता व गीता संबंधी ज्ञानवर्धक विषय सामग्री से सभी निर्णायकों को अचंभित कर उनका शुभाशीष ले प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गीता के 13 में व 14 में अध्याय से संबंधित क्विज में तनिष्क फौजदार भूमि शर्मा, रानी तोमर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निमिषा अग्रवाल, नेहा गौतम व कंचन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रशांत कुमार, वर्षा कुशवाह व शशांक दीक्षित ने सांत्वना पुरस्कार कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय निदेशक डॉ ओम जी, निर्देशिका डॉ निधि शर्मा व प्रधानाचार्य कृति शर्मा को देते हुए अपने शिक्षकगण प्रियदर्शनी आचार्य ,मनोज सारथी, अंजना शर्मा ,वंदना कौशिक ,यश शर्मा ,शिवांगी शुक्ला व राधिका गौर आदि को दिया। प्रधानाचार्य ने समस्त विजयी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जीएलए का 13वां दीक्षांत समारोह 17 को

  • जीएलए के 13वें दीक्षांत समारोह में 4039 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी उपाधियां
  • जीएलए के 13वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि एनईटीएफ, एनएएसी, एनबीए के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे व विशिष्ट अतिथि परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला होंगे
  • जीएलए विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह में 19 गोल्ड और 19 सिल्वर मेडलिस्ट छात्र होंगे सम्मानित

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) का 13वां दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर मंगलवार को मनाया जाएगा। समारोह में वर्ष 2024 में विभिन्न पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय स्थित विशाल ऑडीटोरियम में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच (एनईटीएफ), कार्यकारी समिति राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) एवं राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सफल विद्यार्थियों को 19 गोल्ड मेडल, 19 सिल्वर मेडल और 4039 उपाधियां प्रदान करेंगे। साथ ही बीएससी ऑनर्स बायोटेक, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री, बीए ऑनर्स अंग्रेजी, बीबीए फैमिली बिजनेस, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग, बीटेक बायोटेक, बीटेक बायोटेक, बीटेक सीएस सीसीवी, डीए, सीएसएफ, आइआइओटी, बीसीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स एलएलबी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी, एमएससी केमिस्ट्री, एमफार्म फार्माकोलॉजी, डिप्लोमा फार्मेसी सहित पॉलीटेक्निक (डिप्लोमा) के 24 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने आगे बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) से वर्ष 2024 में पीएचडी के 85, बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर 105, बीएससी ऑनर्स बायोटेक के 31, बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री के 18, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के 9, बीए ऑनर्स इकॉनोमिक्स के 5, बीए ऑनर्स अंग्रेजी के 20, बीबीए के 175, बीबीए ऑनर्स 123, बीबीए फैमिली बिजनेस 23, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग 19, बीकॉम ऑनर्स 92, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी 18, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 32, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 29, इलेक्ट्रॉनिक्स 5, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 52, बीटेक एमई एसएम 6, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजी. 40, कम्प्यूटर साइंस के 794, बीटेक सीएस एआईएमएल 140, बीटेक सीएस सीसीवी 24, बीटेक सीएस डीए 24, बीटेक सीएस सीएसएफ 24, बीटेक सीएस आइओटी 12, बीसीए 277, बीफार्म 81, बीएड 30, बीए एलएलबी ऑनर्स 32, बीकॉम एलएलबी ऑनर्स 14, एमएससी एग्रीकल्चर एग्रोनॉमी 4, एमएससी एग्रीकल्चर जीपीबी 1, एमएससी बायोटेक 14, एमएससी माइक्रो एंड इम्यूनोलॉजी 14, एमएससी कैमिस्ट्री 11, एमएससी फिजिक्स 6, एमटेक सीई ट्रांसपोर्टेशन 1, एमटेक सीई स्ट्रक्चरल 3, एमटेक सीएस 5, एमटेक ईई 1, एमटेक ईसी 2, एमटेक एमई प्रोडक्शन 1, एमबीए 539, एमबीए ऑनर्स 38, एमबीए कंस्ट्रक्शन 4, एमबीए एफएमबी 54, एमबीए इंटेग्रेटेड 5, एमबीए एलएससीएम 20, एमसीए 239, एमफार्म फार्माकोलॉजी 13, एमफार्म फार्मास्यूटिक्स 15, एलएलएम सीडीपीएल के 7 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है। इसके अलावा डिप्लोमा कैमिकल के 13, डिप्लोमा सिविल इंजी. के 28, डिप्लोमा सीएस के 76, डिप्लोमा ईई 59, डिप्लोमा ईसी के 13, डिप्लोमा एमई के 97, पीजीडीएम के 24 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 54 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

कुलपति ने बताया कि उपाधियों और स्वर्ण पदक प्रदान करने के बाद विशिष्ट अतिथि परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला संबोधन देंगे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच (एनईटीएफ), कार्यकारी समिति राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) एवं राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे दीक्षांत भाषण देंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल करेंगे।

शैक्षिक शोभायात्रा से होगी दीक्षांत समारोह की शुरूआत

दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन, दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से होगी। तत्पश्चात् कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल द्वारा दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोषणा, कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति प्रतिवेदन, मानद उपाधि प्रदान करना, उपाधि प्रमाण पत्र वितरण, शपथ ग्रहण, पदक वितरण, मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत सम्बोधन, धन्यवाद ज्ञापन, कुलाधिपति महोदय द्वारा दीक्षांत समारोह के समापन की उद्घोषणा, राष्ट्रीयगान एवं शैक्षिक शोभायात्रा का प्रस्थान होगा।

राजीव एकेडमी को गुणवत्तायुक्त शिक्षण में नई गति प्रदान की जाएगी

  • नवागत निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने साझा किए अपने विचार

मथुरा। उच्च शिक्षा में अकादमिक गतिविधियां विद्यार्थी की गुणवत्तायुक्त शिक्षा में निखार लाती हैं। इसके द्वारा शिक्षा इतनी अधिक प्रभावी हो जाती है कि छात्र-छात्राएं अपने जीवन में लगातार सफलता प्राप्त करते हैं। राजीव एकेडमी इसका उदाहरण है जहां प्रतिवर्ष सैकड़ों बड़ी और प्रतिष्ठित कम्पनियां प्लेसमेंट आयोजित कर यहां के छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें जॉब प्रदान करती हैं। यह विचार राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में हाल ही में निदेशक पद पर आसीन हुए डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने व्यक्त किए।
डॉ. भदौरिया ने स्पष्ट किया कि व्यक्ति कितना भी शिक्षित क्यों न हो, जब तक उसके पास छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने, उसे पाठ (कन्टेण्ट) को समझाने की स्किल नहीं है तो सब बेकार है। आज के समय में श्रेष्ठ शिक्षक वही है जिसके पास छात्र-छात्राओं को समझाने की बेस्ट स्किल है। डॉ. भदौरिया की जहां तक बात है, वह बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा (रांची) में फायनांस विशेषज्ञ रहे हैं। वर्ष 2021 में उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बेस्ट टीचर का अवॉर्ड महाराष्ट्र सरकार ने प्रदान किया है। अपने अकादमिक करिअर में उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 25 से अधिक पेपर सम्मिट किये हैं। उनकी उच्च शिक्षा के करिअर का पता इस बात से लगता है कि अब तक 30 रिसर्च पेपर स्कोपस, एस.सी.आई. और यू.जी.सी. केयर में प्रकाशित हो चुके हैं। इसके साथ ही वह एक दर्जन एफडीपी-आईआईटी तथा आईआईएम अटेण्ड कर चुके हैं।
अपने 23 वर्ष के अकादमिक अनुभव में उनका स्पेशलाइजेशन फायनांस है। इस संदर्भ में उनकी दो पाठ्य पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। पहली अकाउण्ट्स पर और दूसरी फायनांसियल मैनेजमेंट पर है। वर्ष 2018 में रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर डेपुटेशन पर नियुक्त हुए एवं 2022 में महाराष्ट्र (नासिक) स्थित संदीप यूनिवर्सिटी में एक वर्ष के लिए डीन पद को सुशोभित किया। डॉ. अभिषेक सिंह जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के वाणिज्य में गोल्डमेडलिस्ट स्टूडेण्ट रहे। वर्ष 2010 में उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा कॉमर्स में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. अभिषेक सिंह के निर्देशन में राजीव एकेडमी शिक्षा की नई ऊंचाइयों तक पहुँचेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह के निदेशक बनने पर यहां की शैक्षिक और अकादमिक गतिविधियों में अभूतपूर्व गतिशीलता आएगी। चूंकि वे (डॉँ. अभिषेक) एक सुलझे हुए फायनांसियल विशेषज्ञ हैं, लिहाजा उनके निर्देशन में यहां के छात्र-छात्राओं को अपने करिअर निर्माण में और अधिक गति प्राप्त होगी। उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि राजीव एकेडमी ही नहीं उनसे अन्य शैक्षिक संस्थानों की फायनांशियल अध्ययन की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
नवागत निदेशक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि सबसे पहले मैं एक शिक्षक हूं। छात्र-छात्राओं के प्रति शिक्षक का क्या रोल है, अच्छी तरह से अवगत हूँ। छात्र-छात्राओं को उच्च पैकेज पर प्लेसमेंट दिलवाना, शिक्षा के साथ उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना, कॉन्फ्रेन्स अटेण्ड करना, बेस्ट रिसर्च पेपर तैयार करने की तकनीक का ज्ञान प्रदान करना और प्रभावशाली ढंग से उसे प्रस्तुत करना, अपडेट इंडस्ट्रियल विजिट, साथ ही सेमिनार एवं वर्कशॉपों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करना मेरा मुख्य उद्देश्य है। छात्र-छात्राओं को हर समय गुणवत्तायुक्त शिक्षा का वातावरण उपलब्ध करवाने में सभी प्राध्यापकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता रहे, महाविद्यालय में स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, सफाई, खेल व्यवस्थाएं, समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी।

मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की सेवा है : स्वामी बोधसारानन्द

  • नर्सिंग का कार्य एक नेक कार्य : उर्मिला भारद्वाज
  • रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में लैंप लाइटिंग और वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

वृंदावन। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृंदावन में बुधवार शाम को लैंप लाइटिंग और वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। लैंप लाइटिंग में प्रारम्भिक बैच की छात्राओं ने नैतिक व निःस्वार्थ रूप से कार्य करने की शपथ ली। साथ ही छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार वितरित किये गए।
मुख्य अतिथि रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन की सामान्य सचिव स्वामी बोधसारानन्द महाराज ने सेवाश्रम का आदर्श वाक्य है मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की सेवा है, उन्होंने बड़े ही आकर्षक ढंग से कई उदाहरण देते हुए सभा को स्वामी विवेकानंद की कार्यपद्धति ‘आत्मनो मोक्षार्थं जगतहिताय च’ (स्वयं के मोक्ष के साथ-साथ जगत के हित के लिए कार्य करने) को विस्तृत रूप से समझाया। स्वामी सुप्रकाशानंद महाराज ने कहा कि सेवाश्रम स्कूल छात्राओं को ज्ञान प्राप्त करने, कौशल विकसित करने और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रशिक्षित करता है और उन्हें उपरोक्त आदर्श के साथ सक्षम, कुशल नर्स के रूप में कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम बनाता है।
मृत्युंजय प्रताप सिंह ने कहा कि यह अस्पताल ब्रजवासियों के लिए वरदान सिद्ध हुआ है। रेल विकास निगम लिमिटेड समय-समय पर इस संस्था को आर्थिक सहायता प्रदान करती है और इस संस्था के पारदर्शी कार्य से संतुष्ट है।
प्रोफेसर डॉ उर्मिला भारद्वाज ने कहा कि ‘असतो मा सद्गमय’ हमारी संस्कृति है और लैंप लाइटिंग उसका एक अनूठा रूप है। नर्सिंग का कार्य एक नेक कार्य है। उन्होंने नर्सेज के दायित्वों का उल्लेख किया और कहा कि नर्सेज जीवन देती हैं ये एक महान कार्य है।
इससे पूर्व लैंप लाइटिंग में प्रारम्भिक बैच की छात्राओं ने नैतिक व निःस्वार्थ रूप से कार्य करने की शपथ ली। वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार वितरित किये गए।
कृष्णा ठाकुर ने अपने स्वागत भाषण के साथ नर्सिंग को सेवा के माध्यम से श्रेष्ठ व्यवसाय बताया। जाति, पंथ या धर्म की परवाह किए बिना भक्ति और प्रतिबद्धता की भावना के साथ रोगियों की सेवा करना हमारा धर्म है।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन अस्पताल की नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट पारुल ने अस्पताल के रिपोर्ट में बताया कि यह 300 बिस्तरों वाला यह बहु-विशिष्ट सुविधाओं से सुसज्जित धर्मार्थ अस्पताल कैंसर चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, ह्रदय चिकित्सा, मूत्र रोग चिकित्सा, गुर्दा रोग (मेघ रोग) चिकित्सा, स्नायु रोग चिकित्सा जैसी विशेष सुविधाओं के अलावा अन्य सभी साधारण सेवाएं प्रदान करता है। यहाँ पेट सी टी स्कैन, एम आर आई, ऑटोमेटेड सुविधाओं से सुसज्जित लैब आदि उपलब्ध हैं। स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के उप-प्राचार्य चंद्र प्रकाश सिंह ने स्कूल रिपोर्ट में बताया कि 1981 में शुरू हुआ, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम स्कूल ऑफ नर्सिंग, वृंदावन को यू.पी. द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त है। राज्य चिकित्सा संकाय और भारतीय नर्सिंग परिषद। यह तीन साल के जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी डिप्लोमा कोर्स के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम, नियमों और विनियमों का पालन करता है। हर साल एक बैच में अधिकतम 30 लड़कियों को प्रवेश दिया जाता है। यह छात्राओं का 43 वां बैच है।
अस्पताल की ऑपरेशनल मैनेजर पूनम सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

श्रीमद्भागवत गीता में सभी वैदिक ग्रंथों का सारः आचार्य करपात्री द्विवेदी

  • जीएल बजाज में पूजा-अर्चना के बीच श्रद्धाभाव से मनी गीता जयंती

मथुरा। बुधवार को गीता जयंती के पावन अवसर पर जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा में लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के बाद आचार्य करपात्री द्विवेदी और आचार्य गौरव दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को श्रीमद्भागवत गीता के महात्म्य की विस्तार से जानकारी दी। विद्वतजनों ने कहा कि हिन्दू धर्म को समझने के लिए जीवन में कम से कम एक बार श्रीमद्भागवत गीता अवश्य पढ़नी चाहिए क्योंकि इसमें सभी ग्रंथों का सार है।
श्रीमद्भागवत गीता के महात्म्य की जानकारी देने से पहले आचार्य करपात्री द्विवेदी, आचार्य गौरव दीक्षित, संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी तथा छात्र-छात्राओं ने गीता पाठ किया। आचार्य करपात्री द्विवेदी ने प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं तथा अन्य कर्मचारियों को बताया कि गीता में मानव जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को बहुत ही सरल भाषा में समझाया गया है। सच कहें तो गीता में सभी वैदिक ग्रंथों का सार मौजूद है। महाभारत युद्ध के दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो जीवन का सार बताया था, वही श्रीमद्भागवत गीता है।
उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए गीता के उपदेश आज के समय में भी लोगों को अपने जीवन में गहरे अवसाद से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं, इसीलिए हिन्दुओं के साथ ही अन्य धर्मों के लोग भी गीता को जीवन का अमूल्य ग्रंथ मानते हैं। दरअसल, श्रीमद्भागवत गीता के उपदेश सभी को धार्मिकता, नैतिकता और जीवन के मूल सिद्धांतों से अवगत कराते हैं। गीता में श्रीकृष्ण ने जीवन के कई रहस्यों से पर्दा उठाया है। उन्होंने न केवल गीता के माध्यम से धर्म के विषय में बताया है बल्कि ज्ञान, बुद्धि, जीवन में सफलता इत्यादि के विषय में भी मनुष्य को अवगत कराया है।
भगवान श्रीकृष्ण गीता में बताते हैं कि धरती पर हर एक मनुष्य को अपने कर्मों के अनुरूप ही फल प्राप्त होता है। इसलिए उन्हें केवल अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिए और फल की चिन्ता नहीं करनी चाहिए। जो व्यक्ति अच्छे कर्मों में लिप्त रहता है, भगवान उसे वैसा ही फल प्रदान करते हैं। साथ ही जिसे बुरे कर्मों में आनंद आता है, उसे उसी प्रकार का जीवन दंड के रूप में भोगना पड़ता है।
गीता में बताया गया है कि मनुष्य की इन्द्रियां बहुत चंचल होती हैं। वह आसानी से गलत आदतों को अपना लेती हैं, इसी वजह से व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जीवन को सुखमय बनाना है तो हमें इन्द्रियों खासकर अपने चित्त अर्थात मन पर विशेष नियंत्रण रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि चंचल मन के कारण कई प्रकार के बुरे कर्मों में लिप्त होने का खतरा बढ़ जाता है।
संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि श्रीकृष्ण ने धनुर्धर अर्जुन को महाभारत की युद्धभूमि में बताया था कि व्यक्ति के लिए क्रोध विष के समान है। वह न केवल शत्रुओं की संख्या बढ़ाता है बल्कि इससे मानसिक तनाव में भी वृद्धि होती है। इसके साथ गीता में बताया गया है कि क्रोध से भ्रम की स्थिति भी उत्पन्न होती है, जिससे चिंतन शक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए अपने क्रोध पर काबू रखना ही व्यक्ति के लिए सबसे अच्छा उपाय है।

दिल्ली से निराश लौटे शाहरुख की बच्ची को के.डी. हॉस्पिटल में मिला नवजीवन

  • शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के प्रयासों से बच्ची की जन्मजात परेशानी दूर

मथुरा। जिस बच्ची अमायरा की शल्य क्रिया दिल्ली के हॉस्पिटल में नहीं हो सकी उसी तीन चरणों के काम को के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के जाने-माने शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने एक ही चरण में अंजाम देकर उसे नवजीवन दिया है। जन्मजात विकृति से परेशान अमायरा अब पूरी तरह से स्वस्थ है तथा उसे छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार कोई 14 माह पहले मेवात, नूंह (हरियाणा) निवासी शाहरुख के घर पुत्री ने जन्म लिया। जन्म से ही बच्ची के मलद्वार यथास्थान नहीं था, इससे वह परेशान थी। बच्ची की जन्मजात विकृति से परेशान शाहरुख उसे लेकर कलावती सरन बाल अस्पताल, नई दिल्ली पहुंचा। वहां चिकित्सकों ने परामर्श दिया कि जब बच्ची का वजन 10 किलोग्राम हो जाएगा तब उसकी सर्जरी होगी। दिल्ली के चिकित्सकों के परामर्श से संतुष्ट न होने पर शाहरुख बच्ची को लेकर के.डी. हॉस्पिटल आया तथा शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा से मिला।
डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बच्ची को देखने के साथ ही उसकी पहले की सारी रिपोर्ट देखीं। दरअसल, बच्ची का मलद्वार यथास्थान नहीं था तथा वह योनिमार्ग से मल त्याग रही थी। चिकित्सक इस बच्ची का ऑपरेशन तीन चरणों में करना चाहते थे लेकिन डॉ. शर्मा ने बच्ची की रक्त जांच तथा एक्सरे कराने के बाद उसके ऑपरेशन को एक ही चरण में करने का निर्णय लिया। आवश्यक तैयारी एवं खून की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने 29 नवम्बर, 2024 को बच्ची की सर्जरी की।
इस सर्जरी में गुदा (रैक्टम) को योनिमार्ग से अलग कर यथास्थान मलद्वार बनाया गया। जन्मजात विकृति का नाम रैक्टोवेस्टीबूलर फिस्टुला तथा ऑपरेशन को एंटीरियर सैजाइटल एनोरेक्टोप्लास्टी कहते हैं। इस सर्जरी में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का सहयोग डॉ. अनुराग (रेजीडेंट चिकित्सक), डॉ. जयेश, डॉ. शिवांगी (निश्चेतना विभाग) तथा टेक्नीशियन रवि सैनी ने दिया। ऐसे ऑपरेशन में निश्चेतना विभाग के चिकित्सक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है, इस बच्ची के मामले में डॉ. शिवांगी ने इस भूमिका का अच्छी तरह से निर्वहन किया।
बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है तथा मल-मूत्र की सारी क्रियाएं सामान्य रूप से यथास्थान से कर रही है। बच्ची के पूरी तरह से स्वस्थ होने पर शाहरुख ने डॉ. श्याम बिहारी शर्मा और के.डी. हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार माना। इस सर्जरी पर डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का कहना है कि ऐसे बहुत कम मामले सामने आते हैं। हजारों बच्चों में एकाध को इस तरह की परेशानी होती है, जिसका एकमात्र समाधान सर्जरी ही है। डॉ. शर्मा का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में आधुनिकतम सुविधाएं तथा विशेषज्ञ चिकित्सक और टेक्नीशियन होने से मुश्किल से मुश्किल ऑपरेशन सहजता से हो पाते हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बच्ची की सफल सर्जरी के लिए डॉ. श्याम बिहारी शर्मा तथा उनकी टीम को बधाई दी।

भारत में तय हो रहा दुनियां के एआई का भविष्य

  • जीएलए में संचार नियंत्रण और इंटेलिजेंट सिस्टम पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग ने संचार नियंत्रण और इंटेलिजेंट सिस्टम (सीसीआईएस 2024) पर तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। दो दिवसीय सम्मेलन ने वैश्विक शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्यमियों के लिए विचारों का आदान-प्रदान करने और संचार, नियंत्रण और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। सम्मेलन के दौरान कई देशों से 900 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई और उसके बाद सरस्वती वंदना हुई। सम्मेलन के जनरल चेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. विनय कुमार देवलिया ने सभी गणमान्य व्यक्तियों, प्रतिभागियों, संकाय सदस्यों और छात्रों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने सम्मेलन का एक संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत किया और सीसीआईएस-2024 के वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला।

विभाग के एसोसिएट हेड डा. मनीष गुप्ता ने सीसीआईएस 2024 सम्मेलन के विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उभरती प्रौद्योगिकियों के परिप्रेक्ष्य के माध्यम से बुद्धिमान समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संचार नियंत्रण और बुद्धिमान प्रणालियों के क्षेत्र में अत्याधुनिक विकास को लाने पर ध्यान केंद्रित किया। इसके अतिरिक्त, डा. मनीष कुमार ने सम्मेलन के सम्मानित अतिथियों जैसे मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि, विश्वविद्यालय सलाहकार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का परिचय दिया।

जीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, छात्रों, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों का का स्वागत करते हुए सीसीआईएस सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला।

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि, आईआईटी जम्मू के निदेशक प्रो. मनोज सिंह गौर ने संचार, नियंत्रण और ऊर्जा परिदृश्य को बदलने में उभरती प्रौद्योगिकियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर अंतर्दृष्टि साझा की। मुख्य अतिथि ने ब्रज में सीसीआईएस 2024 का हिस्सा होने पर अपने आप को सौभाग्यशाली कहा। उन्होंने एआई-संचालित पारिस्थितिकी तंत्र की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने 5जी और आगामी 6जी प्रौद्योगिकियों के विकास पर प्रकाश डाला।

प्रो. गौड़ ने आवश्यक सेवाओं में पहुंच और दक्षता बढ़ाने में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और एआई-सक्षम चिकित्सा सहायता की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दुनियां भारत को एआई आधारित बुनियादी ढांचे के लिए एक उभरते हुए केंद्र के रूप में कैसे देखती है, जिसमें एआई प्रौद्योगिकियों को अपनाया जा रहा है और अभिनव अनुप्रयोग हैं। उनकी अंतर्दृष्टि ने दर्शकों को एक स्मार्ट और एआई की विशाल संभावनाओं का पता लगाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा और नेतृत्व में अपने व्यापक अनुभव से आकर्षित होकर सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए व्यावहारिक अनुप्रयोगों के साथ अभिनव अनुसंधान को एकीकृत करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने वैश्विक मुद्दों को हल करने, नवाचार को पोषित करने और अगली पीढ़ी के इंजीनियरों और वैज्ञानिकों को सशक्त बनाने में सहयोग की परिवर्तनकारी क्षमता के बारे में भी बात की।

सम्मानित अतिथि एएमएस एजी के कंट्री हेड राजेश गुप्ता ने उभरती प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान की परिवर्तनकारी क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को भविष्य के लिए प्रभावशाली और टिकाऊ समाधान बनाने पर ध्यान देने के साथ उभरती प्रौद्योगिकियों का पता लगाने के लिए प्रेरित किया।

सम्मानित अतिथि स्टर्लिंग जीटेक ई-मोबिलिटी कंपनी के एचआर विभाग के प्रमुख विक्रम बिश्नोई ने ई-मोबिलिटी क्षेत्र में नवाचार और मानव पूंजी की विकसित भूमिका पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। उन्होंने संचार, नियंत्रण और ऊर्जा प्रणालियों में उभरती प्रौद्योगिकियों की मांगों के साथ कार्यबल क्षमताओं को संरेखित करने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अंत में निरंतर सीखने और अनुकूलन क्षमता की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि ज्ञान प्राप्त करना बिना किसी जटिलता के सभी के लिए सुलभ एक मौलिक अधिकार है। पवित्र ग्रंथों में छंदों से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने मानव जाति की भलाई के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में मानवता, सादगी और आजीवन सीखने के मूल्यों पर प्रकाश डाला।

जीएलए के एसोसिएट डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शुक्ला द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी गणमान्य व्यक्तियों, प्रतिभागियों, वक्ताओं, प्रायोजकों, आयोजकों और स्वयंसेवकों को उनके अटूट समर्थन और समर्पण के लिए सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह एवं डा. परेश चन्द्र साहू ने कहा कि यह सम्मेलन विद्यार्थियों के हित और भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। सम्मेलन में कॉरपोरेट और शैक्षिक जगत के दिग्गज जुटे। विभाग के प्रोफेसर अंजन कुमार, शैलेश कुमार सारस्वत, दिवाकर अग्रवाल, धीरज कालरा, अलका अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

संस्कृति विवि में मनाया गया राष्ट्रीय कृषि दीवस, शोध के लिए किया प्रेरित

मथुरा। संस्कृति स्कूल आफ एग्रीकल्चर द्वारा संस्कृति विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद जो कि भारत के पहले कृषि मंत्री भी रहे हैं, उनकी जयंती के मौके पर आयोजित कृषि दिवस के दौरान वक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति के कृषि क्षेत्र में दिए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनकी याद की।
कार्यक्रम के समन्वयक डा. सतीश चंद्र ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय कृषि दिवस के बारे में बताया। साथ ही डॉ. राजेंद्र प्रसाद की विरासत और आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हमारे वातावरण में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण फसलों पर भी असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं देश के अलग-अलग भाग में कृषि की परिस्थितियों में भी बदलाव हो रहा है। छात्रों को इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान के कार्य में निरंतर संलग्न रहना चाहिए। उन्होंने कहा कृषि में नवाचार और तकनीकी प्रगति तेजी के साथ हो रही है। भारत आज काद्यान्न, दुग्ध उत्पादन और सब्जियों के उत्मादन में आत्मनिर्भर है। लेकिन यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि अभी बहुत कुछ ऐसा करना बाकी है जो हमारी भावी पीढ़ी के जीवन को सहज बना सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए सतत अभ्यास और ऐसी प्रौद्योगिकियों का विकास करना है जो किसानों के अनुकूल हों और पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित हों।
वक्ताओं ने विद्यार्थियों को भविष्य की तैयारियों के कहा कि विद्यार्थियों को जलवायु परिवर्तन और संसाधनों के कारण आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए दीर्घकालीन कृषि विकास सुनिश्चित करने के लिए संरक्षण और पारिस्थितिकीय के साथ संतुलन बैठाने में महारत हासिल करनी होगी। कार्यक्रम का समापन सहायक प्रोफेसर डॉ. आकाश शुक्ला के हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ उन्होंने कृषि विद्यालय के डीन, संकाय सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

किसी सृजन को कानूनी सुरक्षा देना ही बौद्धिक सम्पदा अधिकार

  • आईपीआर में कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेंट का विशेष महत्व
  • जीएल बजाज में हुई बौद्धिक सम्पदा अधिकार और महत्ता पर कार्यशाला

मथुरा। किसी व्यक्ति या व्यवसाय के पास मौजूद अमूर्त सम्पत्तियों से जुड़े सभी अधिकार जोकि ऐसी सम्पत्तियों को गैरकानूनी उपयोग या शोषण से बचाये जा सकें, बौद्धिक सम्पदा अधिकार कहलाते हैं। ऐसे अधिकार बौद्धिक सम्पदा के रचनाकारों को दिए जाते हैं ताकि उनकी रचनाओं का इस्तेमाल उनकी अनुमति के बिना कोई दूसरा न कर सके। बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उपयोग किसी निश्चित समय अवधि के लिए निर्दिष्ट सम्पत्ति या वस्तुओं के उपयोग पर धारक के एकाधिकार को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इन अधिकारों का उल्लंघन दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। यह बातें सोमवार को जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा बौद्धिक सम्पदा अधिकार (आईपीआर) और नवप्रवर्तकों व उद्यमियों के लिए इसकी महत्ता विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि बौद्धिक सम्पदा अधिकार विशेषज्ञ पूजा कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताईं।
मुख्य अतिथि पूजा कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आईपी को पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क द्वारा कानून के दायरे में लाते हुए संरक्षित किया जाता है, जो लोगों को उनके द्वारा आविष्कार, निर्माण से मान्यता या वित्तीय लाभ अर्जित करने में सक्षम बनाता है। नवोन्मेषकों के हितों और व्यापक सार्वजनिक हित के बीच सही संतुलन बनाकर आईपी प्रणाली में ऐसा वातावरण विकसित करना है जिसमें रचनात्मकता और नवाचार पनप सके। उन्होंने कहा कि पेटेंट किसी आविष्कार के लिए दिया गया एक विशेष अधिकार है। आमतौर पर कोई पेटेंट, पेटेंट मालिक को यह तय करने का अधिकार देता है कि आविष्कार का इस्तेमाल दूसरों द्वारा कैसे किया जा सकता है।
पूजा कुमार ने बताया कि कॉपीराइट एक कानूनी शब्द है जिसका उपयोग रचनाकारों को उनके साहित्यिक और कलात्मक कार्यों पर प्राप्त अधिकारों का वर्णन करने के लिए किया जाता है। कॉपीराइट के अंतर्गत आने वाले कार्यों में किताबें, संगीत, पेंटिंग, मूर्तिकला, फिल्में, कम्प्यूटर प्रोग्राम, डेटाबेस, विज्ञापन, नक्शे और तकनीकी चित्र आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेडमार्क एक ऐसा चिह्न है जो एक उद्यम के सामान या सेवाओं को दूसरे उद्यमों से अलग करने में सक्षम बनाता है। ट्रेडमार्क की शुरुआत प्राचीनकाल से ही चलन में है, अतीत में कारीगर अपने उत्पादों पर अपना हस्ताक्षर या चिह्न लगाते थे।
सत्र की शुरुआत मुख्य अतिथि पूजा कुमार के स्वागत से हुई। उन्होंने आईपीआर के विभिन्न पहलुओं जैसे परिभाषा, क्षेत्र, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेंट, व्यापारिक रहस्य आदि की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आईपीआर के व्यावहारिक उपयोगों को दर्शाते हुए बताया कि नवप्रवर्तक अपने विचारों को कैसे सुरक्षित और व्यावसायिक रूप से उपयोग में ला सकते हैं। प्रस्तुति के बाद प्रतिभागियों और विशेषज्ञ के बीच प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन हुआ, जहां प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासा शांत की। अंत में आईआईसी के उपाध्यक्ष डॉ. शशि शेखर ने मुख्य अतिथि पूजा कुमार को एक स्मृति चिह्न तो आईआईसी के संयोजक बृजेश कुमार उमर ने उन्हें एक पौधा भेंटकर आभार माना। सत्र का समापन डॉ. शशि शेखर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने आईपीआर की महत्ता पर जोर दिया तथा मुख्य अतिथि, आयोजन समिति तथा प्रतिभागियों का उनके सहयोग और सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. शशि शेखर ने कहा कि जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा का आईआईसी ऐसे प्रयासों का नेतृत्व करता है, जोकि छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को नवाचार की दुनिया में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बनाते हैं।

देशद्रोहियों से निपटने का पेटेंट उपाय

विजय गुप्ता की कलम से

     मथुरा। आज चारों ओर देशद्रोहियों ने तांडव मचा रखा है। पूरे देश में जहां देखो ये गद्दार कोई भी मौका नहीं छोड़ते अराजकता फैलाने का। मेरे दिमाग में एक बहुत अच्छा आयडिया है, जिससे इन नमक हरामों की नाक में नकेल डाली जा सकती है।
     हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक अदम्य साहसी व्यक्ति हैं, उन्होंने कश्मीर से धारा 356 हटाने जैसा अजब गजब का काम कर दिया जिसकी स्वप्न में भी कल्पना नहीं की जा सकती थी तथा चीन जैसे ताकतवर और खूंखार देश से डटकर मुकाबला किया और उसे दवा कर ही माने। उनसे उम्मीद की जा सकती है कि वे इस पेटेंट उपाय को लागू कर सकते हैं।
     उपाय यह है कि पूरे देश में एक नियम बना दिया जाय कि प्रत्येक देशवासी स्टांप पेपर पर लिखित में एक वचन दे कि “मैं भारत का वफादार नागरिक हूं। इस देश के प्रति हमेशा वफादारी रखूंगा। कभी भी ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जिससे समाज में अराजकता फैले। यदि मैं ऐसा कोई गलत कार्य करूं तो मुझे कड़ी से कड़ी सजा दी जाय। जय हिंद, जय भारत।
     मेरा कहने का मतलब है कि कुछ इस प्रकार की भाषा को ठीक से बनाकर सभी देशवासियों के लिए आवश्यक कर दिया जाय। वे चाहे हिंदू हों, मुसलमान हों, सिख हों, ईसाई हों या बौद्ध हों कोई भी जात कोई भी धर्म हो। जो लोग इस वचन से कन्नी काटें उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया जाय।
     इसके अलावा जो लोग शपथ पत्र देने के बावजूद आगजनी तोड़फोड़ व लूटपाट आदि हिंसक कार्यों में संलग्न पाऐ जांय उन्हें सीसीटीवी कैमरों ड्रोन आदि से चिन्हित करके न सिर्फ मतदान के अधिकार से वंचित किया जाय बल्कि देशद्रोह वाली कड़ी धाराऐं लगाकर जेल भेजा जाय। यदि ऐसा हो जाता है तो इन गद्दारों की अकल ठिकाने आ जाएगी हां विरोधी दल हाय तौबा जरूर मचाएंगे। वे तो हर किसी बात के लिए रोते पीटते ही रहते हैं।
     एक बात और जो मेरे मन में है, को भी सुझाव के रूप में कहना चाहता हूं कि जैसे आगजनी, तोड़फोड़, हत्या, लूटपाट आदि उपद्रव करने वालों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले और पानीं की बौछार की जाती है। मेरे विचार से सादा पानीं के बजाय नाले नालियों व सीवर लाइन आदि के दूषित पानीं की बौछार करनी चाहिए। इंसानों और गंदे जानवरों के मल मूत्र युक्त बदबूदार पानीं की बौछार के दो-चार कार्यक्रम होते ही ये लोग सतर्क हो जाएंगे तथा दूषित पानीं वाली गाड़ी को दूर से देखकर सर पर पैर रखकर भागेंगे।
      यदि सरकार को सरसरी तौर पर मेरे सुझाव उचित लगें तो इस मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार कर अमल में लाऐ वर्ना जय राम जी की।