Tuesday, December 30, 2025
Home Blog Page 101

डिजिटल और सतत भविष्य के लिए वैश्विक युवा नेताओं ने दी दिशा

  • संस्कृति विवि में हुई अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय युवा फोरम 2024 द्वारा “क्लिक्स से प्रोग्रेस: युवा डिजिटल पथों से सतत विकास की ओर,” विषय को लेकर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित की गई। वेबिनार में वैश्विक युवा लीडर ने डिजिटल तकनीक और सतत विकास के संबंध में महत्वपूर्ण विचार साझा किए। वैश्विक युवा नेताओं ने डिजिटल तकनीकियों के माध्यम से सतत विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की।
वेबिनार की शुरुआत संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. एम.बी. चेट्टी द्वारा की गई। उन्होंने डिजिटल तकनीकियों की शक्ति और उनकी भूमिका पर जोर दिया और कहा, “डिजिटल तकनीकें आज हमारे समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इन तकनीकों के माध्यम से हम एक समृद्ध और समावेशी समाज की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार की पहल, जैसे कि डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया, युवाओं को नवप्रवर्तन और उद्यमिता में नए अवसर प्रदान करती हैं। कुलपति ने वेबिनार में भाग ले रहे युवाओं को प्रेरित किया कि वे इन तकनीकियों का उपयोग समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए करें।
इकोनामिक डवलपमेंट बोर्ड मारीशस की मुख्य बिजनेस एनालिस्टिक प्रीतिलक्ष्मी रामदावा ने मॉरीशस में डिजिटलाइजेशन के प्रभाव और महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे मॉरीशस की सरकार डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित कर रही है और युवाओं को वैश्विक अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। चीन चीनी-अंग्रेजी अनुवादक, विशेषज्ञ कु.ह्वांग रुइंग (जिन्हें “री” के नाम से जाना जाता है) ने डिजिटल और ग्रीन तकनीकियों के क्षेत्र में चीन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने वी.चैट., जो एक सुपर ऐप है और कई एप्लिकेशनों की सुविधाओं को एक ही प्लेटफॉर्म में समेटता है, के बारे में बताया । री ने बताया कि नई तकनीकियां समाज में हरित जीवनशैली को प्रोत्साहित कर रही हैं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रही हैं।
दक्षिणी सूडान के मिनिस्ट्री आफ जनरल एजूकेशन एंड इंस्टीट्यूट में आईटी आफीसर अकोट चार्ल्स नागोर ने बताया कि कैसे साउथ सूडान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच तकनीकी अंतर को पाटने के लिए काम कर रहा है और “गर्ल पावर इन सूडान” जैसे सोशल मीडिया अभियानों के माध्यम से लिंग समानता को प्रोत्साहित कर रहा है। श्रीलंका माईलिंक प्रा.लि. में आईटी स्पेशलिस्ट दिनुश्कर राजकुमार ने श्रीलंका में तकनिकियों के प्रभाव की चर्चा की। उन्होंने हैच नामक स्टार्टअप इनक्यूबेटर का उदाहरण दिया, जो युवा उद्यमियों को समर्थन प्रदान करता है। जिंबावे की बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के छात्र न्यूटन मांजेनग्वा ने बताया कि ये तकनीकें केवल संचार तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि शिक्षा, उद्यमिता और सामाजिक बदलाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। युवा इनका उपयोग करके नवाचार कर रहे हैं और वैश्विक संपर्क बढ़ा रहे हैं।
वेबिनार की मेज़बानी की जिम्मेदारी संभालने वाली नेहा महेश्वरी ने कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया। वेबिनार का समापन संस्कृति विवि के शिक्षक एवं इंटरनेशनल यूथ फोरम के संयोजक प्रो.रतीश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। वेबिनार के दौरान संस्कृति विवि की डा.मोनिका अबरोल, डा.कंचन सिंह, डा. डीएस तोमर भी उपस्थित रहे।

राजीव एकेडमी के चार एमसीए विद्यार्थियों को मिली उच्च पैकेज पर जॉब, तकनीकी ज्ञान रखने वाले युवाओं के लिए नौकरियों की कमी नहीं

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं एक के बाद एक राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में सेवा का अवसर हासिल कर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। हाल ही में यहां के चार एमसीए विद्यार्थियों को नवोन्मेषी डिजिटल समाधान कम्पनी वैगावान में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर मिला है। उच्च पैकेज पर मिले जॉब से विद्यार्थी ही नहीं अभिभावकों में भी खुशी है।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि विगत दिवस नवोन्मेषी डिजिटल समाधान कम्पनी वैगावान के पदाधिकारियों ने राजीव एकेडमी के एमसीए छात्र-छात्राओं का बौद्धिक मूल्यांकन करने के बाद उनका साक्षात्कार लिया, उसके बाद मेरिट के आधार पर गोपाल गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, नागेश शर्मा तथा विधी अग्रवाल को उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया।
पदाधिकारियों ने चयनित विद्यार्थियों को आफर लेटर प्रदान करने से पूर्व बताया कि व्यवसाय को उत्कृष्टता प्रदान करने की दृष्टि से वैगावान कम्पनी डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेस, एमईओ एडाप्टेशन सर्विसेस, सोशल मार्केटिंग सर्विसेस, कंटेंट मार्केंटिंग, डेटा एनालिस्ट सर्विसेस, वेब डिजाइन सर्विसेस के क्षेत्र की अग्रणी कम्पनियों में है। इस कम्पनी की स्थापना 2023 में हुई है तथा इसका मुख्यालय फरीदाबाद (हरियाणा) में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हमारे देश में सॉफ्टवेयर कम्पनियों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है, यह लगभग ऐसा है जैसे सॉफ्टवेयर व्यवसाय में क्रांति आ गई हो। सच तो यह है कि भारत दुनिया भर में तीसरा सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर स्टार्टअप इकोसिस्टम है। इस क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान रखने वाले युवाओं को जॉब के अवसरों की कोई कमी नहीं है।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित विद्याथियों को बधाई देते हुए कहा कि सॉफ्टवेयर कम्पनी से करियर की शुरुआत अच्छा प्लेटफार्म कहा जा सकता है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि आज के समय में हर व्यवसाय तकनीक और उसकी सेवाओं से जुड़ा हुआ है लिहाजा इस क्षेत्र में अवसरों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे लगन और मेहनत से इस क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ सकते हैं।
डॉ. सक्सेना का कहना है कि युवाओं के करियर की दृष्टि से एमसीए की डिग्री काफी महत्वपूर्ण है। जिस तरह नई-नई नवोन्मेषी कम्पनियां खुल रही हैं उससे एमसीए डिग्रीधारियों के लिए जॉब के अवसर बढ़े हैं। डॉ. सक्सेना ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे कक्षा में शिक्षकों द्वारा दिए ज्ञान और स्वयं के परिश्रम के आधार पर अपनी स्किल को विकसित करें, जॉब उन्हें खुद-ब-खुद मिलेंगे।

भजन सुनने से मन और मस्तिष्क में होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार : अग्रवाल

वृंदावन। भारत विकास परिषद वृंदावन शाखा के तत्वावधान में चल रहे संस्कृति माह का समापन परिक्रमा मार्ग स्थित श्री बिंदु सेवा संस्थान में भजन एवं सुगम संगीत संध्या के साथ हुआ।
संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रान्तीय संयुक्त सचिव अवधेश अग्रवाल ने कहा कि भजन सुनने से मन और मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है , और भक्ति की भावना उत्पन्न होती है ।
पूर्व अध्यक्ष एवं प्रांतीय संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने कहा कि संस्कृति माह का समापन सनातन धर्म के अनुरूप पुर्णाहुति कीर्तन के रूप मे होनी चाहिए। उसी अनुरूप समापन पर सामूहिक भजन कीर्तन के साथ इस अवसर को अच्छे रूप में मनाकर किया गया।
शाखा अध्यक्ष विनय गोस्वामी ने कहा कि संगीत दुखी मन को सुकून और शान्ति प्रदान कर नई चेतना का संचार करता है और माह का समापन भी ऐसे संगीतपरक सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया जा रहा है।
संस्था सचिव दीपक अग्रवाल ने संस्कृति माह की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस दिन कौन सा कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर बाल कलाकार कौशिकी दुबे, राधा शर्मा, कविता चौधरी ने भजन एवं सचिन बृजवासी ने संगत कलाकारों गोपाल दुबे, श्याम सखा, राम के साथ भक्ति संगीत और सुगम संगीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर गोपाल चतुर्वेदी, डॉ राधाकांत शर्मा, पुनीत शुक्ला, विनीत अग्रवाल, अंशुल बजाज, प्रणव गोस्वामी, माधव अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, पूर्णेन्दु गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल ने आभार जताया।

पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, अनुभाग आगरा द्वारा अधीनस्थों को रेलवे स्टेशनों एवं चलती ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष थाना जीआरपी मथुरा जं0 के नेतृत्व में ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों द्वारा आज दिनांक 10.08.2024 को मोबाइल व सामानों की चोरी करने वाले 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 13 मोबाइल बरामद हुए। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी करके उन्हें अपनी जरूरत पूरी करने के लिए बेच देते हैं। इस सम्बन्ध में थाना मथुरा जंक्शन पर मु0अ0सं0 248/2024 धारा 317(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:-

  1. सोनू उर्फ राजू पुत्र हरी सिंह निवासी यूनियन बैंग वाली गली ढोलना थाना ढोलना जिला कासगंज
  2. दिनेश पुत्र स्व0 भूप सिंह निवासी मनी मोहल्ला थाना कोतवाली जिला मथुरा
  3. अंकित पुत्र स्व0 राकेश निवासी मछली फाटक खडीक मौहल्ला
  4. ज्ञानेन्द्र जैन पुत्र जगदीश प्रसाद जैन निवासी सैंट विलियम स्कूल के पास गोपालगढ सूरजपाल
  5. जितेन्द्र सिंह पुत्र खूब सिंह निवासी ग्राम गम्भीरपुर थाना पिलुआ जिला एटा।

बरामदगी:-
13 मोबाइल।

गिरफ्तार करने वाली टीम:-

  1. उ0नि0 अमित कुमार सिह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
  2. उ0नि0 अंकुज धामा थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
  3. उ0नि0 दुष्यन्त कौशिक थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
  4. है0का0 आशुतोष थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
  5. है0का0 राहुल कुमार थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
  6. है0का0 सोनवीर सिंह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
  7. का0 रवि शंकर थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
  8. का0 इन्द्रजीत थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।

बहुराष्ट्रीय कम्पनी में चयनित हुए राजीव एकेडमी के 11 विद्यार्थी, बीसीए के छात्र-छात्राओं को उच्च पैकेज पर मिला सेवा का अवसर

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के 11 बीसीए छात्र-छात्राओं का आईटी सर्विसेज और आईटी कन्सल्टिंग बहुराष्ट्रीय कम्पनी स्टिमवन एक्स में उच्च पैकेज पर जॉब के लिए चयन किया गया है। बहुराष्ट्रीय कम्पनी में मिले सेवा के अवसर से छात्र-छात्राओं में खुशी है।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में हुए कैम्पस प्लेसमेंट में आईटी सर्विसेज और आईटी कन्सल्टिंग बहुराष्ट्रीय कम्पनी स्टिमवन एक्स के पदाधिकारियों ने राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक मूल्यांकन करने के बाद उनका साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के बाद कम्पनी पदाधिकारियों ने बीसीए के कनिष्क वर्मा, कपिल राठौर, कृष्णा शर्मा, कुलदीप भारद्वाज, पलक अग्रवाल, प्रतिभा सिंह, राहुल पाण्डेय, रश्मि, केशवदेव पाठक, सोनिया सिंह और राहुल पाण्डेय को जॉब हेतु आफर लेटर प्रदान किए।
आफर लेटर देने से पहले अधिकारियों ने छात्र-छात्राओ को कम्पनी के कामकाज की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह कम्पनी वैश्विक स्तर पर आईटी के क्षेत्र में नवाचार कर रही है। नवाचार सेवाओं की कम्पनी के पास बहुत लम्बी चेन है। कम्पनी आईटी स्टफिंग और परामर्श, वेब विकास, पायथन विकास, ओरेकल ईआरपी परामर्श, क्यूए स्वचालन परीक्षण, ईटीएल/डीबीए प्रबन्धन, क्लाउड कम्प्यूटिंग, मोबाइल एप्लिकेशन विकास आदि में भी अपनी सेवा तथा मार्गदर्शन प्रदान करती है। कम्पनी के पास आटोमेशन टेस्टर्स मोबाइल ऐप डिवेलपर्स आदि की बड़ी टीम है। वर्ष 2016 में स्थापित इस कम्पनी का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय मैसाचुएट्स तथा भारत में इन्दौर (मध्य प्रदेश) में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि आईटी क्षेत्र में बीसीए की डिग्री करिअर की दिशा में आधार स्तम्भ है। आईटी क्षेत्र में करिअर तलाशने वाले नवप्रवेशितों के लिए बीसीए बहुत महत्वपूर्ण है। राजीव एकेडमी के बीसीए विभाग द्वारा विद्यार्थियों को आईटी के अपडेट्स से लगातार कक्षाओं में अवगत कराया जाता है ताकि वे इस क्षेत्र में जॉब प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ सकें। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि सूचना क्रांति के इस दौर में प्रत्येक छात्र-छात्रा को तकनीकी दृष्टि से बहुत ही दक्ष होना चाहिए।
उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के निदेश्क डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने बीसीए के चयनित विद्यार्थियों से बीसीए के बाद एमसीए डिग्री में अध्ययन कर अपना ज्ञानार्जन बढ़ाने का आह्वान किया। डॉ. सक्सेना ने बताया कि राजीव एकेडमी में किताबी ज्ञान के साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक जानकारी भी दी जाती है। प्रत्येक छात्र-छात्रा को जॉब हासिल करने की मूल बातें भी समझाई जाती हैं, यही कारण है कि यहां के विद्यार्थियों को लगातार अच्छी कम्पनियों में उच्च पैकेज पर सेवा के अवसर मिल रहे हैं।

संस्कृति विवि के छात्रों, शिक्षकों ने काकोरी एक्शन को लेकर निकाली प्रभात फेरी

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस के कैडट, विद्यार्थियों, शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाली जो शहीद स्मारक चौमुहां पर जाकर लघु सभा में परिवर्तित हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए आंदोलन में काकोरी प्रकरण एक महत्वपूर्ण एक्शन था जिसमें क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के हाथों से देश का सोना ट्रेन पर हमला कर स्वतंत्रता आदोलन चलाने के लिए छीन लिया था।
संस्कृति विश्वविद्यालय के डीन डा. डीएस तोमर ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से अनेक ऐतिहासिक घटनाओं में काकोरी की घटना अत्यंत महत्वपूर्ण है। चौरी चौरा घटना के बाद अंग्रेजों के विरुद्ध असहयोग आंदोलन को महात्मा गांधी के द्वारा स्थगित कर दिया गया था इससे क्षुब्ध होकर आजादी के दीवाने चंद्रशेखर आजाद, पं. रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, डा. रोशन सिंह, राजेन्द्र नाथ लाहिणी ने स्वतंत्रता आंदोलन की बागडोर अपने हाथों सम्भाल ली थी। जब अंग्रेज सरकार भारतीय खजाने को ट्रेन से ले जा रही थी तभी इन क्रांतिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से अंग्रेज़ो से बलपूर्वक काकोरी के पास अधिकारपूर्वक ज़ब्त कर लिया था जोकि स्वतंत्रता आंदोलन के लिए आवश्यक था। इसके बाद इन क्रांतिकारियों ने समर्पण कर दिया, जिन्हें फांसी हुई थी तथा चंद्रशेखर आजाद को अंग्रेजों ने इलाहाबाद में घेर लिया था परन्तु चंद्रशेखर आजाद ने अंतिम दौर तक हार नहीं मानी थी तथा अपनी पिस्तौल की आखिरी गोली भारत मां याद करते हुए अपने को ही मारकर शहादत दे दी। इतिहास में यह घटना काकोरी काण्ड के रूप में दर्ज थी जिसे आजादी के अमृत महोत्सव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन नाम दिया है। इस कारण से इस वर्ष उप्र सरकार शताब्दी समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को जनजागरण के साथ आयोजित कर रही है।
प्रभात फेरी में सभी छात्र हाथ में तिरंगा, अमर शहीदों के चित्र व राष्ट्र भक्ति के स्लोगन पट्टिकाएं हाथ मे लेकर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों का गान करते हुए चल रहे थे। शहीद स्मारक चौमुंहा पर लघु सभा में अमर शहीद कालीचरण के परिजनों सहित नगर पंचायत अध्यक्ष कारे बाबा, हरेंद्र सिंह, संस्कृति विश्वविद्यालय के नर्सिंग कालेज के प्राचार्य डा. केके पाराशर, डा. रीना रानी, डा. नीलम कुमारी व डॉ. गौरव सर्वांग, कृष्णाराज सिंह आदि शिक्षकों ने काकोरी ट्रेन एक्शन के वीर शहीदों को याद करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कीं। इस अवसर पर शहीद स्मारक के आस-पास स्वच्छता अभियान डा धीरेन्द्र कुमार, डा नीलम कुमारी, डा रूबी सिंह व अंकित शर्मा के नेतृत्व में एनएसएस छात्र, छात्राओं के द्वारा किया गया। चौमहां में शहीद स्मारक के आस-पास अमृत वाटिका की आधारशिला रखते हुए चौमुंहा के नगर पंचायत अध्यक्ष व संस्कृति विश्वविद्यालय के डीन के नेतृत्व में नरेंद्र जादोन, ऋषभ दुबे, अनिल आदि सहित एनसीसी, एनएसएस, छात्र, छात्रओं सहित गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में योगदान प्रदान किया। अंत में एनसीसी 11 वी बटालियन के कैडेट्स दिपांशु शर्मा, मोहित नन्दन, हर्षिता, खुशी शर्मा आदि ने शहीदों को भावपूर्ण सलामी दी।

बिना नोटिस के एमवीडीए को बुल्डोजर चलाना पड़ा भारी, मंदिर रिसीवर की निजी भूमि पर बिना नोटिस के चला दिया बुल्डोजर

बरसाना बिना नोटिस के लाडली जी मंदिर के रिसीवर की निजी भूमि पर बुल्डोजर चलाना एमवीडीए की टीम को भारी पड़ा। मंदिर रिसीवर के कड़ा विरोध करने के बाद एमवीडीए की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। मंदिर रिसीवर ने आरोप लगाया कि बिना नोटिस के उसकी निजी भूमि में तोड़फोड़ की गई।

शुक्रवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के जेई सुनील कनौजिया बरसाना में बिना मानक के बन रही अवैध कालोनियों पर कार्रवाई करने टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान एमवीडीए की टीम कस्बे के करहला रोड पर पहुंची। जहां तीन कालोनियों के बाउंड्रीवॉल तोड़ दिए। वहीं करहला रोड पर लाडली जी मंदिर के रिसीवर प्रवीन गोस्वामी की निजी भूमि थी। जिस पर बाउंड्रीवॉल हो रही थी। जिसे एमवीडीए की टीम ने बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई की सूचना पर प्रवीन गोस्वामी मौके पर पहुंचे। जहां उनकी एमवीडीए के जेई सुनील कनौजिया से तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान प्रवीन गोस्वामी ने एमवीडीए की टीम पर बिना सूचना के कार्रवाई करने का आरोप लगाया। प्रवीन गोस्वामी के कड़ा विरोध करने पर ग्रामीणों ने एमवीडीए के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। जिसके बाद एमवीडीए की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। मंदिर रिसीवर प्रवीन गोस्वामी ने बताया कि करहला रोड पर उनकी एक बीघा निजी भूमि है। जिस पर बाउंड्रीवॉल हो रही है। बिना नोटिस दिए उनकी जगह पर बुल्डोजर चलाया गया। जिससे काफी नुकसान हुआ। एमवीडीए के जेई सुनील कनौजिया ने बताया कि उनके पास उक्त जमीन का नोटिस था।

रिपोर्ट राघव शर्मा

ललिता सखी के गांव में धूमधाम से मना दाऊजी का प्रकटोत्सव, दाऊजी मंदिर में गूंजी बधाई पर थिरके श्रद्धालु

बरसाना: नाग पंचमी के पर्व राधारानी की प्रधान सखी ललिता जी के गांव ऊंचागांव में शुक्रवार को शेषावतार दाऊजी महाराज का प्रकटोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं दाऊजी महाराज के प्रकटोत्सव पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। दाऊजी महाराज के जयकारों से ऊंचागांव गूंज उठा। दाऊजी महाराज के प्रकटोत्सव पर मंदिर परिसर में बधाई गायन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आ रहे थे।

बरसाना से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऊंचागांव में शेषावतार बलदाऊ जी का प्रकटोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। अकबर कालीन दाऊजी जी मंदिर में सेवायत उपेंद्र नारायण भट्ट, दिलीप महाराज, घनश्याम राज भट्ट, सूसठ महाराज, लोनी महाराज, रोहित भट्ट आदि ने मंदिर के गर्भ गृह में वेद ऋचाओं के सस्वर पाठ व पंचामृत से दाऊजी व रेवती जी के विग्रह का अभषेक कराया। इसके बाद दाऊजी की विग्रह को मन्दिर के बाहर चौक में विराजमान कर घण्टे घड़ियालों की धुन पर पंचामृत से अभिषेक कराया गया। अभिषेक के बाद दाऊजी महाराज व रेवती माता की प्रतिमा का श्रंगार कर उन्हें फूल बंगला में विराजमान किया गया। वहीं मंदिर सेवायतों द्वारा दाऊजी महाराज को भांग सहित छप्पनभोग लगाया गया। दाऊजी के प्राकटोत्सव पर हो रहे बधाई गायन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आ रहे थे। इस दौरान ब्रजाचार्य पीठ के पीठाधीश्वर उपेंद्र नारायण भट्ट, ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्यामराज भट्ट, ललिता पीठ के पीठाधीश्वर कृष्णचंद तैलंग, दिनेश भट्ट, रोहित भट्ट आदि मौजूद थे।

कप्तान साहब की तीखी नजर के तीन शिकार हुए चौकी इंचार्ज

मथुरा । जनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था से खफा एसएसपी ने लापरवाह तीन चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया है। एक साथ तीन चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने शुक्रवार देर शाम काम में लापरवाही बरतने और फरियादियों की फरियाद न सुना और पीड़ितों के साथ अभद्र व्यवहार की लगातार शिकायत मिलने पर लोकेंद्र सिंह चौकी प्रभारी राधापुरम स्टेट थाना हाईवे, कपिल नगर चौकी प्रभारी सतोहा थाना हाईवे, मनोज कुमार चौकी प्रभारी कस्बा राया को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जाता है कि गत दिनों मनोज कुमार चौकी प्रभारी कस्बा राया ने शराब के नशे मे फरियाद लेकर आए फरयादियो और पत्रकारों से अभद्र व्यवहार का मामला प्रकाश में आया था।

सूत्रों की अनुसार कप्तान के रडार पर अभी जिले के कई प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक और सिपाही है जिन पर कार्रवाई होना तय मानी जा रही है। जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहनी निगाहें है। मुख्यमंत्री ने गत दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्यौहारों को लेकर डीएम और एसएसपी को कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

रिपोर्ट राघव शर्मा

हिंदुओं के प्रति अत्याचारों पर विश्व के मानवाधिकारी मौन क्यों – देवकीनंदन महाराज

वृंदावन। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत से बाहर रह रहे अप्रवासी भारतीयों में भी रोष व्याप्त है। अमेरिका के न्यू जर्सी में अप्रवासी हिन्दु समुदाय ने देवकीनंदन महाराज के साथ एकजुट होकर बांग्लादेश में हिंदु परिवारों के प्रति बरती जा रही हिंसा पर विरोध प्रकट किया। बांग्लादेश हिंसा में मारे गये हिंदुओं के प्रति शोक व्यक्त करते हुये दो मिनट का मौन रखकर शांति की कामना की गयी।
अमेरिका, न्यू जर्सी के प्रिंसटन शहर में देवकीनंदन महाराज के कथा-प्रवचन चल रहे हैं। गुरूवार को कथा के पश्चात भारत सेवा संघ मंदिर में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में एकत्रित हुये सनातनी हिंदू परिवारों ने बांग्लादेश हिंसा पर चिंता व्यक्त की।
आक्रोश व्यक्त करते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि जब किसी अन्य मजहब के लोगों पर अत्याचार होता है तब पूरे विश्व को मानवता की याद आती है । लेकिन जब हिंदु परिवारों एवं बहन-बेटियों पर अत्याचार होता है तब सभी मानवाधिकारी मौन रह जाते हैं ।
उन्होने प्रश्न उठाते हुये कहा कि हिंदुओं को इस विश्व में जीवन का अधिकार है कि नहीं ? हिंदु ‘वसुधैव कुटम्बकम’ का पाठ पढ़ाते हुये पूरे विश्व को शांति का पाठ पढ़ाता है । अगर आज हिंदुओं की प्राणों की रक्षा के लिये आज आवाज नहीं उठाई तो आने वाले समय में ऐसे लोग पूरे विश्व में मानवता के लिये खतरा होंगे।
सभा में सभी सनातनियों ने मोबाइल फ्लैश ऑन करते हुए एक मिनट का मौन रखा तथा हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचारों पर ध्यान आकृष्ट किया। भारत सेवा संघ के स्वामी अड़गड़ानंद महाराज, विश्व शांति सेवा मिशन के विजय शर्मा, गुलजारी कपूर, विपिन कुमार, सुशील मोदी, विकास कपूर, विशाल, अनिल पटेल, कृष्णा, सुप्रिया, मधु कपूर, अमित शाह, अमरनाथ शाह, वेद प्रकाश झा, आत्मानाथ छापड़िया आदि शामिल रहे।