Tuesday, December 30, 2025
Home Blog Page 104

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने खतरनाक रेलवे ट्रैक स्टंट के लिए यूट्यूबर को गिरफ्तार किया

आरपीएफ महानिदेशक ने नागरिकों से अपील की कि वे गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न हों और ऐसे किसी भी कृत्य के बारे में रिपोर्ट करें

रेलवे सुरक्षा बल ने लापरवाही भरे व्यवहार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, पब्लिसिटी के लिए रेलवे ट्रैक के साथ आपराधिक छेड़छाड़ करके सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। ट्विटर पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं रखते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद तत्काल जांच की गई। अपराधी, गुलजार शेख ने अपने यूट्यूब चैनल पर 250 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं और उसके 2 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उसकी ऑन-कैमरा गतिविधियों ने रेलवे सुरक्षा और संचालन दोनों के लिए एक बड़ा जोखिम पैदा किया।

शेख की यूट्यूब प्रोफाइल और सोशल मीडिया उपस्थिति के विस्तृत विश्लेषण के माध्यम से, आरपीएफ ऊंचाहार, उत्तर रेलवे ने 01/08/2024 को रेलवे अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया। उसी दिन, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने श्री गुलजार शेख, पुत्र सैयद अहमद को खांडरौली गांव, सोरांव (इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश में उनके निवास से गिरफ्तार किया।

तत्पर और प्रभावी कार्रवाई के लिए आरपीएफ, लखनऊ मंडल की सराहना करते हुए, आरपीएफ महानिदेशक ने इस बात पर जोर दिया कि श्री गुलजार शेख के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भारतीय रेलवे की सुरक्षा से समझौता करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के लिए एक मजबूत निवारक के रूप में काम करेगी। उन्होंने रेलवे सुरक्षा के महत्व को दोहराया और जनता को आश्वासन दिया कि रेलवे की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़ संकल्प और सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ सामना किया जाएगा और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर अधिकतम सजा सुनिश्चित करने के लिए मुकदमा चलाया जाएगा।

आरपीएफ महानिदेशक ने जनता से ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने और रेलवे सुरक्षा एवं संरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी कृत्य के बारे में सूचित करने की भी अपील की। इस प्रकार की सूचना रेलवे सुरक्षा बल या रेल मदद को टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से दी जा सकती है।

आगरा मंडल ने टिकट चेकिंग में जुलाई – 2024 में 28053 केस दर्ज कर 1.55 करोड़ का जुर्माना वसूला

यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित आगरा रेल मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं जिसके चलते रेल राजस्व में भी वृद्धि हो रही हैं। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमित आनन्द के नेतृत्व में चल रही टिकट चेकिंग के कार्य में वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम द्वारा जुलाई माह में रु.1.55 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। आगरा रेल मंडल मे बिना टिकट,अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज,आदि के जरिए न सिर्फ अनाधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि विभिन्न आय स्रोतों से अधिक आय अर्जन हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है,
वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने जुलाई 2024 में बिना टिकट 16632 केस पर 1.04 करोड़ रू, अनियमित टिकट 11413 केस पर 51 लाख, बिना बुक्ड लगेज यात्रा करने वाले 08 केस पर 6920 रु. जुर्माना लगाया गया जिनसे कुल 28053 प्रकरण दर्ज किए, जिनसे जुर्माना स्वरूप रु. 1.55 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया।

जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य में भी मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट/ अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके । सभी यात्रियों से अनुरोध किया जाता है की वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे।

जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा चोरी करने वाले 01 अभियुक्त गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद

पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग झाँसी आगरा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, सर्किल आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी मथुरा जंक्शन के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु संघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनाक 02.08.2024 को रेलवे स्टेशन मथुरा जक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 08 पर आगरा की ओर यहद् थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पर चोरी करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. अभियुक्त फैजी पुत्र नियाज अहमद निवासी दानपुर कम्पाउण्ड रसलगंज थाना बन्नादेवी जिला अलीगढ उ०प्र० उम्र 22 वर्ष सम्बधित मु0अ0सं0-0103/2024 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।

बरामदगी का विवरण

  1. अभियुक्त फैजी उपरोक्त के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी का बिना सिम व चिप के जिसका IMEI 354650135549180101355740245549185101 सम्बन्धित मु0अ0स0-0103/2024 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा ज०।

अनावरित अभियोग

  1. मु0अ0सं0 0103/2024 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।

पूँछताछ विवरण

पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन एवं अन्य स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाइल फोन व सामान चोरी कर, अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बेच देता हूँ।

आपराधिक इतिहास

  1. अभियुक्त फैजी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
  2. मु0अ0स0 0407/23 धारा 323,324,504,506 भादवि थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़। 2. मु०अ०स० 0278/23 धारा 379,411 भादवि जीआरपी आगरा कैन्ट।
  3. मु0अ0स0 0286/23 धारा 323,504,506 भादवि कोतवाली जनपद गौडा।
  4. मु0अ0स0 0761/23 धारा 336,452,504, 506 भादवि थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़।
  5. मु0अ0स0 0807/23 धारा 323,427,504,506 भादवि थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़।
  6. मु०अ०स० 0471/22 धारा 379,411 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़।
  7. मु0अ0स0 0331/22 धारा 379,411 भादवि थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़।
  8. मु0अ0स0 0829/21 धारा 379,411 भादवि थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़।
  9. मु०अ०स० 0077/21 धारा 414 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ़।
  10. मु०अ०स० 0428/20 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिविल लाइन्स जनपद अलीगढ़।
  11. मु०अ०स० 0289/19 धारा 380,411 भादवि थाना जीआरपी गाजियाबाद।
  12. मु०अ०स० 0233/18 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी कानपुर।
  13. मु० अ०स० 0253/18 धारा 380,411 भादवि थाना जीआरपी कानपुर।
  14. मु0अ0स0 0285/18 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी गाजियाबाद।
  15. मु0अ0स0 0603/18 धारा 379,411 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़।
  16. मु०अ०स० 0430/15 धारा 379,411 भादवि थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़।
  17. मु०अ०स० 0433/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एवं विशेष सहयोग करने वाली टीम

1- उ0नि0अमित कुमार सिंह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।

2- है0का0 1302 सुरेश कुमार थाना जीआरपी मथुरा जक्शन।

3- है० का0 1296 सोनवीर सिंह थाना जीआरपी मधुरा जंक्शन।

संस्कृति विवि ने किया एचसीएल के साथ महत्वपूर्ण करार, कैरियर निर्माण के लिए बड़ा कदम

मथुरा। विद्यार्थियों के कैरियर को नई ऊंचाइयां देने के लिए संस्कृति विश्वविद्यालय ने एक और बड़ा कदम उठाया है। संस्कृति विवि ने हिंदुस्तान कंप्यूटर लिमिटेड(एचसीएल) के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया है। यह एमओयू(समझौता) दोनों पक्षों के मध्य में हुआ है।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार संस्कृति विवि के कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी और एचसीएल के कैरियर शेपर प्रोजेक्ट ग्लोबल डाइरेक्टर प्रतापादित्य चक्रवर्ती ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर कर इसके संपन्न होने की घोषणा की। प्रोफेसर एमबी चेट्टी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण समझौते का उद्देश्य विद्यार्थियों के कैरियर को उंचाई प्रदान करने, कौशल और ज्ञान में वृद्धि, विषय संबंधी अनुभवों में बढ़ोत्तरी कराना है। संस्कृति विवि के पाठ्यक्रमों के साथ एचसीएल द्वारा विद्यार्थियों को विशेषज्ञता के सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। दोनों के मध्य यह तय हुआ है कि मिलकर फैकल्टी डवलपमेंट और रिफ्रेशर प्रोग्राम चलाए जाएंगे जिससे शिक्षकों को नए परिवर्तनों में पारंगत किया जा सकेगा। शिक्षकों के कैरियर के विकास के लिए दोनों पक्षों के विशेषज्ञ दोनों पक्षों की पेशेवर और व्यक्तिगत विशेषताओं को साझा करेंगे। इसके अलावा विशेषज्ञों के लेक्चर भी होंगे और सेमिनार, वर्कशाप भी आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय में सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। आवश्यकता अनुरूप दोनों पक्ष मिलकर नए प्रोजेक्ट भी तैयार करेंगे। विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण के लिए भी ले जाया जाएगा।
कुलपति प्रो. एमबी चेट्टी ने बताया कि देश देश की दिग्गज कंपनी एचसीएल के द्वारा चलाए जा रहे कैरियर शेपर प्रोजेक्ट के अंतर्गत हुआ यह करार विद्यार्थियों और हमारे शिक्षकों, दोनों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इस करार के अनुसार शिक्षकों के कैरियर का भी विकास होगा और वे विद्यार्थियों को उपयोगी परिवर्तनों से परिचित करा पाएंगे।

जीएलए में इंटर स्कूली विद्यार्थियों ने जाना जीवन में साइंस का महत्व- जीएलए विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ पांच दिवसीय इंस्पायर साइंस शिविर

मथुरा : युवा मस्तिष्कों के लिए वैज्ञानिक प्रेरणा का प्रतीक पांच दिवसीय इंस्पायर साइंस शिविर का आयोजन जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में हुआ। साइंस कैंप में 11वीं एवं 12वीं के 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इंटर स्कूली विद्यार्थियों को साइंस महत्ता बनाने के लिए वरिष्ठ वैज्ञानिक और शोधार्थी जीएलए में एक मंच पर जुटे।

भारत सरकार के डिपार्ट्मन्ट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नॉलजी द्वारा अनुदानित कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए था, जिन्होंने आईसीएसई बोर्ड 10वीं 97.83 प्रतिशत, सीबीएसई में 96 प्रतिशत, यूपी बोर्ड में 88.8 प्रतिशत से अधिक प्रतिशत प्राप्त किए हों, जिसका उद्देश्य उन्हें विज्ञान और अनुसंधान में भविष्य के लिए प्रेरित करना और मार्गदर्शन करना है। इस कार्यक्रम मे मथुरा, वृंदावन, हाथरस, आगरा, अलीगढ़ के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रभावशाली उद्घाटन समारोह के साथ हुई, जिसमें पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम की समन्वयक डा. अंजना गोयल ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने युवाओं में विज्ञान के प्रति जुनून जगाने के लिए शिविर के मिशन के बारे में बात की, जिज्ञासा और नवीन सोच को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। उनके शब्दों ने दिन के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार किया, जिससे छात्रों को उनके सामने आने वाले अवसरों का पूरी तरह से लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विद्यार्थियों के लिए खेलकूद, रंगारंग कार्यक्रम, निंबध प्रतियोगिता, क्विज आदि आयोजन कराये गये। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया।

बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. शूरवीर सिंह ने इसके बाद एक ज्ञानवर्धक भाषण दिया। उन्होंने वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में जैव प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रकाश डाला और विषय अनुसंधान के महत्व को रेखांकित किया। उनका संबोधन छात्रों को जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार संभावनाओं का पता लगाने के लिए आह्वान किया।

डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शर्मा ने अपने संबोधन में जीएलए विश्वविद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान के अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने छात्रों को समर्पण और दृढ़ता के साथ अपने वैज्ञानिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें उनकी शैक्षणिक यात्रा में विश्वविद्यालय के समर्थन का आश्वासन दिया।

प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने वैज्ञानिक शिक्षा और अनुसंधान के भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए एक प्रेरक भाषण दिया। उन्होंने दुनिया को आकार देने में युवा वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात की और छात्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मिरांडा हाउस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रतिभा जॉली ने भौतिकी की दुनिया में अपनी अंतर्दृष्टि से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने अनुभव और ब्रह्मांड को समझने पर वैज्ञानिक जांच के प्रभाव को साझा किया। उनका भाषण शिक्षाप्रद और प्रेरक दोनों था, जिससे छात्रों में भौतिकी के क्षेत्र में गहराई से जाने की उत्सुकता पैदा हुई।

सम्मानीय मुख्य अतिथि जेसी बोस विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. एसके तोमर ने गणित पर एक प्रभावशाली भाषण दिया। उन्होंने जटिल समस्याओं को हल करने में गणितीय विज्ञान की सुंदरता और महत्व के बारे में बात की। उनका संबोधन गणित की सुंदरता और विभिन्न वैज्ञानिक विषयों में इसकी प्रासंगिकता का प्रमाण था।

पहले दिन के बाद फिर हर एक दिन अलग अलग शिक्षक गणों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए उनमें मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के वैज्ञानिक डा. निलॉय खरे, जेएनयू नई दिल्ली के प्रोफेसर जयंत कुमार त्रिपाठी, प्रोफेसर एके बक्शी, मिरांडा हाउस कॉलेज, नई दिल्ली की पूर्व प्राचार्य प्रो. मल्लिका वर्मा, एमिटी यूनिवर्सिटी की प्रो. प्रोफेसर बीसी दास, प्रोफेसर मनोज कुमार, हरीश चंद्र रिसर्च इंस्टिट्यूट, प्रोफेसर जी एस सोढ़ी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, डॉ संजय सिंह, जेनोवा बायोफार्मा शामिल है।

कार्यक्रम के समापन पर डिपार्ट्मन्ट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी से वैज्ञानिक डा. नमिता गुप्ता, इंस्पायर प्रोग्राम की प्रमुख डॉ तमन्ना अरोरा ने कार्यक्रम की सराहना की एवं बच्चों का साइंस की तरफ मार्गदर्शन किया। बायोटेक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के समापन में जिन बच्चों ने खेल कूद में, क्विज़ एवं निबंध प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया, उनको पुरस्कार और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम समन्वयक डा. अंजना गोयल ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

रोलर स्केटिंग में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने जमाई धाक, पहली श्री गुरु कार्ष्णि रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में जीते 11 मेडल

मथुरा। पहली श्री गुरु कार्ष्णि रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड सहित कुल 11 मेडल अपने नाम किए। कार्ष्णि कॉलेज रमणरेती महावन में आयोजित प्रतियोगिता में मथुरा जनपद के विभिन्न स्कूलों के एक सैकड़ा से अधिक होनहार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर विजेता तथा उप-विजेता छात्र-छात्राओं को आयोजकों की तरफ से मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हाल ही में कार्ष्णि कॉलेज रमणरेती महावन में आयोजित पहली श्री गुरु कार्ष्णि रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते दो गोल्ड, पांच सिल्वर तथा चार ब्रांज सहित कुल 11 मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा और कौशल की बानगी पेश की। प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का शारीरिक संतुलन देखते ही बन रहा था। प्रतियोगिता में प्राची तथा नवनीत ने जहां गोल्ड मेडल जीते वहीं अनन्या, तोशिका, मिन्टी, नित्याश्री, विराज ने सिल्वर तथा भव्य, वंश, आर्यन, विराट ने ब्रांज मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं की इस शानदार सफलता में खेल प्रशिक्षक रेखा का विशेष योगदान रहा।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने पदक विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि आज के समय में खेलकूद के क्षेत्र में करियर की अपार सम्भावनाएं हैं। बस आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करके आगे बढ़ना है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इस समय पेरिस में 33वें ओलम्पिक खेल चल रहे हैं, जो बच्चे खेलों में रुचि रखते हैं तथा खेल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं उन्हंय इन खेलों को जरूर देखना चाहिए।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल का कहना है कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना तथा प्रत्येक छात्र-छात्रा की रुचि के अनुसार उसे अवसर उपलब्ध कराना है। श्री अग्रवाल ने कहा कि खेल अब सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि बेहतरीन करियर भी हैं। खेल के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के सामने कई विकल्प होते हैं। वह अपनी पसंद अनुसार अपने विकल्प का चुनाव कर लगन और मेहनत से लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने कहा कि खेलों से तन-मन दोनों स्वस्थ रहता है। जब हम स्वस्थ होंगे तभी अपने लक्ष्य को सहजता से हासिल कर पाएंगे लिहाजा प्रत्येक छात्र और छात्रा को अपने दैनिक जीवन में किसी न किसी खेल में जरूर शिरकत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से प्रतिस्पर्धा के साथ ही नेतृत्व क्षमता भी बढ़ती है।

तांत्रिक ने घरेलू परेशानियां ठीक करने का झांसा देकर दिल्ली से बुलाई दोनों बहनें, दुष्कर्म पीड़िताओं ने दिल्ली पहुंचकर परिजनों को दी घटनाक्रम की जानकारी

गोवर्धन । तांत्रिक ने घरेलू परेशानियां ठीक करने का झांसा देकर दिल्ली से बुलाई दोनों बहनें को तंत्र विद्या में फसा लिया और घर पर ही अलग-अलग कमरे में ले जाकर दोनों से दुष्कर्म किया । परिजनों को बताने पर दोनों बहनों समेत परिजनों को तंत्र विद्या से मारने की धमकी दी। चचेरे भाई ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोमवार को घरेलू परेशानियां ठीक कराने को दिल्ली से माँ और चाची के साथ गोवर्धन आई दोनों बहनों को तांत्रिक नन्दलाल हाल निवासी सैनी मोहल्ला गोवर्धन ने दोनों चचेरी बहनों को तंत्र विद्या के जाल में फसा लिया और दोनों बहनों को अलग अलग कमरे में ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दुष्कर्म पीड़िताओं ने दिल्ली पहुंचकर परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। चचेरा भाई दिनेश कुमार पुत्र नानक चन्द्र निवासी दिल्ली ने चाची और दोनों चचेरी बहनों को लेकर थाने पहुंचा यहाँ तांत्रिक द्वारा दोनों चचरे बहनों के दुष्कर्म करने की घटना से अवगत कराया और तांत्रिक नन्दलाल हाल निवासी सैनी मोहल्ला गोवर्धन के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की. फिलहाल पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
पीड़ित दिनेश कुमार पुत्र नानकचन्द्र निवासी कृष्णा कैसल ओमेक्स वृन्दावन ने बताया की उनका परिवार दिल्ली में रहता है। वृन्दावन रहते हुए सन्जू पुत्र पोप सिंह निवासी गोपालगढ थाना जैत से बैठक हो गई। परिवार जन कुछ आन्तरिक चीजों को लेकर परेशान था मैंने ये बात अपने मित्र संज़ू से बताई तो उन्होंने एक तान्त्रिक नन्दलाल हाल निवासी सैनी मोहल्ला गोवर्धन बताया. 18 जून को परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ उपचार के लिये तांत्रिक नंदलाल के पास लाया यहां उन्होंने कुछ टोटका बता कर 20000 रुपये ले लिये कहा कि अब 29 जुलाई को बुलाया था।
दिनेश कुमार निजी काम लग जाने से वह नहीं आया और अपनी चाची सत्यदेवी व दूसरी चाची कृष्णा देवी के साथ अपनी 21 वर्षीय व दूसरी 15 वर्षीय चचेरी बहन का इलाज के लिए तांत्रिक नन्दलाल के पास गोवर्धन भेजा। यहां दोनों बहनों के साथ तांत्रिक ने अलग अलग कमरों में ले जकर बारी बारी से दुष्कर्म किया और दोनों बहनों को धमकी दी अगर तुमने यह बात बाहर जाकर किसी को बताई तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को तांत्रिक विद्या से खत्म कर दूंगा। दोनों बहनें बदहवास अवस्था में कमरे से बाहर आयीं घटना की जानकारी दिल्ली घर आकर बताई। तांत्रिक के खिलाफ कार्यवाही को थाने में तहरीर दे दी गई है।

रिपोर्टर,राजेश लवानिया

भारत विकास परिषद ने केसीघाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, परिक्रमा मार्ग में लगाई झाड़ू, डस्टबिन किए वितरित

वृंदावन। भारत विकास परिषद, वृंदावन शाखा द्वारा संस्कृति माह अंतर्गत श्रमदान द्वारा केसीघाट की स्वच्छता की गई एवं डस्टबिन का वितरण किया गया।
शाखा अध्यक्ष विनय गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को एक मिशन के रूप में लेकर देशवासियों के अंदर स्वच्छता के प्रति जो उत्तरदायित्व पैदा किया है यह अभियान उसी का हिस्सा है ।
कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल ने कहा कि संस्कृति माह अंतर्गत चतुर्थ कार्यक्रम अंतर्गत 10 बड़े डस्टबिन का वितरण भी किया जा रहा है। जिससे परिक्रमा मार्ग साफ सुथरा रहे।
इस अवसर पर सचिव दीपक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, डॉ देवप्रकाश शर्मा, महंत नवीन मिश्रा आदि उपस्थित थे।

वी पी एस में आयोजित हुआ अलंकरण समारोह, विद्यार्थियों को सौंपे दायित्व

वृंदावन। परिवार, समाज, संस्था या देश के प्रति सजग रहने की भावना एक बालक में उत्पन्न करने के लिए विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विद्यालय द्वारा इन गुणों को पुष्पित व पल्लवित करने का प्रयास किया जाता है। ऐसी सकारात्मक सोच को क्रियान्वयन करते हुए मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय कप्तान, हाउस कप्तान, असेंबली इंचार्ज, एक्टिविटी इंचार्ज, बुलेटिन बोर्ड इंचार्ज, ड्यूटी हेड, मॉनिटर्स आदि पदों पर छात्रों को उनकी क्षमता और कुशलता के अनुसार नियुक्त किया गया।
विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष इन पदों का लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव किया जाता है ताकि सभी छात्र स्वतंत्र भारत की लोकतंत्र प्रणाली को समझते हुए अपने मताधिकार के प्रति सजग रहे हैं और जो छात्र इस पर मनोनीत किए जाते हैं वे भी नेतृत्वशीलता, कर्तव्य परायणता, कर्मठता आदि गुणों के साथ उस उत्तरदायित्व को पूर्ण करने के कौशल का विकास कर सकेंं।


इस अवसर पर कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक की कक्षा में मॉनिटर के पदों पर नीरज, हिमांशी, आशीष, खुशी, सुमित, प्रियांशी, मृदुल, पायल, प्रशांत, राधिका, तत्व, किशोरी, आनंद, वैष्णवी सोनी, सचिन, सृष्टि, शाहिद, मोक्षदा, योगेश, परी, गोपाल, महक शर्मा, शुभदीप और जीनिशा का चुनाव किया गया।
विद्यालय के वरिष्ठतम पद स्कूल कैप्टन के लिए कक्षा 12 वीं से आयुष गंगवार का चुनाव किया गया। इसी के साथ हाउस कैप्टन के लिए श्याम हाउस की तरफ से देवांषी अग्रवाल कक्षा 8, आशी अग्रवाल कक्षा 11, थवन प्रताप सिंह कक्षा 5, बलराम सदन से वंशिका सिंह कक्षा 8, भूमि गुप्ता कक्षा 11 और आदित्य गौतम कक्षा 5 से नियुक्त किए गए। असेंबली इंचार्ज के रूप में श्याम हाउस से कीर्ति कक्षा 7, जागृति अग्रवाल कक्षा 9, दीपक कक्षा 5, बलराम हाउस से मनीष कक्षा 7, मुस्कान अरोड़ा कक्षा 9, आरव कक्षा 4 से चयनित किए गए। एक्टिविटी इंचार्ज के रूप में विष्णु कांत कक्षा 8, परी अग्रवाल कक्षा 11, बलराम हाउस की तरफ से वंशिका दास कक्षा 8, स्नेह निगम कक्षा 11, बुलेटिन बोर्ड इंचार्ज के रूप में आयु मिश्रा और दीपांजन शर्मिष्ठा, विमल, हिमांशी गुलाटी और देविका ने पदभार संभाला । कमांडर के रूप में श्याम हाउस से हिमांशु और शुभम तथा बलराम हाउस से नैतिक व सूरज ने उक्त पदों पर अपनी धाक जमाई।


ड्यूटी हैड के रूप में श्याम हाउस से रितु और समीर व बलराम हाउस से लक्ष्य और राम ने पद संभाला।
वीपीएस परिवार की ओर से श्याम हाउस से जूही मिश्रा और शालू अग्रवाल तथा बलराम हाउस से रिचा दुबे और पारुल वासन ने इस जिम्मेदारी का सकारात्मकता के साथ निर्वहन का वचन लिया तथा विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सभी के लिए बहुत गर्व का पल है जो हमें खुद को खुद से पहचानने का अवसर प्रदान करता है । इंजीनियर पुण्य प्रकाश शर्मा ने छात्रों के उमंग, उल्लास की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। ये हमारे भविष्य की तस्वीर हैं और विद्यालय के द्वारा उनके अंदर जिन गुणों का बीजारोपण किया जा रहा है। बड़े होकर ये ही अपने देश और समाज के प्रति इन्हीं अपेक्षाओं और उत्तरदायित्व को पूरी सजकता के साथ पूरा करेंगे, ऐसा हमें विश्वास है
इस अवसर पर अंजना शर्मा व वंदना कौशिक के द्वारा के निर्देशन में तैयार अभी आगाज है बाकी… की प्रस्तुति प्रशंसनीय रही। खेल विभाग की तरफ से भारत भूषण उपाध्याय ,पंकज चौहान राधा प्रजापति, शिवानी सिंह ने छात्रों को परेड का अभ्यास कराया व उनके अंदर एक सच्चे नागरिक होने की भावना को बलवती किया।
इस अवसर पर सीमा पाहुजा, अशोक सैनी, आदित्य शर्मा, स्वेका राज, सपना शर्मा, दीपाली शर्मा, दिव्या शर्मा आदि मौजूद रहे।संचालन शानवी कुलश्रेष्ठ और कीर्ति अग्रवाल ने किया।

राजीव एकेडमी के 26 एमबीए छात्र-छात्राओं को मिली इण्टर्नशिप, ट्रेनिंग के दौरान मिलेगी रुपये 25 हजार की स्टाइफण्ड राशि

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के 26 एमबीए छात्र-छात्राओं को नोएडा स्थित ए.आई.एम. इंडिया कॉर्पोरेशन कम्पनी ने दो महीने की इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। कम्पनी चयनित छात्र-छात्राओं को न केवल प्रशिक्षण देगी बल्कि प्रतिमाह के मान से रुपये 25 हजार की स्टाइफण्ड राशि भी प्रदान करेगी।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में नोएडा स्थित ए.आई.एम. इंडिया कॉर्पोरेशन कम्पनी ने राजीव एकेडमी के 26 छात्र-छात्राओं को इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। इस इण्टर्नशिप से विद्यार्थियों को दोहरा लाभ प्राप्त होगा। विद्यार्थी कम्पनी में रहकर न केवल बिजनेस के टिप्स सीखेंगे बल्कि ट्रेनिंग में सफलता के बाद कम्पनी जॉब के लिए भी अनुशंसा करेगी। डॉ. जैन का कहना है कि राजीव एकेडमी में एमबीए के प्रथम वर्ष के अध्ययन के बाद ही विद्यार्थियों को जॉब प्राप्त करने का सुनहरा मौका होगा। देखा जाए तो अधिकांश कॉलेजों के विद्यार्थी दो वर्ष की एमबीए डिग्री हासिल करने के बाद भी जॉब के लिए भटकते रहते हैं।
डॉ. विकास जैन ने बताया है कि स्टाइफण्ड की धनराशि 25 हजार रुपये प्रतिमाह होगी। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सम्पन्न हो जाने के उपरांत 26 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए नोएडा स्थित ए.आई.एम. इंडिया कॉर्पोरेशन कम्पनी भेजा जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं में आरुशी शर्मा, आकाश, अंजली गौतम, अर्चित अग्रवाल, दीक्षा गर्ग, दिव्यांशु पाठक, एकता अग्रवाल, अर्षिता चौधरी, गौरी गोयल, हिमांशी अग्रवाल, कृतिका सारस्वत, मानवी चौधरी, नीलम सिंह, नीरज कुमार, नेहा अग्रवाल, निकिता पाराशर, निशा शर्मा, पुनीत सारस्वत, पुनीत कुमार, रेखा पाल, रूबी रावत, शिवानी यादव, सोमी वार्णे, य, तेजपाल सिंह, विकेश चौधरी, विनय कुमार कुन्तल आदि शामिल हैं।
डॉ. जैन का कहना है कि 25 हजार स्टाइफण्ड राशि की घोषणा से विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी है। विद्यार्थियों में उत्साह नजर आ रहा है। प्रबंधन की अण्डर ग्रेजुएट डिग्री (बीबीए) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में भी उल्लास का वातावरण है। विद्यार्थियों का कहना है कि वे भी एमबीए राजीव एकेडमी से ही करेंगे ताकि ट्रेनिंग और स्टाइफण्ड राशि का उन्हें भी सुअवसर मिले। इन सभी 26 विद्यार्थियों में एचआर, फाइनेंस आदि स्ट्रीम के विद्यार्थी हैं जो अपनी-अपनी स्ट्रीम के अनुसार ट्रेनिंग लेंगे।
अधिकारियों के अनुसार यह फाइनेंशियल सर्विस कम्पनी है जो वेल्द मैनेजमेंट इंश्योरेंस, रिटायरमेंट प्लानिंग एण्ड टैक्सेशन सर्विसेस में विशेषज्ञता रखती है। यह कम्पनी अपनी कार्यप्रणाली के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। फाइनेंशियल सेवा और मार्केटिंग के हर क्षेत्र में कम्पनी की अच्छी साख है। विद्यार्थी इसकी कार्यप्रणाली के अंतर्गत डीलिंग, टैक्सेशन, कम्प्रीहेन्सिव वेल्द मैनेजमेंट आदि का अध्ययन कर लाभान्वित हो सकेंगे। कम्पनी 2017 से अपनी सेवाएं दे रही है तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए लगन और मेहनत से प्रशिक्षण हासिल कर अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया।