Tuesday, December 30, 2025
Home Blog Page 106

श्री बाल रामलीला कमेटी के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव हुए सम्पन्न, विशनदयाल सभापति व योगेन्द्र चतुर्वेदी एडo प्रधानमंत्री निर्वाचित ।

मथुरा 28 जुलाई श्री बाल रामलीला कमेटी मथुरा के त्रिवार्षिक 2024-2027 हेतु पदाधिकारियों का चुनाव श्री राम वाटिका (कुसुम वाटिका)के पास पर चुनाव अधिकारी योगेश आवा, हरि बाबू, व दिनेश अग्रवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ । चुनाव में सभापति हेतु विशन दयाल व गोर्धनदास (नीनू)के नामांकन फार्म प्राप्त हुए जिसमें गोर्धनदास नीनू ने अपना नाम वापस लेने से विशनदयाल को सभापति निर्वाचित घोषित किया गया । प्रतिष्ठापूर्ण पद प्रधानमंत्री हेतु केवल एक नामांकन योगेन्द्र चतुर्वेदी का प्राप्त हुआ कोई और नामांकन न होने पर योगेन्द्र चतुर्वेदी एडo को निर्विरोध प्रधानमंत्री निर्वाचित घोषित किया गया । अन्य पदों में उप सभापति हेतु 4 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें से संजय व अवधेश जी द्वारा नामांकन वापस लेने पर शेष 2 श्री पंकज शर्मा,व सुरेंद्र चौधरी को उप सभापति निर्वाचित हुए ।
उप प्रधानमंत्री हेतु 4 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें एक पर्चा निरस्त व एक वापसी के पश्चात विकास वार्ष्णेय व योगेन्द्र गोयल उप प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए ।
कोषाध्यक्ष हेतु 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें माधव अग्रवाल द्वारा पर्चा वापसी के बाद संजय चौधरी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
आय व्यय निरीक्षक हेतु 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 1 पर्चा वापसी हुआ व गुड्डू अग्रवाल आय व्यय निरीक्षक घोषित हुए इस प्रकार चुनाव अधिकारी योगेश आवा द्वारा निम्न नवीन पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा की गई ।
सभापति विशनदयाल (खोका वाले)
प्रधानमंत्री योगेन्द्र चतुर्वेदी एडo
उपसभापति पंकज शर्मा, सुरेंद्र चौधरी ।
उपप्रधानमंत्री विकास वार्ष्णेय, योगेन्द्र गोयल
कोषाध्यक्ष संजय चौधरी,
आय व्यय निरीक्षक गुड्डू अग्रवाल निर्वाचित हुए ।
निर्वाचित होने के उपरांत नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री योगेन्द्र चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए श्री राम जी की सेवा में यथोचित सहयोग व सहभागिता की अपेक्षा की ।
योगेश आवा, हरि बाबू,दिनेश अग्रवाल (चुनाव अधिकारी)

नशे के अंधकार में बर्बाद हो रहा गोवर्धन का युवा वर्ग

दसविसा मुहल्ला में 2 दिन में स्मेकियों ने की 4 वारदात

गोवर्धन। युवा एवं बच्चों का भविष्य नशे के गर्त में समाता जा रहा है। अवैध नशे के सौदागर गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में खुलकर गांजा, समैक, अफीम आदि मादक पदार्थों की बिक्री करा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की नज़र में गुड वर्क के रूप में एकाध नशे के सौदागर को हल्की धाराओं में गिरफ्तार भी करती है तो वो जमानत कराकर बाहर आ जाते हैं और फिर से अपनी दुकान खोल लेते हैं। बीते दिनों दसविसा में स्मेकियों ने बाहर से आये यात्रियों की गाड़ी का शीशा तोड़कर एक बैग पार कर दिया मगर उसमें सिर्फ कपड़े थे वो उस बैग की तलाशी लेकर बैग को खेतों में फेंक गए। दूसरी घटना मानसी गंगा स्थिति एक दूध प्रसाद की दुकान पर हुई मगर दुकान मालिक के जाग जाने पर वहां से निकल भागे, तीसरी घटना मानसी गंगा के गंगा मन्दिर पर हुई मगर वहां से भी कुछ हाथ नही लग पाया। दसविसा मुहल्ला समय स्मैक पीने वालों से इस समय बेहद त्रस्त है। ये नशेबाज किसी के घर से बल्ब उतार लेते हैं किसी के घर के बाहर लगी नल की टोंटी तक को नही छोड़ रहे हैं, किसी दुकानदार का गल्ला साफ कर देते हैं। दुकानदार लोकल होने की वजह से शिकायत तक दर्ज नही करा पा रहे हैं।कस्बे के कुछ मेडिकल स्टोर एलप्लेक्स नामक नींद की टेबलेट बच्चों एवं युवाओं को बगैर डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के बढ़े हुए दामों में उपलब्ध करा रहे हैं। गोवर्धन के ज्यादातर युवा एवं नाबालिग बच्चे नशे के आदी होते जा रहे हैं। मगर न प्रशासन को परवाह है न ही अभिभावकों को, कस्बे में नशा बेचने वालों का बड़ा नेटवर्क है, कई रसूखदार व्यक्ति जिनका कहना पुलिस भी नही टाल पाती इन सौदागरों की पैरवी कर रहे हैं। जैसे ही पुलिस किसी नशा बेचने वाले को पकड़ती है ये रसूखदार पैरवी कर या तो उसे थाने से ही छुड़वा देते हैं या 5 किलो गांजे को 500 ग्राम दर्शाकर हल्की धाराओं में केस दर्ज करवा देते हैं। और अपराधी जमानत पर बाहर आकर पूरे जोशोखरोश से अपने अवैध धंधे को फिर से शुरू कर देते हैं। प्रशासन से अनुरोध है कि शीघ्र ही अगर इन समैक बेचने और पीने वालों को रोका नही गया तो ये भविष्य में किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

आगरा/झांसी द्वारा गुम हुए बच्चों को परिजनों से मिलाए जाने के क्रम में चलाया जा रहा ऑपरेशन मुस्कान

आगरा/झांसी द्वारा गुम हुए बच्चों को परिजनों से मिलाए जाने के क्रम में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत
आवेदक राजेश नामदेव पुत्र फूलचन्द्र निवासी छोला मन्दिर दशहरा मैदान थाना छोला मन्दिर जिला भोपाल मध्य प्रदेश की पत्नी छमा बाई आवेदक से नाराज होकर बिना जानकारी के भोपाल से मथुरा के लिये ट्रेन में बैठकर आ गई थी उसके बाद दिनांक 13.06.2024 से 22.06.2024 तक गौरी गोपाल बृद्धा आश्रम में पंडाल में रहकर खाना पीना खाकर आसपास के मन्दिरों में घूमती रही फिर दिनांक 24.06.2024 को घर जाकर अपने पति राजेश नामदेव को उसकी अबोध बच्ची अम्रता उम्र करीब 2 वर्ष 06 के गुम होने के सम्बन्ध में अगवत कराया। जिसके उपरान्त दिनाक 27.07.2024 को आवेदन राजेश कुमार द्वारा आईजीआरएस पोर्टल द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी बच्ची अम्रता उम्र करीब 2 वर्ष 06 माह रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन से गायब हो गयी है। सूचना के आधार पर मुझ थानाध्यक्ष द्वारा दिनांक 27.07.2024 को आवेदक तथा उसकी पत्नी को थाना स्थानीय पर बुलाया गया पूछताछ में आवेदक की पत्नी छमा बाई ने अवगत कराया कि मैं अपनी बेटी साथ 22.06.2024 को मैं एक ऑटो में बैठकर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ ब्रह्माण्ड पर गयी थी उसी दौरान मेरी बच्ची गायब हो गयी थी। छमा बाई द्वारा ऑटो के लास्ट पीछे के दो नम्बर 39 बताया गया था जिसके अनुसार में थानाध्यक्ष संदीप तोमर मय उ0नि0 गौरव कुमार वर्मा मय हमराह है० का0 85 रविशंकर मय म० है०का० राविया फातिमा मय का० अनुराग शर्मा मय का० सोनू कुमार द्वारा रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले सभी ऑटो के लास्ट नम्बर का मिलान किया गया तो एक ऑटो जिसका नम्बर UP85AT5039 रेलवे स्टेशन से सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ा मिला जिसके संबंध में जानकारी की गयी तो ऑटो मालिक का नाम फतेह सिंह था जिसे ड्राइवर दिनेश चलता है जिससे पूँछताछ की गयी तो ड्राइवर दिनेश द्वारा बताया गया कि छमा बाई मेरे ऑटो में बैठकर गयी थी जिसके द्वारा बताया गया कि मेरे पति से मेरी लडाई हो गयी है इसलिये में घर से निकल आयी है मेरे पास खाने-पीने तथा छोटी बच्ची को खाना तथा दूध पिलाने के लिय पैसे नही है। ऑटो ड्राइवर दिनेश द्वारा बताया गया,
कि छोटी बच्ची को देखकर मुझे दया आ गयी जिसके कारण में छमा बाई तथा उसकी बच्ची को लेकर अपने परिजनो के पास ले गया। जिसके बाद दिनांक 24.06.2024 को छमा बाई बिना बताये बच्ची को मेरे परिजनों के साथ छोड़कर घर से चली गयी मैने सोचा कुछ समय वाद आकर अपनी बच्ची को ले जायेगी। लेकर छमा बाई वापस अपनी बच्ची को लेने नहीं आये। मैं थानाध्यक्ष मय टीम के मौके से बच्ची को बरामद कर थाना आया तथा बच्ची को उसके माता-पिता को दिखाया तो बच्ची ने अपनी माँ को पहिचान लिया तथा बच्ची के माता-पिता द्वारा बताया गया कि यही हमारी बच्ची है। बाद मुझ थानाध्यक्ष द्वारा बच्ची को सुकुशल उसके माता-पिता को सुपुर्द कर थाना हाजा से रुखसत किया गया। आवेदक राजेश नामदेव व उसकी पत्नी छमा बाई द्वारा जीआरपी पुलिस मथुरा की भूरि भूरि प्रसंसा की गयी।

राधारानी मंदिर के लिए रोप वे का लोड ट्रायल रहा सफल, जल्द श्रद्धालुओं के लिए रोप वे का होगा शुभारंभ

रोप वे के शुभारंभ के लिए बरसाना आ सकते है सीएम योगी

बरसाना ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर पर जल्द ही श्रद्धालु अब रोप वे से सफर कर सकेंगे। रोप वे का लोड ट्रायल शनिवार को सफल रहा। कंपनी के कमिश्नर इंजीनियर मिस्टर मित्रा व डायरेक्टर अभय अवस्थी ने ट्राली में बैठकर लोड ट्रायल चैक किया। अब रोप वे के एनओसी के लिए कंपनी एमवीडीए पत्र लिखेगी। उम्मीद है कि एक अगस्त से दस अगस्त के मध्य सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा रोप वे का शुभारंभ श्रद्धालुओं के लिए कर दिया जाएगा।

सन 2016 में राधारानी मंदिर पर जाने के लिए जिस रोप वे का शिलान्यास किया गया। अब वो श्रद्धालुओं के लिए बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही राधारानी मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालु रोप वे का सफर करेंगे। ब्रह्मांचल पर्वत स्थित राधारानी मंदिर पर जाने के लिए राधारानी रोप वे प्राइवेट कंपनी द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा था। उक्त रोप वे 210 मीटर लंबा तथा 50 मीटर ऊंचा है। रोप वे में 12 ट्राली लगाई गई है। प्रत्येक ट्राली में छह श्रद्धालु बैठ सकेंगे। इस दौरान एक साथ राधारानी के दर्शन करने 72 श्रद्धालु मंदिर जा सकेंगे। शनिवार को राधारानी प्राइवेट रोप वे कंपनी के कमिश्नर इंजीनियर मिस्टर मित्रा व डायरेक्टर अभय अवस्थी द्वारा ट्राली में बैठकर कंप्लीट लोड टेस्ट चैक किया गया। इस दौरान लोड टेस्ट सफल रहा। एमवीडीए द्वारा रोप वे कंपनी को 31 जुलाई तक कार्य संपूर्ण कार्य करने को कहा गया था। जिसके बाद रोप वे कंपनी द्वारा शनिवार को संपूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया गया। अब एनओसी के लिए रोप वे कंपनी एमवीडीए को पत्र लिखेगी। जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए रोप वे की शुरुआत हो जाएगी। राधारानी प्राइवेट रोप वे कंपनी के डायरेक्टर अभय अवस्थी ने बताया कि रोप वे का लोड ट्रायल सफल रहा। अब रोप वे के एनओसी लिए एमवीडीए को पत्र लिखा जाएगा। जिसके बाद उम्मीद है कि एक अगस्त से दस अगस्त के मध्य सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा रोप वे का शुभारंभ किया जाए। जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए रोप वे का शुभारंभ हो जाएगा।

के.डी. मेडिकल कॉलेज तथा के.डी. डेंटल कॉलेज के विद्यार्थी हुए लाभान्वित, मंत्री लक्ष्मीनाराण चौधरी ने 560 मेडिकल छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट

मथुरा। उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को डिजी शक्ति के तहत डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना शुरू की है। इसी योजना के तहत शुक्रवार शाम के.डी. डेंटल कॉलेज के आडिटोरियम में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के करकमलों से 560 मेडिकल छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट प्रदान किए गए। टैबलेट पाने वालों में के.डी. मेडिकल कॉलेज के 466 तथा के.डी. डेंटल कॉलेज के 94 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने तथा बीडीएस की छात्रा दीपिका द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के बाद हुआ।
टैबलेट वितरण से पूर्व आर.के. ग्रुप के महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल ने मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय, एसडीएम छाता श्वेता चौधरी आदि का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी को सुशासन, हर क्षेत्र का विकास तथा युवाओं का तकनीकी सशक्तीकरण कर उन्हें रोजगार प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गईं तीन-चार महत्वाकांक्षी योजनाएं हर किसी के लिए नजीर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जहां 15 लाख से अधिक गोपालन कर अनूठा काम कर रही है वहीं अपराधमुक्त समाज तथा युवाओं को खेल तथा शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने का काम भी किया जा रहा है।


मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार इन टैबलेटों का वितरण लोकप्रियता हासिल करने के लिए नहीं बल्कि प्रदेश के प्रत्येक युवा को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कर रही है। छात्र-छात्राएं इन टैबलेटों के माध्यम से जहां पढ़ाई कर सकेंगे वहीं उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी जुटाने में भी काफी सहूलियत होगी। मंत्री चौधरी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं, सकारात्मक और नकारात्मक। उन्होंने कई धार्मिक, सामाजिक तथा वैज्ञानिक उद्धरणों से छात्र-छात्राओं को गूढ़ बातें समझाईं। अंत में उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि चूंकि आप सभी उज्ज्वल भारत का भविष्य हो लिहाजा इन टैबलेटों का प्रयोग सकारात्मक कार्यों के लिए ही करना।
के.डी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका तथा के.डी. डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने छात्र-छात्राओं को दिए गए टैबलेटों को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें जहां पढ़ाई में मदद मिलेगी वहीं वे इसके माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी से भी अपडेट होते रहेंगे। डॉ. अशोका ने कहा कि छात्र-छात्राओं को तकनीकी माध्यम से जोड़ना समयानुकूल है। छात्र-छात्राएं टैबलेट के माध्यम से शैक्षिक जानकारी तो हासिल ही कर सकते है, वे इससे देश-दुनिया की तमाम खबरों से भी जुड़ सकेंगे। प्राचार्य डॉ. लाहौरी ने कहा कि आज का समय सूचना क्रांति का है, ऐसे में यह टैबलेट छात्र-छात्राओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। टैबलेट पाने के बाद छात्र-छात्राओं ने प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस महत्वाकांक्षी योजना की मुक्तकंठ से तारीफ की।
कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेष कुमार पांडेय, एसडीएम छाता श्वेता चौधरी, नरदेव चौधरी, राजवीर सिंह चौधरी, डॉ. अम्बरीश कुमार, नीरज छापड़िया सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। टैबलेट वितरण कार्यक्रम में डॉ. अम्बरीश कुमार, डॉ. शुभम, अंशुमन वर्मा, आयुष गोयल, अंश वार्ष्णेय आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उत्कर्ष ने किया तथा आभार के.डी. डेंटल कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने माना।

जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा घटना घटित करने वाले अपराधियों का पर्दाफाश, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक, रेलवे / उपाधीक्षक रेलवे, सर्किल आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी मथुरा जंक्शन के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 26.07.2024 समय 10.21 बजे, प्लेटफार्म नम्बर 9/10 के छोर पर मथुरा छावनी स्टेशन की तरफ बने गुमटी के पास, रेलवे स्टेशन मथुरा जं० वहद थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पर घटना घटित करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त

आजम अली उर्फ़ अमन पुत्र उमर फारुख निवासी ग्राम दसहरा पोस्ट मेहरा तहसील रसूलाबाद थाना रसूलाबाद जिला कानपुर देहात ।

बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मो० फोन वीवो रंग नीला बरामद

अनावरित अभियोग

मु0अ0सं0 226/2024 धारा 303 (2), 317 (2), 352, बीएनएस थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।

पूँछताछ विवरण

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर यात्रियों का मोबाइल फोन व सामान चोरी कर, अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बेच देता हूँ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एवं विशेष सहयोग करने वाली टीम

  1. उ0नि0 गौरव कुमार वर्मा थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
  2. उ0नि0 श्री शिवपाल सिंह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
  3. है0का0 85 रविशंकर थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।

जीएलए में 150 छात्रों को मंत्री ने वितरित किए टेबलेट

उत्तर प्रदेश सरकार की डिजी शक्ति योजना के तहत जीएलए में 150 से अधिक विद्यार्थियों को प्रदान किए स्मार्ट फोन

मथुरा : उत्तर प्रदेश सरकार की डिजी शक्ति पहल के तहत जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में 150 से अधिक विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि एवं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, छाता की उपजिलाधिकारी स्वेता एवं जीएलए के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता के हाथों से टेबलेट पाकर विद्यार्थी खुश नजर आए।

विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि भारत देष एक शक्तिशाली देश है। आज भी युवा शक्ति के कारण ही हमारा निरंतर आगे प्रगति कर रहा है। समूचे विश्व में से एक देश ऐसा है जहां सबसे अधिक युवा शक्ति का नेतृत्व है वह भारत है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, तुलसीदास, सूरदास तथा महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनशैली से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि जीवन में दो रास्ते होते हैं, जिनमें एक सकारात्मक और एक नकारात्मक। प्रकृति की हर चीज यानि जितनी भी श्रष्टि की रचनाएं हैं उन सभी में दो रास्ते हैं। देश में हनुमान जी के करोड़ों मंदिर बने हुए हैं जहां लोग पूजा करते हैं। हनुमान जी की पूजा इसलिए हो रही है कि वहां शक्ति का सकारात्मक प्रयोग है। दुनियां के विद्धानों ने भारतीय वेदों से शिक्षा ली है। स्वामी विवेकानंद को सब मानते हैं, इसलिए उनके नाम से यह योजना सरकार ने चलायी है। इसलिए विद्यार्थियों को भी ध्यान रखना है कि योगी सरकार में डिजी शक्ति पहल के तहत टेबलेट प्रदान किए जा रहे हैं, जिसका प्रयोग सकारात्मक होना चाहिए। कम्पटीशन के इस दौर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे टैबलेट व स्मार्टफोन से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सबसे अधिक ख़ुशी इस बात की होती है कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी से अपनी बेहतर शिक्षा की आभा बिखेर रहा जीएलए विश्वविद्यालय अब अपनी छाप विदेशों तक छोड़ रहा है और यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थी भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

जीएलए कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण की सरकार की बहुत अच्छी और सुगम पहल है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार विद्यार्थियों के विकास हेतु निरंतर आगे बढ़ रही है। तकनिकी शिक्षा के क्षेत्र में टेबलेट और स्मार्टफोन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि योगी सरकार में पहले स्मार्टफोन वितरित किए जा चुके हैं, जिनका सदुपयोग विद्यार्थी कर रहे हैं। इसके बाद अब टेबलेट विद्यार्थियों को प्रदान किए जा रहे हैं, इसका भी सदुपयोग होना चाहिए। प्रतिकुलपति ने कहा कि जापान और चीन जैसे देशों से भी आगे हमारा भारत देश ऐसा है, जहां सबसे अधिक युवा वर्ग है। इस युवा वर्ग में वह शक्ति है कि वह चाहे तो सकारात्मकता से भारत को बुलंदियों तक पहुंचाने में कामयाब होगा।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, जीआईसी सिहाना की प्रधानाचार्य सारिका, छाता तहसील के नायब तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, जीएलए के प्रशासनिक अधिकारी दीपक गौड़, विक्रम सिंह का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डा. अवनीश शर्मा ने किया।

राजीव एकेडमी के 12 छात्र-छात्राओं का उच्च पैकेज पर चयन, सैंसस रेजीडेंसियल प्रोजेक्ट कम्पनी में मिला प्रापर्टी रिलेटर का पद

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं लगातार शिक्षा के साथ ही प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी शानदार कामयाबी हासिल कर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। हाल ही में हुए कैम्पस प्लेसमेंट में यहां बीबीए में अध्ययन कर रहे एक दर्जन छात्र-छात्राओं को गुरुग्राम स्थित सैंसस रेजीडेंसियल प्रोजेक्ट कम्पनी में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर मिला है। शिक्षा पूरी करने से पूर्व मिली इस सफलता से चयनित विद्यार्थी ही नहीं उनके माता-पिता भी खुश हैं।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन का कहना है कि हाल ही में गुरुग्राम स्थित सैंसस रेजीडेंसियल प्रोजेक्ट कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा राजीव एकेडमी में अध्ययनरत बीबीए के छात्र-छात्राओं का विविध तरीके से बौद्धिक मूल्यांकन किया गया। कैम्पस प्लेसमेंट में बैठे छात्र-छात्राओं का आईक्यू टेस्ट तथा साक्षात्कार लेने के बाद अभिनव पटेल, अभिषेक कुमार, अंशुल खण्डेलवाल, अनुपम चतुर्वेदी, देवेश वर्मा, जतिन कुन्तल, कविता राना, मानसी अग्रवाल, सजल खण्डेलवाल, साक्षी गुप्ता, शीतल यादव, विधि शर्मा आदि को उच्च पैकेज पर कम्पनी में फुलटाइम प्रापर्टी रिलेटर के पद पर जॉब हेतु आफर लेटर प्रदान किए गए। चयनित छात्र-छात्राओं का कार्य क्षेत्र गुरुग्राम (हरियाणा) होगा।
छात्र-छात्राओं को आफर लेटर प्रदान करने से पहले कम्पनी पदाधिकारियों ने बताया कि सैंसस रेजीडेंसियल प्रोजेक्ट कम्पनी में कर्मचारियों की समर्पित टीम कार्य करती है। कम्पनी अब तक 23 बड़ी परियोजनाओं पर सफलतापूर्वक काम कर चुकी है। यह कम्पनी मुख्यतः जनगणना सलाहकार का कार्य करती है। कम्पनी गुरुग्राम में सभी प्रमुख आवासीय, वाणिज्यिक, कृषि और औद्योगिक सम्पत्तियों की खरीद तथा बिक्री सौदा तय कराती है। इतना ही नहीं कम्पनी आईआरईओ, त्रेहन, डीएलएफ, यूनीटैक, विपुल, वाटिका, एम्मार, एमजीएफ आदि कई आवासीय सम्पत्तियों की भी बुकिंग कराती है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ उच्च पैकेज पर जॉब मिलने से भविष्य की राह आसान हो जाती है। उन्होंने कहा कि कम्पटीशन के युग में बिना अर्थ के जीवन की व्यवस्था बनाना सरल काम नहीं है। संस्थान के निदेशक अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपनी लगन, मेहनत तथा बौद्धिक क्षमता से कम्पनी के उत्तरोत्तर विकास में योगदान देकर बहुत आगे बढ़ सकते हैं।

जीएलए बीटेक मैकेनिकल के 96 प्रतिशत छात्र चयनित

मथुरा। भारत एक विकासशील देश है, जहां मैन्युफैक्चरिंग एवं डिजाइनिंग के क्षेत्र में प्राइवेट एवं सरकारी सेक्टर को आये दिन ऐसे मैकेनिकल इंजीनियर्स की आवश्यकता होती है। इसी के तहत भारत सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम को गति देने में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा का मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग भी जुटा हुआ है। हाल ही में विभाग के 96 प्रतिशत छात्र एवं छात्राओं का चयन विभिन्न राश्ट्रीय एवं अन्तरराश्ट्रीय कंपनियों में हुआ है।
जीएलए विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 96 प्रतिशत छात्रों को 20 से अधिक कम्पनी में रोजगार मिला। इनमें से अधिकतर कोर कम्पनियां है। इन कंपनी में छात्र डिज़ाइन इंजीनियर, प्रोडक्शन इंजीनियर से लेकर असिस्टेंट मैनेजर और अन्य पदों पर चयनित हुए है। छात्रों के चयन के लिए यूनो मिण्डा, इसजेक हैवी इंजीनियरिंग, एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंडा इंजीनियरिंग, वोल्टास, मिण्डा कारपोरेशन, शापूरजी पलोनजी एवं एसएमएस ग्रुप प्रमुख रूप से कैंपस विजिट किया। चयनित हुए छात्रों में अधिकतर को 6 लाख से अधिक के पैकेज पर रोजगार मिला है।
एसएमएस ग्रुप में चयनित छात्रा श्रुति जेटली ने कहा कि उत्कृष्ट शिक्षा से लेकर रोजगार का पर्याय बना जीएलए विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के हित के लिए सर्वोपरि है। मुझे शिक्षा के दौरान क्लास रूम की पढ़ाई के अलावा खेलकूद से लेकर अनुसंधान, आधुनिक लैब्स में बेहतर ट्रेनिंग, मैकेनिकल के क्षेत्र में रचनात्मक शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक बनने का ज्ञान भी हासिल हुआ। ऐसी ही बेहतर और रचनात्मक शिक्षा विश्वविद्यालय अपने प्रत्येक विद्यार्थी को प्रदान करता है। यही कारण है कि किसी भी विद्यार्थी को ड्रीम जॉब्स पाने के लिए टेस्ट और साक्षात्कार के दौरान अधिक कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ता है।
विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूश सिंघल ने बताया कि अगर जीएलए विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखें तो, यहां के विद्यार्थियों का चयन यूनो मिंडा, जेएस डब्लू, बीकेटी, सुपरटेक, इयूलर, अड़ानी ग्रुप, एफकॉन, टीसीई, वीका ग्रुप जैसी बड़ी एवं नामी कंपनी में हुआ है। यह विश्वविद्यालय एवं छात्र दोनों के लिए गर्व की बात है। जीएलए विश्वविद्यालय में उद्योग प्रासंगिक पाठ्यक्रम के साथ ही छात्रों को बुनियादी ढांचे और अकादमिक माहौल प्रदान किया जाता है। विभाग के ट्रेनिंग प्लेसमेंट एडवाइजर विकास शर्मा ने बताया कि शत-प्रतिशत छात्रों के चयन के लिए विश्वविद्यालय कंपनियों के संपर्क में है।

उ. प्र. तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ब्रज मण्डल दर्शन यात्रा के क्रम में भक्त व्रंदो को कृष्ण- जन्मभूमि के दर्शन पूजन के उपरांत ब्रज के बहुमुखी विकास में यथाशक्ति योगदान हेतु संकल्प कराया

उ. प्र. तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ब्रज मण्डल दर्शन यात्रा के क्रम में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल जी व अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल जी ने अपने साथ आए भक्त व्रंदो को कृष्ण- जन्मभूमि के दर्शन पूजन के उपरांत ब्रज के बहुमुखी विकास में यथाशक्ति योगदान हेतु संकल्प कराया ।
इससे पूर्व ब्रजभूमि की सेवा हेतु संकल्पित दल के गोविन्द द्वार पहुंचने पर संस्थान के वरिष्ठ सदस्य व हिंदूवादी नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, विनोद बनर्जी , सचिव कपिल शर्मा व विजय बहादुर सिंह आदि ने सभी आगंतुकों का पीताम्बरी पटुका पहिना कर स्वागत किया । दर्शन उपरान्त सभी आगंतुकों को जन्मभूमि पर मंदिरों के निर्माण , ध्वंस व पुनर्निर्माण के क्रम व कानूनी लड़ाई के सम्बन्ध में अद्योपंत जानकारी श्री चतुर्वेदी ने प्रदान की । इस अवसर पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, मुख्य अधिशाषी श्याम बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बी बी चौरसिया, अवर अभियंता सर्वेश गुप्ता, नवीन मित्तल, डा के के कानोडिया, सत्यप्रकाश मंगल, विभोर , उमेश शर्मा, अशोक भाटिया, राजेश पारीक आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।