वृंदावन। भारत विकास परिषद वृंदावन शाखा द्वारा संस्कृति माह अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम नामक पौधरोपण श्री बिंदु सेवा संस्थान परिक्रमा मार्ग में संपन्न हुआ।
प्रांतीय संयुक्त सचिव अवधेश अग्रवाल एवं विवेक अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष धरा के भूषण है करते दूर प्रदूषण हैं। भीषण गर्मी के वर्तमान समय में ऐसे वृक्षों की अति आवश्यकता है , जिससे पर्यावरण मे सुधार हो सके।
वृन्दावन शाखा अध्यक्ष विनय गोस्वामी ने कहा कि संस्कृति माह अंतर्गत प्रथम दिवस धरती माता का श्रृंगार पौधरोपण से किया गया है। वृक्षों की अधिकता से ही जलवायु अनुकूल होकर वर्षा अधिक होती है। जिससे गर्मी का प्रभाव कम होता है।
इस अवसर पर पर्यावरण एवं पौधरोपण प्रभारी पूर्णेंदु गोस्वामी, दीपक अग्रवाल, विमल अग्रवाल, कपिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण
जीएलए विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ पांच दिवसीय इंस्पायर अवार्ड
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की है नवाचार इंस्पायर योजना
वृंदावन। वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जीएलए विश्वविद्यालय में आयोजित इंस्पायर अवार्ड में रचनात्मकता के गुण सीखे।
प्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान GV की खोज में नवाचार इंस्पायर योजना भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में से एक है। जिसमें स्कूली प्रतिभाशाली छात्राओं में रचनात्मक नवीन सोच संस्कृति अनुप्रयोगों तथा नवाचारों को लक्षित करना है।
इसी क्रम में वृंदावन पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं भूमि गुप्ता, कृति अग्रवाल, परी अग्रवाल और युग शर्मा को जीएलए विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय इंस्पायर इंटर्नशिप साइंस कैंप में सम्मिलित होने का अवसर मिला।
गौरतलब है यहां सिर्फ उन्हीं छात्रों को मौका मिलता है जिन्होंने 10 वीं परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर मानकों को पूरा किया हो।
वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें वहां 5 दिन निशुल्क आवास व भोजन की सुविधा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में विभिन्न विषयों पर लेखन प्रतियोगिता तथा विज्ञान कार्यशालाओं और क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला। जिसमें कि क्विज प्रतियोगिता में वृंदावन पब्लिक स्कूल की छात्राएं प्रथम स्थान पर रहीं l छात्रों ने बताया कि उन्हें उच्च पदस्थ विषय विशेषज्ञों से मिलने का तथा उनके साथ नवीन योजनाओं प्रणालियों पर अनुभव साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह उनके लिए अत्यंत गौरव का विषय था। बाद में उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
इस सफलता के लिए वृंदावन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ निरंतर रचनात्मक कार्य करते हुए आगे बढ़ने के लिए उत्साहवर्धन कियाl
बीसीए की प्रावीण्य सूची में राजीव एकेडमी की रश्मि सिंह अव्वल, छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर
मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं बल्कि उनके बेहतर करियर का शानदार विकल्प है। यही वजह है कि आज के समय में 12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्र-छात्राएं बीसीए (बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) को पहली वरीयता देते हैं। हाल ही में बीसीए के घोषित परीक्षा परिणामों में राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की छात्रा रश्मि सिंह ने प्रावीण्य सूची में पहला स्थान हासिल किया। प्रावीण्य सूची में पलक अग्रवाल दूसरे तथा मोहम्मद खुर्शीद खान तीसरे स्थान पर रहे।
बीसीए विभागाध्यक्ष चंद्रेश दुबे ने बताया कि हाल ही में बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बैच 2021-24) का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है, जिसमें राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने अपनी लगन और मेहनत से प्रावीण्य सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। विश्वविद्यालय परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली रश्मि सिंह ने 84.12 प्रतिशत, पलक अग्रवाल ने 82.50 प्रतिशत तथा मोहम्मद कुर्शीद खान ने 81.87 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
श्री दुबे ने बताया कि 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर विद्यार्थी बीसीए का चुनाव करते हैं तो यह उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इसमें करियर के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं। राजीव एकेडमी से बीसीए करने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाएं जावा, पाइथन, सी पल्स पल्स, सॉफ्टवेयर विकास के सिद्धांत, वेब विकास, डेटाबेस डिजाइन, कम्प्यूटर कौशल के उच्च ज्ञान के अलावा भी बहुत कुछ पढ़ाया और सिखाया जाता है। राजीव एकेडमी में किताबी ज्ञान से कहीं अधिक ध्यान प्रैक्टिकल पर दिया जाता है इसीलिए यहां के छात्र-छात्राओं को सहजता से नौकरी भी मिल जाती है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली छात्रा रश्मि सिंह, पलक अग्रवाल तथा छात्र मोहम्मद कुर्शीद खान को बधाई देते हुए एमसीए में और अधिक अंक लाने की शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि बीसीए विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। बीसीए करने के बाद युवा डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल मार्केटर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री लेने के बाद सरकारी नौकरी भी हासिल कर सकते हैं। बीसीए डिग्रीधारकों को आईटी एक्सपर्ट के तौर पर इंडियन आर्मी, नेवी, पुलिस, एयरफोर्स, बैंकिंग सेक्टर, एसएससी, रेलवे और एज्यूकेशन सेक्टर में आसानी से जॉब मिल जाता है। डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। डॉ. सक्सेना ने कहा कि कठिन परिश्रम से किसी भी परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।
जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा घटना घटित करने वाले अपराधियों का पर्दाफाश, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद।
पुलिसअधीक्षक रेलवे / उपाधीक्षक रेलवे, सर्किल आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी मथुरा जंक्शन के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 21.07.2024 समय 14.45 बजे प्लेट फार्म न0-09/10 पर आगरा साइड टीन सेड के पास, रेलवे स्टेशन मथुरा जं० वहद थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पर घटना घटित करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
अशोक कुमार पुत्र रामसहोदर नि० ग्राम खालेशहर गढ़ वाँगर थाना मुसानगर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 50 वर्ष
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मो० फोन सैमसंग M 21 IMEI (1) 354984115792324 (2) 354985115792321 बरामद होना। जिसकी कीमत करीब 10,000 रूपये है।
अनावरित अभियोग
मु0अ0सं0 474/2023 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
पूँछताछ विवरण
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर यात्रियों का मोबाइल फोन व सामान चोरी कर, अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बेच देता हूँ।
आपराधिक इतिहास
- 48/23 धारा 380,411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी
- 23/24 धारा 25,4 आयुध अधि०, धारा 102,41 सीआरपीसी, धारा 414 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- उ0नि0 श्री सोनू शर्मा थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
2- है0का0 1418 राजीव थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
3- है0का0 अजयपाल मीनी थाना आरपीएफ मथुरा जंक्शन।
बरसाना दर्शन करने आ रहे मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी कार डिवाइडर सेटकराई
घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर घायल
हादसे की आवाज सुनकर दुकानदार व स्थानीय लोगों ने दौड़कर कार में फंसे लोगों को बहार निकाला
बरसाना । कस्वे में रविवार की सुबह 5.15 बजे यात्रियों से भरी एक कार डिवाइडर से टकराने के कारण कार सवार मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। इस कार में सवार यात्री गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के बाद बरसाना में राधाजी के दर्शन करने आ रहे थे। हादसा इतना भयंकर था कि इसकी आवास सुनकर आस पास के दुकानदार व लोग दौड़ पडे़। उन्होंने जैसे तैसे कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

रविवार सुबह करीब 05:15 बजे गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के बाद एक स्विफ्ट डिजायर कार बरसाना की तरफ जा रही थी। गाड़ी को बालकिशन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, निवासी ग्राम गुनसारा, थाना उद्योगनगर, जिला भरतपुर चल रहा था। पुलिस के अनुसार उसे आचानक नींद आने के कारण गाड़ी गोवर्धन रोड कस्वा बरसाना में डिवायडर से टकरा गई।
इस घटना में हजीरा, ग्वालियर निवासी हरीबाबू 46, पुत्र रामशरण, उनकी बेटियां तीन साल की मोहिनी और 18 साल कामनी तथा उनकी मां भूरी 60 घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु सीएचसी बरसाना भर्ती कराया गया। सभी घायलों की गंभीर दशा को देखते हुए सीएचसी के डाक्टरों ने उन्हें महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल मथुरा को इलाज हेतु रेफर कर दिया।
रिपोर्ट राघव शर्मा
राजीव इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन, यथार्थ और प्रियांशी को मिली छात्र-छात्रा वर्ग की कप्तानी, सभी कप्तानों ने ली पद और कर्तव्य-निष्ठा की शपथ
मथुरा। वर्ष भर विद्यालय की हर गतिविधि के सुचारु संचालन के लिए शनिवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल में नयनाभिराम कार्यक्रमों के बीच विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। यथार्थ और प्रियांशी को क्रमशः छात्र तथा छात्रा वर्ग की कप्तानी सौंपी गई। मुख्य अतिथि भूपेंद्र कुमार मिश्रा, महासचिव क्रीड़ा भारती मथुरा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर विद्यार्थी परिषद के गठन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विद्यार्थी परिषद के गठन कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने जहां स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथि, गुरुजनों तथा अपने साथियों का अभिनंदन किया वहीं अपने नयनाभिराम नृत्य से सभी की वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि महासचिव क्रीड़ा भारती मथुरा, भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थी परिषद के गठन से प्रत्येक कार्यक्रम सही तरीके से सम्पन्न कराने में जहां मदद मिलती है वहीं छात्र-छात्राओं में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता बढ़ती है। स्कूल व कॉलेजों में अच्छे छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने से शिक्षा ही नहीं हर गतिविधि का संचालन सुगम हो जाता है।
राजीव इंटरनेशनल में हुए विद्यार्थी परिषद के चुनावों में कई राउंड पार कर सार्थक ने हेड बॉय तो प्रियांशी ने हेड गर्ल का पद अपने नाम किया। पार्थ और राहिनी क्रमशः वाइस हेड बॉय एवं वाइस हेड गर्ल बने। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी छात्र-छात्राओं की नियुक्ति की गईं। अर्णव मिश्रा व सोनाक्षी को क्रमशः जूनियर वर्ग का हेड बॉय एवं हेड गर्ल चुना गया। जूनियर वर्ग में मणिराज एवं राधिका को क्रमशः वाइस हेड बॉय एवं वाइस हेड गर्ल चुना गया।
सीनियर वर्ग में हिमांशु सैनी एवं जूनियर वर्ग में अर्जुन डागुर को जहां खेलों की कप्तानी मिली वहीं सीनियर वर्ग में अभ्या सिंह तो जूनियर वर्ग में भक्ति शर्मा को खेलों का उप-कप्तान बनाया गया। सीनियर वर्ग में ओजस्वी वार्ष्णेय एवं जूनियर वर्ग में स्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रमुख बनीं तो सीनियर वर्ग में अवधी जैन तथा जूनियर वर्ग में विदुषी राणा को सांस्कृतिक कार्यक्रमों उप प्रमुख बनाया गया। इसी कड़ी में कर्षित, इशिका जैन, रुद्राक्षी बंसल एवं दुष्यंत को क्रमशः गाँधी, नेहरू, शास्त्री एवं सुभाष हाउस का कैप्टन नियुक्त किया गया।
मुख्य अतिथि एवं शैक्षिक संयोजिका ने सभी नव निर्वाचित कप्तानों को बैच प्रदान कर एवं पटका पहना कर पद एवं गरिमा की शपथ दिलवाई। साथ ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने विभिन्न पदों पर चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय की गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने के लिए ही विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया है। समाज और विद्यालय में लोकतांत्रिक मूल्यों का महत्व बताते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं को नेतृत्व कौशल विकसित करके तथा समाज के विकास में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि कोई भी पद हो वह व्यक्ति को कर्तव्य-निष्ठा का ही बोध कराता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पदों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
अंत में महासचिव ब्रज कबड्डी लीग तथा उपाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ मथुरा भूपेंद्र कुमार मिश्रा का शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान तथा मनोज शर्मा ने स्मृति चिह्न एवं बुके भेंटकर आभार माना। विद्यार्थी परिषद के गठन में स्पोर्ट्स टीचर लोकपाल सिंह राणा, निशांत शर्मा, वोमेश यादव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन हर्षित सिंह एवं वाश्वी अग्रवाल ने किया।
हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में सम्पन्न हुए छात्रा संसद चुनाव 2024-25
मुस्कान राघव प्रधानमंत्री एवं जया पाण्डेय बनीं संसद प्रमुख
वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में सत्र 2024-25 के छात्रा संसद के चुनाव लोकतांत्रिक विधि से सम्पन्न हुए। यह चुनाव प्रक्रिया दो चरणों में सम्पन्न करायी गयी। जिसमें छात्राओं ने इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन द्वारा संसद प्रमुख, प्रधानमंत्री, न्यायाधीश, सेनापति व अनुशासन प्रमुख पद हेतु खड़े उम्मीदवारों को अपना अमूल्य मत देकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न की।
प्रथम चरण के चुनाव में कक्षा छः से बारहवीं तक की छात्राओं ने कक्षा स्तर पर सांसद के रूप में अपना नामांकन भरा। जिसमें से कक्षा छः से बारहवी तक 04-04 प्रतिनिधि छात्राएँ निर्वाचित हुईं। जिसमें से दो छात्रा को कक्षाचार्या द्वारा मनोनीत किया गया। निर्वाचित सदस्यों ने उपरोक्त पदों के उम्मीदवारों में से योग्य पदाधिकारियों का चुनाव विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनकी तार्किक क्षमता, बुद्धिमता आदि से सम्बन्धित प्रत्यक्ष प्रश्न पूछकर व उनसे समस्याओं को हल करने के तरीके व कार्यनीति के बारे में जानकर ही अपना वोट देकर विजयी बनाया। संसद प्रमुख पद पर जया पाण्डेय को (40 वोट), अनुशासन प्रमुख प्रचेता गोस्वामी को (44 वोट), प्रधानमंत्री मुस्कान राघव (63 वोट), सेनापति हर्षिता चैधरी (46 वोट) न्यायाधीश के पद पर राधा गोस्वामी (47 वोट) के साथ विजयी रही। मेघा सारस्वत को नेता विपक्ष चुना गया।
निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने विद्यालय प्रशासन के सुव्यवस्थित कार्यान्वयन हेतु प्रतिज्ञा ली। छात्रा संसद विभाग प्रमुख नीलम शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, अपर्णा श्रीवास्तव, मृत्युंजय पाठक ने इस प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में अपना योगदान दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने विजयी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सत्यनिष्ठा , ईमानदारी व कुशल नेतृत्व के साथ अपने पद पर रहकर विद्यालय व छात्राओं के हित में कार्य करें।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँके बिहारी शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, मंयक मृणाल महेश अग्रवाल आदि ने विजयी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
जैन इण्टर कॉलेज चौरासी मथुरा में किया गया वृक्षारोपण
दिनांक 20/07/2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ के आहवान पर विद्यालय जैन इण्टर कॉलेज चौरासी मथुरा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2024 ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम पर आयोजित किया गया। जिसमे उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकांत गर्ग, कृष्णा नगर क्षेत्र के पार्षद राजवीर सिंह चौधरी, पार्षद भारद्वाज जी, पार्षद वशिष्ठ जी, पार्षद तेजवीर जी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों, विधार्थियो एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य निखिल अग्रवाल के निर्देशन मे किया गया, साथ ही पौधों को लोहे की जाली (ट्रीगार्ड) से सुरक्षित, संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
संस्कृत भारती ने वैदिक विधिविधान से मनाया महर्षि वेदव्यास जी का आविर्भाव उत्सव। वेदध्वनि से गुंजायमान हुई वेदव्यास जी की साधना स्थली कृष्णगंगा घाट
संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा महानगर द्वारा कृष्णगंगा घाट स्थित महर्षि वेदव्यास जी की साधना स्थली व्यास मन्दिर कालिन्देश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में महर्षि कृष्ण द्वैपायन बादरायण व्यास जी का आविर्भाव महोत्सव वैदिक विधिविधान के साथ श्री रामकथा मर्मज्ञ श्री अखिलेश गौड़ की अध्यक्षता में मनाया गया।
इस अवसर पर विद्वतगोष्ठी में मुख्य वक्ता संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मंत्री धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल ने संस्कृत भारती के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा हमारे ऋषि महर्षियों द्वारा प्राचीन काल में सभी धर्मग्रंथों की रचना देववाणी संस्कृत भाषा में की है जिसको समझने के लिए संस्कृत भाषा को जनसाधारण की भाषा बनाना अति आवश्यक है।
मुख्य अतिथि संस्कृत भाषा के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा महाभारत, अठारह पुराण, श्रीमद्भागवत, ब्रह्मसूत्र, मीमांसा जैसे अद्वितीय संस्कृत साहित्य दर्शन के प्रणेता थे महर्षि कृष्ण द्वैपायन वेदव्यास जी उन्होंने कहा वेदव्यास जी ज्योतिष शास्त्र के भी ज्ञाता थे।
इस अवसर पर संस्कृत भारती ब्रजप्रांत न्यास सचिव गंगाधर अरोड़ा, केशव गौड़, मनोज शर्मा,पं दाऊदयाल शास्त्री,पं रमेश चन्द्र शर्मा, विकास वार्ष्णेय, हरस्वरुप यादव, सुधाकर मिश्र, नरेन्द्र गोला, अनिल अग्रवाल, सरदार राजेन्द्र सिंह होरा, तरुण नागर,पं सत्यप्रकाश शास्त्री,पं भूपेश भारद्वाज आदि ने महर्षि वेदव्यास जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा वेदव्यास जी ने महाभारत ग्रंथ के माध्यम से भारतीय अर्थनीति, राजनीति तथा आध्यात्म शास्त्र के सिद्धांतों का सारांश प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर गोष्ठी का संचालन करते हुए संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा महानगर अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ने कहा कि संस्कृत भाषा के अनेक धार्मिक ग्रंथों के रचयिता महर्षि कृष्ण द्वैपायन वेदव्यास जी बाल्यावस्था से ही असाधारण प्रतिभाशाली थे उन्होंने सोलह वर्ष की अल्पायु में ही धर्म स्थापना का कार्य प्रारंभ कर दिया था उन्होंने अपने जीवन में श्रुति परम्परा से प्राप्त अपौरुषेय वेदों का ऋक्,यजु,साम,अथर्व इन चार भागों में विभाजन किया अठारह पुराणों की रचना की जिनके माध्यम से आज हम सबको अपनी संस्कृति, सभ्यता, परम्परा, और इतिहास के विभिन्न पक्षों की जानकारी प्राप्त होती है।
इस अवसर पर संस्कृत भारती के कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक योगेश उपाध्याय आवा ने पधारे हुए सभी अतिथियों का पटुका भेट कर सम्मानित करते हुए कहा महर्षि वेदव्यास जी ने श्रीगणेश जी के कहने पर बिना रुके एक लाख संस्कृत भाषा के श्लोकों की रचना की आज यह महान प्रेरणादायक धर्मग्रंथ महाभारत के रूप में हमारे सामने मौजूद है।
गोष्ठी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य मुरलीधर चतुर्वेदी, केशव गौड़,पं दाऊदयाल शास्त्री, मनोज शर्मा द्वारा वैदिक व पौराणिक मंगलाचरण से किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा महर्षि वेदव्यास जी की प्रतिमा के सम्मुख वेदध्वनि के साथ दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्कृत भारती मथुरा महानगर मंत्री भगतसिंह जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन, यथार्थ और प्रियांशी को मिली छात्र-छात्रा वर्ग की कप्तानी, सभी कप्तानों ने ली पद और कर्तव्य-निष्ठा की शपथ
मथुरा। वर्ष भर विद्यालय की हर गतिविधि के सुचारु संचालन के लिए शनिवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल में नयनाभिराम कार्यक्रमों के बीच विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। यथार्थ और प्रियांशी को क्रमशः छात्र तथा छात्रा वर्ग की कप्तानी सौंपी गई। मुख्य अतिथि भूपेंद्र कुमार मिश्रा, महासचिव क्रीड़ा भारती मथुरा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर विद्यार्थी परिषद के गठन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विद्यार्थी परिषद के गठन कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने जहां स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथि, गुरुजनों तथा अपने साथियों का अभिनंदन किया वहीं अपने नयनाभिराम नृत्य से सभी की वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि महासचिव क्रीड़ा भारती मथुरा, भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थी परिषद के गठन से प्रत्येक कार्यक्रम सही तरीके से सम्पन्न कराने में जहां मदद मिलती है वहीं छात्र-छात्राओं में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता बढ़ती है। स्कूल व कॉलेजों में अच्छे छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने से शिक्षा ही नहीं हर गतिविधि का संचालन सुगम हो जाता है।
राजीव इंटरनेशनल में हुए विद्यार्थी परिषद के चुनावों में कई राउंड पार कर सार्थक ने हेड बॉय तो प्रियांशी ने हेड गर्ल का पद अपने नाम किया। पार्थ और राहिनी क्रमशः वाइस हेड बॉय एवं वाइस हेड गर्ल बने। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी छात्र-छात्राओं की नियुक्ति की गईं। अर्णव मिश्रा व सोनाक्षी को क्रमशः जूनियर वर्ग का हेड बॉय एवं हेड गर्ल चुना गया। जूनियर वर्ग में मणिराज एवं राधिका को क्रमशः वाइस हेड बॉय एवं वाइस हेड गर्ल चुना गया।
सीनियर वर्ग में हिमांशु सैनी एवं जूनियर वर्ग में अर्जुन डागुर को जहां खेलों की कप्तानी मिली वहीं सीनियर वर्ग में अभ्या सिंह तो जूनियर वर्ग में भक्ति शर्मा को खेलों का उप-कप्तान बनाया गया। सीनियर वर्ग में ओजस्वी वार्ष्णेय एवं जूनियर वर्ग में स्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रमुख बनीं तो सीनियर वर्ग में अवधी जैन तथा जूनियर वर्ग में विदुषी राणा को सांस्कृतिक कार्यक्रमों उप प्रमुख बनाया गया। इसी कड़ी में कर्षित, इशिका जैन, रुद्राक्षी बंसल एवं दुष्यंत को क्रमशः गाँधी, नेहरू, शास्त्री एवं सुभाष हाउस का कैप्टन नियुक्त किया गया।
मुख्य अतिथि एवं शैक्षिक संयोजिका ने सभी नव निर्वाचित कप्तानों को बैच प्रदान कर एवं पटका पहना कर पद एवं गरिमा की शपथ दिलवाई। साथ ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने विभिन्न पदों पर चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय की गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने के लिए ही विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया है। समाज और विद्यालय में लोकतांत्रिक मूल्यों का महत्व बताते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं को नेतृत्व कौशल विकसित करके तथा समाज के विकास में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि कोई भी पद हो वह व्यक्ति को कर्तव्य-निष्ठा का ही बोध कराता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पदों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
अंत में महासचिव ब्रज कबड्डी लीग तथा उपाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ मथुरा भूपेंद्र कुमार मिश्रा का शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान तथा मनोज शर्मा ने स्मृति चिह्न एवं बुके भेंटकर आभार माना। विद्यार्थी परिषद के गठन में स्पोर्ट्स टीचर लोकपाल सिंह राणा, निशांत शर्मा, वोमेश यादव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन हर्षित सिंह एवं वाश्वी अग्रवाल ने किया।

