Tuesday, December 30, 2025
Home Blog Page 109

के.डी. हॉस्पिटल में पहली बार प्लास्टी सर्जरी कर बनाई मूत्र नली

  • यूरोलॉजिस्ट डॉ. वसीम असरफ के प्रयासों से महावीर के चेहरे पर लौटी खुशी
  • मथुरा जनपद में पहली बार हुआ मुश्किल ऑपरेशन

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट डॉ. वसीम असरफ (एमसीएच यूरोलॉजी) और उनकी टीम ने लगभग दो माह से पेशाब रुकावट की परेशानी से जूझ रहे छाता निवासी महावीर (40) को प्लास्टी सर्जरी के माध्यम से दूसरी पेशाब नली तैयार कर नया जीवन दिया है। महावीर को गम्भीर स्थिति में के.डी. हॉस्पिटल लाया गया था।
जानकारी के अनुसार छाता निवासी महावीर को दो माह पहले पेशाब में रुकावट की परेशानी हुई और उसे मथुरा के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। वहां के चिकित्सकों द्वारा मरीज की पेशाब की नली की सिकुड़न को सही करने की बजाय पेशाब बाहर निकालने के लिए पेट से बायपास कर दिया गया। महावीर की समस्या कम होने की बजाय और बढ़ गई। आखिरकार एक दिन परिजन उसे के.डी. हॉस्पिटल लाकर विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट डॉ. वसीम असरफ से मिले।
यूरोलॉजिस्ट डॉ. असरफ ने मरीज की विभिन्न जांचों को देखने के बाद उसकी परेशानी को हमेशा के लिए दूर करने यूरीथ्रा प्लास्टी सर्जरी का निर्णय लिया। डॉ. वसीम असरफ की अगुआई में डॉ. उमेश रावत, डॉ. अंकित सचान, डॉ. वेंकट तेजा गुदाटी, डॉ. धीरज सेहरावत, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. कौस्तुक, डॉ. प्रियंका तथा टेक्नीशियन योगेश कुमार के सहयोग से कोई तीन घंटे की अथक कोशिशों के बाद महावीर की प्लास्टी सर्जरी कर नई पेशाब की नली बनाई गई। डॉ. असरफ का कहना है कि नई मूत्र नली मुंह के अंदर की चमड़ी लेकर बनाई गई है। सर्जरी सफल रही तथा महावीर भी पूरी तरह से स्वस्थ है।
डॉ. असरफ का कहना है कि इस सफल सर्जरी के बाद भविष्य में के.डी. हॉस्पिटल में इस प्रकार के और भी ऑपरेशन सम्भव हो सकेंगे। मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. असरफ का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में गुर्दे, मूत्र-पथ, मूत्राशय तथा मूत्रमार्ग के विकार से पीड़ित किसी भी व्यक्ति की चिकित्सा तथा शल्य चिकित्सा सम्भव है। यहां किडनी, मूत्राशय, प्रोस्टेट और पुरुष प्रजनन अंगों से जुड़ी समस्याओं के निदान के साथ ही कैंसर, किडनी में पथरी, संक्रमण, असंयम, यौन रोग आदि की समस्याओं की जांच और उपचार बहुत कम पैसे में किया जाता है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने यूरोलॉजिस्ट डॉ. वसीम असरफ तथा उनकी टीम को सफल सर्जरी के लिए बधाई दी। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि के.डी. हास्पिटल का उद्देश्य प्रत्येक मरीज को कम से कम पैसे में अच्छा से अच्छा उपचार प्रदान करना है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल का कहना है कि ब्रज के लोगों को उपचार के लिए महानगरों की तरफ न भागना पड़े इसके लिए के.डी. हॉस्पिटल की सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है तथा यहां लगभग हर रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं।

मुड़िया पूनो का वह काला दिन जब मथुरा में भी हुआ था गोधरा कांड जैसा वीभत्स हत्याकांड

विजय गुप्ता की कलम से

 मथुरा। लगभग 64-65 वर्ष पहले मुड़िया पूनों के पुनीत पर्व पर मथुरा में भी गोधरा कांड से मिलता जुलता एक वीभत्स हत्याकांड हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग जीवन भर के लिए अपाहिज हो गए। यह हत्याकांड एक सिरफिरे कट्टरपंथी मुसलमान ने किया था, जो गोवर्धन में परिक्रमा देने हेतु आने वाले श्रद्धालुओं से नाराज था।
 दिल दहला देने वाली यह दुखद घटना यमुना पर बने रेल के पुल पर हुई थी, रेल की छत पर बैठे अनगिनत लोग पुल के ऊपर बनी केंचियों से गाजर मूली की तरह कट गए। तथा न सिर्फ पूरा पुल और रेलगाड़ी के डिब्बे खून से रंग गए बल्कि यमुना की धारा भी लाल हो गई। यह हादसा मुड़िया पूनों वाले दिन की पूर्व रात्रि में लगभग 3-4 बजे के मध्य हुआ। इस हादसे मैं सैकड़ों लोगों की जान गई तथा सैकड़ों जीवन भर के लिए अपाहिज हो गए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार ढाई तीन सौ लोग मरे थे तथा ट्रकों में भर भर कर लाशें ले जायी गईं थी। इसके अलावा न मालूम कितने लोग उफनती यमुना के तेज बहाव में बह गए।
 घटनाक्रम के अनुसार सवारी गाड़ी के सभी डिब्बों की छतें यात्रियों से लबालब भरी हुई थीं, राया रेलवे स्टेशन पर जब गाड़ी रुकी तो रेलवे के अधिकारियों ने ऊपर बैठी सभी सवारियों से कहा कि नींचे उतर आओ मथुरा में पुल के ऊपर कैंची लगी हुई हैं, उनसे दुर्घटनाग्रस्त हो जाओगे किंतु हजारों की भीड़ में इस बात को कौन सुनने व समझने वाला था? लोगों को यह अनुमान था कि पुल से पहले रेल रुक जाएगी और हम उतर जाएंगे। हर वर्ष भी यही होता था, किंतु रेलगाड़ी का मुख्य ड्राइवर जो उग्र पंथी विचारों का अत्यंत कट्टरवादी मुसलमान था, के मन में कुछ और ही चल रहा था।
 उस ड्राइवर ने राया स्टेशन छोड़ते ही गाड़ी की स्पीड बहुत तेज कर दी तथा बजाय पुल से पहले रोक कर यात्रियों को उतरने का मौका देने के, रेलगाड़ी को उसी तेज रफ्तार में पुल के अंदर घुसा दिया और पुल पार करके ही रोका। चारों ओर चीत्कार हो उठा। हर तरफ खून और कटे फटे मृत और जिंदा शरीरों का ढेर लग गया। लोग बताते हैं कि पुलिस वालों ने अनेक लाशों को यमुना के तेज बहाव में डाल दिया ताकि मृतक संख्या कम दर्शाई जा सके। उस समय मेरी उम्र लगभग 7-8 वर्ष की रही होगी। हमारा घर उसी रेल के पुल के निकट है। मैंने अपनी आंखों से ट्रकों में भर भर कर लाशों को जाते देखा था।
 इस भयानक हादसे की गूंज पूरे देश में हुई थी। बताते हैं कि ऐसी दुखद और हृदय विदारक घटना के समय भी कुछ असामाजिक तत्वों ने बजाय घायलों की मदद करने के, मृतकों व घायलों की जेबों से पैसे निकालने व महिलाओं के आभूषण लूटने में दिलचस्पी दिखाई। इस दुखद घटना के बाद रेल विभाग ने पुल की कैंचियों को ऊंचा उठावा दिया यही नहीं पूरे देश में जहां जहां पुलों पर कैंची नींची थी उन्हें ऊंचा किया गया।
 रेलगाड़ी के जिस कट्टरपंथी हैवान ड्राइवर ने इस घृणित कृत्य को अंजाम दिया था, बाद में एक वाहन दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उस ड्राइवर के सहयोगी ड्राइवर ने उसे ऐसा घृणित कार्य करने से बहुत रोका किंतु उसके ऊपर तो हजारों लोग जो रेलगाड़ी के डिब्बों की छतों पर बैठे थे और गिरिराज जी की परिक्रमा लगाने को आतुर थे, को मौत के घाट उतारने का जुनून सवार था।
 जो लोग पुल के एकदम निकट रहते हैं, वे बताते हैं कि कभी कभी रात्रि के सन्नाटे में बचाओ बचाओ की आवाजें सुनाई दे जाती हैं। लोगों का कहना है कि मृतकों की आत्मा आज भी इस पुल पर भटक रही है। आज भी जब कभी मुझे वह खौफनाक मंजर याद आता है तो कलेजा तड़पने लगता है। सोचता हूं कि उस नरपिशाच को अपने मन को सुकून देने के लिए क्या ऐसी नींचता करना जरूरी था? पता नहीं कितने घर उजड़े और बिगड़े होंगे? लानत है ऐसे नराधम को और धिक्कार है उसके उन माता-पिताओं को जिन्होंने अपनीं संतान को संस्कार नहीं दिए और धिक्कार उन कथित धर्म गुरुओं को जो धर्म के नाम पर अधर्म की शिक्षा देते हैं।

मथुरा में “गुरु पूर्णिमा” मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मथुरा से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के मध्य कुछ मेला विशेष गाड़ी का संचालन निम्नलिखित समयानुसार किया जा रहा है

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मथुरा में “गुरु पूर्णिमा” मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मथुरा से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के मध्य कुछ मेला विशेष गाड़ी का संचालन निम्नलिखित समयानुसार किया जा रहा है , जिसका विवरण निम्नवत है –

1.गाडी संख्या 01984/01983 मथुरा जं -वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी – मथुरा जं
गाडी संख्या-01984 मथुरा जं – वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी दिनांक-19.07.2024
गाडी संख्या-01983 वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी – मथुरा जं दिनांक-20.07.2024

गाडी संख्या 01984
मथुरा जं -वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी स्टेशन गाडी संख्या 01983
वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी- मथुरा जं.
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 15:00 मथुरा 07:20 —
15:40 15:42 राजा की मंडी 06:25 06:27
15:55 16:00 आगरा कैंट 06:10 06:15
17:00 17:20 धौलपुर 04:20 04:22
18:00 18:05 मुरैना 03:40 03:45
18:45 18:50 ग्वालियर 02:55 03:00
19:30 19:35 डबरा 02:10 02:15
20:05 20:10 सोनागिर 01:25 01:30
20:50 20:55 दतिया 00:40 00:45
23:30 — वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी — 00:15

  1. गाडी संख्या 01986/01985 मथुरा जं -वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी – मथुरा जं
    गाडी संख्या-01986 मथुरा जं – वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी दिनांक-19.07.2024
    गाडी संख्या-01985 वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी – मथुरा जं दिनांक-20.07.2024

गाडी संख्या 01986
मथुरा जं -वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी स्टेशन गाडी संख्या 01985
वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी- मथुरा जं.
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 19:10 मथुरा 10:00 —
20:10 20:12 राजा की मंडी 08:30 08:32
20:25 20:30 आगरा कैंट 07:55 08:20
21:30 21:32 धौलपुर 06:50 06:52
22:15 22:20 मुरैना 05:55 06:00
23:00 23:05 ग्वालियर 05:10 05:15
23:45 23:50 डबरा 04:25 04:30
00:30 00:35 सोनागिर 03:40 03:45
01:15 01:20 दतिया 02:55 03:00
02:00 — वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी — 02:30

  1. गाडी संख्या 01988/01987 मथुरा जं -वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी – मथुरा जं
    गाडी संख्या-01988 मथुरा जं – वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी दिनांक-19.07.2024
    गाडी संख्या-01987 वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी – मथुरा जं दिनांक-20.07.2024

गाडी संख्या 01988
मथुरा जं -वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी स्टेशन गाडी संख्या 01987
वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी- मथुरा जं.
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 23:30 मथुरा 13:10 —
00:08 00:10 राजा की मंडी 12:10 12:12
00:20 00:25 आगरा कैंट 11:55 12:00
01:25 01:27 धौलपुर 11:10 11:12
02:10 02:15 मुरैना 10:25 10:30
02:55 03:00 ग्वालियर 09:40 09:45
03:40 03:45 डबरा 08:55 09:00
04:25 04:30 सोनागिर 08:10 08:15
05:10 05:15 दतिया 07:25 07:30
06:30 — वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी — 07:00

  1. गाडी संख्या 01977/01978 मथुरा जं – अलवर – मथुरा जं
    गाडी संख्या-01977 /01978 मथुरा जं – अलवर -मथुरा जं दिनांक -20.07.2024 से 22.07.2024

गाडी संख्या 01977(मथुरा जं – अलवर) स्टेशन गाडी संख्या 01978 (अलवर – मथुरा जं)
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 05:30 मथुरा 14:15 —
05:37 05:39 भूतेश्वर 13:50 13:51
05:49 05:51 मोरा 13:38 13:39
06:02 06:04 राधाकुंड 13:28 13:29
06:10 06:30 गोवर्धन 13:09 13:20
06:46 06:48 वेहज 12:59 13:00
06:56 06:58 डीग 12:48 12:49
07:12 07:14 बेढम 12:36 12:37
07:32 07:34 बृज नगर 12:18 12:19
07:44 07:46 झारेडा 12:09 12:10
07:55 07:57 गोविन्दगढ़ 12:00 12:01
08:08 08:10 जाडौली का बास 11:44 11:50
08:20 08:22 रामगढ़ 11:34 11:35
08:33 08:35 ऊटवार 11:26 11:27
08:45 08:47 गजिका 11:15 11:17
09:10 — अलवर — 11:00

गोवर्धन परिक्रमा में महिला सुरक्षा हेतु बनाए महिला पुलिस पिंक बूथ का लोकार्पण करती एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलेश्रेष्ठ

गोवर्धन परिक्रमा में महिला सुरक्षा हेतु बनाए महिला पुलिस पिंक बूथ का लोकार्पण करती एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलेश्रेष्ठ, साथ में श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी राधाकुंड के पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज, आईजी आगरा परिक्षेत्र दीपक कुमार, एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पाण्डेय

गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में महिला सुरक्षा हेतु स्थाई महिला पुलिस पिंक बूथ के लोकार्पण के बाद एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ को गिरिराज जी की छप्पन भोग की प्रसादी देते पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज व अन्य

मथुरा जनपद के प्रथम महिला पुलिस पिंक बूथ का एडीजी ने किया लोकार्पण

  • गिरिराज जी की परिक्रमा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से बने बूथ पर तैनात रहेगी महिला पुलिस
  • महिला सुरक्षा को मजबूती मिलेगी, आपराधिक घटनाओं पर लगेगी रोक
  • श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी राधाकुंड के सहयोग से बना महिला पुलिस पिंक बूथ
    गोवर्धन। शासन की मंशा के अनुरूप महिला सुरक्षा की प्राथमिकताओं में शामिल स्वयंसेवी संस्था श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के सहयोग से गिरिराज जी परिक्रमा में कुसुम सरोवर के निकट निर्मित जनपद के प्रथम महिला पुलिस पिंक बूथ का लोकार्पण एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने शिला पट्टिका का अनावरण्एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर पावन सानिध्य श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत केशव दास दास महाराज का रहा। लोकार्पण समारोह में आगरा परिक्षेत्र के आईजी दीपक कुमार, एसएसपी मथुरा शैलेश पांडेय भी मौजूद रहे। इस अवसर पर एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि हमारी पुलिस महिला सुरक्षा के लिए हमेशा सजग है। पिंक बूथ पर महिलाएं अपनी समस्या को लेकर किसी प्रकार की शिकायत कर सकती हैंै। यहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी उनको सुरक्षित माहौल मुहैया कराकर उनकी समस्या का तत्काल हल कराएंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस पिंक बूथ पर प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पिंक बूथ पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। पिंक बूथ पर रेस्ट रूम, वाश रूम, शिकायत कक्ष, किचिन, मेडीकल की सुविधा दी गई है। श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत केशव दास दास महाराज ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पिंक बूथ का होना आवश्यक था। इस अवसर पर पीठाधीश्वर महंत महाराज की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। धन्यवाद प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन विनोद बाबू मिश्र ने किया। पूजा अर्चना व्यास आचार्य निताई दास पंडित जी ने कराई। इस अवसर पर एसपी देहत त्रिगुण विशेन, सीओ गोवर्धन आलोक सिंह, चैकी प्रभारी राधाकुंड शैलेन्द्र कुमार सिंह, ऋतु यादव, रवि लोचन, छैल बिहारी दास, मंगल दास बाबा, सर्वेश दीवान, देवेन्द्र, महेन्द्र कुमार आदि थे।

डॉक्टरों के रिक्त पद भरने के.डी. मेडिकल कॉलेज में चली प्लेसमेंट प्रकिया, सीएमओ आगरा की अध्यक्षता में एमबीबीएस चिकित्सकों की हुई स्क्रीनिंग

24 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी लेंगे प्रतिभागियों का साक्षात्कार

मथुरा। आगरा और मथुरा जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आरोग्य मंदिरों में रिक्त एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती के लिए रविवार 17 जुलाई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉ. अरुण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में के.डी. मेडिकल कॉलेज मथुरा में कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया गया जिसमें भावी चिकित्सकों ने अपनी काबिलियत तथा बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल भावी चिकित्सकों की स्क्रीनिंग भी की गई। जिन चिकित्सकों की स्क्रीनिॆग हुई है, उनका साक्षात्कार 24 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी लेंगे।
जानकारी के अनुसार इस समय जनपद के कई केंद्रों पर एमबीबीएस डॉक्टरों के पद रिक्त हैं, शासन की मंशानुरूप इन पदों को अतिशीघ्र भरा जाना जरूरी है। रिक्त पदों को भरने के लिए बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा और उनकी टीम ने के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में भावी चिकित्सकों की लिखित परीक्षा के बाद उनका बौद्धिक मूल्यांकन किया। सीएमओ आगरा और उनकी टीम ने प्लेसमेंट में शामिल प्रतिभागियों से बेहतर चिकित्सा उपचार में चिकित्सीय परामर्श से जुड़े सवाल पूछे तो चिकित्सा क्षेत्र में आए बदलाव पर भी उनके विचार जाने।
कैम्पस प्लेसमेंट में शामिल अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग सीएमओ आगरा की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा की गई। स्क्रीनिंग कमेटी में सीएमओ आगरा डॉ. अरुण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदन सिंह और डीपीएम कुलदीप भारद्वाज शामिल रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की गई और उनका बौद्धिक स्तर प्रशंसनीय रहा।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह का कैम्पस प्लेसमेंट एसएन मेडिकल कॉलेज में भी आयोजित कर एमबीबीएस अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद 24 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले साक्षात्कार में स्क्रीनिंग किए गए अभ्यर्थी शामिल होंगे। वॉक इन इंटरव्यू में फाइनल चयन होने के बाद शहरी स्वास्थ्य केंद्रों तथा आरोग्य मंदिरों पर एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी ताकि शहरी स्वास्थ्य केंद्रों, टेलीमेडिसिन हब और आरोग्य मंदिरों पर स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकें।
के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में हुए शासकीय कैम्पस प्लेसमेंट के आयोजन पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने खुशी जताते हुए प्रतिभागी चिकित्सकों को साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं। ज्ञातव्य है कि इस कैम्पस प्लेसमेंट में बड़ी संख्या में केडीएमसी से पास आउट चिकित्सकों ने ही प्रतिभाग किया है। उम्मीद है कि जल्दी ही केडीएमसी के भावी चिकित्सक शासकीय चिकित्सालयों में सेवाभाव का नया अध्याय लिखते नजर आएंगे।

पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा जीआरपी लाइन भ्रमण, थाना जीआरपी मथुरा जक्शन का निरीक्षण किया गया

जीआरपी लाइन के भ्रमण के पश्चात मथुरा मुडिया मेला के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय रेलवे प्रयागराज, एस पी रेलवे झांसी/आगरा तथा सीओ रेलवे आगरा के साथ थाना जीआरपी मथुरा का निरीक्षण किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे, प्रयागराज श्री राहुल राज एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी/आगरा श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना जीआरपी मथुरा जक्शन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी। सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया, सलामी गार्द में लगे अधिकारी/कर्मचारी गण का टर्नआउट उच्चकोटि का पाया गया। तत्पश्चात महिला हेल्प डेस्क व आगन्तुक रजिस्टर चैक किये गये । थाना कार्यालय की साफ सफाई, अपराध, विवेचना, वाँछित, मालखाना मशरुका, इण्डेक्स हिस्ट्रीशीट रजिस्टरों को चैक किया गया । जिनका रखरखाव संतोषजनक व अद्यावधिक पाया गया।
पुरुष बंदीगृह, कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया। इसके बाद थाना शस्त्रागार में रखे सभी शस्त्रों की साफ-सफाई व रखरखाव को चैक किया गया। डियूटी पर जाने वाले कर्मचारी गण को वॉडी वॉर्न कैमरों की आवश्यकता एवं उपयोग के संबंध में समझाया गया साथ ही कर्मचारी गण की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को सुना।
रेलवे के अधिकारियों स्टेशन डायरेक्टर श्री एस के श्रीवास्तव और स्टेशन अधीक्षक श्री बी बी मंगल के साथ रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। बाद निरीक्षण, रेलवे अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। ताकि रेलवे और जीआरपी के कर्मचारियो के मध्य अच्छा समन्वय स्थापित हो।


थानाध्यक्ष को ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, प्लेटफार्म व बुकिंग हॉल, यात्री प्रतीक्षालय में विशेष चैकिंग/रात्रि गस्त करने तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में अभियान चलाकर अवैध वैन्डरों की रोकथाम /गिरफ्तारी कर रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा जीआरपी मथुरा और मुडिया मेले मे लगे डयूटीरत अधिकारी/कर्मचारियो को आवागमन, रेलवे स्टेशन पर भीड और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ब्रीफ किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्थओं को चैक किया गया। वहां मौजूद जीआरपी बल को डयूटियों से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी/आगरा विपुल कुमार श्रीवास्तव और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा नजमुल हुसैन नकवी मौजूद रहे

ब्रक्षारोपण महाअभियान की सफलता को मुख्यमंत्री योगी ने जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल जुड़ चर्चा कर दिए निर्देश

गोवर्धन सूवे में 20 जुलाई से शुरू हो रहे बृहद ब्रक्षारोपण अभियान के शुभारंभ से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के तहत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद कर ब्रक्षारोपण को सफल व बनाने की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।हम आपको बता दे की 20 जुलाई से सूबे में बृहद ब्रक्षारोपण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है।ब्रक्षारोपण महा अभियान 2024 में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान के अंतर्गत कुल 36 लाख पचास हजार पेड़ रोपे जायेंगे।अभियान शुरू होने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार दोपहर में जिला पंचायत अध्यक्षों ब्लॉक प्रमुखों ग्राम प्रधानों नगर पालिका पंचायत अध्यक्षों से ऑन लाइन जुड़कर ब्रक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने व रोपे गए पौधों को ट्री गार्ड से संरक्षित करने का आह्वान किया।मुख्यमंत्री ने कई नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमुख व प्रधानों से अभियान की सफलता के लिए चर्चा भी की।कहा की पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाए।पेड़ लगाना भी है बचाना भी है।गूगल मीट पर वर्चुअल आयोजित मीटिंग में गोवर्धन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी प्रतिनिधि मनीष लंबरदार अधिशाषी अधिकारी चैतन्य तिवारी फरह के अधिशाषी अधिकारी आशीष कुमार कमल छाता के अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र सिंह डीपीएम विनय सिंह लिपिक मोहन श्याम अग्रवाल आदि ने भी जुड़ कर अभियान को सफल बनाएं जाने के निर्देशों को सुना।

आस्था के मेला में सेवाभावी भक्त कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा

गोवर्धन। मुड़िया पूर्णिमा मेला में सेवा सत्कार के सजे पांडालों में हजारों लोग निस्वार्थ भाव से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं। भंडारा से लेकर प्याऊ और स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेवा की जा रही है। अगर सेवा शिविर नहीं लगाए जाएं तो गर्मी में श्रद्धालुओं को परेशानी हो जाएगी। सेवा सत्कार में लगे श्रद्धालुओं ने बताया कि गिरिराज जी ही देने वाले हैं और गिरिराज जी ही लेने वाले हैं। सबके कारोबार अलग-अलग हैं लेकिन यहां सभी अपने कारोबार से अर्जित कमाई का हिस्सा गिरिराज जी की परिक्रमा करने आये श्रद्धालुओं की सेवा में लगाते हैं। उनको कारोबार भी गिरिराज जी की मर्जी से ही चलता है और खर्च भी उनकी मर्जी से हो रहा है। इसलिए पग-पग पर सेवा करने वाले सेवाभावी भक्तों की कमी नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के शहर व गांवों से लोग सेवा में जुटे हैं। उनकी सेवा के पांडाल पर गिरिराज जी सेवा मंडल तो गिरिराज जी सेवा समिति जैसे नाम जुड़े हैं। प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद भंडारे में पूंड़ी, कचौड़ी, सब्जी, पैंठा, हलवा, चाय, कोल्ड ड्रिंक, आईसक्रीम, फल, आम-केला आदि मनुहार के साथ वितरित किये जाते हैं। सेवा करने वाले श्रद्धालु सेवा सत्कार पुण्य कमाने में जुटे हैं। परिक्रमा मार्ग में बुधवार से प्याऊ जल सेवा व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सेवक राम कुमार ने बताया कि ग्वालियर से 12 वीं प्याऊ लगाने आए हैं। पानी के साथ-साथ शरबत, नीबू की शिकंजी, पोदीना का जल जीरा वितरित कर रहे हैं। दस लोगों ने मिलकर प्याऊ लगाई है। भक्त सुनील गुप्ता ने बताया कि मुड़िया मेला का पूरा साल इंतजार रहता है। जब गिरिराज आते हैं तो कोई हिसाब-किताब नहीं लगाते हैं। उनको कारोबार ही गिरिराज जी की कृपा से चलता है। राजस्थान से आए तेजपाल सिंह मीणा ने बताया कि उनका शिविर जतीपुरा परिक्रमा में लगा हैै। करीब पचास लोग सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म-कर्म में सेवा करना जरूरी है।

समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष बने वीरेंद्र, 32 साल बाद मिली यादव जाति को अध्यक्ष पद की कुर्सी

मथुरा समाजवादी पार्टी मथुरा द्वारा फरह ब्लॉक प्रमुख रहे वीरेंद्र यादव को मथुरा समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संतुति पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने फरह ब्लॉक के बरारी गांव के रहने वाले वीरेंद्र यादव को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है अब तक समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष का कार्य ठाकुर अजीत सिंह देख रहे थे मथुरा जनपद में समाजवादी पार्टी ने अचानक से बदलाव किया है बताया जाता है कि पार्टी में और कामना करने की वजह से जिला अध्यक्ष को हटाया गया है आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की रणनीति के तहत वीरेंद्र यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है कि 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन के साथ ही पहले जिला अध्यक्ष के तौर पर मथुरा के सदर क्षेत्र के रहने वाले जयप्रकाश यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन आप एक बार फिर 32 साल बाद किसी यादव को सपा अध्यक्ष मथुरा इकाई की कुर्सी सौंप गई है वीरेंद्र यादव के अध्यक्ष बनने पर उनके सपा नेता प्रदीप चौधरी पूर्व एमएलसी प्रतिनिधि रवि यादव सुभाष पाल पूर्व जिला अध्यक्ष विभोर गौतम मुरारी लाल कमरुद्दीन मुन्ना मलिक तनवीर अहमद अभिषेक यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

रिर्पोट रवि यादव

मथुरा रिफाइनरी के पूर्व ईडी श्री अरविंद कुमार बने इंडियनऑयल के निदेशक

श्री अरविंद कुमार ने संभाला निदेशक (रिफाइनरीज़) का पदभार

मथुरा | मथुरा रिफाइनरी के पूर्व कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख, श्री अरविंद कुमार ने इंडियनऑयल के निदेशक (रिफ़ाइनरीज़) का पदभार ग्रहण किया है। श्री कुमार अपनी नई भूमिका में अपने साथ वृहद अनुभव और गहरी रणनीतिक समझ लेकर आए हैं। इससे पहले, उन्होंने चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया है | मथुरा रिफाइनरी में वर्ष 2016-2020 तक महाप्रबंधक, मुख्य महाप्रबंधक और कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख की भूमिका में श्री अरविंद कुमार ने नए प्रोजेक्ट, रिफाइनरी परिचालन में सुदृढ़ता व नए उत्पाद और नवोन्मेष को बढ़ावा दिया| रिफाइनरी के ओक्टामैक्स यूनिट व एक सप्ताह में XP100 का उत्पादन उनकी कुछ उपलब्धियों में से हैं |
निदेशक (रिफाइनरीज़) बनने से
पहले, सीपीसीएल में अपने नेतृत्व के दौरान, श्री कुमार ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जिसमें सीपीसीएल और मनाली रिफ़ाइनरी के कायाकल्प के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 में उच्चतम उत्पादन तक पहुँचाना भी है। उनकी रणनीतिक सूझबूझ ने सीपीसीएल को इसरोसेन और जेपी-7 जैसे राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण ईंधन का उत्पादन करने में सक्षम बनाया, जो इसरो और डीआरडीओ के लिए बेहद अहम है।
सीपीसीएल में अपनी भूमिका के अलावा, श्री कुमार, इंडियन एडिटिव्स लिमिटेड (आईएएल) के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं, जो शेवरॉन ओरोनाइट कंपनी और सीपीसीएल की एक संयुक्त उद्यम है। यह लुब्रिकेटिंग ऑयल एडिटिव्स के निर्माण और बिक्री में विशेषज्ञता रखता है। उनके नेतृत्व में, आईएएल ने 2023-24 में सबसे अधिक मुनाफा कमाया। वह कावेरी बेसिन रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (सीबीआरपीएल) के बोर्ड में भी थे, जो नागपट्टिनम में एक नई रिफ़ाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स के विकास की देखरेख कर रहा है। श्री कुमार एक अत्यंत कुशल प्रोफेशनल हैं, जिनके पास अंतर्राष्ट्रीय परियोजना प्रबंधन एसोसिएशन (आईपीएमए) से परियोजना प्रबंधन में लेवल ‘ए’ प्रमाणन (प्रमाणित परियोजना निदेशक आईपीएमए लेवल ‘ए’) है। उनके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के साथ-साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी है। तेल और गैस उद्योग में 34 साल के शानदार करियर के साथ, श्री कुमार के पास अपने क्षेत्र में व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता है।
इंडियनऑयल को विश्वास है कि श्री अरविंद कुमार, निदेशक (रिफ़ाइनरीज़) की भूमिका में बेहतरीन नेतृत्व और नए दृष्‍टिकोण के उच्च मानक को स्थापित करेंगे। उनके नेतृत्व में कंपनी सतत और समग्र विकास को समेकित करते हुए राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी।