Wednesday, December 31, 2025
Home Blog Page 113

ऑपरेशन जागृति, नारी सुरक्षा

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा महोदय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देंशन में आज दिनांक 07.07.2024 को थाना सुरीर पुलिस टीम द्वारा ग्राम मीरपुर में अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं/छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।

☑️ पुलिस टीम द्वारा गाँव-गाँव जाकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों यथा- प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिरों/शिवालयों/शॉपिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है ।
☑️ महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांवों, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों तथा मिशन शक्ति कक्ष में चौपाल लगाकर बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर्स व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
☑️ महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरूपयोग व झूठे मुकदमे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया ।

विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद को अब्बल बनाना है – मथुरा DIOS महोदय श्री रवेंद्र सिंह जी ।

मथुरा DIOS महोदय जी ने आज 06 जुलाई 2024 को 03 बजे मथुरा जनपद के राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की अल्प समय के मद्देनजर प्रथम ऑनलाइन बैठक ली ।
बैठक में सर्वप्रथम नवांगुतक DIOS महोदय जी ने ऑनलाइन बैठक से जुड़े लगभग 80 प्रधानाचार्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बैठक का शुभारंभ करते हुए कहा कि वे अभी तीन चार दिन के अवकाश पर जा रहे है और फिर अवकाश से लौटने के पश्चात मथुरा जनपद के सम्मानित प्रधानाचार्यों के साथ ऑफलाइन / फिजीकली बैठक करेंगे ।
श्रीमान DIOS महोदय जी ने प्रधानाचार्यों का आह्वान किया कि –
1 – विद्यालयों के प्रधानाचार्य अनिवार्य रूप से अपने-अपने विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षण कार्य कराए जाने पर विशेष ध्यान दें ।

2 – प्रतिदिन विद्यालयों में प्रार्थना / पीटी / योग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए और शनिवार को मध्यावकाश के बाद विशेष खेल आयोजित कराए जाएं ।

3 – SFS प्रोग्राम के अंतर्गत प्रधानाचार्य विद्यालय , खेल शिक्षक एवं विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराएं । श्रीमान DIOS महोदय जी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि मथुरा जनपद में 80 प्रधानाचार्यों ने रजिस्ट्रेशन करा दिया है और आशा व्यक्त की कि शेष प्रधानाचार्य भी अति शीघ्र रजिस्ट्रेशन करा देंगे । श्रीमान DIOS महोदय जी ने कहा कि जिन खेलों में विद्यार्थियों की रुचि है उनको भी विद्यालय के खेल शिक्षक अनिवार्य रूप से अपलोड करें ।

4 – ईको क्लब के अंतर्गत होने बाली गतिविधियों को प्राथमिकता से विद्यालयों में कराया जाए ।

5 – संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत प्रतिदिन के कार्य सम्पादित कराए जाएं ।

6 – दिव्यांग बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन कराया जाय ।

7 – एक वृक्ष माता के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपड़ का कार्य कराया जाय ताकि विद्यार्थी माता के भावनात्मक नाम से वृक्ष का रख रखाव कर सकें ।

8 – प्रत्येक विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के द्वारा कक्षा 06 से 10 तक प्रत्येक कक्षा से एक विद्यार्थी का नाम इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत नामांकित किया जाय ।

9 – श्रीमान DIOS महोदय जी ने कहा कि डिजिटल के इस युग में विद्यालयों में होने बाली गतिविधियों को ग्रुपों पर डाला जाय ताकि विभिन्न नवप्रवर्तन / नवोवेषी कार्यक्रमों से सभी सीख ले संकें ।

10 – श्रीमान DIOS महोदय जी ने कहा कि प्रधानाचार्यों को कार्य की अधिकता की वजह से विद्यालयों में सम्बंधित शिक्षकों की समतियाँ बनानी चाहिए और उन समितियों का प्रधानाचार्यों को मॉनिटरिंग करनी चाहिए ताकि विद्यालयों में अच्छे से गुणात्मक कार्य हो सकें ।

12 – श्रीमान DIOS महोदय ने बताया कि लखनऊ में अभी तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुजरात की टीम के द्वारा उनको दिया गया है जिसमे शिक्षण कार्य को इंट्रेस्टिंग बनाने के टिप्स दिए गए है , विद्यालयों में भी उसी प्रकार से शिक्षण कार्य होने चाहिए ।

12 – श्रीमान DIOS महोदय जी ने बताया कि यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को नीट / IIT जैसी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना होगा और विद्यालय यह लेखा जोखा रखे कि उनके यहां के विद्यार्थी आगे चलकर किन पदों को प्राप्त कर रहे हैं ।

13 – श्रीमान DIOS महोदय जी ने बताया कि मथुरा जनपद का यह गौरव है कि यहाँ पर पूर्व छात्रों और विभिन्न संस्थाओं द्वारा माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है ।

14 – श्रीमान DIOS महोदय जी ने मथुरा के इतिहास में पहली बार बैठक में 10 ब्लाकों के नोडल अधिकारियों से उनके नाम लेकर उनके क्षेत्र के विद्यालयों की संख्या और उन ब्लाकों में श्रेष्ठ विद्यालयों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

15 – श्रीमान DIOS महोदय जी ने श्रीमती कविता सक्सेना जी को सुपर नोडल के नाम से सम्बोधित किया और पंख पोर्टल के लिए उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की ।

16 – श्रीमान DIOS महोदय जी ने प्रधानाचार्यों को सुझाव दिया कि वे विद्यालयों कार्यक्रमों के अच्छे अच्छे फोटो ग्रुप पर डाला करें और खण्डर बिल्डिंग जैसे फोटो डालने से बचा करें ।
श्रीमान DIOS महोदय जी ने कहा कि अच्छे फोटो प्रदेश के ग्रुप पर डाले जाएंगे तो मथुरा की छवि अच्छी बनेगी ।

17 – श्रीमान DIOS महोदय जी ने कहा कि विद्यालयों को साफ सुथरा रखा जाय और शिक्षण कक्षों को स्वच्छ बनाये रखने के लिए कक्षा वाइज प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाय एवं शिक्षण कक्षों को अच्छे से अच्छे सुसज्जित किया जाय ।
श्रीमान DIOS महोदय जी ने कहा कि बरसात के बाद विद्यालयों की रंगाई-पुताई का अभियान चलाया जाएगा ।

18 – श्रीमान DIOS महोदय जी ने कहा कि मथुरा जनपद के अधिकांश प्रधानाचार्यों एवं डॉ मनवीर सिंह ने उनका भव्य स्वागत कर उनको आश्वस्त किया है कि मथुरा जनपद को सभी मिल-जुल कर उत्तर प्रदेश में अब्बल बनाएं

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जनपद में काम कर रहे मैन्युअल स्कैवेंजरो का होगा सर्वे।

मथुरा जनपद के ज़िला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 23.10.2023 के अनुपालन में प्रदेश में मैन्युअल स्कैवेंजर एवं अस्वच्छ शौचालय का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके संबंध में जनपद मथुरा में जिलाधिकारी के निर्देशन के अनुसार दिनांक 8 जुलाई 2024 से पूरे जनपद के सभी नगर निकायों, ग्रामीण क्षेत्र ,नगर निगम क्षेत्र में सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
सर्वेक्षण के दौरान ऐसे सभी लोग जो की शुष्क शौचालय में या फिर मैन्युअल स्कैवेंजर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं वह सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के माध्यम से भी अपना आवेदन संबंधित निकायों में जमा कर सकते हैं या फिर सर्वेक्षण टीम के माध्यम से भी अपनी सूचना संबंधित नगर निकायों को उपलब्ध करा सकते हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सभी ग्राम पंचायत में, नगर निकायों एवं नगर निगम के क्षेत्र में सर्वेक्षण टीम का गठन किया जा चुका है ,इस संबंध में नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि 8 जुलाई से सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
हाथ से मैला ढोने वाले, सेप्टिक टैंक की मैनुअल सफाई करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा।
संगठित किया जाएगा और उनको नगर निकायों से जोड़ा जाएगा । वहीं दूसरी ओर
डीपीआरओ किरण चौधरी ने भी बताया कि सभी ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे मैन्युअल स्कैवेंजर को चिन्हित करें और उनकी सूची बनाकर विकास खंड पर संकलित किया जाएगा।
ताकि मैन्युअल स्कैवेंजर को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए ‘रेल मदद’ ऐप की सुविधा दी जा रही ।

आगरा मंडल में माह जून -2024 में रेल मदद ऐप पर 634 शिकायतों का 37 मिनट के औसत समय में तत्काल निस्तारण किया गया |

मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए ‘रेल मदद’ ऐप की सुविधा दी जा रही है। ट्रेन से जुड़ी शिकायतो पर रेल मदद ऐप व (एक्स)ट्विटर अकाउंट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ट्रेनों में सफर के दौरान यात्री रेल मदद ऐप की सहायता से मदद या फिर ट्रेन से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं। इसमें ट्रेन में साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, बुजुर्ग यात्रियों को ऊपरी बर्थ की जगह नीचे वाली बर्थ, बुजुर्ग की दवाई, बच्चे को दूध या फिर किसी भी प्रकार की चिकित्सीय मदद ली जा सकती है। आगरा मंडल में माह जून – 2024 में 634 शिकायतों का 37 मिनट के औसत समय में तत्काल निस्तारण किया गया है |
आगरा मंडल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है। आगरा मंडल द्वारा कई उदाहरण चिन्हित किये है जैसे
उदाहरण- 1, एक यात्री ने हेल्पलाइन नं.-139 पर कॉल करके यात्रा के दौरान हुई असुविधा के सम्बन्ध में बताया जिस पर वाणिज्य नियंत्रक द्वारा कोच में कार्यरत टिकट जांच कर्मचारी को सूचित कर यात्री की समस्या का समाधान किया l
उदाहरण- 2, गाड़ी संख्‍या 12616 मे श्रीमती जयश्री अग्रवाल जिनकी यात्रा मथुरा जंक्शन से नागपुर जंक्शन तक थी जिनका मोबाइल एवं मोबाइल चार्जर भूलवश मथुरा जंक्शन के महिला प्रतिक्षालय में ही रह गया | जिसकी सूचना मिलने पर मथुरा जंक्शन पर कार्यरत उप स्‍टेशन प्रबंधक/वाणिज्‍य श्री आशीष कम्बोज ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला प्रतिक्षालय में जाकर मोबाइल एवं मोबाइल चार्जर को खोजा एवं यात्री के परिजन को सकुशल सूपुर्द किया गया ।
उदाहरण-3, गाड़ी संख्‍या- 20404 के बी-4 कोच में एक बच्चा आर्यन कुमार उम्र-12 वर्ष घर से नाराज होकर उक्त गाड़ी में बैठ गया| जिसका पता उक्त गाड़ी में कार्यरत टीटीआई/मथुरा जं. श्री एस जी दुबे एवं कंडक्टर श्री एस एस शर्मा को चलने पर इन्होने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए मुख्य वाणिज्य नियंत्रक कानपुर को सूचित किया एवं उक्त बच्चे से उसके परिजन का नंबर लेकर उनको विडियो कॉल के माध्यम से बच्चे की पहचान कराई एवं बच्चे का उक्त गाड़ी में होना सुनिश्चित कराया| गाड़ी के कानपुर पहुंचने पर श्री जितेन्द्र कुमार हेड टीटी को मेमो के साथ बच्चे को सुपुर्द किया गया|
उदाहरण- 4, दिनांक 28.06.2024 को ”12547 आगरा छावनी साबरमती एक्सप्रैस के कोच S-4 की वाशबेसिन साफ ना होने” के संबंध में यात्री श्री साहिल गुप्ता द्वारा यात्रा करने के दौरान हुई असुविधा पर यात्री द्वारा मंडल रेल प्रबंधक, आगरा के (एक्स)ट्विटर अकाउंट पर शिकायत दर्ज की गई जिस संबंध में त्वरित कार्यवाई कर समस्या का समाधान रेलवे द्वारा तुरंत किया गया जिस पर यात्री द्वारा रेलवे को धन्यवाद दिया गया तथा OBHS कर्मचारीयो की प्रशंसा की गई।
उदाहरण- 5,- दिनांक 30.06.2024 को ”11905 होशियारपुर एक्सप्रैस के कोच A1 में बर्थ संख्या 23 RAC में यात्री आगरा से चंडीगढ़ तक यात्रा कर रहे थे कोच अटेंडेंट ने केवल एक बिस्तर और एक तकिया दिया और दूसरा तकिया/बिस्तर देने से इनकार कर दिया ” इसके संबंध में यात्री श्री मनीष द्वारा यात्रा करने के दौरान हुई असुविधा पर यात्री द्वारा मंडल रेल प्रबंधक, आगरा के (एक्स)ट्विटर अकाउंट पर शिकायत दर्ज की गई जिस संबंध में त्वरित कार्यवाई कर समस्या का समाधान रेलवे द्वारा तुरंत किया गया
तत्काल निवारण करना है उद्देश्य
रेलवे ऐप के जरिए ऑनलाइन सुविधाओं दे रही है, ताकि आसानी से शिकायतें पहुंच सके और उनका निवारण भी तत्काल किया जाए। रेल मदद ऐप के जरिए सफर के दौरान पानी, बिजली, सफाई सहित अन्य शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके साथ ही किसी भी तरह की समस्या भी इस ऐप के जरिए कर सकते हैं। सुविधाएं मांगने या शिकायत करने के लिए जनरल डिटेल्स, घटना की तारीख, घटना स्थल, पर्सनल डिटेल, मोबाइल नम्बर और ई-मेल जैसी सूचनाएं देनी होंगी।

यात्रियों से मांगा जाता है फीडबैक
रेल मदद ऐप पर शिकायत या समस्या बताने पर रेलवे द्वारा उसका समाधान तत्काल किया जा रहा है। रेलवे ने हर समस्या के समाधान की समय सीमा भी निर्धारित की हुई है। निर्धारित समय में समाधान न होने पर वह शिकायत उच्च अधिकारी तक पहुंच जाती है। साथ ही समाधान की सूचना भी शिकायतकर्ता को देते हुए उससे फीडबैक भी लिया जाता है।

राजीव एकेडमी के नौ बीसीए छात्र-छात्राओं ने भरी उड़ान, आई.टी. क्षेत्र की सिलारिस कम्पनी में उच्च पैकेज पर मिली जॉब

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के नौ बीसीए के छात्र-छात्राओं ने अपनी बौद्धिक क्षमता का शानदार आगाज करते हुए करियर में ऊंची उड़ान भरी है। हाल ही में आईटी क्षेत्र की प्रतिष्ठित सिलारिस कम्पनी के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा को न केवल सराहा बल्कि उन्हें उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर भी प्रदान किया है। शिक्षा पूरी करने से पहले ही मिले इस शानदार अवसर से विद्यार्थियों में प्रसन्नता की लहर है।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में आईटी बेस्ड कम्पनी सिलारिस इनफोरमेशन प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों द्वारा बीसीए के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक मूल्यांकन करने तथा साक्षात्कार लेने के बाद दिव्यम अग्रवाल, कनिष्क वर्मा, कुलदीप भारद्वाज, मनोज कुमार, ओम कुलश्रेष्ठ, प्रतिभा सिंह, रश्मि, सार्थक अग्रवाल, वीरेन्द्र सिंह को उच्च पैकेज पर जॉब हेतु आफर लेटर प्रदान किए गए।
आफर लेटर प्रदान करने से पूर्व अधिकारियों ने बताया कि सिलारिस कम्पनी भारत में आई.टी. क्षेत्र में सक्षम सेवा (जॉब) प्रदान करती है। 2011 में स्थापित यह कम्पनी डिजिटल बीपीओ में तब्दील हुई है। यह कम्पनी डिजिटल समाधान तथा देश के बीएफएसआई वर्टिकल में अपना विशिष्ट स्थान रखती है। कम्पनी बिजनेस आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड का एक वैश्विक बीपीओ व्यवसाय है जो अपने गहन उद्योग अनुभव और प्रौद्योगिकी के माध्यम से व्यवसाय के 360 डिग्री दृष्टिकोण के माध्यम से विशिष्ट व्यावसायिक परिणाम प्रदान करती है। कम्पनी अपने ग्राहकों को सफल और अनुकूल व्यवसायी बनाने में भी मदद करती है। कम्पनी का मुख्यालय नई दिल्ली है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बीसीए की डिग्री युवाओं को आईटी सेक्टर में प्रवेश दिलाने का सबसे बेहतर माध्यम है। बीसीए की डिग्री आईटी क्षेत्र में विद्यार्थी को जॉब दिलवाने के साथ ही उसके करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होती है। यह खुशी की बात है कि राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं लगातार आई.टी. क्षेत्र में ऊंची उड़ान भर रहे हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा ग्रुप के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने बीसीए के विद्यार्थियों को आईटी बेस्ड कम्पनी में उच्च पैकेज पर जॉब मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राओं को बेहतर तालीम देने के साथ ही उनके बेहतर करियर के लिए हर तरह की तैयारी कराई जाती है। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें जो अवसर मिला है, उसका लाभ उठाएं तथा अपनी रुचि के अनुरूप आगे की पढ़ाई भी जारी रखें ताकि करियर के शिखर पर पहुंचने में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न आए। डॉ. सक्सेना ने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, लगन और मेहनत से ही हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है

राजस्थान के पेपर लीक मामले में गोशाला से शिक्षिका गिरफ्तार

बरसाना । वर्ष 2021 में राजस्थान में एसआई की परीक्षा में पेपर लीक मामले में
राजस्थान में एसआई भर्ती-2021 राजस्थान पुलिस ने एक शिक्षिका का गिरफ्तार किया है। शिक्षिका बरसाना की एक गोशाला में गायों की आरती कर रही थी।
जोधपुर की साइक्लोन टीम शुक्रवार को बरसाना पहुंची । आइजी रेंज विकास कुमार के निर्देशन में पहुंची टीम ने शम्मी को पकड़ने को ऑपरेशन राजवृक्ष नाम दिया। शम्मी को लेकर पुलिस को इनपुट मिला था कि वह मीरा और राधा की भक्ति में लगी है। सर्विलांस के जरिए पता चला कि जिन लोगों से शम्मी का संपर्क हो रहा था, उनसे वह राधे-राधे बोलती थी।पुलिस को उसके दो माह से बरसाना में होने की जानकारी मिली। एसआइ परमीत चौहान,सरोज और कॉन्स्टेबल झूमरराम बरसानापहुंचे। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने कई दिन यहां डेरा डालकर आश्रम और मंदिर खंगाले । एक दिन उसकी श्रीमाता जी गोशाला के पास मोबाइल की लोकेशन
मिली। तीन दिन पहले शाम को गायों की निकलने वाली यात्रा में शम्मी उनकी आरती कर रही थी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। शम्मी वर्ष 2021 में राजस्थान में हुई एस आई भर्ती में 6 से ज्यादा परीक्षाओं में पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में आरोपी है। शम्मी ने पुलिस को बताया कि वह यहां छह हजार रुपये प्रतिमाह में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। बरसाना थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि उन्हें राजस्थान पुलिस द्वारा दबिश या फिर किसी शिक्षिका को गिरफ्तार करने की सूचना नहीं दी गई है।

श्रीबाबूलाल महाविद्यालय ऑपरेशन जागृति फेस टू में बताये सुरक्षा के टिप्स

गोवर्धन। श्रीबाबूलाल महाविद्यालय में ऑपरेशन जागृति फेस टू का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा से बचने के लिए महाविद्यालय की बच्चियों को सुरक्षा के लिए उपाय सुझाए गए। किस तरह से बालिकाओं व महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा से इन्हे बचाया जा सके । इसके लिए थाना गोवर्धन से एक टीम श्रीबाबूलाल महाविद्यालय पहुंची।ऑपरेशन जागृति फेस टू महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनसे संबंधित जागरूकता के लिए समुदाय स्तर पर आउट रीच प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसे जनपद मथुरा में लगातार आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है । महिलाएं न केवल 112 पर कॉल करके अपनी शिकायत कह सकती हैं बल्कि महिलाओं द्वारा शिकायत करने के लिए एक टोल फ्री नंबर रखा गया है 1090 जिसमें महिला का नाम गुप्त रखा जाता है।श्रीबाबूलाल महाविद्यालय गोवर्धन में ऑपरेशन जागृति फेस टू का आयोजन किया गया अपने साथ होने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा के बारे में इन नंबरों पर सूचित करें । थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा , सब इंस्पेक्टर प्रियंका चौधरी, गुड़िया,सुमाला और कुलदीप आदि ने छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया उपस्थित रहे.
श्री बाबू लाल महाविद्यालय के निदेशक नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट ने सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहा यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की शिक्षा निदेशक डॉ रुचि खंडेलवालक, प्राचार्य डॉ पंकज शर्मा, शिक्षा समन्वयक लक्ष्मी नारायण शर्मा , प्रशासनिक अधिकारी डॉ उम्मेद सिंह, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र प्रसाद गोयल, मुख्य अनुशासन अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धीरज कौशिक, मानवेंद्र चतुर्वेदी ,रामकुमार यादव, चंद्रशेखर जोशी ,नितिन खंडेलवाल, साक्षी पांडे, रेखा शर्मा, श्रेया शर्मा, उमा कुमारी, विमलेश सिकरवार, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर,राजेश लवानिया

गोवर्धन थाना परिसर में मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते आईजी आगरा दीपक कुमार, साथ में एसएसपी शैलेष पांडेय व अन्य

मुड़िया मैला में छोटे बच्चों व वृद्धजनों को लेकर न आएं

गोवर्धन पहुंचे आईजी आगरा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का खाका खींचा

गोवर्धन। आगामी 17 जुलाई से 22 जुलाई तक लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेला की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आईजी आगरा दीपक कुमार ने थाना परिसर में समीक्षा बैठक ली। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडेय भी रहे। गौरतलब है कि मुड़िया पूर्णिमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, अस्थाई पुलिस चैकी, वाॅच टाॅवर आदि के खास इंतजाम किए जाते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। आई आगरा ने बैठक में सीसीटीवी कैमरे, कंट्रेाल रूम, पार्किंग स्थल आदि की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा मेला के पूर्व के अनुभव को साझा करते हुए खास इंतजाम किए जाएंगे। मथुरा जनपद के अलावा अलीगढ़, आगरा, इटावा, हाथरस व अन्य जनपदों से पुलिस फोर्स ड्यूटी पर रहेगा। गिरिराज जी की परिक्रमा में श्रद्धालुओें के लिए चलते रहो की रणनीति रहेगी। लेटकर दंडवती करने पर रोक रहेगी। पुलिस द्वारा सभी प्रमुख मंदिरों के संचालकों से सहयोग की अपील की है। प्रमुख दानघाटी मंदिर, मानसी गंगा मुखारविंद मंदिर व जतीपुरा के मुखारविंद मंदिर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि विगत वर्षों की भांति गोवर्धन में लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, सीओ अलोक सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा आदि थे।

गोवर्धन। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे ने बताया है कि 17 से 22 जुलाई तक गोवर्धन में विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला आयोजित होगा। पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात, परिवहन, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थाएं सुदृंढ़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, सड़को की मरम्मत, नालों की सफाई, पार्किंग, बैरिकेडिंग, बैरियर, कुंडो की सफाई, परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण आदि का कार्य किया जा रहा है। मुड़िया पूर्णिमा मेला 2024 में अधिक संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करने आएंगे तथा इस वर्ष मुड़िया पूर्णिमा मेला वर्षा ऋतु में है, जिसमें वर्षा होने की संभावनाएं है। प्रशासन द्वारा सभी देश, प्रदेश एवं जनपदवासियों से अनुरोध किया गया है कि गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेले में बीमार, वृद्ध व छोटे बच्चों को साथ लेकर न आए। सुदृंढ़ सुविधाएं बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करे।

रिपोर्टर,राजेश लवानिया

भारतीय रेलवे के गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) वडोदरा और एयरबस ने एयरोस्पेस शिक्षण और अनुसंधान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

विशेष रूप से परिवहन और लॉजिस्टिक सेक्‍टर पर ध्यान केन्‍द्रित करते हुए, जीएसवी “अपनी तरह का पहला” विश्वविद्यालय है जिसका लक्ष्य रेलवे, विमानन, शिपिंग, बंदरगाहों, राजमार्गों, सड़कों और जलमार्गों में राष्ट्रीय विकास योजनाओं का कार्य पूरा करना है

भारतीय रेलवे के गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) वडोदरा और एयरबस ने आज भारतीय विमानन क्षेत्र को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत करने के लिए सहयोग किया। सितम्‍बर 2023 में हस्ताक्षरित एमओयू (समझौता ज्ञापन) में आगे का कार्य करते हुए, श्री रेमी मेलार्ड (अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, एयरबस इंडिया और दक्षिण एशिया) और प्रो. मनोज चौधरी (कुलपति, गति शक्ति विश्वविद्यालय) के बीच रेल भवन, नई दिल्ली में एक निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौते पर रेल, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, जो गति शक्ति विश्वविद्यालय के प्रथम कुलाधिपति भी हैं, नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू, रेल राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह, रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ सुश्री जया वर्मा सिन्हा, नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव श्री वमलुनमंग वुलनम और रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते में पूरे कार्यक्रम के दौरान जीएसवी के 40 छात्रों के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति कार्यक्रम, जीएसवी में उत्कृष्टता केन्‍द्र की स्थापना और जीएसवी में एयरबस एविएशन चेयर प्रोफेसर पद की स्थापना शामिल है। इसके अलावा, जीएसवी और एयरबस विमानन क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों के विशेष प्रशिक्षण के लिए साझेदारी करेंगे।

इस अवसर पर, श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज समझौता ज्ञापन से वास्तविक कार्य के रूपांतरण का दिन है। जीएसवी और एयरबस को बधाई। जो भी वादा किया गया है, उसे पूरा किया गया है, यह प्रधानमंत्री मोदी जी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं, सबका साथ सबका विकास की भावना में, विमानन, राजमार्ग, रेलवे, सड़क परिवहन का विकास होना चाहिए। व्यावहारिक रूप से, सब कुछ एक साथ चलना चाहिए। हम सबका साथ, सबका विकास की भावना से सभी के साथ सहयोग करते रहेंगे। जीएसवी की स्थापना का कारण एक केन्‍द्रित और विशिष्ट संस्थान था जो परिवहन के सभी क्षेत्रों की आवश्‍यकताओं को पूरा करता हो, हमने रेलवे से शुरुआत की, हम धीरे-धीरे विनिर्माण की ओर बढ़े, अगला क्षेत्र जिसमें हम आगे बढ़े वह नागरिक उड्डयन है, अगला योजनाबद्ध क्षेत्र शिपिंग मंत्रालय और लॉजिस्टिक है। फिर से, हम एक केन्‍द्रित तरीके से शुरू करेंगे, उस क्षेत्र से एक कार्यक्रम। फिर, हम परिवहन के अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगे।”

इस अवसर पर, श्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा, “मुझे खुशी है कि एयरबस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। नागरिक उड्डयन भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है। पिछले दस वर्षों में, हवाई अड्डों की संख्या 74 से लगभग दोगुनी होकर अब 157 हो गई है, उड़ान योजना ने टियर II और टियर III शहरों को विमानन के मानचित्र पर ला दिया है। हम रेलवे का मार्गदर्शन लेना जारी रखेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय विमानन क्षेत्र की प्रगति के लिए गति शक्ति विश्वविद्यालय को पूर्ण सहयोग और समर्थन देगा और जीएसवी को मास्टर्स और पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी करनी चाहिए”।

श्री रवनीत सिंह ने सभा को संबोधित किया और जीएसवी तथा एयरबस को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस पहल से रोजगार सृजन में वृद्धि होगी तथा हमारे देश से प्रतिभा पलायन रुकेगा।

“यह उद्योग और शिक्षा जगत के बीच एक अभूतपूर्व साझेदारी है जो पेशेवरों के एक मजबूत समूह तैयार करने में सहयोग करेगी। यह भारत के परिवहन क्षेत्र, विशेष रूप से विमानन के भविष्य को शक्ति प्रदान करेंगे। यह भारत सरकार के ‘कौशल भारत’ कार्यक्रम की एक अनूठी सफलता की कहानी होगी। एयरबस के भारत और दक्षिण एशिया में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रेमी मैलार्ड ने कहा, समझौता ज्ञापन के एक भाग के रूप में, हम भारत में अपनी आपूर्ति श्रृंखला में 15000 छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे”।

जीएसवी के कुलपति प्रो. मनोज चौधरी ने कहा, “एयरबस के साथ यह अग्रणी साझेदारी जीएसवी के उद्योग-संचालित और नवाचार-आधारित विश्वविद्यालय बनने की कल्‍पना को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाएगी और भारत में उद्योग-अकादमिक सहयोग के लिए एक आदर्श भी निर्धारित करेगी। हम जीएसवी में नियमित शिक्षा के साथ-साथ कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रमों के लिए एयरबस के बेहद महत्वपूर्ण योगदान के लिए उसके आभारी हैं, जो बेहतर मानव संसाधन, कौशल और अत्याधुनिक अनुसंधान के निर्माण के माध्यम से भारत में विमानन क्षेत्र के विकास को सक्षम करेगा।”

गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) वडोदरा की स्थापना 2022 में संसद के एक कानून के माध्यम से की गई थी, जिसका उद्देश्य संपूर्ण परिवहन और रसद क्षेत्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की जनशक्ति और प्रतिभा का निर्माण करना है। यह केन्‍द्रीय विश्वविद्यालय भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है और इसके पहले कुलाधिपति रेल, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव हैं।

परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए, जीएसवी एक “अपनी तरह का पहला” विश्वविद्यालय है, जिसका लक्ष्य रेलवे, शिपिंग, बंदरगाहों, राजमार्गों, सड़कों, जलमार्गों और विमानन आदि में राष्ट्रीय विकास योजनाओं (पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान 2021 और राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति 2022) के आदेश को पूरा करना है।

प्रेसनोट जीआरपी अनुभाग आगरादिनांक 05.07.24सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जं0

श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग आगरा महोदय के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मथुरा जं0 को कन्ट्रॉल रूम के माध्यम सूचना प्राप्त हुई कि 01 बच्चा फरीदाबाद का उम्र करीब 15 वर्ष जो कि बिना बताये नाराज होकर चला आया है जो रेलवे स्टेशन मथुरा पर है इस सूचना पर थाना प्रभारी ने बच्चे की फोटो को थाना ग्रुप डालकर तत्काल समस्त पुलिस फोर्स को बच्चे को खोजने के लिए चैकिंग के निर्देश दिये । बच्चे को रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 से खोजकर थाने पर लाया गया । बच्चे से सालीनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं फरीदाबाद का रहने वाला हूँ घर से नाराज होकर चला आया हूँ, बच्चे के बारे में सूचना उसके परिजनों को दी गई सूचना पाकर उसके परिजन थाना जीआरपी मथुरा जं0 पर आये । बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कराया गया, बच्चे को पाकर परिजनों द्वारा थाना जीआरपी मथुरा जं0 पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रसंशा की ।
बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष संदीप कुमार तोमर थाना जीआरपी जं0 ।
2.उ0नि0 गौरव कुमार माल्या थाना जीआरपी जं0 ।

  1. है0कां0 782 अलनि कुमार थाना जीआरपी जं0 ।
    4.है0कां0 538 हरीश कुमार थाना जीआरपी जं0 ।
    5.कां0 मुकेश कुमार थाना जीआरपी जं0 ।

मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा