आज दिनांक 05.07.2024 को मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा आगामी मुंडिया पूर्णिमा मेला को को देखते हुए रेल अधिकारियो के साथ मंडल कार्यालय में बैठक की जिसमे मेले को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। मथुरा जंक्शन व गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए श्रद्धालुओं/ यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, मथुरा जंक्शन पर ही मेला यात्री शेड का निर्माण किया जाएगा। सफर से थके यात्री शेड में पहुंचकर आराम कर सकेंगे। शेड में यात्रियों के लिए पानी और पंखों का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए जंक्शन के तीनों प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर व गोवर्धन स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन मथुरा द्वारा मथुरा जं. रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश (गोपाल नगर साइड) द्वार पर गोवर्धन जाने हेतु बसें लगायी जायेगी एवं गोवर्धन से आने वाली बसें मथुरा स्टेशन के तृतीय प्रवेश (धौली प्याऊ साइड) द्वार पर आयेगीं। सभी यात्रियों को द्वितीय प्रवेश द्वार (गोपाल नगर साइड) से गोवर्धन जाने हेतु बाहर निकाला जायेगा एवं तृतीय द्वार (धौली प्याऊ साइड) से स्टेशन पर प्रवेश दिया जायेगा। इस बार मुड़िया मेला 16 से 23 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं को नियंत्रित व सुरक्षित यात्रा करने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जायेंगे l मथुरा जं. व गोवर्धन स्टेशन पर खोया- पाया एवं प्राथमिक सहायता बूथ केंद्र खोला जायेगा| गुरु पूर्णिमा ,गोवर्धन मथुरा मेला को देखते हुए ,यात्रियों की सुरक्षा एवं अतिरिक्त यात्री भीड़ की संभावना को देखते हुए रेल्वे प्रशासन व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा श्री प्रनव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री अजय शंकर प्रसाद,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री हर्षिकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमित आनन्द, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सुश्री तनुजा प्रसाद, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी./ओपी श्री पवन कुमार जयंत,वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) श्री योगेश मित्तल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री अनुभव जैन,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी./ सामान्य श्री रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम श्री नितिन गर्ग , स्टेशन निदेशक मथुरा श्री एस.के श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव एवं जीआरपी , आरपीएफ व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक आगरा ने आगामी मुंडिया पूर्णिमा मेला को देखते हुए रेल अधिकारियो के साथ बैठक की |
गोवर्धन परिक्रमा के पूंछरी राजस्थान सीमा क्षेत्र में मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर निरीक्षण करती
मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं को लेकर डीग जिला कलेक्टर ने किया परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण
- परिक्रमा मार्ग के राजस्थान सीमा क्षेत्र में डीग प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएंगी जनसुविधा
गोवर्धन। मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर राजस्थान सीमा क्षेत्र में डीग प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को इस बार बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए गुरूवार को राजस्थान सीमा क्षेत्र के गांव पूंछरी में डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने ग्राम पंचायत सांवई में जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर जिला कलेक्टर भारद्वाज ने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा मेला में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मेला में वाहनों की पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश, खोया-पाया, स्वास्थ्य केंप आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। बरसात के चलते परिक्रमा मार्ग व आसपास के क्षेत्र को जल भराव से मुक्त करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। मेला के दृष्टिगत बैठक में तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। इस अवसर पर एसडीएम रवि कुमार गोयल, पंचायत समिति विकास अधिकारी आरती गुप्ता, तहसीलदार अनीता, चैकी प्रभारी पूछरी का लौठा लोचन सिंह, बीट अधिकारी राकेश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी प्रेमलता अग्रवाल, सरपंच गजाधर शर्मा, पंचायत प्रभारी राजेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के उपाध्यक्ष करन सिंह फौजदार आदि थे। - रिपोर्टर,राजेश लवानिया
केडीएमसी की इंटर्न टीम ने जीता इंटर बैच फुटबॉल टूर्नामेंट, खिताबी मुकाबले में शिव संधू ने लगाई शानदार हैट्रिक
मथुरा। शिव संधू की शानदार हैट्रिक की बदौलत के.डी. मेडिकल कॉलेज की इंटर्न टीम ने 2023 बैच को 3-2 से पराजित कर इंटर बैच फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली। खिताबी मुकाबले में इंटर्न टीम की तरफ से तीनों गोल शिव संधू ने तो पराजित टीम की तरफ से दोनों गोल आशीष जगताप ने किए। मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. बंसल ने दोनों टीमों के खेल की सराहना करते हुए कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है। हमें यदि स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन किसी न किसी खेल में हाथ जरूर आजमाने चाहिए।
के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में आयोजित तीन दिवसीय इंटर बैच फुटबॉल प्रतियोगिता इंटर्न टीम ने जीत ली है। प्रतियोगिता में जहां इंटर्न टीम अजेय रही वहीं टीम के कप्तान शिव संधू ने हर मुकाबले में गोल किए। शिव ने प्रतियोगिता में दो शानदार हैट्रिक लगाते हुए जहां अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया वहीं खिताबी मुकाबले में भी शानदार हैट्रिक लगाकर खिताब जीत दिखाया। खिताबी मुकाबले का पहला हाफ काफी कांटे का रहा। गोलंदाजी की शुरुआत 2023 बैच के आशीष जगताप ने की। आशीष ने रोहित भाटी से मिले पास को गोल में बदल कर इंटर्न टीम के गोलकीपर को जहां हैरत में डाला वहीं अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

एक गोल से पिछड़ने के बाद इंटर्न टीम ने अपने खेल को तेज कर दिया, इसका उसे लाभ मिला। शिव संधू ने मिले मौके को गोल में बदल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। पहला हाफ 1-1 से बराबर रहा। खेल के दूसरे हाफ में गोलंदाजी की शुरुआत शिव ने की। शिव के गोल से जहां इंटर्न टीम ने 2-1 की अग्रता हासिल कर ली वहीं कुछ मिनट बाद ही 2023 बैच के आशीष जगताप ने शानदार गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। खेल के अंतिम क्षणों में शिव ने एक बार फिर शानदार गोल दागा और अपनी टीम को 3-2 की अग्रता दिला दी। खिताबी मुकाबले में जब कुछ मिनट ही शेष बचे थे तभी रेफरी ने 2023 बैच को पेनल्टी दी जिसका फायदा आशीष नहीं उठा सके तथा मैच और खिताब गंवा दिया।
मुकाबले के बाद पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. बंसल ने विजेता तथा उप-विजेता टीमों के उत्कृष्ट खेल की सराहना की। डॉ. बंसल ने कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है। सबसे जरूरी है नियमित रूप से किसी न किसी खेल में हिस्सा लेना। इस अवसर पर डॉ. विक्रम शर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेडिकल जैसी कठिन पढ़ाई को जारी रखते हुए इस तरह का उत्कृष्ट खेल दिखाना वाकई काबिलेतारीफ बात है। डॉ. शर्मा ने कहा कि खेल सद्भाव का सूचक होते हैं, यह बात फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के खेल व्यवहार में साफ-साफ दिखाई दी। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजन प्रमुख डॉ. राहुल गोयल ने अतिथियों डॉ. एस.के. बंसल, डॉ. विक्रम शर्मा तथा स्पोर्ट्स आफीसर डॉ. सोनू शर्मा का आभार मानते हुए विजेता-उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी। डॉ. गोयल ने अच्छे खेल आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन की प्रशंसा की।
आगरा मंडल में माह अप्रैल से जून -2024 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वाले 759 लोंगो पर कार्यवाही |
मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आगरा मंडल में माह अप्रैल से जून -2024 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वालों के विरुद्ध 759 लोंगो पर कार्यवाही करके 112530/- रूपये जुर्माना वसूला गया | आगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है| जिसमे माह अप्रैल से जून -2024 में आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 245, आगरा किला स्टेशन पर 24, मथुरा जंक्शन पर 336, कोसीकलां स्टेशन पर 64 व धौलपुर स्टेशन पर 44 लोंगो पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया |
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं प्रर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें ,ऐसा करना दंडनीय अपराध है | उक्त कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है |
जीएलए में डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती पर राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया
मथुरा : विश्वेश्वरैया मिलन-जीएलए विश्वविद्यालय (आरएसएस मथुरा महाविद्यालय कार्यविभाग की पहल) और जीएलए विश्वविद्यालय के औषधीय अनुसंधान संस्थान (आईपीआर) ने डॉ. बिधान चंद्र रॉय, भारत रत्न-1961 की जयंती पर राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया ।
कार्यक्रम के पूर्व जीएलए विश्वविद्यालय चिकित्सा केंद्र आऱोग्यम के चिकित्सक पर डॉ. परमजीत सिंह कोहली और डॉ. जैनुद्दीन खान को डॉ. अरोक्या बाबू, निदेशक, औषधीय अनुसंधान और डॉ. मीनाक्षी बजपाई, प्रोफेसर एवं प्रमुख, औषधीय अनुसंधान द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. परमजीत सिंह कोहली और डॉ. जैनुद्दीन खान ने राष्ट्र के विकास में चिकित्सकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर्स की गिरती हुई छवि के लिए डॉक्टर को ही जिम्मेदार माना है I डॉ कोहली के अनुसार कमीशनखोरी चिकत्सा के क्षेत्र में बदनुमा दाग है। डॉ. अरोक्या बाबू ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की संघर्ष यात्रा का उदाहरण देकर चिकित्सकों और औषधीय उद्योग के महत्व को रेखांकित किया साथ ही साथ डॉक्टर के कोविड के समय उनके कार्य को साहस एवं लगनशीलता की मिसाल बताया। ।
श्री रविकुमार तिवारी, महाप्रबंधक और इनक्यूबेशन केंद्र प्रमुख ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता के प्रारंभिक दिनों में डॉ. बिधान चंद्र रॉय के राष्ट्र निर्माण के तरफ उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है। और यह बात सही भी इसलिए लगती है कि जब हम बीमार होते हैं तो हमें डॉक्टर ही ठीक करता है। आज के इस बीमारी भरे दौर में बिना डॉक्टर के रहना ही मुश्किल है। क्योंकि बीमारी बहुत हो गई हैं। कब किसे क्या रोग लग जाए कुछ कह नहीं सकते, और बिना किसी डॉक्टर के ठीक हो नहीं सकते। हम आज भी डॉक्टर को भगवान ही मानते हैं।
कार्यक्रम में जीएलए विश्वविद्यालय के औषधीय अनुसंधान संस्थान (आईपीआर) के कर्मचारी एवं शोध छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगेश मूर्ति, एसोसिएट प्रोफेसर, औषधीय अनुसंधान संस्थान ने किया। कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी बिजनेस इंकुबेटर के कोऑर्डिनेटर श्री जितेन्द्र कुमार, श्री अभिषेक गौतम एवं दीपक शर्मा आदि सम्मलित हुए I
राजीव एकेडमी के पांच बीबीए छात्रों को मिली जॉब, उच्च पैकेज पर चयन से खुशी की लहर
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के हर संकाय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं लगातार प्रतिष्ठित कम्पनियों में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल करते हुए अपने करियर को संवार रहे हैं। हाल ही में यहां के पांच बीबीए छात्रों का आनलाइन गोल्ड लोन कम्पनी रूपीक में उच्च पैकेज पर चयन हुआ है। शिक्षा पूरी करने से पहले ही मिले जॉब से बीबीए के छात्र ही नहीं उनके अभिभावक भी काफी प्रसन्न हैं।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि बीतों दिनों आनलाइन गोल्ड लोन कम्पनी रूपीक के पदाधिकारियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान राजीव एकेडमी में अध्ययनरत बीबीए के छात्र-छात्राओं का विविध तरीके से मूल्यांकन किया। कम्पनी पदाधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं का आई.क्यू. टेस्ट लेने के बाद साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के बाद बनी मेरिट सूची में बीबीए के अनुभव त्रिवेदी, संदीप चौधरी, तेजस्वी वर्मा, तुषार वर्मा तथा विवेक अग्रवाल ने अपना स्थान सुनिश्चित किया।
चयनित छात्रों को आफर लेटर प्रदान करने से पहले पदाधिकारियों ने बताया कि इस कम्पनी की ग्राहकों के बीच विशेष पहचान है। कम्पनी अपने ग्राहकों को बाजार में सबसे कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करती है। कम्पनी अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत सहायता प्रदान करती है। कम्पनी ने भारत में गोल्ड मॉर्गेज समाधानों में क्रांति ला दी है। कम्पनी एपीक गोल्ड लोन, सोने की कीमत, तत्काल ऋण, व्यवसाय ऋण, एमएसएमई ऋण, मुद्रा ऋण, आनलाइन ऋण आदि प्रदान करती है। 2015 में स्थापित इस कम्पनी का मुख्यालय बेंगलूरु (कर्नाटक) में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि बीबीए की डिग्री प्रबंधन के क्षेत्र में करियर का दरवाजा खोलती है। जब कोई छात्र या छात्रा बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त कर लेता है, तो वह वित्तीय अधिकारी, व्यवसाय प्रबंधक, व्यवसाय विश्लेषक आदि पदों पर काम करने के योग्य हो जाता है। उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए सलाह दी कि वे बीबीए के बाद अपने अध्ययन को आगे जारी रखें ताकि प्रबंधन के क्षेत्र में उनकी पकड़ और मजबूत हो सके। डॉ. सक्सेना ने कहा कि बीबीए डिग्री व्यवसाय से संबंधित ज्ञान और कौशल में इजाफा करती है। व्यवसाय प्रशासन में स्नातक की डिग्री का उद्देश्य भविष्य के पेशेवरों को तैयार करना है। बीबीए का मुख्य उद्देश्य ऐसे व्यावसायिक पेशेवर बनाना है जो व्यवसाय की दुनिया से वाकिफ हों, व्यवसाय की समस्याओं को सुलझाने में कुशल हों। निदेशक डॉ. सक्सेना ने कहा कि बीबीए एक ऐसी डिग्री है जो लोगों को व्यवसाय को सही ढंग से प्रबंधित करने की मूल बातें समझने तथा व्यवसाय की प्रभावी ढंग से योजना बनाने में मदद करती है।
पुलिस मुठभेड़ में हत्थे चढ़े दो खनन माफिया
बरसाना राधाकृष्ण की लीला स्थली पर्वतों से पत्थर का अवैध खनन करने वाले दो खनन माफियाओं को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। पुलिस ने खनन माफियाओं के कब्जे से पत्थर से लदे एक ट्रैक्टर ट्रॉली, तमंचा, कारतूस बरामद किए।
सन 2008 में पद्मश्री संत रमेश बाबा के अथक प्रयासों से सुप्रीम कोर्ट ने बरसाना क्षेत्र के ढभाला, रांकोली, नाहरा की पहाड़ियों में बड़े पैमाने पर चलता अवैध पत्थर के खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। जिसके बाद उक्त क्षेत्र में पत्थर के अवैध खनन पर प्रतिबंध लग गया, लेकिन राधाकृष्ण के लीला स्थली इन पहाड़ियों से चोरी छुपे पत्थर का अवैध खनन चल रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस को कई माह से मिल रही थी। बुधवार की शाम मुखबिर की सूचना पर एसआई रवि भूषण शर्मा मयफोर्स के नाहरा की पहाड़ियों में पहुंच गए। जहां खनन माफिया फार्म ट्रैक ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर लादकर ले जा रहे थे। पुलिस ने जब उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया तो नाहरा हाथिया मार्ग पर खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग करते हुए खनन माफियाओं को धर दबोचा। पकड़े गए खनन माफिया ने अपना नाम बिजेंद्र पुत्र भवर सिंह व बिजेंद्र पुत्र अर्जुन निवासी रांकोली बताया। पुलिस ने खनन माफियाओं के कब्जे से पत्थर से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली, एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि शातिर खनन माफिया कई माह से चोरी छुपे प्रतिबंध रांकोली की प्राचीन पहाड़ी से पत्थर के अवैध खनन में लिप्त थे। जब पुलिस टीम सूचना पर इन्हें पकड़ने गई तो खनन माफियाओं ने फायरिंग कर दी। दोनों खनन माफियाओं पर पूर्व में भी अवैध खनन, पुलिस मुठभेड़ के मुकदमें दर्ज है।
भगवत कथा मे बह रही भक्ति रस की धारा
मथुरा के गांव जुनसुटी में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। कथा माहात्मय का व्याख्यान करते हुए कथावाचक पंडित विकास शास्त्री शाहपुर हवेली वल्देव वाले ने कहा कि रामायण महापुराण हमें आदर्श के साथ जीवन जीने के तरीके सिखाती है और श्रीमद् भागवत महापुराण हमें मरना जीना कैसे है ये सिखाती है। भागवत महापुराण में भक्त को मरने से पहले क्या कर्म करे कि अपनी मुक्ति को प्राप्त कर सके उस सुगम मार्ग का मार्गदर्शन केवल भागवत महापुराण में मिलता है। भगवान की भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति करने का सबसे सरल उपाय राम नाम संकीर्तन है। गांव जुनसुटी में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत दो जुलाई को कलश यात्रा के साथ हुआ । आयोजक हरगोविंद सिंह धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि पितृ के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 2 जुलाई से 8 जुलाई तक समय 12 से 5 बजे तक किया जा रहा है तथा 9 जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं पीतम सिंह ने बताया कि बताया कि इस कलयुग में केवल भगवान का नाम जपने भर मात्र से सहज ही भक्ति की प्राप्ति हो जाती है।
संस्कृति विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में संस्कृति मिलन के द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का आयोजन किया गया। यह दिवस डॉक्टरों और स्वास्थ्य देखभाल करने वाले पेशेवरों के महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है।
राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय सचिव व डायरेक्टर आफ एप्लाइड पालिटिकल सेंटर डा रजनीश त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस व्यक्तिगत जीवन और समुदायों में चिकित्सकों के योगदान को मान्यता देने के लिए मनाया जाने वाला दिन है। इस दिन को मनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्मृति की घटना के आधार पर तारीख देश-दर-देश अलग-अलग होती है। कुछ देशों में इस दिन को छुट्टी के रूप में मनाया जाता है। हालाँकि इसे स्वास्थ्य सेवा उद्योग के रोगियों और लाभार्थियों द्वारा मनाया जाना चाहिए , लेकिन इसे आमतौर पर स्वास्थ्य सेवा संगठनों द्वारा मनाया जाता है। कर्मचारी डॉक्टरों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन कर सकते हैं, जिसके दौरान चिकित्सकों को सम्मान के प्रतीक दिए जाते हैं। ऐतिहासिक रूप से, चिकित्सकों और उनके जीवनसाथी को एक कार्ड या लाल कार्नेशन भेजा जा सकता है, साथ ही मृतक चिकित्सकों की कब्रों पर एक फूल रखा जाता है ।
डा. रजनीश ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एक जुलाई को चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पहले मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय की याद में मनाया जाता है। उनका जन्म एक जुलाई, 1882 को हुआ था और 1962 में इसी तारीख को उनकी मृत्यु हो गई थी। एक जुलाई को डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती भी मनाई जाती है। डा. राय एक प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं तथा डॉ. रॉय को उनके चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है ।
संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता व सी ई ओ डा मीनाक्षी शर्मा ने डाक्टरों सहित सभी मेडिकल क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वाले लोगों को शुभकामनाएं प्रदान की। डीन छात्र कल्याण डा धर्मेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि भारत सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में डा. रॉय का अमूल्य योगदान को मान्यता देने के लिए एक जुलाई 1991 को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस घोषित किया । इस बार राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस 2024 की थीम “हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स” है।
संस्कृति आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा मोहनन ने सभागार में उपस्थित लोगों को आयुर्वेद सहित प्राकृतिक व योगाभ्यास से निरोग रहने के उपायों पर विचार व्यक्त किये। अंत में श्री रतीश शर्मा ने सभी को आभार व्यक्त किया।
मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनन्द के निर्देशन में आगरा मंडल में लगातार अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है
मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनन्द के निर्देशन में आगरा मंडल में लगातार अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है | जिसमे अनाधिकृत/अनब्रांडेड पानी या खाने की पैक्ड वस्तुए पकड़ी जा रही है| दिनांक 02.07.2024 को मंडल के अवैध वेंडिंग रोकथाम स्क्वाड टीम द्वारा गाड़ी संख्या 12547 में अनाधिकृत पानी की बोतले जब्त की गयी |इसका मुख्य उद्देश्य खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगाना है इसके तहत स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानपान इकाईयों पर उचित मूल्यों पर पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध होl जिससे यात्रियों के साथ ओवर चार्जिंग जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।
जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया की अवैध वेंडरों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही हैं जिससे की खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगायी जा सके, रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें।

