Wednesday, December 31, 2025
Home Blog Page 115

छात्राओं को किया उनके अधिकार और सुरक्षा के प्रति जागरूक

ऑपरेशन जागृति फेस टू अंतर्गत आउट रीच प्रोग्राम आयोजित

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में पुलिस विभाग द्वारा ‘‘ऑपरेशन जागृति फेस टू’’ महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा के लिए समुदाय स्तर पर आउटरिच प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानून के दुरुपयोग के प्रति सचेत, ऑपरेशन जागृति की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी सिटी अरविंद सिंह, एएसपी सदर कुंवर आकाश सिंह, यूनिसेफ प्रमुख सुमन यादव, एंटी रोमियो स्क्वायड प्रभारी अलका, इंस्पेक्टर वृंदावन आनंद कुमार शाही ने मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
एसपी सिटी अरविंद सिंह ने बताया कि कोई भी ऐसा कार्य न करें इसे किसी व्यक्ति का जीवन संकट में पड़ जाए अपनी मोबाइल की सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें इससे किसी अनजान व्यक्ति द्वारा उसका गलत इस्तेमाल न किया जाए। घरेलू हिंसा से बचाव के लिए पुलिस सहायता ले परंतु झूठे मुकदमे से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक रहे। यदि कोई व्यक्ति झूठी सूचना पुलिस को देता है तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत मुकदमा दर्ज करने का भी प्रावधान है। बालिकाओं के लिए उनके अध्यापक, माता-पिता परम हितेषी हैं अतः उनकी बात को मानकर ही छात्राओं को अपना विशेष कदम उठाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों को सम्मान स्वरूप तुलसी पौधा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एंटी रोमियो स्क्वाड रोहिणी, संगीता, स्मृति व आंचल का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू सूद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज में अनुशासन पुलिस बनती है, अपराधों को रोकते हैं, हमें उनकी इन अतुलनीय कार्यों के प्रति सम्मान करना चाहिए।
संचालन विद्यालय की आचार्य लता द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, उमेश शर्मा, रेखा माहेश्वरी, मंयक मृणाल, महेश अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।

ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक, नगर महोदय व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन द्वारा मय पुलिस टीम के धानुका सरस्तवी विद्या मन्दिर, वृन्दावन में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा महोदया द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देंशन में आज दिनांक 02.07.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक,नगर महोदय व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन द्वारा मय पुलिस टीम के धानुका सरस्तवी विद्या मन्दिर,वृन्दावन में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।

☑️ पुलिस टीम द्वारा गाँव-गाँव जाकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों यथा- प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिरों/शिवालयों/शॉपिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है ।
☑️ महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांवों, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों तथा मिशन शक्ति कक्ष में चौपाल लगाकर बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर्स व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
☑️ महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरूपयोग व झूठे मुकदमे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया ।

मथुरा रिफाइनरी ने किया डॉक्टर को सलाम

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर मथुरा रिफाइनरी अस्पताल के सभी डॉक्टर को किया सम्मानित

मथुरा l दिनांक 1 जुलाई को प्रतिवर्ष पूरे देश में डॉक्टर को सम्मानित करने व समाज के प्रति उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है l
इस खास दिन का हिस्सा बनते हुए मथुरा रिफाइनरी ने अपने रिफाइनरी अस्पताल में कार्यरत सभी स्थाई व अस्थाई/ विस्टिंग डॉक्टरो को सम्मानित कियाl रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख श्री अजय कुमार तिवारी ने डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा की डॉक्टर हमारे समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जिनके बिना एक स्वस्थ समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती l उन्होंने कहा कि मथुरा रिफाइनरी में कार्यरत सभी डॉक्टर रिफाइनरी कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को सही सलाह देते हैं व उन्हें स्वस्थ रखने में सहायक है ।


श्री तिवारी ने डॉक्टर को भी सलाह दी की वे अपने ज्ञान को हमेशा अपडेट रखें और साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेंl इस अवसर पर रिफाइनरी हॉस्पिटल के डॉक्टर को कार्यकारी निदेशक ने सम्मानित किया l

धन्यवाद
रेनू पाठक
(वरिष्ठ प्रबंधक कॉर्पोरेट संचार व हिंदी)
मथुरा रिफाइनरी

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुई आरआईएस की मेधावी छात्रा सानवी, एक लाख रुपये, टैबलेट और गोल्ड मेडल देकर कहा- खूब पढ़ो, आगे बढ़ो

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित गरिमामय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की कुशाग्रबुद्धि छात्रा सानवी अग्रवाल को एक लाख रुपये, एक टैबलेट, गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी सानवी अग्रवाल की उपलब्धि की सराहना करते हुए उससे खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कॉमर्स संकाय की मेधावी सानवी अग्रवाल की जहां तक बात है राजीव इंटरनेशनल स्कूल की इस छात्रा ने 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ जहां जनपद मथुरा में टॉप किया वहीं प्रदेश स्तर पर दूसरा तथा राष्ट्रीय स्तर तीसरा स्थान हासिल कर समूचे बृज मण्डल को गौरवान्वित किया है। सानवी अग्रवाल को इस शानदार उपलब्धि पर जहां राजीव इंटरनेशनल स्कूल सहित कई संस्थाओं ने सम्मानित किया है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों से सम्मानित होना सबसे अविस्मरणीय लम्हा कहा जा सकता है।
मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सचमुच एक शैक्षिक संस्थान और गुरुजनों के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है कि जिसको उन्होंने पूरी लगन और निष्ठा से पढ़ाया वे देश में, प्रदेश में तथा जनपद में उच्च स्थान प्राप्त कर उन्हें गौरवान्वित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में जाना हो याद रखना परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता। जीवन में शॉर्टकट का रास्ता अपनाने वाला व्यक्ति कभी भी अपनी मंजिल को प्राप्त नहीं कर सकता। इसलिए जीवन में जितना कठिन परिश्रम कर सकते हैं, करना चाहिए।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान और सर्वांगीण विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। बिना शिक्षा के विकसित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि लाखों छात्र-छात्राओं में टॉप करना आसान काम नहीं है। शिक्षा विभाग सभी टॉपरों को बधाई देते हुए भविष्य में उनसे और अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा करता है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने मेधावी सानवी अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसकी इस उपलब्धि से समूचा राजीव इंटरनेशनल स्कूल परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। डॉ. अग्रवाल ने कहा जीवन में तीन चीजें सबसे महत्वपूर्ण हैं पहला प्रभु का स्मरण, दूसरा परिश्रम और तीसरा किस्मत। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सानवी की इस उपलब्धि को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि इससे दूसरे छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल प्रत्येक विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है। आरआईएस के जो छात्र-छात्राएं मेरिट में आ रहे हैं, उसका श्रेय गुरुजनों के मार्गदर्शन और मोटिवेशन को जाता है।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने छात्रा सानवी को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि अपनी लगन और मेहनत से निरंतर नए प्रतिमान स्थापित करो। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से समूचा विद्यालय परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उसकी यह उपलब्धि सभी के लिए प्रेरणादायक है।

गोवर्धन में सीओ और एसडीएम ने सम्भ्रांत लोगों के समक्ष रखे नए कानून

गोवर्धन देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए है।नए कानून में धारा 375 और 376 की जगह बलात्कार की धारा 63 होगी।सामूहिक बलात्कार की धारा 70 होगी हत्या के लिए धारा 302 की जगह धारा 101 होगी।भारतीय न्याय संहिता में 21 नए अपराधों को जोड़ा गया है।जिसमें एक नया अपराध मॉब लिंचिंग है।इसमें मॉब लिंचिंग पर भी कानून बनाया गया है।41 अपराधों में सजा को बढ़ाया गया है।साथ ही 82 अपराधों में जुर्माना बढ़ाया गया है।जिससे भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव आएंगे और औपनिवेशिक काल के कानूनों का अंत हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी सभागार में गोवर्धन सीओ आलोक कुमार ने कस्बे के संभ्रान्त लोगों को इसके बारे में जानकारी दी।और बताया कि भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ब्रिटिश काल के क्रमश: भारतीय दंड संहिता दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान लेंगे।नए कानूनों से एक आधुनिक न्याय प्रणाली स्थापित होगी।जिसमें जीरो एफआईआर पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना।एसएमएस मोबाइल फोन पर संदेश के जरिये समन भेजने जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम और सभी जघन्य अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान शामिल होंगे।भारतीय दंड संहिता में 511 धाराएं थीं।लेकिन भारतीय न्याय संहिता में धाराएं 358 हैं।दरअसल ओवरलैप धाराओं का आपस में विलय कर दिया गया तथा उन्हें सरलीकृत किया गया है।जिससे भारतीय दंड संहिता की 511 धाराओं के मुकाबले इसमें केवल 358 धाराएं होंगी।वहीं और जानकारी देते हुए बताया कि जीरो एफआईआर से अब कोई भी व्यक्ति किसी भी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सकता है।भले ही अपराध उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं हुआ हो।इससे कानूनी कार्यवाही शुरू करने में होने वाली देरी खत्म होगी और मामला तुरंत दर्ज किया जा सकेगा।आपराधिक मामलों में फैसला मुकदमा पूरा होने के 45 दिन के भीतर आएगा और पहली सुनवाई के 60 दिन के भीतर आरोप तय किए जाएंगे।दुष्कर्म पीड़िताओं का बयान कोई महिला पुलिस अधिकारी उसके अभिभावक या रिश्तेदार की मौजूदगी में दर्ज करेगी और मेडिकल रिपोर्ट सात दिन के भीतर देनी होगी।नए कानूनों में संगठित अपराधों और आतंकवाद के कृत्यों को परिभाषित किया गया है।राजद्रोह की जगह देशद्रोह लाया गया है और सभी तलाशी तथा जब्ती की कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराना अनिवार्य कर दिया गया है।बच्चों को खरीदना और बेचना जघन्य अपराध बनाया गया है और किसी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के लिए मृत्युदंड या उम्रकैद का प्रावधान जोड़ा गया है।नाबालिग से दुष्कर्म भीड़ द्वारा पीटकर हत्या करने झपटमारी आदि मामलों से निपटने के लिए प्रावधान किये गए हैं।इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यम से भी रिपोर्ट दर्ज होंगी।अब कोई भी व्यक्ति पुलिस थाना गये बिना इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यम से घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करा सकता है।इससे मामला दर्ज कराना आसान और तेज हो जाएगा तथा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी।नए कानूनों में महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराधों की जांच को प्राथमिकता दी गई है जिससे मामले दर्ज किए जाने के दो महीने के भीतर जांच पूरी की जाएगी।नए कानूनों के तहत पीड़ितों को 90 दिन के भीतर अपने मामले की प्रगति पर नियमित रूप से जानकारी पाने का अधिकार होगा।गवाहों की सुरक्षा व सहयोग सुनिश्चित किया जाए और कानूनी प्रक्रियाओं की विश्वसनीयता व प्रभाव बढ़ाया जाए।अब लैंगिकता की परिभाषा में ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं जिससे समावेशिता और समानता को बढ़ावा मिलता है।अदालतें समय रहते न्याय देने के लिए मामले की सुनवाई में अनावश्यक विलंब से बचने के वास्ते अधिकतम दो बार मुकदमे की सुनवाई स्थगित कर सकती हैं।नए कानूनों में सभी राज्य सरकारों के लिए गवाह सुरक्षा योजना लागू करना अनिवार्य है ताकि गवाहों की सुरक्षा व सहयोग सुनिश्चित किया जाए और कानूनी प्रक्रियाओं की विश्वसनीयता व प्रभाव बढ़ाया जाए।अब लैंगिकता की परिभाषा में ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं जिससे समावेशिता और समानता को बढ़ावा मिलता है।पीड़िता का बयान पुलिस द्वारा ऑडियो वीडियो माध्यम के जरिए दर्ज किया जा सकेगा।महिलाओं पंद्रह वर्ष की आयु से कम उम्र के लोगों 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों तथा दिव्यांग या गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को पुलिस थाने आने से छूट दी जाएगी और वे अपने निवास स्थान पर ही पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।इस मौके पर गोवर्धन एसडीएम नीलम श्रीवास्तव गोवर्धन सीओ आलोक कुमार थानाध्यक्ष विनोद बाबू मिश्रा गोवर्धन चैयरमैन प्रतिनिधि मनीष लम्बरदार सभी उप निरीक्षक सहित कस्बा एवं देहात के संभ्रान्त लोग उपस्थित रहे जिन्होंने नए कानूनों को जनता के हित में बताया।

अब आईपीसी की धाराओं की जगह, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) होगी लागू

@302 (हत्या) की जगह होगी_103

@307 (हत्या का प्रयास)_109

@323 (मारपीट) 115

@354(छेड़छाड़) की जगह_74

@354ए (शारीरिक संपर्क और आगे बढ़ना)_76

@354बी (शारीरिक संस्पर्श और अश्लीलता_75

@354सी (ताक-झांक करना)_77

@354डी (पीछा करना)_78

@363 (नाबालिग का अण्डरण करस)_139

@376 (रेप करना)_64

@392 (लूट करना)_309

@420 (धोखाधड़ी)_318

@506 (जान से मारने की धमकी देना_351

@304ए (उपेक्षा द्वारा मृत्यु कारित करना_106

@304बी (दहेज हत्या)_80

@306 (आत्महत्या के लिए उकसाना_108

@509(आत्महत्या का प्रयास करना_79

@286(विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आचरण)_287

@294( गाली देना या गलत इशारे करना)_296

@509 लज्जा भंग करना)_79

@324 जानबूझकर चोट पहुंचाना)_118(1)

@325 (गम्भीर चोट पहुंचाना)_118(2),

@353 (लोकसेवक को डरा कर रोकना_121

@336 दूसरे के जीवन को खतरा पहुंचाना_125

@337 (मानव जीवन को खतरे वाली चोट पहुंचाना)_125(ए)

@338 (मानव जीवन को खतरे वाली चोट_125(बी)

@341 (किसी को जबरन रोकना_126

@284 विषैला पदार्थ के संबंध में अपेक्षा पूर्ण आचरण_286

@290 (अन्यथा अनुबंधित मामलों में लोक बाधा दंड)_292

@447 अपराधिक अतिवार_329(3)

@448 (गृह अतिचार के लिए दंड)_329(4)

@382 (चोरी के लिए मृत्यु क्षति_304

@493 दूसरा विवाह करना)_82

@495ए (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा क्रूरता)_85

उत्तर मध्य रेल्वे में पहली बार आगरा मंडल में आगरा छावनी और मथुरा जं. रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने की जल्द मिलेगी सुविधा

वाणिज्य विभाग द्वारा गैर किराया राजस्व के माध्यम से आय अर्जन में नई पहल , ई-नीलामी के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के लिए प्रदान किया गया अनुबंध ,रेलवे को होगी 30.80 लाख /- रुपये की आय

यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित आगरा रेल मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं जिसके चलते रेल राजस्व में भी वृद्धि हो रही हैं। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनन्द के निर्देशन में उत्तर मध्य रेल्वे में पहली बार आगरा मंडल में आगरा छावनी और मथुरा जं. रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी | प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए रेल्वे लगातार बड़े प्रयास कर रहा है | रेलवे ‘हरित पहल’ के जरिए स्वच्छ हवा और वातावरण को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है यह चार्जिंग प्वाइंट्स 24×7 और 365 दिन काम करेगा | इससे ई –मोबिलिटी को भी बढावा मिलेगा | लोग रात में भी अपनी गाड़ी की चार्जिंग करवा सकते है |रेलवे द्वारा गैर-किराया राजस्व योजना के तहत चार्जिंग की सुविधा को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है| वाणिज्य विभाग द्वारा गैर किराया राजस्व के माध्यम से आय अर्जन में नई पहल की जा रही है जिसमे ई-नीलामी के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के लिए अनुबंध प्रदान किया गया है
जिसमें आगरा कैंट के सर्कुलेटिंग एरिया में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन से प्रति वर्ष रेलवे 3.75 लाख (03 वर्ष के लिए कुल अनुबंध मूल्य रु. 11,25,000/-) व मथुरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया (सभी 3 प्रवेश द्वार) पर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन के प्रति वर्ष रेलवे 6.51 लाख (03 वर्ष के लिए कुल अनुबंध मूल्य रु. 19,54,500/-) इन दोनो अनुबंधों से लगभग 30.80 लाख रू रेल्वे को राजस्व प्राप्त होगा l
आगरा मंडल के 02 रेलवे स्टेशनों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं | इसमें आगरा छावनी और मथुरा जं.रेलवे स्टेशन में चार्जिंग की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी | इस सुविधा के तहत आम जनता के बैटरी वाहनो को उसकी आवश्यकता के अनुसार उचित दरों पर चार्ज किया जा सकेगा,यह न केवल बैटरी वाहन मालिकों को एक सुविधाजनक चार्जिंग समाधान प्रदान करेगा बल्कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी मदद करेगा। चार्जिंग प्वाइंट्स लगने से सबसे ज्यादा फायदा उन वाहन चालकों को होगा जो अक्सर आगरा छावनी और मथुरा जं. रेलवे स्टेशन के आसपास आते रहते हैं|

ऑपरेशन जागृति, नारी सुरक्षा

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा महोदया द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देंशन में आज दिनांक 30.06.2024 को थाना मांट पुलिस टीम द्वारा ग्राम नगला हिमांयु में महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।

☑️ पुलिस टीम द्वारा गाँव-गाँव जाकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों यथा- प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिरों/शिवालयों/शॉपिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है ।
☑️ महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांवों, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों तथा मिशन शक्ति कक्ष में चौपाल लगाकर बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर्स व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
☑️ महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरूपयोग व झूठे मुकदमे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया ।

गोवर्धन में विश्व हिंदू परिषद के एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग हुआ समापन

मथुरा – रविवार को गोवर्धन स्थित विंगिस्टन होटल गोवर्धन में विश्व हिंदू परिषद जिला मथुरा ग्रामीण का अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ जिसमे प्रांत सहमंत्री मुकेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष विनोद राघव और जिला मंत्री योगेश गौतम ने दीप प्रज्वलित कर वर्ग का शुभारंभ किया। मंच का संचालन जिलामंत्री योगेश गौतम द्वारा किया गया।
वर्ग में जिला के समस्त प्रखंड, खंड और जिले की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसके अंतर्गत जिले की प्रखण्ड इकाइयों में नए पदाधिकाररियों की नियुक्ति की घोषणा की गई। विहिप का वर्ग सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ और शाम 4 बजे अभ्यास वर्ग का समापन हुआ। प्रांत सहसंगठन मंत्री मुकेश शुक्ला द्वारा सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को जागरूक कर विश्व हिंदू परिषद संगठन को प्रखण्ड, खण्ड एवं ग्राम समिति तक विस्तार करने की बात कही। प्रांत संगठन मंत्री राजेश भाई साहब ने प्रत्येक प्रखण्ड से एक हजार दायित्ववान कार्यकर्ताओं के साथ गिरिराज परिक्रमा लगाने की बात कही। जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने सभी को लगन, ईमानदारी से संगठन विस्तार पर जोर दिया।
वर्ग में प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी भाई साहब, मुकेश शुक्ला प्रांत सहसंगठन मंत्री, देवेंद्र सिंह विभाग मंत्री, मुकुंदानन्द दास प्रांत सह धर्मप्रसार प्रमुख, विनोद राघव जिला अध्यक्ष, योगेश गौतम जिला मंत्री, योगेश पाठक जिला संगठन मंत्री, राजू राजपूत जिला संयोजक बजरंग दल, कन्हैया लाल अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष, बनवारी लाल पांडेय जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, तनु भारद्वाज दुर्गा वाहिनी सयोजिका, पिंकी चौधरी, जगदीश गोकुलिया, श्रेयस हिन्दू सहित जिला, प्रखण्ड एवं खण्ड के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में हुआ प्रभावी शिक्षण पर व्याख्यान, सफलता के लिए प्लानिंग और मोटिवेशन बहुत जरूरीः दिव्या

मथुरा। प्रभावी शिक्षण तब होता है जब एक शिक्षक छात्र-छात्राओं को उनकी विभिन्न आवश्यकताओं को समझने तथा उसी के अनुरूप कार्य करने में सक्रिय रूप से शामिल रखने में सफल होता है। शिक्षक भी मनुष्य होता है, जो कभी-कभी अपना कार्य उत्कृष्टता से नहीं दर्शा पाता। वजह, उन्हें पता ही नहीं होता कि वह और बेहतर कर सकते हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं को ऐसे ही संवेदनशील मुद्दों से रूबरू कराने के लिए राजीव इंटरनेशनल स्कूल में यूपीएस लर्निंग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
अतिथि वक्ता सॉफ्ट स्किल ट्रेनर दिव्या ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सीखना सतत प्रक्रिया है जिसमें शिक्षक-विद्यार्थी दोनों की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इंसान जीवन भर कुछ न कुछ सीखता रहता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं क्रिया एवं स्व अनुभव से सीखते हैं जबकि शिक्षक अपने ज्ञान व कौशल का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया को सुगम बनाते हैं।
अतिथि वक्ता ने कहा कि कार्य कैसा भी हो उसका फीडबैक के साथ-साथ मूल्यांकन भी जरूरी होता है। मूल्यांकन से ही पता चलता है कि सीखने की प्रक्रिया पूर्ण हुई है या नहीं। शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि सही प्लानिंग जहां किसी भी कार्य के लिए आवश्यक है वहीं मोटिवेशन भी बहुत जरूरी है। उन्होंने शिक्षकों को बताया कि प्रश्न पूछना भी एक कला है।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को उसके सवालों से पहचानें, न कि उसके उत्तरों से। हमारे द्वारा किसी से भी पूछा गया प्रश्न यूं तो साधारण मालूम होता है, लेकिन यह हमारी संवेदनशीलता और चरित्र का भी मूल्यांकन करता है। लिहाज़ा जब भी प्रश्न करना हो तो उससे पहले स्वयं से प्रश्न करना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों को प्रभावी प्रश्न पूछने के तरीके भी बताए।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि सीखना कोई मंजिल नहीं बल्कि एक सतत प्रक्रिया है। निरंतर सीखना लक्ष्य को प्राप्त करने का एक उपयुक्त तरीका है। लगातार एक निश्चित समयावधि में नए कौशल और ज्ञान प्राप्त करने की विधि को ही निरंतर सीखना कहा जाता है। यह प्रक्रिया लोगों को व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों तरह से विकसित होने में मदद करती है, जिसके परिणामस्वरूप नए अवसर मिलते हैं और पूरी क्षमता हासिल होती है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि छात्र हो या शिक्षक निरंतर सीखने की प्रक्रिया ज्ञान और कौशल में विस्तार करती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षण व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने तथा सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए ऐसे आयोजन किए जाते हैं। ऐसे कार्यक्रम इंटरैक्टिव तरीके से सीखने में सक्षम बनाते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि निरंतर सीखने की ललक ही सफलता दिलाती है। विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने अतिथि वक्ता को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका आभार माना।

श्री अशोक कुमार वर्मा ने ग्रहण किया उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार

भारतीय रेलवे भंडार सेवा के अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला। इससे पहले श्री वर्मा दिनांक 05/01/2024 से केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन, (कोर) प्रयागराज के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। श्री अशोक कुमार वर्मा 1987 बैच के अधिकारी हैं और उन्होंने विभिन्न पदों पर भारतीय रेलवे की सेवा की है।
भंडार से संबंधित मुद्दों में उनके विशाल अनुभव के अलावा, उन्हें सामान्य प्रशासन में भी कार्य का व्यापक अनुभव प्राप्त है। श्री वर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे में प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने पहले रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक रेलवे स्टोर के रूप में भी काम किया है।
श्री अशोक कुमार वर्मा ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री और आईआईएम कोलकाता से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड मैटेरियल मैनेजमेंट से पब्लिक प्रोक्योरमेंट (बहुपक्षीय एजेंसियों द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं में पब्लिक प्रोक्योरमेंट) में डिप्लोमा और नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी से अल्टर्नेट डिस्प्यूट रिज़ोल्यूशन मेकैनिज़्म में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्हें वित्त और सार्वजनिक खरीद में व्यापक अनुभव है।
आज औपचारिक रूप से उत्तर मध्य रेलवे में कार्यभार संभालने के बाद श्री अशोक कुमार वर्मा ने सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। सभी मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि रेलवे की कार्यप्रणाली में समय पालनता और संरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मापदंड हैं। उन्होंने सभी संरक्षा नियमों और सावधानियों को बार-बार दोहराने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री वर्मा ने आगे कहा कि कार्य स्थल पर संरक्षाऔर कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि रेल मदद यात्रियों की शिकायतों के समाधान का एक कारगर साधन है, इसका समुचित उपयोग किया जाना चाहिए।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने जोन में चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की। श्री अशोक कुमार वर्मा ने परियोजनाओं के बारे में विस्तृत पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन देखने के बाद कहा कि इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान समुचित योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि संरक्षा, यात्री सुविधा और भविष्य की परिचालन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्यों की योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्य उचित विचार-विमर्श के बाद और ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप किए जाने चाहिए।
बैठक के प्रारंभमें अपर महाप्रबंधक श्री ए के सिन्हा ने नए महाप्रबंधक का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने अपना परिचय भी दिया।