Wednesday, December 31, 2025
Home Blog Page 116

सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा द्वारा एक अभियुक्त को लेडीज हैंगिंग बैग मय कीमती सामान व 54000 रु नकद, के साथ किया गिरफ्तार

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय, आगरा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना जीआरपी मथुरा जं0 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों के सुरक्षार्थ का चलाए जा रहे अभियान आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु संघन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 28/06/2024 को रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 से मोबाइल व बैग चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त खुरकान पुत्र स्व0 नसरुद्दीन निवासी ग्राम अवरनी थाना बल्देव जनपद मथुरा के कब्जे से एक अद्द लेडीज बैग जिसके अन्दर से एक घडी टाईटन कम्पनी ,एक पैन कार्ड , एक एटीएम कार्ड एसबीआई बैक,एक डीएल ,आधार कार्ड ,अधिवक्ता कार्ड ,एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी ,दो जोडी चश्मे व नगद 54000/-रुपये बरामद हुये जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 200/2024 धारा-380 भादवि पजीकृत किया गया है।

घटनाक्रम
वादिया ट्रेन 12401 अहमदाबाद लखनऊ एक्सप्रेस से दिनांक 24.06.24 को लखनऊ के लिए यात्रा कर रही थी। वादिया की यात्रा के दौरान नींद लग गई। उसी दौरान अभियुक्त ने चोरी की नीयत से बैग को चुरा लिया। अभियुक्त को दिनांक 28.06.24 को चोरी हुए समान और कैश के साथ जीआरपी मथुरा और सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

नाम पता अभियुक्त
खुरकान पुत्र स्व0 नसरुद्दीन निवासी ग्राम अवेरनी थाना बल्देव जनपद मथुरा

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
28.06.24 सर्कुलेटिंग एरिया मथुरा जंक्शन

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0-200/2024 धारा-380 भादवि थाना जीआऱपी मथुरा जक्शन

बरामदगी सामान
एक लेडिज पर्स जिसके अन्दर से एक घडी टाईटन कम्पनी ,एक पैन कार्ड ,एक एटीएम कार्ड एसबीआई बैक,एक डीएल ,आधार कार्ड,अधिवक्ता कार्ड ,एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी ,दो जोडी चश्मे व नगद 54000/-रुपये बरामद किया गया ।

पूछताछ विवरण—
अभियुक्त से पुछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया की मै कोटा से अपने घर के लिये आ रहा था रास्ते मे जगह का मुझे ध्यान नही एसी कोच मे निकल कर जा रहा था एक महिला के पास एक पर्स रखा था जिसको चोरी की नीयत से मैंने उठा लिया। जो आज मुझ से सामान बरामद हुया है यही सब सामान उसी पर्स का है।

गिरफ्तारी/बरामद करने वाली टीम

  1. थानाध्यक्ष संदीप कुमार तोमर थाना जीआऱपी मथुरा जक्शन
  2. व0उ0नि0 कुलवीर सिह थाना जीआरपी मथुरा जक्शन
  3. उ0नि0 आशुतोष सिह थाना जीआऱपी मथुरा जक्शन
  4. उ0नि0 अमित कुमार सिह सर्विलांस शाखा अनुभाग आगरा
  5. उ0नि0 गौरव कुमार वर्मा थाना जीआरपी मथुरा जक्शन
  6. हे0का0 1344 धर्मेन्द्र कुमार तोमर थाना जीआऱपी मथुरा जक्शन
  7. का0 जगमोहन सिह थाना जीआऱपी मथुरा जक्शन
  8. का0 आशीष कुमार सर्विलांस शाखा अनुभाग आगरा
  9. का0 नदीम सर्विलांस शाखा अनुभाग आगरा

मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा

नगर पंचायत मेला व्यवस्थाओं में जुटी:चेयरमैन ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर मुड़िया पूर्णिमा मेला व्यवस्थाओं की जिम्मेवारी सौंपी

गोवर्धन: राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कर्मचारियों की बैठक कर मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा की वही बरसती मौसम को देखते हुए जल निकासी के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। बता दे की 15 जुलाई से 22 जुलाई तक मुड़िया पूर्णिमा मेला का आयोजन होना है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी देवी ने अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर कल्पना बाजपई की मौजदगी में नगर पंचायत सभागार में बैठक कर कर्मचारियों को मुड़िया पूर्णिमा मेला
की व्यवस्थाओं में तन्मयता से जुटने का आह्वान किया। अध्यक्ष ने नगर पंचायत के सफाई प्रभारी, जलकल प्रभारी, प्रकाश व्यवस्था प्रभारी, सीवर व जल निकासी प्रभारी सहित अन्य स्टाफ के साथ बैठक कर मेला व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अध्यक्ष ने कहा की मेले के दौरान श्रद्धालुओं के स्नान के लिए मानसी गंगा के फब्बारों को ठीक प्रकार संचालित करने, कस्बा के नागरिकों व श्रद्धालुओं को उचित पेयजल की व्यवस्था मिले। इसके लिए जलकल प्रभारी धारा सिंह से जानकारी ली। उन्होंने बताया की नगर पंचायत के 04 टैंकर सहित अन्य स्थलों से 25 टैंकर मंगाए जा रहे है। उनसे पेयजल आपूर्ति की जायेगी। वही नगर पंचायत के ट्यूबल पर वैकल्पिक व्यवस्था के भी इंतजाम किए जा रहे है।
वही मेला क्षेत्र में सफाई के लिए नियमित कर्मचारियों के अलावा अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, शिफ्ट बार ड्यूटी लगा कर सफाई कराने व 05 जुलाई से पहले नाला निकासी पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र में अस्थाई शौचालय स्थापित करवाने पर भी बल दिया। मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था के लिए एलईडी बल्ब लगवाने सहित खराब लाइट को शीघ्र दुरुस्त करने की प्रगति जानी। अध्यक्ष प्रभा देवी शर्मा ने अधिशाषी अधिकारी से परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं को बेहतर फील करने के लिए सभी खम्बो पर तिरंगा लाइट लगवाने पर चर्च की। जिससे श्रद्धालुओं को कुछ अलग और बेहतर दिखे। वही परिक्रमा मार्ग में लावारिश गौवंश को आज से ही पकड़वा कर गौशालाओं में पहुंचाने के लिए वरिष्ठ स्टोर कीपर सुभाष तिवारी को जिम्मेवारी सौंपी। चकलेश्वर स्थित सीवर लाइन व क्षतिग्रत रास्ते को मेला से पहले दुरुस्त करवाने के लिए अधिशाषी अधिकारी द्वारा ठेकेदार को निर्देशित करने को कहा।
इस दौरान नगर पंचायत के प्रधान लिपिक मोहन श्याम अग्रवाल, सफाई प्रभारी नानक शर्मा जलकल प्रभारी धारा सिंह, प्रकाश व्यवस्था प्रभारी सुभाष तिवारी, सीवर और जल निकासी प्रभारी दीवान सिंह, पवन शर्मा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर,राजेश लवानिया

मथुरा जनपद में हुए विद्युत अधिकारियों के ट्रांसफर पंकज शर्मा होंगे एसडीओ कृष्णा नगर

मथुरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम मथुरा जोन के मुख्य अभियंता एसके जैन ने कई इंजीनियरों को इधर से उधर किया है। यह इंजीनियर पिछले काफी समय से एक ही स्थान पर तैनात थे। स्थानान्तरण सूची जारी होने के बाद अन्य इंजीनियरों में भी खलबली मची हुई है। एक और सूची जल्द जारी होने की संभावना है। इंजीनियरों ने इधर-उधर संपर्क करना शुरू कर दिया है। मथुरा जोन के मुख्य अभियंता इंजीनियर एसके जैन ने विद्युत परीक्षण शाला तृतीय देहात मंडल द्वितीय में तैनात सहायक अभियंता मनीष कुमार बंसल को गोवर्धन डिवीजन के विद्युत वितरण उपखंड दतिया भेजा है। यहां तैनात एसडीओ संदीप कांत वर्मा को वृंदावन के छटीकरा सब डिवीजन की जिम्मेदारी दी गई है। छटीकरा के एसडीओ पंकज शर्मा को कृष्णानगर ,सहायक अभियंता राजस्व कोसी देवेन्द्र सिंह को फरह सब डिवीजन, फरह एसडीओ नवनीत सिंह को कोसी के छाता सब डिवीजन की जिम्मेदारी सौंपी है। सहायक अभियंता राजस्व शरद प्रताप को प्रथम डिवीजन को उनके वर्तमान कार्य के साथ उपखंड राया का अतिरिक्त कार्य सौंपा है। प्रथम डिवीजन के सहायक अभियंता राजस्व नीरज कुमार शर्मा को उनके कार्य के अतिरिक्त मांट डिवीजन के नौहझील क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है।

सारे विश्व में परचम फहरायेंगे संस्कृति विवि के विद्यार्थीः डा. गुप्ता

संस्कृति विवि के विशेष दीक्षांत समारोह में विदेशी छात्रों को मिलीं डिग्रियां
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित विशेष दीक्षांत समारोह में विदेशी विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं। इस मौके पर संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने विदेशी विद्यार्थियों को संस्कृति विश्वविद्यालय का ब्रांड एंबेस्डर बताते हुए अपेक्षा की वे अपने विवि का नाम और ख्याति सारे विश्व में प्रसारित करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें।
डा. सचिन गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी जिस उर्म के दौर में होते हैं उसमें गल्तियां करने की संभावन सर्वाधिक होती है। विद्यार्थियों को अपनी गल्तियों से सबक लेकर ही अपने में सुधार करना होता है। आपने जिस लक्ष्य के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की है उस लक्ष्य के प्रति अपनी गंभीरता कायम रखने की जरूरत है और उस लक्ष्य को हासिल भी करना है। आप में से कुछ नौकरी हासिल करना चाहते हैं और कुछ उद्यमी बनना चाहते होंगे, संस्कृति विवि हमेशा आपके साथ है। आपके शिक्षक और विवि प्रशासन आपके हर कदम पर आपके साथ रहेगा और हर मुकाम पर सहयोग देगा। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ डिग्री प्रदान की।
इस विशेष दीक्षांत समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय गान और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। समारोह की विशिष्ठ अतिथि हाई कमिश्नर जांबिया टू बोत्सवाना पामेला चिसांगा ने अपने आमंत्रण के लिए संस्कृति विवि को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे लिए यह कितनी खुशी का मौका है जब में एक अभिभावक के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हो रही हूं। उन्होंने कहा कि जब विवि की बहुत तारीफ सुनी तो बच्चों का यहां एडमीशन कराया और आज जब बच्चों से यहां के वातावरण से वाकिफ हो गई तो मन और भी गर्व से भर गया। आज यहां इतने देशों के बच्चों को डाक्टरेट और मास्टर डिग्री मिल रही है। डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा ये विवि में फिर आएंगे और अपने साथ ढेर सारे अन्य विद्यार्थियों को यहां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एमबी चेट्टी ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने इस विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन कराने की प्रेरणा दी और इससे उन सभी विदेशी विद्यार्थियों को जो पढ़ाई पूरी कर अपने देश लौटना चाहते थे, एक बड़ी राहत मिल गई। कुलाधिपति चाहते थे कि विद्यार्थी अपने घर अपनी डिग्री के साथ ही जाएं। विद्यार्थियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी थी। कुलपति डा. चेट्टी ने अपने वक्तव्य में जानकारी देते हुए कहा कि विवि लगातार बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, जब आप वापस आएंगे तो यह और सुविधाओं, विशेषताओं के साथ नया रूप हासिल कर चुका होगा। उन्होंने कहा कि आज विवि दुनियाभर की बड़ी-बड़ी संस्थाओं, उद्यमों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर नए पाठ्यक्रमों को शुरू कर चुका है। उन्होंने विवि के विद्यार्थियों के देश-विदेश में हो रहे प्लेसमेंट की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां के विद्यार्थी बड़ी-बड़ी कंपनियों में रोजगार हासिल करने में कामयाब हो रहे हैं।
विशेष दीक्षांत समारोह के दौरान एक डाक्टरेट, तीन मास्टर, नौ बैचलर और एक डिप्लोमा विद्यार्थी को डिग्री प्रदान की गई। समारोह में संस्कृति विवि की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और चीफ कंट्रोलर आफ एक्जाम राजेश टंडन भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में संस्कृति स्कूल आफ एजूकेशन की डीन डा. रेनू गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन पायल श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में डा. दुर्गेश वाधवा मैडम का विशेष सहयोग रहा।

इन विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां
बी.फार्मा डिग्री छात्रा वैलेथ एलेक्जेंडर, अक्का या डार्कवा एलिजाबेथ, बी.काम.आनर्स एनगुंजीजू वा कांगुवी, बी.टेक की डिग्री लारेंस एमवाबा चिसांगा, छात्रा शर्जिया हनिफा, एमबीए की डिग्री छात्रा आईरेनी फ्रेंक, मैरीहोम जेम्स, एमएससी बायोटेक की डिग्री हाजविनी मांगांडा तथा छात्रा मामे फोसुआ को पीएचडी प्रदान की गई।

चित्र परिचयः संस्कृति विवि के विशेष दीक्षांत समारोह में डिग्रियां पाने वाले विद्यार्थियों के साथ संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि हाई कमिश्नर जांबिया टू बोत्सवाना पामेला चिसांगा, सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति डा. एमबी चेट्टी, चीफ कंट्रोलर एक्जाम राजेश टंडन।

के.डी. हॉस्पिटल में नवजात बच्ची को मिला नवजीवन, जन्म से ही साफिया की आंतें पेट से बाहर थींडॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने की मुश्किल सर्जरी

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने एक ऐसी नवजात बच्ची को नवजीवन दिया है जिसकी जन्म से ही आंतें पेट से बाहर थीं तथा एक झिल्लीनुमा आवरण से ढकी हुई थीं। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने 21 जून को सर्जरी के माध्यम से आंतों और यकृत को पुनः बच्ची के पेट के अंदर करने में सफलता हासिल की। अब नवजात बच्ची मां का दूध पी रही है तथा पूरी तरह से खतरे से बाहर है। 25 जून को उसे छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम नगला जुरेला नंदगांव, तहसील छाता, जनपद मथुरा निवासी शौकत 20 जून को अपनी नवजात बच्ची साफिया को लेकर के.डी. हॉस्पिटल आया तथा शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा से मिला। डॉ. शर्मा ने नवजात बच्ची को देखा जिसकी आंतें पेट से बाहर थीं तथा एक झिल्लीनुमा आवरण से ढकी हुई थीं। जन्मजात विकृति स्पष्ट थी लिहाजा डॉ. शर्मा ने जांचें कराना उचित नहीं समझा। उन्होंने बच्ची के आपरेशन की सलाह दी।
शौकत की रजामंदी के बाद 21 जून को डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने नवजात साफिया की सर्जरी कर दी। डॉ. शर्मा ने आंतों की उलझन को ठीक करने के बाद आंतों एवं यकृत जोकि बाहर थे उनको अंदर डालने के बाद पेट की सिलाई कर दी। सर्जरी से बच्ची की जान बच गई तथा वह मां का दूध पीने लगी है। मेडिकल भाषा में इस सर्जरी को एक्जोम्फेलोस कहते हैं। इस सर्जरी में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का सहयोग डॉ. समर्थ, डॉ. अनुराग, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. शालिनी तथा डॉ. पुष्पेन्द्र ने किया।
डॉ. शर्मा का कहना है कि यह सर्जरी काफी मुश्किल थी। आंतों को फिर से मूल स्वरूप में व्यवस्थित किया गया तथा कुछ घंटे के बाद ही आंतें क्रियाशील हो गईं। डॉ. शर्मा ने बताया कि यह अत्यंत गम्भीर बीमारी है। इसमें पेट की एक झिल्ली के सहारे ही आंतें टिकी रहती हैं। इस तरह की बीमारी वाले अधिकांश शिशुओं में हृदय व रीढ़ की हड्डी में विकृति आ जाती है। बच्चों के बचने की गुंजाइश भी कम होती है। डॉ. शर्मा ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में पहले भी ऐसी बीमारी से ग्रसित बच्चे आते रहे हैं, लेकिन यह केस जटिल था। आंतें बाहर आने से उसमें संक्रमण फैलने का डर था। बच्ची का हार्ट फंक्शन कमजोर होने के साथ उसका वजन भी काफी कम था।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका आदि ने नवजात बच्ची को नवजीवन देने वाले चिकित्सकों को सफल सर्जरी के लिए बधाई देते हुए साफिया के स्वस्थ जीवन की कामना की है।

ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के अंतर्गत 28.06.2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा डेम्पीयर नगर में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया

☑️ पुलिस टीम द्वारा गाँव-गाँव जाकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों यथा- प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिरों/शिवालयों/शॉपिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है ।
☑️ महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांवों, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों तथा मिशन शक्ति कक्ष में चौपाल लगाकर बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर्स व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
☑️ महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरूपयोग व झूठे मुकदमे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया ।

मान मंदिर के सचिव को मिली जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना । कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का विरोध करने पर एक व्यक्ति द्वारा फोन पर मान मंदिर के सचिव को गोली मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले युवक की शिकायत मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह शुक्रवार को एसएसपी से मिलकर करेंगे।

बताते चलें कि कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसके विरोध में रसमण्डप में महापंचायत का आयोजन किया गया था और इस महापंचायत में बृज के प्रमुख संत एकत्रित हुए थे। यह आयोजन पद्मश्री संत रमेश बाबा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह उर्फ ब्रजदास बाबा भी मौजूद थे। जहां सर्वसमम्मति से माफी न मांगने तक प्रदीप मिश्रा के बृज में प्रवेश पर बंद का आह्वान किया गया था । उसी क्रम में अपने आप को प्रदीप मिश्रा का शिष्य बताकर मध्य प्रदेश निवासी अज्ञात व्यक्ति ने दो अलग अलग नम्बरो से मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह को गोली मारने की धमकी दी । इस बारे में सुनील सिंह ने बताया कि मंगलवार को रात्रि करीब 11 बजे 2 अलग अलग फोन नंबरों से 24 बार कॉल की गई, जिसमें से दोनों नंबरों पर चार बार सुनील सिंह की कॉल करने वाले से बात हुई। 25 और 26 जून को उनके पास इस तरह की कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का समर्थक बताते हुए गालियां देते हुए धमकी दी कि और कहा कि गुरुजी का विरोध करना बंद कर दो, नहीं तो गोली मार देंगे। हमारी बात को गंभीरता से लेना । मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह ने बताया कि फोन करने वाले ने कई बार कॉल की, जिनमें से अधिकांश को वह तबियत खराब होने की वजह से वह नहीं उठा पाये। दोनों नंबरों से उनकी दो-दो बार बात हुईं। जो युवक प्रदीप मिश्रा का समर्थक बनकर गोली मारने की धमकी दे रहा था, उसको उन्होंने काफी समझाने के प्रयास किए लेकिन वो सुनने को तैयार ही नही था । अब वो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे ।

एडीओ पंचायतों की गठित हुई कार्यकारिणी

27.06.2024 को एक अति आवश्यक बैठक सहायक विकास अधिकारी (पं०) सघ मथुरा की अपर जिला पंचायत राज अधिकारी की देखरेख में राजीव भवन सभागार में दोपहर 2:00 बजे आहूत की गयी, जिसका कोरमपूर्ण है। बैठक में विचार विमर्श किया गया और
गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि का गयी।सहायक विकास अधिकारी (पं०) संघ मथुरा के अध्यक्ष पद पर विचार/चयन बैठक में श्री श्याम सुन्दर सारस्वत स०वि०अ० (पं०) चौमुहां के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि स०वि०अ० (पं०) संघ काफी समय से क्रियाशील नहीं है। अतः संघ को क्रियाशील करने हेतु नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाये जिसका सर्मथन सभी उपस्थित स०वि०अ० (पं०) के द्वारा समर्थन किया गया।
काफी विचार विमर्श के उपरान्त निर्णय लिया गया कि स०वि०अ० (पं०) सघ मथुरा की कार्यकारिणी निम्न प्रकार होगी। गठित की गयी।

1- श्री लतेश कुमार शर्मा
अध्यक्ष।
श्री राजबहादुर यादव
महामंत्री।

वरिष्ठ उपा०
श्री सतीश चन्द्र
कोषाध्यक्ष
श्री राम कुमार शर्मा
प्रवक्ता
श्री मुकेश कुमार
ओडिटर
श्री नवेश कुमार
महासचिव
श्री विजय सिंह
उपाध्यक्ष
श्री शंकर पाल
सरक्षक
श्री श्यामसुन्दर सारस्वत
उपरोक्त कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया तथा बैठक में निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपरोक्त कार्यवाही की प्रतिलिपि जिला, मण्डल एवं प्रदेश स्तर पर प्रेषित का आवश्यक कार्यवाही करायेंगें।
अतः मय धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यवाही सम्पन्न की गया है।।।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में पंचपदी शिक्षा पद्धति पर हुई वर्कशॉप, सीखना और सिखाना ही शिक्षण संस्कारः नीता श्रीवास्तव शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सीखे बेहतर अध्यापन के तौर-तरीके

मथुरा। शिक्षण का तात्पर्य मनुष्य के ज्ञानात्मक, भावनात्मक एवं क्रियात्मक संस्कारों का समन्वय एवं विकास करना है तथा उसके व्यवहार में परिवर्तन और परिमार्जन लाना है। ज्ञान से इच्छा का जागरण होता है और इच्छा मनुष्य को क्रियाशील बनाती है। व्यवहार में परिवर्तन लाने को ही सीखना या अधिगम कहते हैं। सीखना और सिखाना ही शिक्षण संस्कार है। यह बातें राजीव इंटरनेशनल स्कूल में पंचपदी शिक्षा पद्धति पर हुई वर्कशॉप में लाइफ एवं टीचिंग स्किल कोच, टीचर स्किल ट्रेनर, प्रख्यात वक्ता नीता श्रीवास्तव ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को बताईं।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल में टीचर्स के लिए एनसीएफ एवं एनईपी को आधार बनाकर रचना सागर प्रा.लि. द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में वक्ता नीता श्रीवास्तव ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को पंचपदी शिक्षा पद्धति- अधिति, बोध, प्रज्ञा, अभ्यास, प्रसार आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने फंडामेंटल लेवल से स्टार्ट करते हुए किस तरह से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की तरफ आगे बढ़ा जाए इसके बारे में शिक्षक-शिक्षिकाओं को बताया।
लाइफ एवं टीचिंग स्किल कोच नीता श्रीवास्तव ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से इंक्वायरी बेस्ट लर्निंग पर फोकस किया। इतना ही नहीं उन्होंने क्लास रूम को कैसे इफेक्टिव बनाया जाए, कैसे सिलेबस मैनेज किया जाए तथा लेशन प्लान को और प्रभावशाली कैसे बनाया जाए, इन सभी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। नीता श्रीवास्तव ने बताया कि पंचपदी शिक्षा प्रणाली में व्यवस्थित शिक्षण की व्यवस्था है। इसमें एक के बाद एक पांच सोपानों से होकर गुजरते हुए शिक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न होती है जिससे जहां एक ओर शिक्षक का कार्य सुगम हो जाता है वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं को सीखने में सरलता होती है और वे व्यवस्थित ढंग से नवीन ज्ञान को अर्जित कर पाते हैं।
नीता श्रीवास्तव ने कहा कि मनुष्य के अन्तर में समस्त ज्ञान अवस्थित है। आवश्यकता है उसे जाग्रत करने तथा उपयुक्त वातावरण निर्मित करने की। उन्होंने कहा कि शिक्षक ऐसा मार्गदर्शक, सहायक और उससे बढ़कर अनुभवी मित्र होता है जिससे विद्यार्थी हर मुश्किल समय में मार्गदर्शन प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक की भूमिका आज्ञा देने वाले की अपेक्षा सलाहकार और प्रस्तोता जैसी होनी चाहिए। उसे छात्र-छात्राओं को यह बताना चाहिए कि वे विभिन्न विषयों का मनन किस प्रकार करें।
उन्होंने कहा कि शिक्षण का दूसरा सिद्धान्त यह है कि मन के विकास में स्वयं उसकी सलाह ली जाए। विद्यार्थी को यह प्रेरणा देनी चाहिए कि वह अपनी प्रकृति के अनुसार अपना विकास करे। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्र-छात्रा को पढ़ा या सिखा नहीं सकता। पढ़ने या सीखने की प्रक्रिया तो छात्र-छात्राओं को स्वयं करनी होती है। शिक्षक उसकी सहायता तथा उपयुक्त अवसर एवं वातावरण का निर्माण कर सकता है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत से पहले इस तरह की वर्कशॉप को उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए अन्तरात्मा की इस बात में सहायता करना कि वह अपने अन्तर की अच्छी से अच्छी बात को बाहर लाये और उसे किसी उदात्त उपयोग के लिये पूर्ण बनाये। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि समय-समय पर ऐसी वर्कशॉप आयोजित करने से शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों से सभी टीचर्स अवगत होते हैं। विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने रिसोर्स पर्सन का आभार मानते हुए स्मृति चिह्न भेंटकर उनका अभिनंदन किया।

ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के अंतर्गत थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा ग्राम फालिन में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया

  • श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा महोदया द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देंशन में आज दिनांक 27.06.2024 को थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा ग्राम फालिन में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।

☑️ पुलिस टीम द्वारा गाँव-गाँव जाकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों यथा- प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिरों/शिवालयों/शॉपिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है ।
☑️ महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांवों, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों तथा मिशन शक्ति कक्ष में चौपाल लगाकर बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर्स व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
☑️ महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरूपयोग व झूठे मुकदमे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया ।