मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के सात एमबीए छात्र-छात्राओं ने अपने करियर में ऊंची उड़ान भरी है। शिक्षा पूरी करने से पहले ही इण्डियामार्ट कम्पनी के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं का बौद्धिक मूल्यांकन कर उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया। चयनित छात्र-छात्राओं ने इण्डियामार्ट कम्पनी में मिले इस शानदार अवसर का श्रेय संस्थान की उच्चस्तरीय शिक्षण व्यवस्था तथा प्राध्यापकों के मार्गदर्शन को दिया है।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन के अनुसार विगत दिनों आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट में इण्डियामार्ट कम्पनी के अधिकारियों द्वारा राजीव एकेडमी के एमबीए छात्र-छात्राओं का कई चरणों में बौद्धिक मूल्यांकन करने के बाद साक्षात्कार लिया गया। अंततः कम्पनी पदाधिकारियों ने सात छात्र-छात्राओं को चार-चार लाख रुपये के सालाना पैकेज पर आफर लेटर प्रदान किए। चयनित विद्यार्थियों में अभिषेक शर्मा, अंजली शर्मा, काजल दीक्षित, नन्दिनी अग्रवाल, रवि सिंह, रिति अग्रवाल और यश अग्रवाल शामिल हैं।
छात्र-छात्राओं को आफर लेटर प्रदान करने से पूर्व अधिकारियों ने बताया कि इण्डियामार्ट भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन बी2बी मार्केटप्लेस है, जो खरीददारों को आपूर्तिकर्ताओं से जोड़ता है। इण्डियामार्ट भारत में ऑनलाइन बी2बी क्लासीफाइड स्पेस के 60 फीसदी मार्केट शेयर के साथ, छोटे और मध्यम उद्यमों, बड़े उद्यमों के साथ-साथ व्यक्तियों को एक मंच प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करता है। 1999 में स्थापित इस कम्पनी का मिशन व्यापार करना, आसान बनाना है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने इण्डियामार्ट में चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि मेहनत ही कामयाबी का मूलमंत्र है। जो विद्यार्थी जितनी अधिक मेहनत करेगा, वह उतना आगे जाएगा। छात्र-छात्राओं को मिले अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। राजीव एकेडमी का यही प्रयास रहता है कि यहां अध्ययन करने वाला प्रत्येक विद्यार्थी स्वयं और राष्ट्र के विकास में योगदान देने वाला नागरिक बने।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित छात्र-छात्राओं से भविष्य में और अधिक कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जब अध्ययन शुरू करता है तो प्रबंधन का प्रारम्भिक ज्ञान प्राप्त करने के साथ ही उसी के अनुसार आगे बढ़ता है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि शिक्षा पूरी करने से पहले ही करिअर के लिए जो प्लेटफार्म मिला है उसका छात्र-छात्राओं को अपनी लगन और मेहनत से अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए।
राजीव एकेडमी के सात एमबीए छात्र-छात्राओं ने भरी ऊंची उड़ान, इण्डियामार्ट कम्पनी में उच्च पैकेज पर मिला सेवा का अवसर
चोरी की पानी की मोटर सहित दो दबोचे
गोवर्धन। थाना पुलिस ने डीग मार्ग के गांठोली बंबा तिराहा से मोटर साइकिल सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त के पास से चोरी की गई पानी की मोटर बरामद हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि एसआई सोहनवीर सिंह ने चेकिंग के दौरान रविवार तड़के मोटर साइकिल सवार विष्णु उर्फ सूखा व खीर मोहन उर्फ नकटा निवासीगण गांठोली को गिरफ्तार किया है। उक्त लोगों के पास से पिछले महीने चोरी हुई पानी की मोटर बरामद हुई है। आरोपियों को संबंधित धारा में जेल भेजा गया है।
रिपोर्टर,राजेश लवानिया
राधा गोल्फ स्थित रसिक शरण आश्रम में चल रही श्रीमद भागवत कथा
गोवर्धन। गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित राधा गोल्फ श्रीराधा रसिक बिहारी सेवा संस्थान ट्रस्ट श्रीधाम वृंदावन द्वारा बाबा चित्र-विचित्र बिहारी दास के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा के आयोजन में कथा के चौथे दिन कथा व्यास के रूप में पूज्य इंद्रेश महाराज के द्वारा कथा का रसपान कराया गया। इंद्रेश महाराज ने ठाकुरजी के जन्म की लीला के प्रसंग पर प्रकाश डाला व विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया। कथा में मुख्य रुप से पूनम दीदी, इंद्र केसरवानी, साक्षी विक्की एडवोकेट, दिनेश मित्तल, तरुण अग्रवाल, इंद्रेश जी महाराज ने कथा से पूर्व चित्र विचित्र महाराज के आराध्य श्रीराधा रसिक बिहारी के दर्शन किए। इस दौरान बाबा चित्र-विचित्र बिहारी दास महाराज ने संतों व अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और अशीर्वाद लिया। इस मौके पर व्यासपीठ से इंद्रेश महाराज ने वृंदावन मेरो प्यारो वृंदावन भजन के जरिए श्रीधाम वृंदावन की महिमा का गुणगान किया। जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिष्य का धर्म है। अपने गुरू के नियम का भाव व आज्ञा का विस्तार करें। उन्होंने कहा कि शिष्य का यही कार्य नहीं दीक्षा ग्रणह कर ली बल्कि अपने गुरु के भावों का विस्तारीकरण करें, उन्होंने कहा कि चिंतन प्रारंभ करो। ब्रज मंडल में जो भी सुंदर दृष्य दिखे उसे ह्दय के कुंज में विराजमान करो। ठाकुरजी जी उसका संग्रह कर रहे हें। यदि आपको ब्रज प्राप्त हो रहा है तो यहां खाली मत बैठो। कथा श्रवण कर गिरिराज की तलहटी में जाओ प्रभु का सिमरण करो। उन्होंने कहा कि ठाकुरजी की सेवा में लग जाओ उनके चरणों से लिपट जाओ। इस दौरान वहां पहुंचे कथा व्यास के पिताश्री वरिष्ठ भागवताचार्य कृष्ण चंद्र शास्त्री से बाबा चित्र-विचित्र बिहारी दास ने आशीर्वाद लिया। अनुभव अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, वरुण तोमर, दीपक अग्रवाल, रवि खुराना, श्रीकांत शर्मा, अमित माहेश्वरी, अंकुर अग्रवाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
रसिक शरणम आश्रम में जुगल जोड़ी सरकार के दर्शन करते कथा व्यास इंद्रेश महाराज व चित्र बिहारी दास।

अहिल्याबाई होलकर के 299 वी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर बिराजमान अतिथिगण।
अहिल्याबाई होल्कर की 299 वीं जयंती मनाई गई
डेंपियर में स्थापित अहिल्याबाई की प्रतिमा के 20 वर्ष पूरे हुए
समाज के लोगों के उत्थान के लिए किया गया विचार विमर्श
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की डेंपियरनगर में स्थापित की गई प्रतिमा के बीस वर्ष होने पर उनके 299 वीं जयंती पर समाजिक विचार विमर्श एवं लोकमता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम एक स्थानीय होटल में किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने लोकमात अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा समाज में फैली कूरीतियों को दूर कर समाज को संगठित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज हमे उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर अपने समाज को उन्नति के पथ पर ले जाना होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए राकेश बघेल पूर्व पंचायत अध्यक्ष आगरा ने कहा कि लोकमात अहिल्याबाई होलकर महोत्सव समिति द्वारा बृज में जिस तरह से ये कार्यक्रम किया गया है उसका प्रदेश और देश में संदेश जाएगा। मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर जिन्होंने हिंदुत्व के साथ राज्य और धर्म की रक्षा कि हम उनकी संतान हैं हमे इस पर गर्व है। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए जिससे समाज को जागरुक हो सके। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डाक्टर यशपाल बघेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अहिल्याबाई धनगर महा सभा, विशिष्ठ अतिथि गणों में विधायक प्रेम पाल टूंडला प्रेम पाल धनगर, पूर्व एमएलसी प्रताप सिंह बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष रालोद नरेंद्र बघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष अलीगढ़ मूलचंद बघेल, पूर्व प्रमुख राकेश धनगर, राजवीर बधेल आदि ने भी समाज के उत्थान के लिए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में लोकमाता अहिल्या बाई होलकर महोत्सव समिति की आयोजक एवं अध्यक्ष सुभाष पाल ने कहा कि लोकमाता के 299 वीं जयंती एवं मथुरा के डेम्पीयर नगर में स्थापित की गई मातेश्वरी की प्रतिमा के 20 वें स्थापना दिवस पर इस कार्यक्रम को रखा गया जिससे समाज को दिशा मिले और समाज को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी अथितियों का अभार व्यक्त किया। मौजूद रहे राकेश बघेल पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत आगरा.डॉक्टर यशपाल बघेल. पूर्व एमएलसी प्रताप सिंह बघेल, नरेंद्र बघेल, मूलचंद्र बघेल,पूर्व.राकेश धनगर,राजवीर बघेल, दिनेश बघेल, दीपक बघेल, पवन बघेल. संजय वकील. सुरेश वकील. संजय प्रधान, सतीश बघेल ।

छात्र-छात्राओं को दी माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के सुचारु संचालन की जानकारी, जी.एल. बजाज में हुई मैनेजमेंट डेवलपमेंट पर चार दिवसीय कार्यशालाएक्सेल एक्सपर्ट के लिए काम की कोई कमी नहीं- सुमित गुलाटी
मथुरा। किसी भी संस्था या संगठन की सफलता में उसके प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सक्षम प्रबंधन के बिना कोई भी संगठन मूल्यवान संसाधनों के होते हुए भी विशिष्ट स्थान हासिल नहीं कर सकता। यह बातें जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा में आयोजित चार दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट कार्यशाला में विद्वतजनों ने छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों को बताईं। कार्यशाला का शुभारम्भ संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यशाला में वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को न केवल एक्सेल की उपयोगिता बल्कि उसके संचालन की भी विस्तार से जानकारी दी। अंतिम दिन फाइनएक्सल एकेडमी के संस्थापक सुमित गुलाटी ने छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाने के उपाय सुझाए। श्री गुलाटी ने प्रबंधन के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसी स्प्रेडशीट की मदद से आप अपना सारा डेटा विजुअलाइज भी कर सकते। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार एक्सेल बड़े स्तर पर डाटा को हैंडल करता है तथा अलग-अलग कार्यों में इसका कैसे प्रयोग किया जाता है।
श्री गुलाटी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को किसी भी स्थान से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है, जिसका अर्थ है कि आप किसी भी स्थान पर किसी भी डिवाइस का उपयोग कर इस पर कार्य कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग व्यक्तिगत कम्प्यूटर न होने के बावजूद भी इस पर काम करने के लिए कर सकते कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को एक्सेल के कुछ उन्नत फंक्शन जैसे पिवोट टेबल, उन्नत लुकअप फंक्शंस, स्लाइसर, टाइम लाइन, वित्तीय फंक्शंस, ऑडिटिंग आदि की जानकारी देने के साथ ही चार्ट और ग्राफ के माध्यम से डाटा की व्याख्या करने के उपाय बताए गए।
कार्यशाला के समापन अवसर पर संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने कौशल में सुधार कर व्यावसायिक सफलता के अपने सफर में आने वाली समुचित चुनौतियों का समाधान निकाल सकते हैं। उन्होंने कार्यशाला में पधारे वक्ताओं का आभार मानते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए। विभागाध्यक्ष प्रबन्धन डॉ. शशी शेखर ने कार्यशाला की सफलता के लिए सभी का आभार माना।
इनका बस चले तो योगी जी को कच्चा ही चबा जांय
मथुरा। अगर कुछ लोगों का बस चले तो योगी आदित्यनाथ को कच्चा ही चबा जांय। ये लोग कौन हैं? क्या मुस्लिम कट्टरपंथी है? जी नहीं, तो फिर क्या ऐसे जघन्य अपराधी हैं जिनके ऊपर योगी जी ने कड़ा शिकंजा कस रखा है? ये भी नहीं हैं। फिर तो भ्रष्टाचारी होंगे जिनकी नाक में योगी जी ने नकेल डाल रखी है? ये भी नहीं हैं। अरे बाबा तो फिर और कौन हो सकता है जो ऐसे तपस्वी प्रशासक की जान का दुश्मन बना हुआ है?
अब मैं बताता हूं कि किन लोगों की आंख का कंकड़ बना हुआ है यह साधू। ये लोग हैं इन्हीं की पार्टी के जो योगी आदित्यनाथ के बढ़ते कद से बुरी तरह छटपटा रहे हैं। छटपटाहट का मूल कारण प्रधानमंत्री पद की कुर्सी है। जो महापुरुष मोदी जी के बाद अपने आप को प्रधानमंत्री के रूप में सुशोभित करना चाहते हैं, उनके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। सभी जानते हैं कि ये कौन हैं? उनके साथ कुछ और लोग भी हैं। यह ग्रुप योगी आदित्यनाथ को लेकर मोदी जी के कान भी भरते रहते हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में भी इन्हीं लोगों ने बखेड़ा खड़ा किया था तथा मोदी जी के कान भरकर योगी आदित्यनाथ की जगह अरविंद शर्मा को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाकर मैदान में उतारा, किंतु योगी जी के तल्ख तेवरों और उसके खतरनाक दूरगामी परिणामों की कल्पना करके हाईकमान को अपने पैर वापस खींचने पड़ गए। इस बात को सारी दुनियां जानती है।
यही नहीं विधानसभा चुनाव में अनेक ऐसे लोगों को मैदान में उतारा गया जो न सिर्फ मौका परस्त थे बल्कि जन मानस में उनकी छवि बहुत गंदी थी। इस मामले में योगी जी की इच्छाओं को दरकिनार किया गया। अनेक हराऊ प्रत्याशी होने के बावजूद जनता जनार्दन ने मोदी और योगी के नाम पर प्रचंड बहुमत दिया। इस बात को भी सभी लोग जानते हैं।
अब लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कम सीटें मिलने के नाम पर ठीकरा योगी आदित्यनाथ के ऊपर फोड़ने का जो कुचक्र चला उसे सभी ने महसूस किया। देखने की बात यह है की टिकट वितरण में योगी आदित्यनाथ को एकदम दूर रखा। कैसे-कैसे लोगों को टिकट दी गई यह किसी को बताने की जरूरत नहीं। मथुरा का ही मामला लिया जाए तो स्पष्ट हो जाता है कि ऊपर बैठे कुछ लोगों की मंशा क्या है? हेमा मालिनी जैसी श्रेष्ठ प्रत्याशी को कहीं और से लड़ा कर यहां से ऐसे लोगों को लड़ाने का मन बनाया जिनकी छवि जनता की नजरों में पहले से ही बहुत गिरी हुई है।
अब सोचने की बात यह है कि आखिर यह सब क्या और क्यों हो रहा है? जड़ में सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री की कुर्सी और कुछ लोगों का कुचक्र नजर आता है। सबसे ज्यादा भयंकर बात यह है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसी पवित्र संस्था जो देशभक्ति से ओत प्रोत है तथा भारतीय जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी की जननी है, से भी पंगा लिया जा रहा है और उसका रिजल्ट भी कुछ-कुछ सामने आ गया है। यानी अन्य दलों की बैसाखी पर भारत सरकार टिकी हुई है।
अब मूल बात यह है कि जो महापुरुष मोदी जी के बाद अपने आपको प्रधानमंत्री के रूप में विराजमान होने की इच्छा पाले हुए हैं। उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि सारी दुनियां उनके असली रूप स्वरूप को जानती है और उनकी इच्छा सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने बनकर ही रह जाएगी। अब अंत में यह कहना चाहूंगा कि जो योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी में जनता की मदद करने में इस कदर व्यस्त रहे कि अपने पिता की अंत्येष्टि तक में शामिल नहीं हुए तथा हर प्रकार से जनता जनार्दन के लिए मर मिट रहे हैं, उन्हें जितना रोका जाएगा उतना ही उनका कद ऊंचा होता चला जाएगा क्योंकि उनके साथ ईश्वरीय शक्ति का वरदहस्त जो है।
विजय गुप्ता की कलम से
गोवर्धन स्टेशन पर बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान ।
मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनन्द के निर्देशन मे रेल सुरक्षा बल के साथ बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु दिनांक-14.06.2024 को गोवर्धन स्टेशन पर और ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध किलाबंदी जाँच की गई । जांच के दौरान 146 बिना टिकट यात्रियों से रु-57,930/-, अनाधिकृत यात्रा करने वाले 45 यात्रियों से रु.- 18,380/- तथा गंदगी फेलाने वाले 08 यात्रियों से रु0-900/- सहित कुल 199 यात्रियों से रु.- 77,210/- का जुर्माना वसूल किया गया ।

गोवर्धन स्टेशन पर जांच में श्री भूलेश पांडे डीसीआई, श्री दीपक गुप्ता डीसीआई ,श्री एल आर मीना डीसीटीआई ,श्री रघुवर दयाल सीटीआई व अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि स्टेशन पर एनआई/ यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण रेलवे द्वारा कुछ गाड़ियों का मार्ग परवर्तित व कुछ गाडियों को निरस्त किया गया है |
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यमुना ब्रिज व आगरा किला स्टेशन पर एनआई/ यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण रेलवे द्वारा कुछ गाड़ियों का मार्ग परवर्तित व कुछ गाडियों को निरस्त किया गया है | जिसका विवरण निम्न प्रकार है-
निरस्त गाड़िया -: गाडी संख्या 01901/01902 ईदगाह- भरतपुर और गाडी संख्या 01907/01908 ईदगाह -भरतपुर अपने प्रांभिक स्टेशन से दिनांक 15.06.2024 से 18.06.2024 तक निरस्त रहेगी l
मार्ग परिवर्तित गाड़िया -:
क्र.सं. गाड़ी संख्या से तक मौजूदा मार्ग मार्ग परिवर्तन वाया प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 05053 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस इटावा – टूंडला– आगरा किला –बयाना इटावा – ऊदीमोड़ – आगरा छावनी –बयाना 14.06.2024
2 03410 खातीपुरा मालदा टाउन बांदीकुई- आगरा किला – टूंडला – इटावा बांदीकुई –आगरा छावनी- ऊदीमोड़ – इटावा 14.06.2024
3 09184 बनारस मुंबई सेंट्रल कानपुर –कानपुर अनवरगंज –फरुखाबाद – शिकोहाबाद जं.- टूंडला- आगरा किला- अछनेरा –भरतपुर जं. कानपुर –कानपुर अनवरगंज –फरुखाबाद –कासगंज –मथुरा – भरतपुर 14.06.2024
4 09569 राजकोट जं. बरौनी जं. बयाना –आगरा किला –टुंडला – इटावा बयाना- आगरा छावनी -ऊदीमोड़ – इटावा 14.06.2024
5 09195 बड़ोदरा जं. मऊ बयाना –आगरा किला –टुंडला – इटावा बयाना- आगरा छावनी -ऊदीमोड़ – इटावा 15.06.2024
6 05054 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर बयाना –आगरा किला –टुंडला – इटावा बयाना- आगरा छावनी -ऊदीमोड़ – इटावा 15.06.2024
7 09570 बरौनी जं. राजकोट जं. इटावा – टूंडला– आगरा किला –बयाना इटावा – ऊदीमोड़ – आगरा छावनी- बयाना 16.06.2024
8 01905 कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद इटावा – टूंडला– आगरा किला –बयाना इटावा – ऊदीमोड़ – आगरा छावनी- बयाना 17.06.2024
9 03007 हावड़ा खातीपुरा इटावा – टूंडला– आगरा किला –बांदीकुई इटावा- ऊदीमोड़ – आगरा छावनी बांदीकुई 16.06.2024
10 09111 बड़ोदरा जं. गोरखपुर जं. भरतपुर –आगरा किला – टूडला- शिकोहाबाद – फरुखाबाद –कानपुर अनवरगंज – कानपुर भरतपुर –मथुरा जं –कासगंज – फरुखाबाद –कानपुर अनवरगंज – कानपुर 17.06.2024
11 03008 खातीपुरा हावड़ा बांदीकुई –आगरा किला – टूडला –इटावा बांदीकुई –आगरा छावनी- ऊदीमोड़ – इटावा 18.06.2024
नोट – क्रमांक सं- 01 से 11 तक की ट्रेनों का आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है |

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रेल प्रशासन द्वारा निम्न गाड़ियों का नियमित नंबर के साथ संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
परिवर्तन दिनांक 01.07.2024 से प्रभावी-
क्रं. सं. वर्तमान गाड़ी सं. स्टेशन से स्टेशन तक आवृति नियमित गाड़ी सं.
1 04419 मथुरा जं. गाज़ियाबाद प्रतिदिन 64903
2 04420 गाज़ियाबाद मथुरा जं. प्रतिदिन 64904
3 04967 मथुरा जं. नई दिल्ली प्रतिदिन 64905
4 04446 शकूरबस्ती मथुरा जं. प्रतिदिन 64910
5 04157 आगरा टूंडला प्रतिदिन 64955
6 04156 टूंडला आगरा प्रतिदिन 64956
7 04495 आगरा पलवल प्रतिदिन 64957
8 04496 पलवल आगरा प्रतिदिन 64958
9 05913 कोटा यमुना ब्रिज आगरा प्रतिदिन 59813
10 05914 आगरा फोर्ट कोटा प्रतिदिन 59814
11 04793 सवाई माधोपुर मथुरा जं. प्रतिदिन 54793
12 04794 मथुरा जं. सवाई माधोपुर प्रतिदिन 54794
13 09277 बयाना यमुना ब्रिज आगरा प्रतिदिन 69157
14 09278 यमुना ब्रिज आगरा बयाना प्रतिदिन 69158
15 09279 बयाना मथुरा जं. प्रतिदिन 69159
16 09280 मथुरा जं. बयाना प्रतिदिन 69160

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12687/12688 मदुरै जं. – चंडीगढ़ जं. – मदुरै जं. सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस का री-नंबर के साथ संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
- गाडी संख्या 12687 मदुरै जं. – चंडीगढ़ जं. सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस (बुधवार और रविवार)अब री-नंबर गाडी संख्या 20493 मदुरै जं. से दिनांक 18.09.2024 से संचालित होगी |
- गाडी संख्या 12688, चंडीगढ़ जं. – मदुरै जं. सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस (सोमवार और शुक्रवार) अब री-नंबर गाडी संख्या 20494 चंडीगढ़ जं. से दिनांक 16.09.2024 से संचालित होगी।
हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर बचाए दूसरों का जीवनः डॉ. प्रणीता सिंह, विश्व रक्तदान दिवस पर के.डी. हॉस्पिटल में रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
मथुरा। मानवीय जीवन में रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है। हम सभी रक्तदान की मदद से हर किसी के जीवन की रक्षा कर सकते हैं। रक्तदान से कभी कोई गम्भीर बीमारी नहीं होती लिहाजा हर स्वस्थ व्यक्ति को न केवल रक्तदान करना चाहिए बल्कि दूसरे लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। यह बातें के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में शुक्रवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर विभागाध्यक्ष पैथालॉजी एण्ड ब्लड बैंक डॉ. प्रणीता सिंह ने रक्तदाताओं को बताईं।
डॉ. प्रणीता सिंह ने कहा कि जीवन अनमोल है। इसका कोई मोल नहीं होता लिहाजा दूसरों का जीवन बचाने के लिए हम सभी को जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हमें समाज को स्वस्थ रखना है तो आबादी की दृष्टि से कम से कम एक फीसदी यूनिट रक्त ब्लड बैंकों में हमेशा उपलब्ध होना चाहिए। यदि ब्लड बैंकों में रक्त होगा तो किसी गम्भीर बीमारी या आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति में समय से रक्त की कमी को पूरा करते हुए जीवन बचाया जा सकता है।
डॉ. संगीता चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्त की कमी वालों के लिए इसकी पूर्ति जीवन दान जैसी है। रक्तदान को लेकर प्रदेश सरकार जहां लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करती रहती है वहीं देश और प्रदेश की सामाजिक संस्थाएं भी इस पुण्य कार्य में अहम भूमिका अदा कर रही हैं बावजूद अभी इस दिशा में बहुत कुछ करना जरूरी है। उन्होंने रक्तदान के प्रति लोगों की भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि हमारे शरीर में प्रत्येक तीन महीने में नए ब्लड का निर्माण होता है लिहाजा हम हर तीन महीने बाद रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान से शरीर में कोई कमी नहीं आती। उन्होंने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद की कीमत होती है। इसका अहसास हमें तब होता है जब आपात स्थिति में इसकी आवश्यकता होती है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में रक्तदान को जीवन दान बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को एक-दूसरे के सहयोग के लिए तत्पर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले दूसरे को जिन्दगी देने जैसा पुण्य काम करते हैं। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान जैसे जीवन रक्षक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक का कोई भी युवा रक्तदान कर किसी दूसरे का जीवन बचा सकता है। उन्होंने रक्तदान के प्रति आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।
के.डी. हॉस्पिटल के ब्लड बैंक सुपरवाइजर एच.एस. शेखावत ने सबसे पहले रक्तदान किया उसके बाद प्रशासनिक अधिकारी अमित शर्मा, लेखाधिकारी लव अग्रवाल, प्रियाकांत यादव, शक्ति सिंह, नीरज कुमार, अखिलेश शुक्ला, दीपक शर्मा आदि ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर लोगों के जीवन रक्षा का एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। रक्तदान शिविर में टेक्नीशियन वीरेश कुमार, अजय शर्मा, पंकज जोशी, रवीन्द्र सिंह तथा नर्सिंग स्टाफ से सुषमा ने रक्तदाताओं का सहयोग किया।
संस्कृति विवि ने औद्योगिक इकाईयों के साथ शुरू किए नए पाठ्यक्रम
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में कुछ ऐसे नए कोर्स शुरू किए गए हैं जिनमें विद्यार्थी नामी-गिरामी उद्योंगों के साथ जुड़कर अपना अध्ययन तो करेंगे ही साथ ही उनको इंटर्नशिप के साथ नौकरी के अवसर भी मिलेंगे। कौशल आधारित इन कोर्सेज में विद्यार्थियों को औद्योगिक इकाईयों के साथ काम करने और प्रशिक्षण पाने के मौके भी मिलेंगे।
संस्कृति विश्वविद्यालय की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने एक जानकारी में बताया कि बीएससी इन कास्मोटोलॉजी, बीबीए इन लाजिस्टिक दो नए पाठ्यक्रम संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू किए जा रहे हैं। ये दोनों की पाठ्यक्रम नामचीन उद्योंगों के साथ मिलकर शुरू किए जा रहे हैं। ये औद्योगिक इकाइयां इन विषयों से संबंधित उद्योग संचालित करती हैं। व्यावसायिक क्षेत्र में बदलती मांग के अनुरूप व्यावहारिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है। विश्वविद्यालय इस बात को अच्छी तरह से समझता है इसीलिए शिक्षा को उद्योग से जोड़कर विद्यार्थियों के कौशल में निखार लाऩे के लिए ये प्रयास किए गए हैं। अच्छी बात यह है कि विद्यार्थियों को इन औद्योगिक इकाइयों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा तो वह अपने विषय को और अच्छी तरह से समझ सकेंगे। विश्वविद्यालय सेंटर आफ एक्सीलेंस, ट्रेनिंग सेंटर भी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करा रहा है। विद्यार्थियों को एप्रेंटिसशिप और रोजगार के अवसर भी सहजता से मिलेंगे। इनमें पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप/एप्रेंटिसशिप जॉब स्टाइपंड के साथ मिलेगी। कुछ अन्य महत्वपूर्ण वेल्युएडेड कोर्सेज भी शुरू किए गए हैं, जो रोजगार दिलाने में सहायक सिद्ध होंगे।
सीईओ ने बताया कि ये सभी पाठ्यक्रम उद्योग जगत की मांग को देखते हुए शुरू किये जा रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि औद्योगिक कंपनियां भी इन पाठ्यक्रमों में भागीदारी करेंगी। ये कंपनियां अपने यहां इन विद्यार्थियों को इंटर्नशिप भी देंगी ताकि पाठ्यक्रम पूरा करने के साथ-साथ उन्हें प्रशिक्षित करने और रोजगार देने में सहजता हो सके। श्रीमती शर्मा ने कहा कि संस्कृति विवि निरंतर इस प्रयास में है कि तेजी से बदलते औद्योगिक और सेवा प्रदाता कंपनियों के काम के अनुसार विद्यार्थियों को शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जा सके। विद्यार्थी अपनी रुचि के आधार पर कोर्सेज का चयन कर सकें और जब रोजगार पाएं तो उनको जो काम मिले उससे वे अपरिचित न हों। विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण की दृष्टि से संस्कृति विवि औद्योगिक जगत की भागीदारी के साथ इन कोर्सों शुरू करने जा रहा है।

