Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1194

हरियाणा के पंचकुला में हुई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता मथुरा के बच्चों का जलवा

मथुरा। जनपद के बच्चों ने हरियाणा के पंचकुला में आयोजित सोलहवीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में मथुरा का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का मथुरा में शास्त्रांग मार्शल आर्ट एकेडमी पर आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नियो नेटवर्क के निदेशक कैलाश गुप्ता द्वारा मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वर्तमान समय में मार्शल आर्ट की शिक्षा बालकों के अलावा बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए अवश्य लेनी चाहिए। यह जीवन में स्वयं की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है इस कला के प्रशिक्षण के बाद शरीर में तनाव रहित स्फूर्ती बनी रहती है। आवश्यकता पड़ने पर स्वयं की अथवा अन्य लोगों की जीवन रक्षा के लिए बेहद काम आती है। इस मौके पर 16 किलोग्राम भार वर्ग में जतिन गर्ग स्वर्ण, लशिता रजत, 48 से 52 किलोग्राम भारवर्ग में अभय स्वर्ण, 40 से 44 भारवर्ग में देव यादव तथा 68 से 72 भार वर्ग में पवन ने स्वर्ण पदक हासिल किया सम्मान समारोह में शामिल हुए गणमान्य लोगों और अतिथियों का शास्त्रांग मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रशिक्षक प्रशांत यादव ने आभार जताया।

ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारी

अरुण यादव

-वृंदावन में ड्यूटी पर तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

-मृतक 40 वर्षीय चावुकेश्वर संतोष निवासी पुणे महाराष्ट्र

-सीआरपीएफ की १६ बी एन बटालियन में था जवान

-पवन हेल्थ हेलीपैड के समीप सीआरपीएफ कैंप में रहता था जवान

-सुबह 9:00 बजे पोस्ट पर तैनात हुआ था जवान; पुलिस पहुंची मौके पर

स्कूलों में छुट्टीयों को लेकर डीएम का आया ये आदेश

गुरुवार को मौसम साफ रहने के बाद डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने शुक्रवार से सभी विद्यालयों को विधिवत खोलने के आदेश जारी किए है।

नियो न्यूज को शीघ्र आवश्यकता है

0

नियो न्यूज को शीघ्र आवश्यकता है

0

डीआईजी बने आईपीएस शलभ माथुर, एडीजी ने लगाया बैज

मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हो गए है। एडीजी अजय आनंद ने उनको डीआईजी का बैज लगाकर बधाई दी और उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

शहर की पाॅश काॅलोनी में लाखों की चोरी

मथुरा। शहर की पाॅश कालोनी राधा वैली में एक व्यापारी के घर में लाखों की चोरी हो गई। ये घटना उस समय हुई जब नए साल पर व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल अपने पूरे परिवार के साथ देवी माता के दर्शन करने गए हुए थे। पीछे से बेखौफ चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। चौंकाने वाली बात ये रही है राधा वैली में ही प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री श्रीकांत शर्मा का कैंप कार्यालय है। इसके अलावा इस गेट बंद काॅलोनी प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात है। साल के पहले ही दिन बेहद महफूज जगह मानी जाने वाली काॅलोनी में चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती है।

आगरा की ऐतिहासिक धरोहरों से रू-ब-रू हुए जी.एल. बजाज के छात्र

मथुरा। छात्र जीवन में पर्यटन का विशेष महत्व है। छात्र-छात्राएं जो बात पुस्तकों को पढ़कर नहीं समझ सकते उसे वे पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर बखूबी समझ सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर विभाग द्वारा आर्किटेक्चर एण्ड कंस्ट्रक्शन के मुख्य सिद्धांतों का अध्ययन कराने के लिए छात्रों और शिक्षकों के लिए एक शिक्षा यात्रा का आयोजन किया। इसके तहत छात्र-छात्राओं ने आगरा की ऐतिहासिक धरोहरों का न केवल भ्रमण किया बल्कि उनकी वास्तुकला से भी रू-ब-रू हुए।
जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल आफ आर्किटेक्चर विभाग के डीन अश्वनी शिरोमणी के नेतृत्व में आर्किटेक्ट अंकित कुमार सिंह, मनोज सिंह, अरिहंत कुमार, जयकेशव मिश्रा, विश्वनाथ परमार, योगेश यादव, अनु मेंहदीरत्ता और छात्र-छात्राओं ने ताजमहल के अलावा आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी की ऐतिहासिक धरोहरें देखीं तथा उनकी वास्तुकला के बारे में जानकारी हासिल की। छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन कराने के बाद स्कूल आफ आर्किटेक्चर विभाग के डीन अश्वनी शिरोमणी ने बताया कि भारत प्राचीनकाल से ही आर्किटेक्ट का गढ़ रहा है। यहां की प्रमुख ऐतिहासिक इमारतें एवं कलाकृतियां इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं। आज भी बड़े-बड़े शॉपिंग माल, कॉम्प्लेक्स, फाइव स्टार होटल तथा मेट्रो स्टेशन उस परम्परा को कायम होने का अहसास दिलाते हैं।
श्री शिरोमणी ने कहा कि ये ऐतिहासिक धरोहरें या फाइव स्टार होटल ऐसे ही बनकर तैयार नहीं हो जाते बल्कि इसके पीछे एक आर्किटेक्ट (वास्तुशिल्पकार) की जीतोड़ मेहनत छिपी रहती है जो अपनी रचनात्मक एवं कार्यकुशलता से उसे दर्शनीय रूप प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आर्किटेक्चर के अंतर्गत किसी भी बिल्डिंग की प्लानिंग एवं डिजाइनिंग से संबंधित तथ्यों का भी अध्ययन किया जाता है। श्री शिरोमणी ने बताया कि ताजमहल वास्तुकला के बुनियादी सिद्धांतों को सबसे अच्छी तरह से दर्शाता है तथा निर्माण के सरल तरीकों को भी नियोजित करता है।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि छात्र-छात्राओं के लिए जितना किताबी ज्ञान आवश्यक है उतना ही उनके लिए शैक्षिक भ्रमण भी जरूरी है। आर्किटेक्चर एण्ड कंस्ट्रक्शन के सिद्धांतों को शैक्षिक भ्रमण से ही अच्छी तरह से सीखा जा सकता है।

जीएलए में जोश, जुनून और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नए साल का स्वागत

मथुरा। नए जोश, जश्न, जुनून और जज्बे के साथ बीते वर्ष की खट्टी-मिठी यादों के बीच जीएलए विश्वविद्यालय में नववर्ष आगमन 2020 धूमधाम से मनाया गया। छात्र और शिक्षकों ने मिलकर वर्ष 2019 को रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ विदाई दी।
देर सायं तक भक्ति संगीत की धुन पर छात्र और शिक्षक झूमते रहे। छात्र-छात्राओं ने जिंदगी को बेहतर बनाने से संबंधित प्रेरक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा विद्यार्थियों ने नववर्ष के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में नृत्य, गीत, अभिनयकला, भजन, कविता, गजल, गीत, नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से बहुत ही सुंदर व मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
विश्वविद्यालय के सेके्रटरी सोसायटी एवं कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों, अभिभावकों, शुभचिन्तकों तथा सभी गणमान्य नागरिकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि छात्र नए वर्ष में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। नववर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति लेकर आए। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नए वर्ष के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हमें अपने जीवन में अज्ञानता रूपी अंधकार को समाप्त कर प्रकाश का आह्वान करना चाहिए, क्योंकि जब हम स्वयं प्रकाशित होंगे तभी हम छात्रों में प्रकाश भर सकेंगे।


कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दी और आशा की कि सभी शिक्षक बन्धु सहयोग देकर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ायें। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की प्रतिभायें निखर कर सामने आती हैं और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता हैं।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल, मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो. अतुल बंसल, अंजनी राय, अमित अग्रवाल, विभिन्न विभागाध्यक्ष, राजकमल सिंह, दया केवलानी, फैजुल हसन, अरूण द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

देखते और सुनते ही जाग गई उमंग

विश्वविद्यालय खुलते ही छात्रों और शिक्षकों में एक उमंग देखी गई, जो कि नववर्ष के आगमन पर विवि के केसी ग्राउंड मंे आयोजित आगमन 2020 कार्यक्रम में विभिन्न तरीकों के संगीत की धुनों पर छात्र और शिक्षकों ने थिरक कर समां बांध दिया। जिससे देखने वाले अन्य शिक्षक और छात्रों में भी उमंग पैदा हो गयी और वह भी थिरकने को मजबूर हो गये।

हुनर सीखेंगे जेल के बंदी, खजानी वेलपफेयर सोसायटी की पहल

0

मथुरा। जेल प्रशासन व खजानी वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में जेल में सांझी कला का विधिवत प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिसका उद्देश्य सलाखों के पीछे रहने वाले कैदियों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाना और क्षेत्रीय परंपरागत कला को अधिक से अधिक फैलाना है। जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रय ने बताया कि आज से जेल में आरंभ हुए पाठ्यक्रम में कैदियों ने भाग लिया और सांची की बारीकियों को हेमंत रूबाला और सुरेश के मार्गदर्शन में सीखा।सांची बृज क्षेत्र की एक पारंपरिक कला है जो अब धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है इस कला का प्रयोग रंगोली बनाने, ठाकुर जी की पिछवाई बनाने और घरों में सजावट के लिए किया जाता था। एक बार फिर से इस कला को एक नए रूप में दुनिया के सामने लाने का प्रयास जेल प्रशासन व खजानी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी कर रहे हैं।जेल में इस कला का प्रयोग पेंटिंग बनाने के लिए किया जाएगा जिसका बाद में निर्यात करने का प्रयास किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग मथुरा की इस कला से जुड़ पाए और इन कैदियों को अपने हुनर का सही सदुपयोग करने का अवसर मिले।
खजानी की सचिव शिप्रा राठी ने बताया कि सांझी ना केवल एक कला है वरन् हमें आप आप से भी जोड़ती भी है। इसको करने से एक विशेष प्रकार की सुखद अनुभूति होती है और हमारा तनाव भी काफी हद तक कम हो जाता है। जेल में बंद कैदी के लिए यह कला एक रोशनी लेकर आएगी और इससे जुड़ने के बाद अपने मानसिक तनाव से दूर होकर अपने जीवन को एक सकारात्मक रूप में जी पाएंगे।
इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा महिला जेल में बंद कैदियों के नन्हे-मुन्ने बच्चों को बिस्कुट, टॉफी, चिप्स आदि के पैकेट बांट के नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी और उन्हें बताया कि नए साल में अपने स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर जेल पदाधिकारी अरविंद कुमार पांडे व सी एम तिवारी जी उपस्थित रहे। खजानी के ओर से शोभित माहेश्वरी व विकास राठी भी ने भी कैदियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।