Monday, December 22, 2025
Home Blog Page 1203

देश में 1 लाख 90 हजार के पार पहुंची कोरोना केस की संख्या, अब तक 5394 की मौत

0

 

देश में जारी कोरोना वायरस के संकट के बीच आज एक नई शुरुआत होने जा रही है। 24 मार्च से देश में जारी लॉकडाउन के आज पांचवें चरण की शुरुआत हो रही है। जिसे अनलॉक-1 का नाम दिया गया है। इसके तहत कई तरह की छूट आज से देशभर में लागू होंगी और लॉकडाउन की सख्ती सिर्फ कोरोना से प्रभावित कंनेटमेंट जोन तक रह जाएगी. दूसरी ओर देश में कोरोना के मामलों की संख्या अबतक 1.90 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है।

अगले 24 घंटों में इन 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, आपके शहर में है ये संभावना

0

 

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को जला देने वाली गर्मी से राहत मिली. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि इस बारिश से लोगों को एक सप्ताह तक लू से राहत मिलने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 1 जून से 3 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ने की संभावना है. श्रीवास्तव ने कहा कि जून के पहले सप्ताह में उत्तर पश्चिम भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ की आशंका है, 8 जून से पहले इस क्षेत्र लू चलने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक कर्नाटक, महाराष्ट्र, और गुजरात के तटों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को तटों पर न जाने की सलाह दी है. इसके अलावा लक्षद्वीप, केरल, तटीय कर्नाटक, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्‍तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, मध्‍य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की व कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

नौ माह के मासूम ने कोरोना से दम तोड़ा, शव को लावारिस छोड़ गए मां-बाप

0

 

रामपुर के मिलक क्षेत्र के नौ माह के मासूम ने इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स में दम तोड़ दिया। इसके बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई।
जब उसके माता-पिता को यह बात पता चली तो वो उसे एम्स में ही उसे लावारिस छोड़कर चले आए। बाद में जब एम्स के अधिकारियों ने रामपुर प्रशासन से संपर्क किया तो माता-पिता ने मासूम का शव लेने इनकार करते हुए कहा कि एम्स के लोग ही उसका अंतिम संस्कार कर दें।
मिलक क्षेत्र के बच्चे के सिर में जन्म के समय ही गांठ थी। उसका एम्स में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही थी। लॉकडाउन की वजह से वे रुटीन चेकअप के लिए दिल्ली नहीं जा पा रहे थे। रामपुर के एक नर्सिंग होम में बच्चे को लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने बच्चे को दिल्ली ही ले जाने को कहा।
लिहाजा बच्चे के माता-पिता उसे एम्स ले गए। ऑपरेशन से पहले जांच में 29 मई को मां-बाप की रिपोर्ट निगेटिव थी। बच्चे के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर उसके माता-पिता उसके शव को एम्स में ही छोड़कर चले गए।

हरियाणा ने खोला दिल्ली बॉर्डर, आवाजाही होगी सामान्य

0

 

हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन-5 में दिल्ली से लगी सीमाओं को खोलने के साथ ही कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक बंद को बढ़ा दिया है। एक महीने से ज्यादा समय के बाद गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद व बहादुरगढ़ सीमा पर आवाजाही सुचारु होगी। एनसीआर के जिलों में कोरोना के मामले बढ़ने पर हरियाणा ने अपनी सीमाएं सील कर दी थीं। कर्मचारियों के आवागमन पर भी प्रतिबंध था। जिससे मामला दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंचा।
30 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए रविवार देर शाम सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर लगभग ढाई घंटे बैठक हुई। जिसमें दिल्ली बॉर्डर खोलने समेत अनेक फैसले लिए गए। दिल्ली के साथ लगती सीमाओं पर सामान्य रूप से लोगों की आवाजाही बिना पास के होगी।

अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास आगजनी, ट्रंप को बंकर में ले गई सुरक्षा एजेंसियां

0

 

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों की आंच व्हाइट हाउस तक पहुंच चुकी है। वाशिंगटन डीसी में रात व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों के जमा होने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुछ समय के लिए एक भूमिगत बंकर में ले जाया गया था। व्हाइट हाउस अधिकारियों और कानून प्रवर्तन सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने बंकर में लगभग एक घंटा बिताया और उसके बाद उन्हें ऊपर लाया गया। कानून प्रवर्तन सूत्र और इस घटना से संबंधित एक अन्य सूत्र ने बताया कि अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनके बेटे बैरन को भी बंकर में ले जाया गया था। कानून प्रवर्तन सूत्र ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार, अगर अधिकारी राष्ट्रपति ट्रंप को बंकर में ले जाते हैं तो उन्हें अन्य सुरक्षा प्राप्त लोगों को भी वहां ले जाना होता, मतलब मेलानिया और बैरन दोनों लोगों को ले जाना अनिवार्य था।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव, सीएम सहित पूरी सरकार क्वारंटाइन!

0

 

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई थी। वे फिलहाल ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अलावा उनके बेटे, बहू समेत स्टाफ के 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद हड़कंप मच गया है क्योंकि सतपाल महाराज शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे। इस मीटिंग में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। इतना ही नहीं पर्यटन विभाग की एक बैठक में भी सतपाल महाराज शामिल हुए थे। प्रोटोकॉल के मुताबिक, कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को क्वरांटाइन किया जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री समते उत्तराखंड की पूरी कैबिनेट ही क्वारंटाइन हो सकती है।

केजरीवाल ने कहा सैलरी के लिए नही है पैसा, डा. कुमार विश्वास ने दिखाया आईना

0

 

कोरोना संकट के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा है कि उसके पास कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं। रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से 5 हजार करोड़ रुपए की मांग की। दिल्ली सरकार की मुफ्त वाली योजनाओं और विज्ञापनों को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने केजरीवाल सरकार को जमकर सुनाया है।
कुमार विश्वास ने यहां तक कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को मौत का कुआं बना दिया है और अब उनके पास डॉक्टरों को सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं हैं। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, लाखों करोड़ की चुनावी-रेवड़ियां, टैक्सपेयर्स के हजारों करोड़ अखबारों में 4-4 पेज के विज्ञापन और चैनलों पर हर 10 मिनट में थोबड़ा दिखाने पर खर्च करके, पूरी दिल्ली को मौत का कुआं बनाकर अब स्वराज-शिरोमणि कह रहे हैं कि कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों को सैलरी देने के लिए उनके पास पैसा नहीं हैं।

मथुरा सहित यूपी के इन सात जिलों में सोमवार से चलेंगी बसें, ये है तैयारी

0

 

लॉकडाउन के 68 दिन बाद यूपी में एक जून से सिटी बसें फिर से शुरू हो गई। नए नियम के मुताबिक सिटी बस में जितनी सीटें होंगी उतने से लोग सफर कर सकेंगे। यात्रियों को मास्क अथवा फेस कवर पहनना अनिवार्य होग। बस चालक और परिचालक मास्क और ग्लव्स पहनकर ड्यूटी करेंगे। बसों का नियमित सैनिटाइजेशन होगा।
सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके मंडल ने बताया कि लॉकडाउन 5 में सिटी बसों के संचालन की मंजूरी मिल गई है। गोमतीनगर और दुबग्गा से सिटी बसों का संचालन सोमवार से दो पालियों में शुरू होगा। पहली पॉली सुबह छह से दोपहर दो बजे तक व दूसरी पॉली दोपहर दो बजे से रात्रि दस बजे तक लोगों को सिटी बसों की सुविधा मिलेगी। इस दौरान 220 सिटी बसें व 40 इलेक्ट्रिक बसें पूर्व में तय समय सारणी से चलेगी।
वहीं यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि एक जून से रोडवेज बसों को प्रदेश के अंदर चलने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि बस में हर यात्री के लिए फेस मास्क जरूरी होगा। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि बसों को सैनिटाइज भी करना होगा। जिन शहरों में ये सेवा शुरू होने जा रही है उनमें लखनऊ , कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, झांसी, मथुरा शामिल है।

साईधाम कालोनी सील, कोरोना पाॅजिटिव युवक के चार परिजन किए क्वारंटीन

0

 

बाजना कस्बा के मुडिलिया रोड स्थित साईं धाम काॅलोनी में शनिवार रात कोरोना पाॅजिटिव मरीज के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे में डेरा डाल दिया है। मरीज को रात में ही एंबुलेंस से कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर परिवार के चार लोगों को क्वारंटीन किया है। सभी के सैंपल लिए हैं। नगर पंचायत प्रशासन ने साईं धाम कालोनी को सील करते हुए सैनिटाइज कराया है।
हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक कंपनी में नौकरी करने वाला युवक तीन दिन पहले ही गांव लौटा था। गांव लौटते ही उसने अपनी जांच कराई। शनिवार की रात रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया है।

प्रवासी मजदूरों को भी मिलेगा निशुल्क चावल, चना, सोमवार को होगा वितरण

0

 

मथुरा। एक जून से राशन वितरण होने जा रहा है। इसके लिए कार्डधारक और कोटेदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी दुकानें प्रातः सात बजे से खुल जाएंगी, जो रात सात बजे तक खुली रहेंगी। इस दौरान कार्डधारकों को पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत गेहूं और चावल दिया जाएगा।
इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को एक किलो चना प्रति परिवार और पांच किलो चावल प्रति यूनिट की दर से चावल दिए जाएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को निशुल्क वितरण होगा। इसके साथ ही श्रम विभाग के पंजीकृत और मनरेगा जाॅब कार्डधारक तथा नगर निगम में डूडा के पंजीकृत दहाड़ी मजदूर भी निशुल्क राशन के हकदार हैं।
इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि कार्ड धारकों के अलावा प्रवासी मजदूरों को भी इस बार सरकार राशन दे रही है। उन्हें चावल और चना निशुल्क दिया जाएगा।