मथुरा लोकसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश में बड़े स्तर पर अब ट्रांसफर होंगे तथा विकास कार्य में गति भी आएगी इसी को लेकर के उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा एक बैठक की गई जिसमें तबादला नीति में 2024 _25 को मंजूरी दी गई है बैठक में कुल 31 प्रस्ताव रखे गए थे, आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के बाद ज्यादातर लोग मान रहे थे की ट्रांसफर में गति आएगी और ऐसा ही हुआ योगी सरकार ने बैठक लेते ही एक्शन में काम करना शुरू कर दिया नई तबादला नीति के तहत प्रदेश भर के समूह क ख ग के सभी कार्मिक यानी कि कर्मचारियों का ट्रांसफर 30 जून तक किया जा सकेगा इस नियम के तहत जिले में 3 साल और मंडल में 7 साल से अधिक तैनाती पाने वाले कर्मचारी हटाए जाएंगे इसी के साथ-साथ पिक एंड चूज की व्यवस्था खत्म कर दी गई है जो ज्यादा पुराना होगा वह पहले हटाया जाएगा समूह क और ख में अधिकतम 20% और समूह ग और घ में अधिकतम 10% कर्मचारियों का तबादला होगा मुख्यमंत्री के आदेश के साथ ही मथुरा जनपद में जमे 3 साल से अधिक अधिकारी और कर्मचारी भी लखनऊ तक फोन खटखटाने लगे हैं कि आखिरकार कौन कहां जा रहा है फिलहाल आने वाली 30 जून तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी की किस पर बांके बिहारी की कृपा बनी रहेगी और कौन ब्रज से विदा लेगा।
राजीव एकेडमी के तीन छात्रों का एक्सीलेंस टेक्नोलॉजी कम्पनी में चयन, उच्च पैकेज पर मिले सेवा के अवसर से विद्यार्थियों में खुशी का माहौल
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा और कुशाग्रबुद्धि से लगातार राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में उच्च पैकेज पर चयनित होकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। हाल ही में यहां के तीन बीसीए छात्रों को कार्पोरेट जगत के बड़े उद्योगों को सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करने वाली एक्सीलेंस टेक्नोलॉजी कम्पनी में उच्च पैकेज पर जॉब का अवसर मिला है। उच्च पैकेज पर मिले प्लेसमेंट से छात्रों में खुशी का माहौल है।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन का कहना है कि बीते दिनों एक्सीलेंस टेक्नोलॉजी कम्पनी के पदाधिकारियों ने राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हेतु विभिन्न चरणों में मूल्यांकन किया। कम्पनी पदाधिकारियों ने टेस्ट और साक्षात्कार के बाद बीसीए छात्रों कुलदीप भारद्वाज, मोहम्मद खुर्शीद खान तथा सत्यम कुमार गुप्ता को मेरिट सूची के आधार पर जॉब हेतु आफर लेटर प्रदान किए।
छात्र-छात्राओं के चयन से पहले पदाधिकारियों ने बताया कि कम्पनी विशेषज्ञता के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास और प्रशिक्षित पेशेवर डेवलपर्स तथा प्रौद्योगिकीविदों की टीम के साथ अनुकूलित सेवाएं प्रदान करती है। कम्पनी वेब अनुप्रयोग, ई-कॉमर्स, बैक एण्ड डेटाबेस सेवा, क्लाउड इन्फ्रा तथा डेव आप्स आदि सेवाएं बड़े और छोटे सभी प्रकार के उद्योगों को प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि आईटी तकनीक की दुनिया तेजी से अपडेट हो रही है लिहाजा यह कम्पनी भी नवीनतम तकनीक के साथ कामकाज को प्रतिबद्ध है।
कम्पनी रिएक्ट जे.एस., वियू जेएस, एण्गुलर रिएक्ट नेटिव जैसे अत्याधुनिक आई.टी. तकनीकों के साथ कार्य कर रही है। कम्पनी अपने क्लाइंटों को रेडीमेड समाधान जैसे- मैजेंटो, शॉफी, वो कॉमर्स, वर्ड प्रेस आदि के साथ सेवाएं दे रही है। कम्पनी तकनीकी स्टैक को अपनाने के दौरान पी.एच.पी. पायथन जैसे स्थिर प्लेटफॉर्म को भी लेकर कार्य करती है तथा सिस्टम को बनाए रखने या अपग्रेड करने के लिए डिजेंगोलारवैग जैसे फ्रेमवर्क पर भी कार्य कर रही है। 2009 से संचालित इस कम्पनी का मुख्यालय नोएडा में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा है कि राजीव एकेडमी में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाती है, यही वजह है कि यहां के छात्र-छात्राएं हर तरह की परीक्षा में कामयाबी हासिल कर अपने करिअर को नई दिशा देने में सफल हो रहे हैं। आर.के. ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने भी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने सभी छात्र-छात्राओं को लगन और मेहनत से अध्ययन करने का आह्वान किया। डॉ. सक्सेना ने बताया कि राजीव एकेडमी में सॉफ्टवेयर स्टडी के नए अपडेट्स अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा प्रदान किए जाते हैं, यही कारण है कि यहां के छात्र-छात्राएं लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं।
बिजली बॉक्स से निकली चिंगारी से 5 पशु झुलसकर मरे
बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ पशु पालक का 5 लाख का नुकसान
नंदगांव। विद्युत विभाग की लापरवाही सोमवार को एक पशु पालक पर भारी पड़ गई। विद्युत बॉक्स से निकली चिंगारी ने बुर्जी बिटौरा जलाकर स्वाहा कर दिया। इसके अलावा 5 पशु भी झुलस कर मर गए। ग्रामीणों में विभागीय कर्मचारियों के प्रति खासा रोष है। नंदगांव के स्मीपवर्ती गांव भडोखर निवासी गजेंद्र उर्फ गज्जू के प्लॉट के समीप विद्युत का खंभा लगा हुआ है जो कि गिरासू हालत में है। स्थानीय लोगों ने विभागीय कर्मचारियों से कई बार इसकी शिकायत की थी। लेकिन किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे खंभे में बने फॉल्ट से गजेंद्र के छप्पर में आग लग गई। जब तक ग्रामीणों को पता लगता तब तक आग बुरी तरह से फैल गई। मनोहर लाल, लक्ष्मण, राजवीर सिंह, पिंटू चौधरी ने बताया विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण गरीब गज्जू की 4 भैंस, 1 गाय बुरी तरह से झुलस गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसमें करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है। इसके अलावा 2 बिटौरा, 1 बुर्जी भी जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची दमकल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। गज्जू ने बताया कि विद्युत विभाग के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है। इस संबंध में एसडीओ बरसाना से जब बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
कैबिनेट मंत्री के फोन को भी अनसुना कर गए विभागीय कर्मचारी
सुरेंद्र, रघुनंदन मनोहर आदि ने बताया की करीब 20 दिन पूर्व विद्युत विभाग की लापरवाही की शिकायत गांव में आए कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्णीनरण से भी की थी। मंत्री ने तुरंत फोन कर कर्मचारियों को स्थानीय लोगों की समस्या दूर करने की शख्त हिदायत दी। I बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई।
11 हजार की लाइन जा रही घरों के ऊपर से
विद्युत विभाग को गांव भदौखर में किसी बड़े हादसे का इंतजार है। 11 हजार वोल्टेज की लाइन करीब एक दर्जन घरों के ऊपर से गुजर रही है। स्थानीय लोग इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से भी की लेकिन कर्मचारियों के कान पर जूं नहीं रेंगती। लगता है विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
रिपोर्ट राघव शर्मा
अब तो डी०एम० साहब की बल्ले बल्ले में चार चांद और लग गए
मथुरा। वैसे तो जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के मथुरा आगमन के बाद से ही उनकी बल्ले बल्ले हो रही थी किंतु अब तो उस बल्ले बल्ले में चार चांद और लग गए। पूंछो, कैसे? वह ऐसे कि शोले की बसंती के तीसरी बार यहां की सांसद बनने का सबसे ज्यादा लाभ अगर किसी को मिलेगा तो वह हमारे डी०एम० साहब को। यह भी पूंछो कि वह कैसे?
इसका भी राज बताता हूं। दरअसल बात यह है कि यहां की कलक्ट्री संभालने के बाद एक कार्यक्रम में शैलेंद्र जी ने बड़े वेवाक होकर कहा था कि मथुरा आने के मुझे दो फायदे जरूर हुए। पहला यह कि भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि की सेवा करने का मौका मिला और दूसरा यह कि शोले की बसंती के साथ मेरे फोटो खिंचने लगे। उस कार्यक्रम में बसंती भी मौजूद थीं।
उन्होंने कहा था कि छात्र जीवन के दौरान मैंने शोले फिल्म देखी और मेरे मन में यह विचार आया कि कभी ऐसा हो कि मेरा फोटो बसंती के साथ खिंचे। बालपन की यह लालसा उनके मन में ऐसी दबी रही जैसे राख के अंदर दबा हुआ अंगारा। चूल्हे की राख के अंदर यदि कोई सुलगता हुआ अंगारा दबा रह जाय तो वह लंबे समय तक अपने तापमान को बनाए रखता है। ठीक यही स्थिति हमारे डी०एम० साहब की रही यानीं बचपन के कोमल मन में बसंती के साथ फोटो खिंचने का जो अंकुर फूटा वह राख के अंगारे जैसा तापमान बनाए रहा।
अब बताइए कि मैं गलत कह रहा हूं या सच? क्या हेमा मालिनी के तीसरी बार सांसद बनने से शैलेंद्र जी की बल्ले बल्ले में चार चांद और नहीं लग गए? अब तो अगले दो वर्ष यानीं डी०एम० साहब के रिटायरमेंट तक आए दिन उनके फोटो बसंती के साथ खिंचते रहेंगे की संभावना को और भी बल मिल गया।
खैर यह सब तो हो गई हास परिहास की बात। इस हास परिहास की गहराई के अंदर भी एक राज है। वह राज है हमारे शैलेंद्र जी के अंदर छिपा बाल सुलभ स्वभाव जिसकी निर्मलता बेजोड़ है। उनकी जगह और कोई होता तो इस बात को सार्वजनिक रूप से कहने से बचता। चूंकि शैलेंद्र जी के अंदर छोटे बच्चों जैसा भोलापन विद्यमान है। इसलिए उन्होंने बेहिचक बेझिझक कह दी।
इनके अंदर न सिर्फ भोलापन और सज्जनता भरी हुई है अपितु संतत्व भी कूट-कूट कर भरा हुआ है। सही मायने में देखा जाए तो मुझे इनके अंदर संत शैलजा कांत जैसी झलक भी मिलती है। हां एक बात और जो मैं पहले भी कह चुका हूं। वह यह कि अब तक के इतिहास में मैंने जितने भी जिलाधिकारी देखे हैं। उनमें सिर्फ और सिर्फ एक जिलाधिकारी यानी गोप बंधु पटनायक जैसी झांई मांई लगती है। वे भी बड़े निश्चल और निर्मल मन के जिलाधिकारी थे।
अब अंत में सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि भगवान श्री कृष्ण की इस पावन जन्मभूमि में हेमा मालिनी जैसी साफ सुथरी छवि की कृष्ण भक्त सांसद, संत शैलजा कांत और शैलेंद्र कुमार सिंह की यह तिगड़ी ब्रज भूमि की सुंदरता में और भी चांद लगाती रहेगी। ऐसा मेरा पक्का विश्वास है। क्योंकि परम पूज्य देवराहा बाबा की विशेष कृपा भी तो साथ में है। उन्हीं की कृपा से ये ब्रज की माटी में लोटपोट हो रहे हैं।
विजय गुप्ता की कलम से
राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने फहराया अपनी मेधा का परचम
एससी कैटेगरी में अंकुश को जेईई एडवांस परीक्षा में मिली 132वीं रैंक
आरषी अग्रवाल ने नीट परीक्षा में हासिल किए 683 अंक
मथुरा। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा जेईई (एडवांस) में राजीव इंटरनेशनल के चार छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है। अंकुश ने जहां जेईई (एडवांस) परीक्षा की एससी कैटेगरी में 132वीं रैंक हासिल की वहीं आरषी अग्रवाल ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में अपनी मेधा का परचम फहराते हुए 683 अंक हासिल कर अपने विद्यालय और माता-पिता का गौरव बढ़ाया है।
जेईई एडवांस परीक्षा परिणामों में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के अंकुश ने ऑल इंडिया स्तर पर 5520वीं रैंक तो एससी कैटेगरी में 132वीं रैंक हासिल की है। इसी तरह से दक्ष सारस्वत को ऑल इंडिया स्तर पर 13326, सुष्मित शर्मा को 15860 तथा दिव्यम अग्रवाल 19447 रैंक मिली है। जेईई एडवांस के परीक्षा परिणामों की एससी कैटेगरी में 132वीं रैंक हासिल करने वाले अंकुश का कहना है कि सफलता के लिए गुरुजनों का मार्गदर्शन तथा स्वयं की मेहनत बहुत जरूरी है।
अंकुश कहते हैं कि गणित और विज्ञान में रुचि होने के कारण ही उन्होंने इंजीनियरिंग करने का लक्ष्य तय किया है। अंकुश कहते हैं कि वह प्रतिदिन छह से सात घंटे पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि जेईई के लिए पाठ्यक्रम पूरा करते समय बस विस्तार से ध्यान देने और बुनियादी बातों को स्पष्ट रखने की जरूरत है। अंकुश बताते हैं कि जेईई परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के लिए प्रतिभागियों को शिक्षक के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए जितना सम्भव हो सके पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करते रहना चाहिए।
ऑल इंडिया स्तर पर13326वीं रैंक हासिल करने वाले दक्ष सारस्वत भविष्य में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। स्कूल के अलावा कोचिंग करने के साथ वह करीब 6 घण्टे की स्वयं से पढ़ाई करते हैं। दक्ष का कहना है कि परीक्षा कोई भी हो आज के समय में प्रतिस्पर्धा बहुत है लिहाजा सफलता के लिए जरूरी है कि ईमानदारी से मेहनत की जाए। सफलता से उत्साहित सुष्मित शर्मा और दिव्यम अग्रवाल का लक्ष्य देश के टॉप फाइव आईआईटी कॉलेजों में दाखिला हासिल करना है।
जेईई एडवांस परीक्षा परिणामों की ही तरह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित मेडिकल प्रवेश परीक्षा परिणामों में भी राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आरषी अग्रवाल ने शानदार सफलता हासिल की है। आरषी ने 720 में 683 अंक हासिल किए हैं। आरषी अपनी उपलब्धि का श्रेय राजीव इंटरनेशनल के शिक्षकों के मार्गदर्शन को देती हैं। वह एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की इच्छुक हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने जेईई एडवांस और नीट परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले चारों छात्रों तथा छात्रा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अध्यक्ष डॉ. अग्रवाल का कहना है कि छात्र-छात्राओं की मेधा और प्रतिभा का सही आकलन उन्हें बेहतरीन शिक्षक एवं शिक्षा देकर ही किया जा सकता है। कमजोर से कमजोर छात्र भी अगर मेहनत करे तो वे सफल हो सकता है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल का कहना है कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में प्रत्येक छात्र-छात्रा के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दिया जाता है। शिक्षकों के प्रयासों से यहां के विद्यार्थी हर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों का आह्वान किया कि मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में यदि करिअर बनाना है तो उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी।
संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी ने दी नौकरी
मथुरा। कृषि के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त फार्मरफेस आर्गेनिक टेक्नोलाजी प्रा.लि. कंपनी ने संस्कृति विश्वविद्यालय के 13 विद्यार्थियों को आनलाइन हुई चयन प्रक्रिया के बाद अपनी कंपनी में नौकरी दी है। भारत की कृषि क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी के अधिकारियों ने प्लेसमेंट रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत संस्कृति विवि के 13 विद्यार्थियों का चयन किया। विश्वविद्यालय की सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी मेहनत, पढ़ाई के प्रति गंभीरता और लगन की सराहना की है।
कंपनी के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी कृषि के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देती है और एग्रीमार्ट एवं रिसर्च का काम करती है। फार्मरफेस जैविक सब्जियों की खेती और थोक बिक्री के क्षेत्र में काम करने वाली एक अग्रणी कंपनी है जहां किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज, सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले जैविक उर्वरक, जैविक कीटनाशक, कवकनाशी, कृषि मशीनरी, नवीनतम कृषि तकनीक, बाजार मूल्य के अनुसार सर्वोत्तम फसल चयन प्रदान किया जाता है। एक खिड़की के नीचे वैज्ञानिक सहयोग और बाजार भी। कंपनी अपनी अनुभवी टीम की मदद से किसानों की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। फार्मरफेस ऑर्गेनिक टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रार, कॉर्पोरेट अफेयर मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है। कंपनी बिहार और उत्तर प्रदेश में सब्जी उत्पादन और थोक बिक्री सेवाएँ चला रही है। कंपनी भारत के अधिकांश शहरों में ये सेवाएं प्रदान करने के लिए टीम के साथ काम कर रही है। परियोजना क्षेत्र में कंपनी के पास जैविक सब्जी की खेती के लिए 50 कृषि स्नातक और 20 एमबीए (विपणन) जनशक्ति हैं।
आनलाइन हुई चयन प्रक्रिया के बाद संस्कृति स्कूल आफ एग्रीकल्चर के बीएससी की छात्रा सुप्रिया कुमारी, नैना सिंह, आरती चौधरी, अल्का शर्मा, छात्र अविनाश कुमार, आकाश सैनी, राजू कुमार, धीरेंद्र सिंह, शिवांशु मिश्रा, बाला इंगेश्वर, कृष्ण कुमार, संजीत कुमार को आफर लेटर प्रदान किए गए हैं। विवि के कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी ने चयनित छात्र-छात्राओं को उनके प्लेसमेंट पर बधाई देते हुए कहा कि अपने ज्ञान और कौशल से नियोक्ता कंपनी के विकास में अपना सारा श्रम समर्पित करें। कंपनी की प्रगति ही आपके यश में वृद्धि करेगी।
आगरा मंडल में मई 2024 में यात्रियों के परिवहन से राजस्व में वृद्धि
मई 2024 में यात्री परिवहन से कुल 54.55 करोड़ रुपये का आय अर्जन, गत वर्ष से 3.08 फीसदी अधिक
मई 2024 में 27.61 लाख यात्रियों का परिवहन गत वर्ष से 2.75 फीसदी अधिक
आगरा मंडल यात्रियों को उत्कृष्ट सेवाएँ उपलब्ध करने के साथ राजस्व अर्जन में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा हैं । परिवहन के क्षेत्र में अच्छी सेवाएँ उपलब्ध कराने और सकारात्मक प्रयासों से आगरा मण्डल की आय में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है।
मण्डल रेल प्रबन्धक/आगरा, श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/ आगरा, श्री अमित आनन्द के नेतृत्व में यात्रियों को उच्च दर्जे की सेवा देने के लिए संकल्पित आगरा मण्डल आय में मई 2024 में निरंतर टिकट जाँच अभियानों से आय अर्जन में वृद्धि हुयी है ।
आगरा मंडल ने मई 2024 में यात्रियों के परिवहन से राजस्व में उपलब्धि हासिल करते हुये कुल 54.55 करोड़ रुपये की आय अर्जित की जो कि गत मई में अर्जित कुल आय 52.92 करोड़ रुपये से 3.08 फीसदी अधिक है । आगरा मंडल में 27.61 लाख यात्रियों के परिवहन से कुल 54.55 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी है जो कि गत मई में 26.87 लाख यात्रियों के परिवहन से अर्जित आय 52.92 करोड़ रुपये से 3.08 फीसदी अधिक है । आगरा मण्डल द्वारा मई 2024 में गत मई की तुलना में 2.75 फीसदी अधिक यात्रियों ने यात्रा की।
आगरा मण्डल के आगरा छावनी स्टेशन पर 6.65 लाख यात्रियों के परिवहन से अर्जित आय 24.95 करोड़ रुपये,आगरा किला स्टेशन पर 2.17 लाख यात्रियों के परिवहन से अर्जित आय 4.56 करोड़ रुपये , धौलपुर स्टेशन पर 1.3 लाख यात्रियों के परिवहन से अर्जित आय 1.69 करोड़ रुपये व मथुरा जं. स्टेशन पर 9.18 लाख यात्रियों के परिवहन से अर्जित आय 20.12 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी है व टिकट चेकिंग में आगरा मण्डल द्वारा मई 2024 में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक किए गए सामान, गन्दगी फैलाने एवं धूम्रपान करने वाले 52 हजार यात्रियों को प्रभारित कर 3.35 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।आगरा मण्डल द्वारा बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक किए गए सामान के विरुद्ध अभियान चलाकर अनाधिकृत यात्रियों व अनियमित गतिविधियों को रोकने के साथ विभिन्न आय के माध्यमों से अधिक आय अर्जन हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
योग प्रशिक्षक योगाचार्या शन्नो शुक्ला द्वारा विगत 1 माह से विभिन्न स्थानों पर योग शिविर के आयोजन किए गए
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयेजन के लिए माननीय जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एव यूनानी अधिकारी डाक्टर गोपाल सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश विश्वकर्मा के सहयोग से योग प्रशिक्षक योगाचार्या शन्नो शुक्ला द्वारा विगत 1 माह से विभिन्न स्थानों पर योग शिविर के आयोजन किए जा रहे हैं इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज पुनः गांधी पार्क वृंदावन में आज योग शिविर का अयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया l
योगाचार्या शुक्ला ने बताया कि लोग बड़े उत्साह के साथ योग शिविर में भाग ले रहे हैं तथा लाभान्वित भी हो रहे हैं , योग ही एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है
लोगों को आज कॉमन योग प्रोटोकाल का अभयास कराया गया
जिसमे ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, घुटना संचालन,भद्रासन, वज्रासन आदि आसनों तथा नाड़ी शोधन, भ्रामरी प्राणायाम,एवम शवासन का अभ्यास कराया गया l

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रभु गिरिराज की शरण में पहुंचे
गोवर्धन। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित जतीपुरा मुखारविंद मंदिर पहुंचकर गिरिराज प्रभु का दुग्धाभिषेक किया। सेवायतों ने प्रसादी दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। शनिवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम सिंह धार्मिक यात्रा के दौरान गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित जतीपुरा गिरिराज मुखारविंद मंदिर पहुंचे। सेवायत विष्णु कौशिक ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना कराई। इस मौके पर नरहरि मुखिया, कन्हैया, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे। तत्पश्चात मंदिर व्यवस्थापक पवन मुखिया ने प्रसादी पटुका पहनाकर प्रसाद भेंट किया। इसके बाद उन्होंने पूछरी स्थित श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचकर दर्शन किये। मंदिर स्थित आश्रम के महंत विजय भारती बाबा से आशीर्वाद लिया और ब्रज के पौराणिक महत्व के बारे में जाना।
रिपोर्टर- राजेश लवानिया
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित की लखनऊ-मानक नगर खंड में किये जा रहे एनआई कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित की जाता है कि पूर्वोतर रेलवे के लखनऊ-मानक नगर खंड में किये जा रहे एनआई कार्य के कारण गाड़ियों का रीशेड्युल/रेग्यूलेशन एवं निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
A. गाड़ियों का निरस्तीकरण –
क्रं. सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से-स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि रिमार्क
1 05323 छपरा –आनंद विहार ट. 10.06.24 पहले सूचित मार्ग परिवर्तन के स्थान पर
2 22531/22532 छपरा-मथुरा -छपरा 10.06.24, 12.06.24, 14.06.24 पहले सूचित मार्ग परिवर्तन के स्थान पर
B. रीशेड्यूलिंग-
क्रं. सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से-स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
- 22922 गोरखपुर –बांद्रा ट. प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -11.06.24 को गोरखपुर से 90 मिनट देर से चलेगी
- 12103 पुणे-लखनऊ प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -11.06.24 – 270 मार्ग में री शेड्यूल अथवा नियंत्रित कर चलाई जाएगी
- 12535 लखनऊ-रायपुर प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 13.06.24 को लखनऊ से 390 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी
- 16094 लखनऊ-चेन्नई प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -13.06.24 को लखनऊ से 280 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी
- 15065 गोरखपुर-पनवेल प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -13.06.24 को गोरखपुर से 50 मिनट देर से चलेगी प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -14.06.24 को गोरखपुर से 120 मिनट देर से चलेगी
- 12003 लखनऊ-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -14.06.24- को लखनऊ से 70 को गोरखपुर से
- 15054 लखनऊ-छपरा प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -13.06.24 को लखनऊ से 60 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी
C. रेग्यूलेशन – - गाड़ी सं. 11124 (बरौनी-ग्वालियर) (प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -10.06.24)-80 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी
- गाड़ी सं. 19401 (SBIB-लखनऊ) (प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -10.06.24) – 100 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी
- गाड़ी सं. 15066 (पनवेल-गोरखपुर) (प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -12.06.24) – 50 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी

