Wednesday, December 31, 2025
Home Blog Page 123

सिंगरौली–निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन

गाडी संख्या 22167 / 22168 सिंगरौली–निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन
रेल यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के ऊदेश्य से दिनांक:12.06.2024 से गाडी संख्या 22167 / 22168 सिंगरौली–निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के फेरों में बढ़ोतरी करते हुए उक्त गाडी का सञ्चालन साप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में दो दिन किया जा रहा है | गाडी संख्या 22167 सिंगरौली–निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस सिंगरौली से दिनांक : 12.06.2024 से प्रत्येक रविवार व बुधवार को संचालित की जाएगी, गाडी संख्या 22168 निजामुद्दीन–सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस निजामुद्दीन से दिनांक : 13.06.2024 से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को संचालित की जाएगी | गाडी की आवर्ती में बढ़ोतरी के साथ साथ उक्त गाडी को मथुरा स्टेशन पर ठहराव भी प्रदान किया गया है, जिसका समय निम्नानुसार रहेगा |
22167 सिंगरौली–निजामुद्दीन स्टेशन 22168 निजामुद्दीन–सिंगरौली
आगमन – प्रस्थान आगमन – प्रस्थान
02:13 – 02:15 मथुरा जं. 00:50-00:52

मथुरा रिफाइनरी ने पर्यावरण कटिबद्धता की शपथ दोहराई

मथुरा l मथुरा रिफाइनरी में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। “भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण एवं सूखा प्रतिरोध” – विषय पर इस वर्ष मनाए जा रहे विश्व पर्यावरण दिवस के वैश्व‍िक समारो‍ह का हिस्सा बनते हुए रिफाइनरी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी कटिबद्धता को दोहराया।
रिफाइनरी में आयोजित कार्यक्रम मे मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख श्री अजय कुमार तिवारी ने सभी उपस्थित रिफाइनरी कर्मीयों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ अंग्रेज़ी में ग्रहण करवाई। यही शपथ हिन्दी में श्री के गोपीनाथ, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने सभी उपस्थित रिफाइनरी कर्मियों को दिलाई l
कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख श्री अजय कुमार तिवारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और हमें अपनी आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की आवश्यकता है l इस वर्ष के विषय पर ज़ोर देते हुए श्री तिवारी ने कहा कि सूखा पूरे विश्व की सबसे बड़ी समस्या है जिसने सभी जीवों को प्रभावित किया है और हम सभी को मिलकर इससे लड़ने के लिए कारगर कदम उठाने होंगे|
इससे पूर्व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्री एस एम वैद्य द्वारा भेजा गया संदेश मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं एवं एच इस ई) श्री वी सुरेश ने सभी को पढ़ कर सुनायाl निदेशक (पाइपलाइन एवं रिफाइनरी (अतिरिक्त प्रभार)) श्री सेंथिल कुमार एन का संदेश मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री सुधांशु कुमार ने सभी को पढ़कर सुनायाl इंडियनऑयल मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री मुकेश शर्मा व इंडियनऑयल ओफ़ीसर्स एसोसियशन मथुरा रिफाइनरी के सचिव श्री रविन्द्र यादव ने सभी को पर्यावरण के प्रति अपना स्नेह और प्रेम दर्शाने का आग्रह किया|


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यकारी निदेशन व रिफाइनरी प्रमुख सहित सभी मुख्य महाप्रबंधक व कर्मचारी संघ और ओफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रिफाइनरी में पौधारोपण किया| कार्यक्रम के दौरान विशेष पुस्त‍िका का भी विमोचन किया गया |
इससे पूर्व दिनांक 02.06.2024 को रिफाइनरी के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया| रैली के दौरान शामिल रिफाइनरी अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं व बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाकर सभी को धरती माँ के प्रति स्नेह और सम्मान दर्शाने का संदेश दियाl
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रिफाइनरी कर्मियों, महिलाओ, बच्चो के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे नारा, निबंध, क्व‍िज़, पेंटिंग आदि का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को शाम को आयोजित कार्यकम के दौरान पुरस्कृत किया गया ।

रेनू पाठक
वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉरपोरेट संचार एवं हिन्दी)
मथुरा रिफाइनरी

वी•पी•एस ने पौधरोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस : पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

वृंदावन। वृंदावन पब्लिक स्कूल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर परिसर में पौधरोपण किया। जिसमें मुख्य अतिथि मनीषी अमित तिवारी उपस्थित रहे।
विद्यालय के निदेशक डॉ. ओम जी ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न अवसरों पर पौधरोपण अभियान चलाया जाता है और समय समय पर पौधों की देखभाल की जाती है। आह्वान किया कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधों को लगाएं और वृक्ष बनने तक उसकी सेवा करें। विगत वर्षो में भी संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु यमुना पुत्रों को सम्मानित किया गया एवं सभी सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गयी।
इस दौरान राजीव चतुर्वेदी, तरुण शर्मा, अमित, ज्योति शर्मा आदि उपस्थित रहे |

पौधरोपण कर के.डी. मेडिकल कॉलेज में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, हर व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण को अपना कर्तव्य समझेः डॉ. आर.के. अशोका

मथुरा। प्रकृति के संरक्षण बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इस बात की जानकारी होते हुए भी लोग प्रकृति और पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण आज दुनिया विनाश की ओर जा रही है। यदि जनजीवन को बचाना है तो हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण को अपना कर्तव्य मानना होगा। उक्त बातें के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण के बाद चिकित्सकों तथा मेडिकल छात्र-छात्राओं को बताईं।
के.डी. मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के सचिव डॉ. राहुल गोयल की अगुवाई में बुधवार को संस्थान के क्रीड़ांगन में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, उप प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, विभागाध्यक्ष (महिला एवं प्रसूति) डॉ. वी.पी. पाण्डेय, डॉ. राहुल गोयल, कार्यालय प्रभारी लव अग्रवाल तथा मेडिकल छात्र-छात्राओं अभिषेक सकलानी, आयुषी अग्रवाल, सिद्धार्थ, शिव संधू आदि ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
पौधरोपण के बाद प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि अत्यधिक बढ़ते तापमान का एक कारण ग्लोबल वार्मिंग है, जो मानव जीवन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। विश्व पर्यावरण दिवस इस बात की याद दिलाता है कि आज की पीढ़ी को आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को संरक्षित करना कितना महत्वपूर्ण है। श्री अग्रवाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और जंगलों की कटाई ही बढ़ते प्रदूषण की मुख्य वजह है। यदि हम सभी पर्यावरण संरक्षण को अपना कर्तव्य समझ लें तो इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आने वाली पीढ़ियों को बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मानव और पर्यावरण के बीच गहरे सम्बन्ध को समझना जरूरी है, तभी लोग इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझेंगे। डॉ. आर.के. अशोका ने बताया कि इस साल की थीम ‘भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता’ है। उन्होंने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से सिर्फ हमारा देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अधिकांश देश प्रभावित हैं। उन्होंने सभी चिकित्सकों तथा मेडिकल छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि यदि बिगड़ते पर्यावरण को बचाना है तो हम सभी को अपने जन्मदिन या शुभ अवसरों पर पांच-पांच पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।
उप प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि लगातार बढ़ता प्रदूषण सिर्फ मनुष्यों के लिए ही नहीं बल्कि हमारी प्रकृति के लिए भी खतरनाक है। स्वस्थ और स्वच्छ प्रकृति मानव जीवन का आधार है। प्रकृति हमें जीवन जीने के लिए सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराती है, ऐसे में इसका दोहन हमारे जनजीवन को प्रभावित कर सकता है। पर्यावरण दिवस मनाने का मकसद प्रकृति को प्रदूषण और दूसरे खतरों से बचाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और ऊर्जा संरक्षण जैसे उपायों को अपनाकर हम पर्यावरण की रक्षा में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।

राजीव एकेडमी के तीन विद्यार्थी 6 लाख रुपये सालाना पैकेज पर चयनित, हाइक एज्यूकेशन कम्पनी में मिले सेवा के अवसर से खुशी की लहर

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के तीन बीबीए के विद्यार्थियों को देश की प्रसिद्ध एज्यूकेशन टेक्नोलॉजी कम्पनी ने उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया है। छह लाख रुपये सालाना पैकेज पर मिले सेवा के अवसर से जहां विद्यार्थियों में खुशी है वहीं अभिभावक भी इसे अच्छी शुरुआत मान रहे हैं।
संस्थान के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस हाइक एज्यूकेशन कम्पनी के अधिकारियों द्वारा राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं का कई तरीके से बौद्धिक मूल्यांकन किया गया। चयन प्रक्रिया के तहत कम्पनी पदाधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं का आई.क्यू. टेस्ट, साक्षात्कार आदि लेने के बाद मेरिट तैयार की गई जिसमें बीबीए की भूमिका शर्मा, चंचल और यश गोस्वामी सफल रहे। इन विद्यार्थियों को कम्पनी के अधिकारियों ने छह लाख रुपये सालाना के पैकेज पर आफर लेटर प्रदान किए।
आफर लेटर प्रदान करने से पहले अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हाइक एज्यूकेशन कम्पनी की स्थापना 2014 में हुई थी। आज यह शिक्षा जगत में एज्यूकेशन एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम की लोकप्रिय कम्पनी है। कम्पनी के प्रमुख कार्यक्षेत्र एज्यूकेशन टेक्नोलॉजी, आथराइज्ड एनरोलमेंट पार्टनर, काउंसलिंग करिअर, काउंसलिंग डिस्टेंस कोर्स, डिस्टेंस एम.बी.ए., डिस्टेंस पीजीडीएम और डिस्टेंस लर्निंग हैं। कम्पनी से एक लाख प्रोफेशनल्स जुड़े हुए हैं तथा इसका मुख्यालय गुरुग्राम में है। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय राजीव एकेडमी की उच्चस्तरीय शिक्षा व्यवस्था को दिया है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा है कि बीबीए की डिग्री कारपोरेट जगत में स्थापित करने वाला मील का पत्थर है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राजीव एकेडमी अपनी शिक्षा प्रणाली तथा छात्र-छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य निर्माण को प्रतिबद्ध है। यहां से बीबीए की शिक्षा पूरी करते ही छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में सहजता से सेवा का अवसर मिल जाता है। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राजीव एकेडमी में शिक्षा प्रणाली को लगातार गुणवत्तापूर्ण बनाया जाता है ताकि छात्र-छात्राओं को प्रबंधन के सभी अपडेट्स प्राप्त होते रहें। डॉ. सक्सेना का कहना है कि राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान देने के साथ ही उन्हें स्वर्णिम करिअर निर्माण का मार्गदर्शन भी दिया जाता है। यही वजह है कि यहां के छात्र-छात्राओं के एक हाथ में डिग्री तो दूसरे हाथ में जॉब लेटर होता है।

वार्षिक निरीक्षण थाना जीआरपी मथुरा अनुभाग आगरा

दिनांक 03.06.24 को पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा आदित्य लांग्हे द्वारा थाना जीआरपी मथुरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी। सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया, सलामी गार्द में लगे अधिकारी/कर्मचारी गण का टर्नआउट उच्चकोटि का पाया गया। तत्पश्चात महिला हेल्प डेस्क व आगन्तुक रजिस्टर चैक किये गये । तदोपरान्त रो0आम व सीसीटीएनएस सम्बन्धित दस्तावेज चैक किये गये साथ ही थाना कार्यालय की साफ सफाई, अपराध, विवेचना, वाँछित, मालखाना मशरुका, इण्डेक्स हिस्ट्रीशीट तथा रजिस्टर नं0 8 आदि रजिस्ट्ररों को चैक किया गया । जिनका रखरखाव संतोषजनक व अद्यावधिक पाया गया।
तत्पश्चात पुरुष बंदीगृह, कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया जिनमें उच्च कोटि की साफ-सफाई पाये जाने पर कार्य की सराहना की गयी। इसके बाद थाना शस्त्रागार में रखे सभी शस्त्रों की साफ-सफाई व रखरखाव को चैक किया गया साथ ही थाने पर उपस्थित निरीक्षक/उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों से वेपन हेण्डलिंग करायी गयी और शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए थाने पर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी गण के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग में मौजूद सभी अधिकारी/कर्मचारी गण को डियूटी के दौरान सजग व सतर्क रहने हेतु ब्रीफ किया गया, डियूटी पर जाने वाले कर्मचारी गण को वॉडी वॉर्न कैमरों की आवश्यकता एवं उपयोग के संबंध में समझाया गया साथ ही कर्मचारी गण की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके निराकरण हेतु संबधित को निर्देशित किया गया ।
तत्पश्चात रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया प्रभारी निरीक्षक को ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु वाँछित, पुरुस्कार घोषित व वारंटी अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी, व अपराधियों के डॉजियर भरवाने,लम्बित विवचनाओं के निस्तारण, प्रभावी पैरवी, माल निस्तारण तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने हेतु रात्रि में सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, प्लेटफार्म व बुकिंग हॉल, यात्री प्रतीक्षालय में विशेष चैकिंग/रात्रि गस्त करने तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में अभियान चलाकर अवैध वैन्डरों की रोकथाम /गिरफ्तारी कर रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

के.डी. हॉस्पिटल में दस साल की ऋषिका का सफल ऑपरेशन, दूरबीन विधि से किशोरी के दोनों गुर्दों से निकाली गईं कई पथरियां

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा और उनकी टीम के प्रयासों से 10 वर्षीय ऋषिका पुत्री बंटी को नया जीवन मिला है। के.डी. हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने दूरबीन विधि से किशोरी के दोनों गुर्दों से कई पथरियां निकालने में सफलता हासिल की है। अब ऋषिका पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार विगत माह बीएसए कॉलेज के सन्निकट कंकाली माता मंदिर के पास रहने वाला बंटी अपनी बेटी ऋषिका जोकि चलने-फिरने में असमर्थ थी, उसे लेकर के.डी. हॉस्पिटल आया और शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा से मिला। डॉ. शर्मा ने गम्भीर स्थिति में आई ऋषिका का एक्सरे, सोनोग्राफी, रक्त की जांच कराई जिससे पता चला कि किशोरी के बाएं गुर्दे में मवाद भरी हुई है तथा उसमें कई पथरियां भी हैं इतना ही नहीं उसके दाएं गुर्दे में भी पथरियां पड़ी हुई हैं।
डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बच्ची की हारमोन सम्बन्धी जांच भी करवाई क्योंकि इतनी कम उम्र में दोनों गुर्दों में छोटी-छोटी पथरियां होना असामान्य बात है। किशोरी की सभी जांचों को देखने के बाद यूरोलॉजिस्ट (मूत्ररोग विशेषज्ञ) डॉ. वसीम अशरफ जोकि शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी श्रीनगर से प्रशिक्षित हैं, उनसे परामर्श लेने के बाद आखिरकार ऑपरेशन का निर्णय लिया गया।
परिजनों की स्वीकृति के बाद शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के मार्गदर्शन में डॉ. वसीम अशरफ द्वारा पहले चरण में बच्ची के बाएं गुर्दे की मवाद और पथरियां निकालीं गईं उसके बाद दूसरे चरण में दूरबीन विधि से उसके दाएं गुर्दे की पथरियां निकाल कर उसके दोनों गुर्दों को सही-सलामत बचा लिया गया। इस सर्जरी में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा और डॉ. वसीम अशरफ का सहयोग निश्चेतना विभाग के डॉ. दीपक अग्रवाल, सहायक आचार्य डॉ. शालिनी तथा डॉ. पुष्पेन्द्र ने किया।
ऋषिका के इस ऑपरेशन पर डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का कहना है कि कम उम्र के बच्चों में प्रायः इस तरह की परेशानियां नहीं होतीं। उन्होंने बताया कि 10 वर्ष की बच्ची के गुर्दे की पथरी का दूरबीन विधि से ऑपरेशन का यह पहला मामला है। डॉ. शर्मा ने बताया कि चूंकि के.डी. हॉस्पिटल में सभी तरह की सुविधाएं अद्यतन हैं लिहाजा यहां हर तरह की सर्जरी सहजता से हो जाती है। परिजनों ने बहुत कम खर्च में हुए सही उपचार के लिए के.डी. हॉस्पिटल के चिकित्सकों तथा प्रबंधन का आभार माना है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने 10 वर्षीय ऋषिका की सफल सर्जरी के लिए चिकित्सकों की टीम को बधाई देते हुए बच्ची के स्वस्थ जीवन की कामना की है।

मतगणना पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु डायवर्जन प्लान

दिनांकः 04.06.2024 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन मतगणना पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु डायवर्जन प्लान
1.पालीखेडा तिराहा पर सौंख की ओर से आने वाले भारी / कॉमर्शियल वाहन गोवर्धन रोड (सिवासा तिराहा) की ओर डायवर्ट किये जायेगे जो गोवर्धन चौराहा/एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
2.सौंख की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन नरसी विहार तिराहा से इन्डस्ट्रियल एरिया / एनएच-19 की ओर डायवर्ट किये जायेगे । उक्त वाहन एनएच -19 होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
3.श्रीजी मार्बल बैरियर/बैज ग्रिल बैरियर गोवर्धन चौराहे की ओर से तथा प्रेमचन्द्र अग्रवाल की परचून की दुकान के सामने एन0एच0-19 सर्विस रोड़ / एन0एच0-19 कट फुट ओवर व्रिज के पास रुकमिणी विहार कालोनी के सामने दिल्ली आगरा एन0एच0-19 बैरियर जय गुरुदेव की ओर से मण्डी चौराहा सर्विस रोड पर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे उक्त सभी वाहन गोवर्धन चौराहा/ जयगुरुदेव / महोली अण्डर पास से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
4.फार्मट्रैक ट्रैक्टर एजेन्सी बैरियर( मण्डी चौराहा कृष्णानगर बिजलीघर रोड) तथा ठाकुर क्रेन सर्विस/महाकाली आर्म्स स्टोर सर्विस रोड़ बैरियर से मण्डी चौराहा अण्डरपास की ओर मतगणना हेतु आने वाले वाहनों को छोडकर अन्य सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
5.दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन जो मण्डी चौराहा होते हुए सौख जाना चाहते है, वह गोवर्धन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
6.कृष्णा नगर विजलीघर तिराहा से मण्डी चौराहा की ओर जाने वाले वाहन आवश्यकतानुसार गोवर्धन चौराहा की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजे जायेगे ।
7.महोली रोड/ जयगुरुदेव अण्डरपास/ थाना हाइवे की ओर से आने वाले सौख की ओर जाने वाले वाहन होटल मैजेस्टी पाम तिराहा से औद्योगिक क्षेत्र होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
8.नरसी विहार तिराहा से मण्डी चौराहा गेट न0- 01 तक समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
9.मण्डी चौराहा पर गौवर्धन चौराहा/ थाना हाइवे की ओर से सर्विस रोड़ पर मतगणना हेतु आने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

पार्किंग व्यवस्था
1.प्रत्याशियों एवं अभिकर्ता के वाहनों को सौँख रोड़ पर बनी पार्किंग P-1 (मण्डी गेट न0-1 से नरसी विहार तिराहा सौंख रोड़ ) पर सड़क के दोनो ओर किनारे पर पार्क कराया जायेगा, किसी भी दशा में अभिकर्ता का वाहन मण्डी परिसर में प्रवेश नहीं करेगा ।
2.मण्डी परिसर स्थित एसबीआई बैंक के प्रांगण में बनी पार्किंग P-2 में पुलिस कर्मी/मतगणना कर्मियों के वाहन पार्क कराये जायेगे ।
3.मण्डी परिसर स्थित एसबीआई बैंक के पास गेहूं क्रय केन्द्र के पास बनी पार्किंग P-3 में मतगणनाकर्मी/ मीडिया कर्मियों के वाहन पार्क कराये जायेगे ।
4.मण्डी परिसर में गेट नं0 3 के पास खाली स्थान में बनी पार्किंग P- 4 में मा० प्रेक्षक एवं उच्च अधिकारीगणों के वाहनों को पार्क कराया जायेगा ।

नोट- 1. यह सभी प्रतिबन्ध दिनांक 04.06.2024 को प्रातः 5.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेंगे ।
2. इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं से जुडे हुए समस्त वाहन एम्बूलेन्स/फायर सर्विस आदि उपरोक्त प्रतिबन्धो से मुक्त रहेगे ।

नगर पंचायत के प्रयासों से ढाई वर्ष बाद जतीपुरा वासियों को टंकी से मिलेगी पेयजल आपूर्ति

चेयरमैन प्रतिनिधि ने बाल खोलकर पेयजल सप्लाई कराई शुरू

गोवर्धन नगर पंचायत क्षेत्र के गांव जतीपुरा के नागरिकों को ढाई वर्ष बाद टंकी से पेयजल आपूर्ति शुक्रवार से शुरू हो गई।नगर पंचायत द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए डलवाई गई डी आई लाइन के चलते पेयजल अब टंकी पर पहुंचना शुरू हो गया।ग्रामीणों को टंकी से आपूर्ति के चलते उन क्षेत्रों को भी पानी पहुंच गया जहां पानी नही पहुंचता था।हम आपको बता दे की विगत करीब ढाई वर्ष से गांव जतीपुरा की पेयजल आपूर्ति ओवरहेड टैंक टंकी से न होकर सीधे पाइप लाइन से की जा रही थी।जिसके चलते पानी गांव के ऊपरी हिस्सा के साथ कई इलाकों में नही पहुंच पाता था।ग्रामीणों व सभासदों द्वारा पेयजल की सप्लाई टंकी से करने की मांग की जा रही थी।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी शर्मा ने ग्रामीणों की पेयजल समस्या को देखते हुए क्षतिग्रस्त पीवीसी लाइन को बदलवा का डी आई लाइन डलवा कर टंकी तक पानी पहुंचवाया।विगत पन्द्रह दिन की मेहनत के बाद गुरुवार रात को पानी टंकी तक पहुंच सका।शुक्रवार सुबह जतीपुरा की पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित टंकी से नगर पंचायत चेयरमेन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने ग्रामीणों की उपस्थिति में पेयजल सप्लाई बाल खोलकर शुरू कराई गई।जिससे पेयजल आपूर्ति वंचित क्षेत्रों तक भी पहुंच गई।वहीं गोवर्धन चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने बताया की विगत ढाई वर्ष से पेयजल के लिए परेशान जतीपुरा वासियों की समस्या का अब समाधान हो जाएगा।कुछ छोटी समस्याओं को भी शीघ्र समाधान करवा कर पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करवा दी जाएगी।इस अवसर पर सभासद सतपाल सिंह सभासद परमानंद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरिराज कटारा मनकुट ठाकुर छोटे लाल ठाकुर सतीश सिंह गोपाल सिंह सोनू सिंह सौरभ शर्मा बॉबी मुकेश रसिक लाल मास्टर साहूकार प्रजापति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर राजेश लवानिया

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में समर कैम्प का समापनमौज-मस्ती के बीच छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में निखारा हुनर

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में एक सप्ताह तक चले समर कैम्प का हर्षोल्लास के बीच केक काटकर समापन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नीरू निदेशक साल्ट एण्ड पेपर कम्पनी ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि उन्होंने शिविर में अपने प्रशिक्षकों से जो कुछ सीखा है, उसका निरंतर अभ्यास करते रहें। यदि हमने ऐसा नहीं किया तो जो कुछ सीखा है, उसे भूल जाएंगे।
स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान से इतर अन्य विधाओं में भी पारंगत करने के लिए राजीव इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन द्वारा एक सप्ताह के समर कैम्प का आयोजन किया गया। सुबह सात से दस बजे तक चलने वाले इस समर कैंप में सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।
प्राइमरी के विद्यार्थियों को जहां एरोबिक्स, ओरीगेमी, ड्राइंग एंड कलरिंग, क्राफ्ट, कैलिग्राफी, कर्सिव राइटिंग, स्प्लैश पूल, कुकिंग विदाउट फायर, ताइक्वांडो, स्केटिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, बास्केटबॉल, व्यक्तित्व विकास, पेंटिंग, डांस, म्यूजिक आदि का प्रशिक्षण दिया गया वहीं जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ब्यूटी वैलनेस, कोडिंग, डिजिटल सिटीजनशिप, फाइनेंशियल लिटरेसी, डाटा साइंस, हैंडीक्राफ्ट, मास्क मेकिंग, कविता पाठ, हर्बल हेरिटेज आदि हुनर सिखाए गए।


शिविर के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जहां सभी का खूब मनोरंजन किया वहीं उन्होंने शिविर में जो कुछ भी सीखा उसका प्रदर्शन भी किया। बच्चों ने रैम्प पर जहां कैटवॉक किया वहीं स्वयं द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जिसे मुख्य अतिथि नीरू ने खूब सराहा। उन्होंने बच्चों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविरों से विद्यार्थियों की रुचि और क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही पर्याप्त नहीं है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए समर कैम्प बहुत जरूरी हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ऐसे शिविरों से बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है। समर कैम्प बच्चों को नए माहौल में समय बिताने और नई चीजों को आजमाने का मौका देते हैं।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि सालभर के स्कूली रूटीन में क्लास वर्क, होमवर्क और दूसरी एक्टिविटीज का तनाव तथा मानसिक दबाव झेलने वाले बच्चों के लिए समर कैम्प बेहद जरूरी हैं। समर कैम्प बच्चों को आत्मनिर्भर बनाते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि शैक्षणिक, एथलेटिक्स, सोशल और क्रिएटिव एक्टिविटीज बच्चों के व्यक्तित्व को निखारती हैं। समर कैम्प में बच्चे नई-नई चीजें सीखते तथा हमउम्र साथियों संग सीखे मानवीय भाव सदा के लिए उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाते हैं।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने कहा कि समर कैम्प भावनात्मक बुद्धिमत्ता के साथ-साथ आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, स्वस्थ जीवनशैली, लीडरशिप और दूसरे कई स्किल्स को बढ़ावा देते हैं। ये सभी बातें बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। कार्यक्रम का संचालन अशिता बंसल एवं उन्नति अग्रवाल ने किया।