Wednesday, December 31, 2025
Home Blog Page 124

युवाओं को हानिकारक तम्बाकू उत्पादों से बचाना जरूरीः डॉ. मनेश लाहौरी

  • के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ने चलाया तम्बाकू निषेध अभियान
  • एक से 31 मई तक दंत चिकित्सकों ने बताए तम्बाकू के दुष्परिणाम

मथुरा। आमजन को तम्बाकू से होने वाले घातक दुष्परिणामों से बचाने के लिए के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा एक से 31 मई तक सम्पूर्ण मथुरा जनपद में तम्बाकू निषेध अभियान चलाया गया। कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कहा कि युवाओं को हानिकारक तम्बाकू उत्पादों से बचाने के लिए कठोर नियम-कानून बनाने के साथ ही बच्चों की तम्बाकू उद्योग में संलिप्तता को पूरी तरह रोका जाना जरूरी है।
के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग और इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्स (आईसीडी) के सहयोग से मई माह में सम्पूर्ण मथुरा जनपद में तम्बाकू निषेध अभियान चलाया गया। इस अभियान में डॉ. नवप्रीत कौर (प्रोफेसर एवं प्रमुख), डॉ. विवेक शर्मा (रीडर), डॉ. मनीष भल्ला (रीडर), डॉ. रूपाली गुप्ता (रीडर), डॉ. विनय मोहन (प्रोफेसर एवं प्रमुख), डॉ. सोनल गुप्ता (प्रोफेसर एवं प्रमुख), डॉ. सिद्धार्थ सिसोदिया (प्रोफेसर), प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर डॉ. मनेश लाहौरी ने कहा कि इस साल की थीम बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है ताकि भावी पीढ़ी की रक्षा की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि तम्बाकू के उपयोग में गिरावट आ रही है। डॉ. लाहौरी ने कहा कि इस वर्ष युवाओं के प्रति तम्बाकू उद्योग के लक्षित विपणन की चिन्ताजनक प्रवृत्ति की ओर ध्यान दिया गया है जोकि अच्छा कदम है। विश्व तम्बाकू निषेध अभियान के तहत कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी के मार्गदर्शन में दंत चिकित्सकों द्वारा मई माह में जगह-जगह इस वर्ष की थीम पर जागरूकता वार्ता और प्रतिज्ञा समारोह के आयोजन किए गए।
तम्बाकू निषेध अभियान की शुरुआत एक मई को कॉलेज के ओपीडी क्षेत्र में बैनर प्रदर्शन से हुई थी। इसके बाद चिकित्सकों ने श्री श्यामलक्ष्मी दंत चिकित्सालय ग्रामीण उपकेंद्र, बरसाना, राजीव इंटरनेशनल स्कूल, सर्वोदय इंटर कॉलेज, संविद् गुरुकुलम, वृन्दावन, जिला कारागार मथुरा आदि में तम्बाकू का कभी सेवन न करने की शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराया साथ ही उन्हें मौखिक स्वच्छता किटें वितरित कीं।
इस अभियान के तहत संस्थान तथा इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्स (आईसीडी) द्वारा स्नातक तथा स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने ई-पोस्टर, रील तथा डेंटल स्क्रीनिंग आदि के माध्यम से तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों को रेखांकित किया। 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कॉलेज परिसर में संकाय सदस्यों, छात्र-छात्राओं द्वारा रोगियों तथा उनके परिजनों को तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणाम बताए गए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया तथा शैक्षिक पुस्तिकाएं वितरित कीं। डॉ. लाहौरी ने बताया कि मई माह में के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों की ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग द्वारा निःशुल्क ओरल कैंसर की जांच की गई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को संस्थान के डीन डॉ. मनेश लाहौरी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उप-विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

मथुरा – हाथरस व बल्देव के यात्रियों की बस जम्मू में खाई में गिरी

रिपोर्ट – मुनेश भारद्वाज

हाथरस की जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया जम्मू कश्मीर के अखनूर में हाथरस व बल्देव नगला लोका के लोगों से भरी बस खाई में पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोगों के मरने की आशंका जताई गई है। हाथरस जनपद से गई हुई बसों के बारे में जानकारी कर ले। जिला प्रशासन द्वारा उक्त घटना की स्थिति पर सतर्क बनाये रखते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है साथ ही आम लोगों की सहायता के लिये हेल्पलाईन न0 05722227041, 05722227042 जारी किये गये हैं। जिनके माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सेक्टर अखनूर में लगभग 12 बजे कुरुक्षेत्र, हरियाणा से शिवखोड़ी, पौनी के लिए श्रद्धालुओं (यू.पी. और राजस्थान के) को लेकर जा रही एक बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- यू.पी.-86 ई.सी. 4078 है, थाना अखनूर के अंतर्गत तुंगी मोड़ (चौकी चौरा) के पास पलट गई। इस संबंध में घायल व्यक्तियों में कृष्णा (उम्र 13 वर्ष) पुत्र – जय बीर सिंह निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, जय बीर सिंह (उम्र 42 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, सुभाष चंद (उम्र 39 वर्ष) पुत्र लाल सिंह निवासी रामपुर, मथुरा उत्तर प्रदेश, संजय कुमार (उम्र 40 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश, यगुषा (उम्र 32 वर्ष) पत्नी धर्मवीर निवासी वरमुंडा, भरतपुर राजस्थान, राजवती (उम्र 59 वर्ष) पत्नी सतवीर निवासी भरतपुर राजस्थान।

शांति (उम्र 65 वर्ष) पत्नी मोहिंदर निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, बिलाल देवी (उम्र 50 वर्ष) पत्नी गौतम निवासी अलीगढ़ यू.पी., (9) राधिका (उम्र 28 वर्ष) पत्नी पवन कुमार निवासी अलीगढ़ यू.पी., सतवीर (उम्र 37 वर्ष) पत्नी गंगाली सिंह निवासी यू.पी., गोमिता (उम्र 24 वर्ष) पत्नी रिंकू शर्मा निवासी अलीगढ़ यू.पी., अंकुशा (5 वर्ष) पत्नी पवन कुमार निवासी अलीगढ़ यू.पी., मुन्नी देवी (50 वर्ष) पत्नी अमर सिंह निवासी भरतपुर, राजस्थान, सुनीता (उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी बॉबी निवासी अलीगढ़ यू.पी., जतिन (उम्र 17 वर्ष) पुत्र शमशेर निवासी लालपुर यू.पी., काजल (उम्र 16 वर्ष) पुत्री सितेन्द्र निवासी अलीगढ़ यू.पी.।

गीता देवी (उम्र 25 वर्ष) वर्ष) पत्नी शीशूपाल निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश, अमरबती (आयु 59 वर्ष) पत्नी रणबीर निवासी मथुरा, उत्तर प्रदेश, कमलेश (आयु 45 वर्ष) पत्नी चंदर पॉल निवासी नया अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, अंजू (18 वर्ष) पुत्री शीशू पाल निवासी नया अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, रघुवीर सिंह (आयु लगभग 70 वर्ष) पुत्र हरदानी सिंह निवासी उत्तर प्रदेश, इसके अलावा एक नाबालिग लड़की उम्र लगभग 07/08 वर्ष, एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 50 वर्ष और एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 60 वर्ष घायल हो गए।

सड़क किनारे बस खड़ा करने पर श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट

  • पार्किंग कर्मचारियों ने पथराव कर तोड़े बस के शीशे

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना: राधारानी के दर्शन करने बरसाना आए सहारनपुर के श्रद्धालुओं के साथ पार्किंग कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। वहीं श्रद्धालुओं की बस पर पथराव किया गया। घटना के बाद श्रद्धालुओं ने पार्किंग कर्मचारियों के खिलाफ थाना में तहरीर दी है।

तीर्थ स्थल बरसाना में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आता है। ऐसे में नगर पंचायत द्वारा गोवर्धन रोड, पुराना अड्डा तथा सुदामा चौक पर पार्किंग स्थल बनाए गए, लेकिन पार्किंग के नाम कर्मचारी सड़क किनारे या आने जाने वाले वाहनों से भी वसूली करते है। मंगलवार की देर शाम सहारनपुर के श्रद्धालुओं की बस बरसाना आई। ऐसे में श्रद्धालुओं की बस ने पार्किंग स्थल में खड़ा न कर उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया। जिसको लेकर पार्किंग कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी। वहीं उनकी बस पर पथराव कर दिया। पथराव से बस के शीशे टूट गए। घटना के बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं की तहरीर पर पार्किंग कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

बरसाना में पार्किंग के नाम पर वसूला जाता है रोड टैक्स
बरसाना में श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। जबकि नियम के मुताबिक सिर्फ पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर ही आप चार्ज ले सकते है। लेकिन बरसाना में खुलेराम सुदामा चौक, पुराना अड्डा, बरसाना देहात में पार्किंग के नाम पर रोड टैक्स लिया जा रहा है।

लैपटॉप व टैबलेट प्रदान कर आरआईएस की टॉपरों का किया सम्मान, सीबीएसई परीक्षा में सानवी, रविशी एवं रिद्वी ने फहराया अपनी मेधा का परचम

मथुरा। सीबीएसई की 2023-24 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अपनी मेधा से समूचे बृज मण्डल को गौरवान्वित करने वाली राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं सानवी, रविशी एवं रिद्वी को गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा लैपटॉप व टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्राओं के चेहरे की मुस्कान और उत्साह देखते ही बन रहा था।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा हमेशा प्रतिभाशाली और मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार को स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल की मंशानुरूप एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 12वीं की परीक्षा में 99.40 प्रतिशत अंक हासिल कर मथुरा जनपद ही नहीं बल्कि समूचे उत्तर भारत में कॉमर्स संकाय में तीसरा स्थान हासिल करने वाली मेधावी छात्रा सानवी अग्रवाल को लैपटॉप तो 10वीं की परीक्षा में संयुक्त रूप से 98 फीसदी अंक हासिल करने वाली रविशी एवं रिद्वी खंडेलवाल को टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थित इन मेधावी बेटियों के माता-पिता ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा किए गए इस सम्मान की जहां प्रशंसा की वहीं उन्होंने कहा कि इससे बच्चियों का मनोबल बढ़ेगा तथा दूसरे छात्र-छात्राएं इस उपलब्धि से प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करेंगे। अभिभावकों ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का अनुशासित माहौल तथा शिक्षकों का मार्गदर्शन छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य को हासिल करने में काफी मददगार साबित होता है। यहां सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि संस्कार मिलते हैं, यही वजह है कि यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं हर विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बृज मण्डल को गौरवान्वित करते हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह साबित किया है कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ऐसे सम्मान से न केवल मेधावियों का हौसला बढ़ता है वरन अन्य विद्यार्थियों को भी भविष्य में कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने इन बेटियों से अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सानवी, रविशी एवं रिद्वी को बधाई देते हुए अन्य विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित और स्पष्ट रखें। लक्ष्य प्राप्ति के लिए राजीव इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक हमेशा मदद करेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि आप क्या चाहते हैं तथा अभिभावक क्या चाहते हैं, दोनों में संतुलन बनाकर चलें। निरंतर मेहनत से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में समय प्रबंधन का अधिक महत्व होता है। ऐसे में प्रत्येक कार्य को करने का समय निर्धारित करें तथा नकारात्मक बातें कभी नहीं सोचें।
स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में कई बार अभिभावकों, शिक्षकों और सहपाठियों के दबाव का भी सामना करना पड़ता है। विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा तनाव से बचने के लिए संयमित दिनचर्या का पालन करें। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर क्षेत्र में बेहतर करियर है लिहाजा हमें अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए दिनचर्या में सख्त अनुशासन अपनाना जरूरी है।

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी 07 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 14 डिब्बे

रेलवे द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 07 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 14 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
1.- गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 06.06.24 से 27.06.24 तक एवं कोलकाता से दिनांक 07.06.24 से 28.06.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2.- गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.06.24 से 30.06.24 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.06.24 से 02.07.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3.- गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.06.24 से 07.06.24 एवं 12.06.24 से 30.06.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.06.24 से 08.06.24 एवं 13.06.24 से 01.07.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

  1. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.06.24 से 07.06.24 एवं 12.06.24 से 30.06.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.06.24 से 08.06.24 एवं 13.06.24 से 01.07.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  2. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.06.24 से 07.06.24 एवं 12.06.24 से 30.06.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.06.24 से 08.06.24 एवं 13.06.24 से 01.07.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  3. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में दिनांक 01.06.24 से 30.06.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7.- गाडी संख्या 09651/09652, उदयपुर-पटना-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर से दिनांक 04.06.24 से 25.06.24 तक एवं पटना से दिनांक 06.06.24 से 27.06.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को भिवाड़ी सिलेंडर कंपनी में मिली नौकरी

मथुरा। सिलेंडर निर्माण के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त भिवाड़ी सिलेंडर प्रा.लि. कंपनी ने संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को तीन चरणों में हुई चयन प्रक्रिया के बाद अपनी कंपनी में नौकरी दी है। भारत की सबसे बड़ी सिलेंडर निर्माता कंपनी के अधिकारियों ने प्लेसमेंट रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत संस्कृति विवि के तीन विद्यार्थियों का चयन किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी मेहनत, पढ़ाई के प्रति गंभीरता और लगन की सराहना की है।
भिवाड़ी सिलेंडर कंपनी के एचआर पुष्पराज आनंद ने बताया कि भिवाड़ी सिलेंडर प्रा. लिमिटेड (बीसीपीएल) की शुरुआत 1998 में इसकी विनिर्माण इकाई से हुई थी। अब यह भारत की सबसे बड़ी प्रसिद्ध सिलेंडर निर्माण कंपनियों में से एक हैं। औद्योगिक शहर भिवाड़ी (राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 70 किमी दूर) में हमारी दो विनिर्माण इकाइयाँ हैं। हमारी वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 2 मिलियन सिलेंडर है। कंपनी की सफलता के तीन प्रमुख आधार स्तंभ हैं जो कंपनी की सफलता की कहानी को परिभाषित करते हैं, तकनीकी दक्षता, लचीलापन और ग्राहक प्रसन्नता। एक उन्नत इंजीनियरिंग टीम के साथ कंपनी प्रौद्योगिकी और नवाचार में सबसे आगे हैं। हम गुणवत्ता पर गर्व करते हैं और अपने उत्पादों और सेवाओं से अपने अंतिम ग्राहक को प्रसन्न करते हैं। एक कंपनी के रूप में हम बाज़ार की बदलती ज़रूरतों के अनुरूप ढलने के लिए चुस्त और फुर्तीले हैं। आवश्यकता के अनुरूप कंपनी सभी प्रकार के गैस सिलेंडर बनाती है।
उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि के विद्यार्थियों का चयन एक निर्धारित योग्यतापरक चयन प्रक्रिया के तहत हुआ। विवि के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता परिचय देकर इंटरव्यू क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के छात्र रमवीर, बी.टेक मैकेनिकल के छात्र जयंत सिंह और नीरज शर्मा को आफर लैटर प्रदान किए गए हैं। विवि की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को उनके प्लेसमेंट पर बधाई देते हुए कहा कि अपने ज्ञान और कौशल से नियोक्ता कंपनी के विकास में अपना सारा श्रम समर्पित करें। कंपनी की प्रगति ही आपके यश में वृद्धि करेगी।

आईटी क्षेत्र में पायथन लैंग्वेज सबसे सरल और लोकप्रियः चैतन्य सोनीराजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने जानी पायथन लैंग्वेज की उपयोगिता

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमसीए विभाग द्वारा आईटी की एडवांस टेक्नोलॉजी पायथन लैंग्वेज पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सॉफ्टवेयर अनालिस्ट चैतन्य सोनी रेपुटेड एम.एन.सी. (नोएडा) ने छात्र-छात्राओं को आईटी क्षेत्र की मूलभूत बारीकियों से अवगत कराने के साथ ही पायथन लैंग्वेज की उपयोगिता और इससे मिलने वाले जॉब अपार्च्युनिटीज पर विस्तार से जानकारी दी।
रिसोर्स परसन चैतन्य सोनी ने एमसीए के छात्र-छात्राओं को बताया कि पायथन सबसे अच्छी प्रोग्रामिंग भाषा है। यह सरल, स्वच्छ सिंटेक्स, आब्जेक्ट एनकेप्सुलेशन, अच्छी लाइब्रेरी समर्थन और वैकल्पिक नामित पैरामीटर है। इसीलिए यह कम्प्यूटर की विश्वस्तरीय सर्वश्रेष्ठ भाषा है। श्री सोनी ने पायथन लैग्वेज की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कम्प्यूटर में सामान्य प्रयोजन वाली प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका उपयोग वेब विकास से लेकर डेटा विश्लेषण तक कई प्रकार के कार्यों के लिए किया जाता है। पायथन का सिंटेक्स सरल और समझने में आसान है जिससे यह सभी स्तर के डेवलपर्स के लिए सुलभ है। यह स्पष्ट और पठनीय कोड प्रदान करती है इसीलिए यह आईटी क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय भाषा है।
श्री सोनी ने कहा कि यह केवल भाषा ही नहीं बल्कि पूरा डेटा विज्ञान है जिसे सीखकर अच्छे कौशल के साथ विद्यार्थी किसी भी संस्थान में उच्चतम पैकेज पर जॉब प्राप्त कर सकता है। यह एकमात्र ऐसी मशीन लर्निंग भाषा है जोकि विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग के साथ-साथ आईटी से सम्बन्धित सभी कार्यों को करने में सक्षम बनाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप पायथन सीखकर स्वयं के वेब विकास ज्ञान को काफी आसान बना सकते हैं।
कार्यशाला में कम्प्यूटर भाषा का महत्व बताते हुए रिसोर्स परसन ने कहा कि आज हरेक संस्थान में पायथन लैंग्वेज के जानकारों की मांग है। पायथन लैंग्वेज में पारंगत व्यक्ति को मुंह मांगा वेतन देने के लिए कम्पनियां तैयार रहती हैं। इसकी मुख्य वजह इसका सामान्य प्रयोजनों के कार्यों के साथ-साथ डाटा माइनिंग व बिग डाटा के फैसिलिटेशन के लिए अत्यन्त उपयुक्त होना है। यह एक ओपन सोर्स भाषा है जिसमें आईटी का जबरदस्त आधार समर्थन है।
श्री सोनी ने बताया कि इसका क्षेत्र बहुत विस्तृत है। इसकी मदद से संसाधन सर्च करना आसान होता है। नौकरी पेशा क्षेत्र, स्वास्थ सेवा, खुदरा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में पायथन जानने वाले एक्सपर्ट की भारी मांग है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपना स्किल डेवलप करने के लिए अलग से पायथन कोर्स भी कर सकते हैं ताकि उनको करियर निर्माण में मदद मिले। इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि पायथन ओपन सोर्स प्रोग्रामिंग भाषा है। इसीलिए दुनिया भर के कई देशों ने इस भाषा में योगदान देने के साथ-साथ इसे जॉब देने वाला साधन माना है।
पायथन में बड़ी संख्या में लाइब्रेरीज जैसे पांडा, न्यूम्पी टेंसरफ्लो आदि डेवलपर्स का कार्य आसान बनाती है। कार्यशाला में वेब विकास डेटा विश्लेषण विजुअलाइजेशन, मशीन लर्निंग, एआई खेल विकास, सॉफ्टवेयर विकास, वेब स्क्रेपिंग अनुप्रयोग, एम्बेडेड अनुप्रयोग, सीएडी अनुप्रयोग, आडियो और वीडियो अनुप्रयोग, इंटरप्राइज ऐप्स आदि पर भी चर्चा हुई। कार्यशाला में पायथन परिचय, हैलो वर्ड्स प्रोग्राम, आईडीएलई फॉर कम्पाइलिंग एण्ड रनिंग प्रोग्राम, बेसिक डाटा टाइप्स एण्ड असाइनमेंट्स, आइडेण्टिफायर एण्ड आइडेण्टेशन, डाटा आपरेशन, सिक्वेंस टाइप्स, ट्यूपल्स, लिस्ट आपरेटर्स एण्ड एक्सप्रेशन, डिक्शनरी एण्ड सेट्स, कण्ट्रोल स्ट्रक्चर फंक्शन्स, वैरिएबल स्कोप-ग्लोबल, लोकल आदि पर भी विचार मंथन हुआ। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने सॉफ्टवेयर अनालिस्ट चैतन्य सोनी का आभार माना।

पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आज कॉलेज में न्यूट्रीशन डाइट का छात्र छात्रों ने किया प्रयोगात्मक प्रशिक्षण

जी०एम० नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दिनाँक 28-05-24 को न्यूट्रीशन का प्रयोगात्मक का प्रेक्टिकल कराया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गए छात्र छात्राओं ने मेंगो सेक,छोले चावल,पास्ता,नूडल्स,रायता,मैक्रोनी,पूड़ी आदि व्यंजन बनाए गए इस अवसर पर कॉलेज सचिव श्री बी०बी० शर्मा जी ने सभी व्यंजनो का स्वाद लिया और बताया की छात्र छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर सभी व्यंजन स्वादिष्ट बनाए है व कॉलेज डायरेक्टर श्रीमती पवन शर्मा जी ने शभी छात्र छात्राओं का मनोवल बढाया एवं प्रथम श्रेणी व द्वितीय श्रेणी के छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया इस अवसर पर जी० एन० एम० ए०एन०एम० के शभी छात्र छात्रा एवं प्रधानाचार्य चंचल कुमार सैनी,विनोद कुमार, डा० तेजेंद्र शर्मा,दिनेश चन्द, सिंह,अर्जुन सिंह ,बलराम,योगेन्द्र,रामकुमार,मनोज समाधिया, गुरुदेव,महेश सिंह,दीनदयाल आदि उपस्थित रहे |

रिपोर्टर,राजेश लवानिया

संस्कृति विवि के 13 विद्यार्थियों को एक और जापान की कंपनी ने दीं नौकरियां

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को जापान की ख्यातिप्राप्त जे-टेक्ट इंडिया कंपनी में नौकरी मिली है। आटोमोबाइल कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण पार्ट्स, विशेष रूप से स्टीयरिंग सिस्टम बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी ने संस्कृति विश्वविद्यालय के 13 विद्यार्थियों को आफर लैटर जारी करते हुए अपने यहां नौकरी दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी मेहनत, पढ़ाई के प्रति गंभीरता और लगन की सराहना की है।
कंपनी द्वारा संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का योग्यता परीक्षण करने के बाद बी.टेक. मैकेनिकल के 13 विद्यार्थियों को अपने यहां काम का अवसर प्रदान किया है। कंपनी के डाइरेक्टर जनरल मैनेजर एचआर एंड एडमिन धर्मवीर सिंह, प्लांट हेड सतवंत सिंह ने बताया कि जेटेक्ट कारर्पोरेशन एक जापानी मल्टीबिलियन कॉर्पोरेशन है, जो एक विश्व स्तरीय बियरिंग निर्माता और टोयोडा मशीन वर्क्स लि. के विलय के माध्यम से बना है। दोनों कंपनियों के विनिर्माण जुनून को मिलाकर, आज जेटेक्ट स्टीयरिंग सिस्टम, ड्राइवलाइन घटक, बियरिंग, मशीन टूल्स, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल डिवाइस, होम एक्सेसरी उपकरण आदि जैसे अभिनव उत्पादों का निर्माण करता है। ये दुनिया भर में सबसे अधिक मांग वाले ग्राहकों को संतुष्ट करते हैं। वर्तमान में यह जापान में अग्रणी स्टीयरिंग सिस्टम निर्माता है और वैश्विक स्तर पर दूसरे नंबर पर है। उत्पाद की गुणवत्ता और प्रदर्शन के लगातार उच्च स्तर के माध्यम से, जे टेक्ट ने दुनिया भर के ऑटोमेकर्स और औद्योगिक निर्माताओं का सम्मान और विश्वास अर्जित किया है। जेटेक्ट इलेक्ट्रिक और हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग सिस्टम विकसित करने वाली पहली स्टीयरिंग निर्माता भी है। इसकामुख्यालय नागोया, जापान में है और इसमें 27 देशों में 44,523 से अधिक लोग कार्यरत हैं।
संस्कृति विश्वविद्यालय ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल के डाइरेक्टर शरद गर्ग और सीनियर मैनेजर आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि संस्कृति विवि के विद्यार्थियों का चयन एक निर्धारित योग्यतापरक चयन प्रक्रिया के तहत हुआ। विवि के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता परिचय देकर इंटरव्यू क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि के बी.टेक.मैकेनिकल के छात्र धर्मेश कुमार, तेजवीर सिंह, योगेश, प्रथम सिंह, रामवीर, सीताराम, जसबीर, सत्य प्रकाश, देवेंद्र, चेतन, प्रशांत, पिंटू गोला, सुभाष चंद्र
का चयन हुआ है। विवि की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को उनके प्लेसमेंट पर बधाई देते हुए कहा कि अपने ज्ञान और कौशल से नियोक्ता कंपनी के विकास में अपना सारा श्रम समर्पित करें। कंपनी की प्रगति ही आपके यश में वृद्धि करेगी।

जी.एल. बजाज के छात्र-छात्राओं ने किया एआईसी का शैक्षिक भ्रमण, अटल इनक्यूबेशन सेण्टर में हासिल की उद्यमिता की सम्पूर्ण जानकारी

मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के छात्र-छात्राओं ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी के अटल इनक्यूबेशन सेण्टर का भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र की जटिलताओं को न केवल समझा बल्कि इस क्षेत्र में ऊंची उड़ान भरने के तौर-तरीके भी सीखे।
जी.एल. बजाज के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा स्टार्टअप्स और उद्यमिता की महत्वपूर्ण जानकारी दिलाने के लिए विगत दिवस छात्र-छात्राओं को अटल इनक्यूबेशन सेण्टर ले जाया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) नीता अवस्थी, विभागाध्यक्ष प्रबंधन डॉ. शशि शेखर तथा डॉ. तनुश्री गुप्ता ने किया। एआईसी की जहां तक बात है यह भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा शुरू किया गया एक प्रतिष्ठित व्यावसायिक इनक्यूबेशन सेण्टर है, जोकि स्टार्टअप्स और उद्यमिता के विकास को प्रोत्साहित करता है।
अपने शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने जहां इस सेण्टर की विभिन्न वर्कशॉप और प्रयोगशालाओं को देखा वहीं उन्नत मशीनरी से लैस उद्योग संचालन का प्रत्यक्ष ज्ञान भी प्राप्त किया। यहां के वरिष्ठ प्रशिक्षक और मेंटर मनीष सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप्स के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नई परियोजनाओं के शुभारम्भ, प्रबंधन, उत्पाद विकास, निर्माण रणनीतियां, ग्राहक पहचान और विपणन युक्तियों जैसे महत्वपूर्ण संगठनात्मक कार्यों पर विस्तार से बताया।
प्रशिक्षक मनीष सिंह ने नवीन उद्यमों की स्थापना और पोषण में शामिल जटिलताओं की जानकारी देने के साथ छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की गतिशील चुनौतियों को नेविगेट करने के आवश्यक व्यावहारिक दृष्टिकोण भी प्रदान किए। दरअसल, अटल इनक्यूबेशन सेण्टर उद्यमिता विकास कार्यक्रम को चार व्यावहारिक चरणों खोज, शुरुआत, मार्गदर्शन और उड़ान में प्रतिपादित करता है। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने उद्यमशीलता यात्रा की गहन समझ, स्टार्टअप की शुरुआत से लेकर यूनिकॉर्न का दर्जा प्राप्त करने तक की जानकारी हासिल की।
अंत में एक इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने व्यावसायिक विचारों को साझा किया। इस शैक्षिक भ्रमण को विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि सही समर्थन और मार्गदर्शन मिलने पर वे भी उद्यमशीलता के क्षेत्र में ऊंची उड़ान भर सकते हैं। संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने बताया कि जी.एल. बजाज नई पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ ही उन्हें राष्ट्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के उपाय भी सुझाता है।