Thursday, January 1, 2026
Home Blog Page 125

रेलवे की 24×7 सुविधा, बच्चों को दूध से लेकर- दवा तक पंहुचा रहा है रेल मदद एप

मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए ‘रेल मदद’ ऐप की सुविधा दी जा रही है। ट्रेनों में सफर के दौरान यात्री इस ऐप की सहायता से मदद या फिर ट्रेन से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं। इसमें ट्रेन में साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, बुजुर्ग यात्रियों को ऊपरी बर्थ की जगह नीचे वाली बर्थ, बुजुर्ग की दवाई, बच्चे को दूध या फिर किसी भी प्रकार की चिकित्सीय मदद ली जा सकती है। आगरा मंडल में माह मई- 2024 में 730 शिकायतों का 40 मिनट के औसत समय में तत्काल निस्तारण किया गया है |
आगरा मंडल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है। आगरा मंडल द्वारा कई उद्धारण चिन्हित किये है जैसे एक यात्री ने हेल्पलाइन नं. 139 पर कॉल करके यात्रा के दौरान हुई असुविधा के सम्बन्ध में बताया जिस पर वाणिज्य नियंत्रक द्वारा कोच में कार्यरत टिकट जांच कर्मचारी को सूचित कर यात्री की समस्या का समाधान किया ,
गाड़ी संख्या 09111 गोरखपुर स्पेशल में यात्रा के दौरान यात्री द्वारा 139 पर कॉल करके 15 माह के बच्चे के लिए बेबी मिल्क की मांग किये जाने पर वाणिज्य नियंत्रक , आगरा द्वारा हेड टीटीई को सूचित कर यात्री को आगरा फोर्ट स्टेशन पर बेबी मिल्क उपलब्ध कराकर यात्री की समस्या का समाधान किया , टॉयलेट ओवरचार्जिंग अदि जैसे मामलो का निस्तारण भी तत्काल रूप से किया है |


गाड़ी संख्या-12280 ताज एक्सप्रेस में रवि नाम के यात्री का बैग मथुरा जं. स्टेशन पर छूट गया था | यात्री मथुरा जं. से वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी स्टेशन तक सफर करना था | यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद मांगी | वाणिज्य नियंत्रक आगरा द्वारा उप स्टेशन प्रबंधन /वाणिज्य आगरा को सूचना दी गई की गाड़ी संख्या 12280 के डी -13 कोच के बर्थ संख्या 85 – 86 पर दो ट्रॉली बैग गाड़ी में ही छूट गए ,यात्री को मथुरा से ट्रेन में चढ़ना था लेकिन किसी कारण वस नहीं चढ़ पाए और उनका सामान गाड़ी में ही रह गया था , जिसके उपरांत उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आगरा छावनी स्टेशन में कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टाफ श्री सोनू कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए उस बैग को खोज कर अपने कब्जे में लेकर यात्री को सूचित किया कि बैग सुरक्षित मिल गया है |यात्री ने अपना बैग पाकर खुशी जाहिर की और रेलवे परिवार का आभार व्यक्त किया
तत्काल निवारण करना है उद्देश्य
रेलवे ऐप के जरिए ऑनलाइन सुविधाओं दे रही है, ताकि आसानी से शिकायतें पहुंच सके और उनका निवारण भी तत्काल किया जाए। रेल मदद ऐप के जरिए सफर के दौरान पानी, बिजली, सफाई सहित अन्य शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके साथ ही किसी भी तरह की समस्या भी इस ऐप के जरिए कर सकते हैं। सुविधाएं मांगने या शिकायत करने के लिए जनरल डिटेल्स, घटना की तारीख, घटना स्थल, पर्सनल डिटेल, मोबाइल नम्बर और इ-मेल जैसी सूचनाएं देनी होंगी।
यात्रियों से मांगा जाता है फीडबैक
रेल मदद ऐप पर शिकायत या समस्या बताने पर रेलवे द्वारा उसका समाधान तत्काल किया जा रहा है। रेलवे ने हर समस्या के समाधान की समय सीमा भी निर्धारित की हुई है। निर्धारित समय में समाधान न होने पर वह शिकायत उच्च अधिकारी तक पहुंच जाती है। साथ ही समाधान की सूचना भी शिकायतकर्ता को देते हुए उससे फीडबैक भी लिया जाता है।

जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस मथुरा के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल को मिला अवार्ड

संस्थान के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल को एशिया और अमेरिका के अग्रणी प्रकाशन हॉउस में से एक “एशिया वन” ने सबसे प्रभावशाली युवा लीडर 2023-24 के रूप में मान्यता दी। और मोस्ट इन्फ्लुएंशियल लीडर अवार्ड देकर सम्मानित किया। मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में अवार्ड को लेते हुए कार्तिकेय अग्रवाल ने कहा कि संस्थान अपने अनुभवी फैकल्टी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर लगातार ध्यान देती आई है। और हम रिसर्च और इंनोवेशन पर निवेश कर रहे हैं। वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके दूरदर्शी नेतृत्व, समर्पण और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को दर्शाता है। उनके अथक और सफल प्रयासों के लिए बधाई देता हूँ। जीएल बजाज प्रदेश में शिक्षा, अनुसंधान और नई खोज के प्रति समर्पित है। साथ ही साथ देश के भविष्य को उज्जवल बनाने वाले लीडरों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्तिकेय अग्रवाल की इस उपलब्धि पर कॉलेज के निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार उत्कृष्ट कार्य की पहचान हैं।

बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर जारी किया

मथुरा बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर जारी किया है। इस पर बिजली संबंधी जानकारी उपभोक्ता कर सकते हैं। साथ ही बिजलीघर एवं इंजीनियरों के नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। गर्मी में लोड बढ़ने के कारण फॉल्ट हो रहे हैं,जिसके चलते सप्लाई बाधित रहती है।
गर्मी बढ़ने के साथ बिजली समस्या भी बढ़ने लगी है। किसी न किसी क्षेत्र में लोड बढ़ने, ट्रांसफार्मर खराब होने, फॉल्ट या ब्रेक डाउन के चलते बिजली बाधित रह रही है। उपभोक्ताओं को बिजली की सही जानकारी न मिलने के कारण उनमें रोष रहता है। डीएम ने भी इस पर नाराजगी जाहिर कर सुधार के निर्देश दिए हैं। निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराएं। इसी क्रम में शहरी एक्सईएन आशीष गुप्ता ने कहा कि बिजली संबंधी जानकारी कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9193303021 पर की जा सकती है। कैंट बिजलीघर का नंबर 9193303159, बंगालीघाट का नंबर 9193303160, राजीव भवन का नंबर 9193303161,औरंगाबाद का नंबर 9193303162, नवादा का नंबर 9193303163, जयगुरुदेव का नंबर 9193303163 एवं सलेमपुर बिजलीघर का नंबर 9193303165 है। जेई कैंट 9193303144, जेई बंगालीघाट 9193303145, जेई राजीव भवन 919330 3146, जेई नवादा 9193303148 एवं जेई सलेमपुर का मोबाइल नंबर 919330 3147 है। एसडीओ कैंट का मोबाइल नंबर 9193303143 एवं एसडीओ जयगुरुदेव का मोबाइल नंबर 9193303142 है। कंट्रोल रूम या बिजलीघर से संपर्क न होने पर क्षेत्रीय इंजीनियर एवं एसडीओ से संपर्क किया जा सकता है।

बीएसए को निरीक्षण में स्कूलों से गायब मिले शिक्षक-शिक्षिका

मथुरा– गर्मी की छुट्टियां होने से पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त द्वारा स्कूलों में औचक निरीक्षण किया गया। कई स्कूलों में शिक्षक गायब मिले तो कई जगह नामांकित छात्र संख्या के सापेक्ष छात्र उपस्थिति कम मिली, कई जगह नवीन सत्र में नामांकन भी शून्य मिला। सभी स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं।पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ी आशा ,बलदेव निरीक्षण के समय बंद मिला।
प्राथमिक विद्यालय सकूरगंज छाता के निरीक्षण में दो शिक्षक जींस टीशर्ट पहने नजर आए इस पर बीएसए ने नाराजगी जाहिर की ।
संविलित विद्यालय झरोठा बल्देव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत कुल 14 शैक्षिक स्टाफ के सापेक्ष उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि अवधेश उपाध्याय इंचार्ज प्रधानाध्यपक ,चक्रपाणी ओझा सहायक अध्यापक एवं बिजेन्द्र सिंह (अनुदेशक) अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 303 के सापेक्ष 142 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये। नवीन शैक्षिक सत्र में नवीन नामांकन शून्य पाया गया।पूर्व माध्यमिक स्कूल दघेंटा बलदेव में 143 के सापेक्ष 83 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये।
प्राथमिक विद्यालय भरतिया के निरीक्षण में शिक्षा मित्र अजय अनुपस्थित मिले।उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर बल्देव के निरीक्षण में निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 103 के सापेक्ष 59 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये।
शैक्षिक सत्र में नवीन नामांकन 05 किए गए ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बुर्जतुला,बल्देव के निरीक्षण के समय प्रियंका आर्या (स०अ०), अजय सिंह परिहार (स०अ०), अभिनेश कुमार (स०अ०), शालिनी वर्मा (स०अ०), श्रीमती टविंकल (स०अ०), श्रीमती साधना शर्मा (स०अ०) एवं रामगोपाल (शि०मि०) अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 80 के सापेक्ष केवल 10 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये।प्राथमिक विद्यालय कचनऊ के निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 60 के सापेक्ष 32 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये। शैक्षिक सत्र में नवीन नामांकन केवल 02 हुए हैं।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ी आशा,बलदेव निरीक्षण के समय मिला बंद


प्राथमिक विद्यालय अकोस खेड़ा के निरीक्षण में विपिन पचौरी सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले ।साथ ही विद्यालय में साफ सफाई एवं रंगाई पुताई का स्तर भी खराब मिला।नामांकन 30 के सापेक्ष एक छात्रा ही उपस्थित मिली।उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला अकोस के निरीक्षण में देवराज सिंह (ई०प्र०अ०) अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 26 के सापेक्ष केवल 01 छात्र उपस्थित पाया गया।
प्राथमिक विद्यालय गढ़ी आशा बल्देव के निरीक्षण में मनीषा फौजदार (इं०प्र०), स्वेता कुमारी (स०अ०), नरदेव सिंह (स०अ०) एवं रेखा (शिक्षा मित्र) अनुपस्थित पाये गये।प्राथमिक विद्यालय खप्परपुर बलदेव के निरीक्षण के समय
गीता सागर (स०अ०), श्रीमती रघु शिक्षामित्र एवं श्रीमती ममता (शि०मि०) अनुपस्थित पायी गयी।पूर्व माध्यमिक विद्यालय खप्परपुर बल्देव के निरीक्षण के समय विद्यालय में श्रीमती संगीता (अनु०), श्रीमती इनायत बानो (अनु०) एवं श्रीमती बीना (अनु०) अनुपस्थित पायी गयी।

इसके अलावा प्राथमिक स्कूल गोठा बलदेव, संविलियत स्कूल दघेंटा ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरतीया,प्राथमिक विद्यालय गढ़ी नन्दू,पूर्व माध्यमिक विद्यालय किलोनी,प्राथमिक विद्यालय नगला अकोस,प्राथमिक विद्यालय गढ़ी नेहचला,पूर्व माध्यमिक विद्यालय अक़ोस,प्राथमिक स्कूल अकोस सेकंड,सांविलियत विद्यालय नूरपुर,प्राथमिक विद्यालय किलोनी,प्राथमिक स्कूल किलौनी प्रथम,उच्च प्राथमिक विद्यालय चौडरस वि०ख० छाता,उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर छाता,उच्च प्राथमिक विद्यालय मुखरारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर ,प्राथमिक विद्यालय जाब का भी निरीक्षण किया।

वरिष्ठ सहायक से अभद्रता में दो शिक्षक निलंबित

बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ब्रजराज सिंह को धमकाने के आरोप में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि इस मामले में शिक्षक आलोक उपाध्याय और पुष्पेंद्र सिंह को जांच के बाद निलंबित कर दिया है।

कंपोजिट ग्रांट के काम में मिलीं खामियां, प्रधानाध्यापक निलंबित

मथुरा। कंपोजिट ग्रांट में हेर-फेर करना उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला हृदय फरह के प्रधानाध्यापक को भारी पड़ गया। जांच में गड़बड़ी पकड़े जाने पर बीएसए ने प्रधानाध्यक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान वो बीआरसी पर उपस्थिति देंगे।

ग्लोबल डिजिटल कम्पनी कोफोर्ज में चयनित हुए राजीव एकेडमी के तीन विद्यार्थीउच्च पैकेज पर मिले जॉब से बीसीए के विद्यार्थियों में खुशी की लहर

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के मेधावी छात्र-छात्राएं लगातार राष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में चयनित होकर अपने करियर को नया मुकाम दे रहे हैं। हाल ही में यहां के तीन बीसीए के विद्यार्थियों को ग्लोबल डिजिटल सर्विस एण्ड साल्यूशन प्रोवाइडर कम्पनी कोफोर्ज ने उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया है। उच्च पैकेज पर मिले जॉब से चयनित विद्यार्थी ही नहीं उनके माता-पिता भी काफी खुश हैं।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों ग्लोबल डिजिटल सर्विस एण्ड साल्यूशन प्रोवाइडर कम्पनी कोफोर्ज के पदाधिकारियों द्वारा राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं का विविध स्तर पर बौद्धिक मूल्यांकन किया गया। प्लेसमेंट प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं का आई.क्यू. टेस्ट, पीडीपी और इण्टरव्यू लेने के पश्चात बीसीए के दीनदयाल गौतम, निधि कुमारी तथा शिवम सिंह सेंगर को उच्च पैकेज पर आफर लेटर प्रदान किए गए।
सेवा का अवसर देने से पहले पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि उक्त कम्पनी की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। इस कम्पनी को ट्रेवल एण्ड ट्रांसपोर्टेशन, बैंकिंग एण्ड फाइनेंसियल सर्विसेज, इंश्योरेंस, हेल्थकेयर, पब्लिक सेक्टर, बिजनेस प्रोसेस साल्यूशन, मीडिया, ईआरपी, क्लाउड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विसेज, आर्टिफिशियल इण्टेलिजेंसी, मशीन लर्निंग, डाटा अनालिसिस, डाटा साइंस के बारे में महारत हासिल है। कम्पनी का मुख्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल का कहना है कि छात्र-छात्राओं की इस सफलता के पीछे उनकी लगन और मेहनत के साथ ही राजीव एकेडमी द्वारा सालभर दी जाने वाली गुणवत्तायुक्त शिक्षा भी है। यहां के प्राध्यापक छात्र-छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान देने के साथ ही लगातार नए-नए अपडेट्स देते रहते हैं। यहां के छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलने के साथ ही उन्हें अकादमिक कलेण्डर के अनुसार इण्डस्ट्रियल टूर भी कराए जाते हैं ताकि वह कम्पनियों की कार्यप्रणाली को देखने के साथ अपने आपको कारपोरेट जगत की मांग के अनुरूप तैयार कर सकें।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने ग्लोबल कम्पनी में चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें जो स्वर्णिम अवसर मिला है उसका सदुपयोग करते हुए अपने सपनों को साकार करें। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जो जीवन भर जिज्ञासु बनकर ज्ञानार्जन करते हैं उनके पास मनमाफिक जॉब के अलावा और भी बहुत कुछ होता है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि इंसान कभी सम्पूर्ण नहीं होता लिहाजा हमें ज्ञानार्जन के लिए कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए।

पूल डे का लुफ्त उठाया वी. पी. एस. के छात्रों ने

वृंदावन। पढ़ाई के तनाव को दूर करने और मौसम के अनुकूल गतिविधियों से छात्रों का मानसिक व शारीरिक रूप से उन्हें चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से वृंदावन पब्लिक स्कूल में पूल डे का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक कि छात्र और छात्राओं ने और छात्राओं ने खूब मस्ती की संगीत में तरणताल में छात्राओं ने जहां शीतलता का आनंद लिया। वहीं फिल्मी धुनों पर पूरे जोश व मांगों के साथ थिरके।
इसी के साथ छात्रों को प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई। जिसका उद्देश्य था कि जीवन में कितनी भी परेशानियां आएं हमें उनका डटकर सामना करना चाहिए और जो लोग हिम्मत से नहीं हारते ,सफलता उनके ही कदम चूमती है।
इस अवसर पर अभिलाषा सारस्वत, प्रियदर्शनी आचार्य, सीमा पाहुजा ,जूही मिश्रा, लवी अग्रवाल, मनोज सारथी , अशोक सैनी, आदित्य शर्मा मुकेश पांडे ऋतिक अग्रवाल प्रशांत , शुभम चौरसिया ,सुकुमार गोस्वामीआदि मौजूद रहे।

सुरक्षा की ओर एक कदम, ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही महिलाओं की हमसफर बन रही ‘मेरी सहेली’

मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री अनुभव जैन के निर्देशन में आगरा मंडल में आरपीएफ ने अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक यात्रा के दौरान महिला यात्रियों की सहायता और सहायता के लिए ऑपरेशन “मेरी सहेली” शुरू किया गया है, इस ऑपरेशन के तहत कुल 98958 महिला यात्रियों को सहायता प्रदान की गई है। इसके साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में 15 मई -2024 तक 13706 महिला यात्रियों को सहायता प्रदान की गई है।
रेलवे प्रशासन इन दिनों ट्रेनों में अकेली यात्रा कर रही महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो और सुरक्षित उनको गंतव्य तक पहुंचने के लिए मेरी सहेली योजना चलाई जा रही है। यह योजना लंबी दूरी की ट्रेनों में फिलहाल लागू किया गया है। जनसम्पर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी सहेली योजना के तहत अकेली महिला यात्रियों की यात्रा की पूरी जानकारी गाडी के प्रारंभ स्टेशन से ही अगले नामित स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा बल की महिला बल को दी जाती है। जिससे स्टेशन में ट्रेन के आगमन होते ही मेरी सहेली की टीम ट्रेनों में जाकर महिला यात्रियों से संपर्क कर बात करती है, साथ ही उनको होने वाली परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में इन दिनों अकेली यात्रा कर रही महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। इसमें महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई है, जो आगरा मण्डल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच कर महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।

समर कैम्प प्रतिभा निखारने का सबसे अच्छा माध्यमः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, राजीव इंटरनेशनल स्कूल में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

मथुरा। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण मानसिक और शारीरिक विकास के लिए शुक्रवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल में एक सप्ताह तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पहले ही दिन छात्र-छात्राओं ने विविध विधाओं में हाथ आजमाए।
स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने बताया कि 30 मई तक चलने वाले इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में सुबह सात से 10 बजे तक छात्र-छात्राओं के आयु वर्ग के हिसाब से उन्हें विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए एरोबिक्स, ओरीगेमी, ड्राइंग एण्ड कलरिंग, क्राफ्ट, कैलिग्राफी, कर्सिव राइटिंग, स्प्लैश पूल, कुकिंग विदाउट फायर, ताइक्वांडो, स्केटिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, बास्केटबाल, व्यक्तित्व विकास, पेंटिंग, डांस, म्यूजिक आदि के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
इसी तरह कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ब्यूटी वेलनेस, कोडिंग, डिजिटल सिटीजनशिप, फाइनेंशियल लिटरेसी, डाटा साइंस, हैंडीक्राफ्ट, मास्क मेकिंग, कविता पाठ, हरबल हैरिटेज आदि का आयोजन किया गया है। इस समर कैम्प में विषय विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि समर कैम्प से बच्चों में नई ऊर्जा और आपसी सद्भाव की भावना विकसित होती है जिससे वे हमेशा स्वस्थ रहते हैं तथा उनमें छिपी प्रतिभा भी निखरती है। समर कैम्प में होने वाले इंडोर और आउटडोर गेम्स बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस पैदा करते हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का अपना अलग महत्व होता है। इससे बच्चों को खेल खेल में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कैम्प की अपनी अनूठी विशेषताएं होती हैं। एक महत्वपूर्ण बात जो हर माता-पिता अपने बच्चे में चाहते हैं, वह है आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता, जो ये कैम्प बच्चों को काफी हद तक सिखाते हैं। समर कैम्प बच्चों को नए अवसरों का पता लगाने, नए माहौल में समय बिताने और नई चीजों को आजमाने का मौका देते हैं, जो उनके आत्मविश्वास और स्वतंत्रता को विकसित करने के सबसे अच्छे तरीके हैं।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण मानसिक और शारीरिक विकास के लिए समर कैम्प बहुत जरूरी हैं। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से राजीव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा छात्र-छात्राओं की भाषाई एवं गणितीय आधारभूत अवधारणाओं पर समझ विकसित करने के साथ ही उन्हें खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित किया जाता है। समर कैम्प में कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं, जिससे बच्चों का टैलेंट सामने आता है तथा दोस्तों संग मौज-मस्ती करने से उनके मन से सिलेबस का प्रेशर कम हो जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में छात्र-छात्राओं को हर विषय का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि इस विशेष समर कैम्प में अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें ताकि उनकी रुचि और क्षमता में इजाफा हो और वे हर गतिविधि में शानदार कौशल दिखा सकें।

ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की बीमारी के चलते निधन, पूर्व में ड्यूटी पर एक्सीडेंट के दौरान कट गया था एक हाथ

गोवर्धन। थाना गोवर्धन में तैनात होमगार्ड कर्मी की बुधवार देर रात्रि बीमारी के चलते मौत हो गयी। उनका उपचार दिल्ली के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। मृतक होमगार्ड की मौत से परिजनों का बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाने तैनात होमगार्ड कर्मी 1307 कंपनी गोवर्धन ज्ञानेंद्र सिंह कुंतल (38) निवासी नगला सवला थाना मगोर्रा करीब एक माह से बीमार थे। उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। बच्चों को छोटी सी उम्र छोड़ जाने के बाद पत्नी का बुरा हाल है। मृतक होमगार्ड ने 20 जनवरी 2009 से अपनी सेवा शुरू की थी। 11 जुलाई 2019 को ड्यूटी के दौरान मृतक होमगार्ड का एक्सीडेंट के दौरान हाथ कट गया। फिर भी ज्ञानेंद्र ड्यूटी पर तैनात रहा। वहीं होमागर्ड के निधन से विभाग में भी शोक की लहर व्याप्त हो गयी। इस दौरान जिला कमांडेंट होमगार्डस मथुरा डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, कंपनी गोवर्धन प्रभारी बीओ टेनपाल सिंह कुंतल, एसीसी चंद्रभान सिंह, पीसी बनवारी लाल, पीसी लेखराज कौशिक, वीरपाल सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है।

रिपोर्टर,राजेश लवानिया

बरसाना में सरकारी डाक्टर चला रहा खुद का क्लीनिक, गलत दवा देने पर सरकारी डाक्टर को दिया नोटिस

बरसाना: चिलचिलाती गर्मी बढ़ते तापमान से की वजह से ज्यादातर लोग उल्टी व दस्त का शिकार होते है। ऐसे में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें ठगते है। राधारानी के दर्शन करने आया एक श्रद्धालु को गलत दवा देकर रूपये ऐठने पर स्वास्थ विभाग ने आयुर्वेद के संविदा कर्मी डाक्टर को नोटिस दे दिया।

तीर्थ स्थल बरसाना में रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते है। ऐसे में बढ़ते तापमान की वजह से श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ जाती है, लेकिन श्रद्धालुओं की मजबूरी का फायदा उठाकर झोलाछाप डाक्टर गलत दवा दे देते है। कस्बे में एक दर्जन से अधिक झोलाछाप डाक्टर अपना खुद का क्लीनिक खोले बैठे है। 18 मई को फरीदाबाद के बाटा चौक के रहने वाले हरी सिंह राधारानी के दर्शन करने बरसाना आए थे। इस दौरान गर्मी के चलते उन्हें उल्टी व चक्कर आने लगे। जिसके चलते श्रद्धालु हरी सिंह ने पुराना अड्डा पर स्थित डाक्टर लक्ष्मीचंद क्लीनिक पर उपचार कराया। जिसके चलते उनकी तबियत और बिगड़ गई। आरोप है कि उपचार के नाम पर डाक्टर लक्ष्मीचंद ने उनसे 2200 रुपए ले लिए। श्रद्धालु की शिकायत पर स्वास्थ विभाग द्वारा बुधवार को डाक्टर लक्ष्मींचन्द को नोटिस दिया गया। डाक्टर लक्ष्मीचंद संविदा कर्मी है जिनकी तैनाती कामर गांव में स्थित प्राथमिक चिकित्सालय पर है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डा मनोज वशिष्ठ ने बताया कि श्रद्धालु की शिकायत पर डाक्टर लक्ष्मीचंद को नोटिस दे दिया गया। जिस समय उन्हें नोटिस दिया गया वो अपनी ड्यूटी की बजाए खुद के क्लीनिक पर मौजूद मिले। जबकि डाक्टर लक्ष्मीचंद आयुर्वेद के डाक्टर है, लेकिन उपचार एलोपैथिक का करते है। दो दिन के अंदर उनसे जवाब मांगा गया है। जिसके बाद उनके क्लीनिक को सील कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।