Thursday, January 1, 2026
Home Blog Page 128

राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सानवी अग्रवाल ने किया मथुरा टॉप

इंटरमीडिएट के कॉमर्स संकाय में हासिल किए 99.40 प्रतिशत अंक
मथुरा।
प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती, जो प्रतिभा के धनी होते हैं, वह अपनी कुशाग्रबुद्धि से अपने स्कूल, माता-पिता, जनपद तथा प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है राजीव इंटरनेशनल की मेधावी छात्रा सानवी अग्रवाल ने। सानवी अग्रवाल ने सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा के कॉमर्स संकाय में 99.40 प्रतिशत अंक हासिल कर समूचे मथुरा जनपद में टॉप किया है।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को वर्ष 2023-24 के सीनियर सेकेंडरी तथा दसवीं के परीक्षा परिणाम जैसे ही घोषित किए छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से स्कूल और जनपद मथुरा को गौरवान्वित किया है।
सोमवार को घोषित परीक्षा परिणामों में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की इंटरमीडिएट कॉमर्स संकाय की छात्रा सानवी अग्रवाल ने 99.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जहां टॉप किया वहीं अनुष्का माहेश्वरी ने 97.40 प्रतिशत तथा केव्या शर्मा ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सानवी ने इंग्लिश एवं अकाउंट में, केव्या शर्मा ने पीएचई में तथा अंकुश ने इंग्लिश में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में अंकुश ने 96.20 प्रतिशत, दिव्यम अग्रवाल ने 95.20 प्रतिशत तथा सुष्मित शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा हासिल किया।


कॉमर्स संकाय में पार्थ अग्रवाल ने 94.4 प्रतिशत, अनु तिवारी ने 90.2 प्रतिशत, आयुष्का सिंह ने 89 प्रतिशत, मुस्कान गोयल ने 84.80 प्रतिशत, आशी अग्रवाल ने 85.60 प्रतिशत, दिव्या छाबड़ा, प्रज्ञा अग्रवाल एवं अदिति कुशवाहा ने 85.40 प्रतिशत, युवराज चौधरी ने 82.60 प्रतिशत, अदिति गाबा ने 81.80 प्रतिशत, देविका अग्रवाल ने 80.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इसी प्रकार विज्ञान संकाय में शौर्य प्रताप सिंह ने 93.80 प्रतिशत, हर्षिल अग्रवाल ने 93.60 प्रतिशत, दिव्यांशी अग्रवाल एवं दीक्षा ने 93 प्रतिशत, अमृत मिश्रा ने 92.40 प्रतिशत, गर्वित यादव ने 92 प्रतिशत, दक्ष सारस्वत, आदित्य माथुर, गौरव सिसोदिया ने 90.40 प्रतिशत, अभय कुंतल ने 90.20 प्रतिशत, उज्ज्वल अग्रवाल ने 89.80 प्रतिशत, डोली शर्मा ने 85.20 प्रतिशत, शुभम सिंह ने 84.60 प्रतिशत, प्रियांशु सिंह ने 84.40 प्रतिशत, कार्तिक शर्मा ने 84.20 प्रतिशत, आदित्य सोगरवाल ने 84 प्रतिशत, यश प्रताप सिंह चंदेल ने 83.20 प्रतिशत, अधिराज त्रिपाठी ने 82.8 प्रतिशत, अंशिका सक्सेना ने 82.60 प्रतिशत, अभ्युदय सिंह ने 82.20 प्रतिशत, डिम्पल मुंजल एवं मोहित सिंह ने 81.40 प्रतिशत, पार्वती बालकृष्णन ने 81.20 प्रतिशत, लवली शर्मा एवं विष्णु शंकर ने 80.40 प्रतिशत अंक हासिल किए।
दसवीं में रेविशी और रिद्वी खंडेलवाल ने 98 फीसदी अंकों के साथ दिखाया जलवा
इंटरमीडिएट की ही तरह दसवीं के परीक्षा परिणामों में भी राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं में रेविशी एवं रिद्वी खंडेलवाल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से स्कूल टॉप किया। कर्षित अग्रवाल ने 97.80 प्रतिशत एवं रुद्राक्षी बंसल में 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कर्षित अग्रवाल एवं रेविशी ने एसएसटी में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

दसवीं में रेविशी और रिद्वी खंडेलवाल ने प्राप्त किए 98 फीसदी अंक
सफलता के क्रम को आगे बढ़ाते हुए महक अग्रवाल ने 96.80 प्रतिशत, न्यासा अग्रवाल ने 96.40 प्रतिशत, पर्व बंसल ने 96 प्रतिशत, वान्या बंसल ने 95.80 प्रतिशत, अवधि जैन ने 95.60 प्रतिशत, परीक्षित कुमार श्रीनिवासन, अनीक कुमार पांडे एवं रिद्धि खंडेलवाल ने 95.40 प्रतिशत, आरना मंगला ने 95.20 प्रतिशत, आदि गुप्ता ने 94.80 प्रतिशत, रुद्रप्रताप तोमर ने 94.60 प्रतिशत, अबराज अग्रवाल एवं वैदेही अग्रवाल ने 94.60 प्रतिशत, शिवांश अग्रवाल ने 94.20 प्रतिशत, उन्नति जिंदल एवं वैष्णवी अग्रवाल ने 93.80 प्रतिशत, प्रेमकृष्ण शर्मा एवं भव्य बिंदल ने 94.60 प्रतिशत, पर्णिका गोस्वामी एवं हर्षिता सिंह ने 93.40 प्रतिशत, समर्थ अग्रवाल ने 93 प्रतिशत, विधि चौधरी एवं मायरा सारस्वत ने 92.40 प्रतिशत, मुकुंद अग्रवाल ने 91.40 प्रतिशत, इशिका जैन ने 90.80 प्रतिशत, दुष्यंत शर्मा ने 90.60 प्रतिशत, प्रेशा अग्रवाल एवं यशपाल सिंह 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम सम्पूर्ण जनपद में गौरवान्वित किया। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों तथा अपने माता-पिता को दिया है


चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है मेधावी सानवी अग्रवाल
इंटरमीडिएट परीक्षा में 99.40 फीसदी अंक हासिल कर समूचे मथुरा जनपद में टॉप करने वाली राजीव इंटरनेशनल स्कूल की मेधावी छात्रा सानवी अग्रवाल भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है। सानवी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता-पिता को देते हुए कहती है कि सफलता के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन चार से पांच घंटे अवश्य पढ़ना चाहिए तथा जो भी स्कूल में पढ़ाया जाए उसका अभ्यास घर में अवश्य करना चाहिए। इतना ही नहीं सफलता के लिए जरूरी है कि हम किसी काम को कल के लिए नहीं छोड़ें। सानवी अपनी इस सफलता को अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताते हुए कहती है कि सभी को हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान देना चाहिए।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सानवी ने जो सफलता हासिल की है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर यह सिद्ध किया है कि यहां की शैक्षिक व्यवस्थाएं उत्तम हैं। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल के सभी शिक्षकों तथा अभिभावकों की मुक्तकंठ से सराहना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास करना है।

संस्कृति फैशन डिजाइन स्कूल की फेयरवेल में शालू बनीं मिस फेयरवेल

मथुरा। संस्कृति स्कूल आफ फैशन डिजाइनिंग में अपनी पढ़ाई पूरी कर विदाई ले रहे विद्यार्थियों को उनके जूनियर साथियों द्वारा फेयरवेल पार्टी दी गई। पार्टी में साथ पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों ने साथ बिताए पलों को एक दूसरे से साझा किया और भविष्य में जहां कहीँ भी रहें, हमेशा जुड़े रहने का वादा भी किया। इस मौके पर विभिन्न विशेषताओं को हासिल करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि संस्कृति विवि के कुलपति प्रोफेसर एनबी चेट्टी ने विद्यार्थियों से अपने विद्यार्थी जीवन के मधुर संस्मरण साझा करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन काल एक ऐसा समय है जहां हम सही माइने में दोस्ती का अर्थ समझ पाते हैं। बहुत सारे पल ऐसे होते हैं जिन्हें हम भूल नहीं पाते और हमेशा हमारी यादों में खुशियों की तरह बस जाते हैं। उन्होंने पाठ्यक्रम पूरा कर विदाई ले रहे विद्यार्थियों से कहा कि आप जहां भी जाएं तरक्की का मार्ग प्रशस्त हो। स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डा. डी.एस. तोमर ने कहा कि आपके वर्तमान भावों को हम अच्छी तरह से समझते हैं क्योंकि हम सबने ये विद्यार्थी जीवन व्यतीत किया है। इस जीवन से जुड़ी अनेक खट्टी-मिठी यादें जीवनभर गुदगुदाती रहती हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने साथियों से तो जुड़े रहें, साथ ही विवि जो उनका दूसरा घर रहा है उससे भी हमेशा जुडे रहें।
संस्कृति ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के डाइरेक्टर शरद गर्ग ने विदाई ले रहे सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी या तो अच्छी कंपनियों में नौकरी करेंगे या फिर अपना उद्यम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि हमेशा ध्यान रखें कि आप संस्कृति विवि ब्रांड एंबेस्डर हैं, जहां भी रहें इस बात को हमेशा दिमाग में रखें और ख्याति स्वयं पाएं तथा अपने विवि का नाम ऊंचाई पर ले जाएं। फैशन डिजाइनिंग स्कूल के विभागाध्यक्ष शांतनु पाल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस तरह से पिछले सैशन के सभी विद्यार्थी अच्छी-अच्छी कंपनियों में गए हैं, उम्मीद है कि आप भी अच्छी कंपनियों में रोजगार पाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान हुई प्रतियोगिता में शालू को मिस फेयरवेल, छात्र मो. जाफर को मिस्टर फेयरवेल, निधि सिंह को मिस ज़ॉर्जियस, छात्र नवीन को मिस्टर हैंडसम, संध्या को मिस बोहेमिया, छात्रा मीनाक्षी को मिस सिंसियर के खिताब से सुशोभित किया गया। निर्णायक मंडल में डा.रतीश, डाइरेक्टर एचआर शरदी गर्ग और विभागाध्यक्ष शांतनु पाल थे।

डीपीआरओ इलेवन ने 97 रन से मैच जीता

दिनांक 12/05/2024 को एलेन क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर डीपीआरओ इलेवन v/s CE एलेवन के मध्य 20-20 क्रिक्रेट मैच का आयोजन हुआ डीपीआरओ इलेवन के कप्तान प्रवीन यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया डीपीआरओ इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुक़सान पर 246 रन का विशाल स्कोर किया जिसमें अमित बाल्यान ने 56 गेंद पर 22 चौके मारकर 107 रन अतुल ने 29 रन , अनिल पांडे ने 26 रन का योगदान दिया
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी CE इलेवन की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर अमित चौधरी के 43 रन सुनील के 45 रन एवम भूपेंद्र के 18 रनो के सहयोग से मात्र 149 रन ही बना सकी
C E एलेवन ने प्रेम रावत के चार रन देकर दो विकेट, प्रवीन यादव के 12 रन देकर एक विकेट और तरूण गौतम 23 रन देकर 2 विकेट की घातक गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और मैच 97 रन से से हार गईं
मैच के उपरांत मुख्य अतिथि आदरणीय डीपीआरओ महोदया श्रीमती किरन चौधरी जनपद मथुरा द्वारा विजेता, उपविजेता एवम अन्य पुरुष्कार वितरित गए मैन ऑफ द मैच एवम बेस्ट बैटर का पुरुस्कार अमित बाल्यान बेस्ट बोलर का प्रेम रावत , एवम बेस्ट फील्डर का पुरूस्कार रोहित को मिला

चंद्र सरोवर परासोली में कवि सूरदास जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से 12 मई को मनाया जाएगा

गोवर्धन। भगवान श्री कृष्ण के परम् भक्त, महाकवि सूरदास की जयंती महोउत्स्व ब्रज विकास परिषद मथुरा द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा. चंद्र सरोवर परासोली पर दो दिवसीय कवि सम्मलेन,सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं सखी भाव के रासिकों द्वारा पदों पर दिव्या नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी. हरी बाबू ओम महामंत्री बज साहित्य परिषद न्याय व पूर्ण प्रकाश कौशिक जी महाराज आध्यात्मिक पीठाधीश्वर ने बताया की विगत वर्ष की भांति सूर श्याम सेवा संस्थान एवं बृज साहित्य न्यास के संयुक्त तत्वाधान में परम कृष्ण भक्त व महाकवि महात्मा सूरदास जी का जन्मोत्सव 12 मई वैशाख शुक्ल पंचमी रविवार को चंद्र सरोवर परासोली में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. जिसमें दो दिवसीय सरस ब्रज भाषा कवि गोष्ठी सम्मलेन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं सखी भाव के रासिकों द्वारा पदों पर दिव्या नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी

रिपोर्टर,राजेश लवानिया

छाता पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में भैंस चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों को गिरफतार किया

थाना छाता पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना छाता क्षेत्रान्तर्गत भैंस चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों/अभियुक्तों को पिलहोरा बंबा के पास से दौराने पुलिस मुठभेड़ एक बोलेरो पिकअप गाड़ी, भैंस बिक्री के 49,000 रू0 व 02 अवैध शस्त्र .315 बोर मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया । दौराने पुलिस मुठभेड़ एक अभियुक्त अशफाक हुआ घायल । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता—
1-अशफाक पुत्र इदरीश निवासी कस्बा छाता थाना छाता जनपद मथुरा (घायल)
2- हरिशंकर उर्फ हिटलर पुत्र कन्हैयालाल निवासी कस्बा छाता थाना छाता जनपद मथुरा
3- अनिल पुत्र बलवीर निवासी कस्बा छाता थाना छाता जनपद मथुरा

बरामदगी—
1-एक बोलेरो पिकअप गाड़ी
2-भैंस बिक्री के 49,000 रू0
3-02 अवैध शस्त्र .315 बोर मय कारतूस

नोट- अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।

बिजली विभाग की टीम पर हमला, बंधक बनाकर पिटाई दस्तावेज फाड़े

मथुरा शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव धीमरी में विद्युत चोरी रोकने एवं बकाया वसूली के लिए शुक्रवार दोपहर चेकिंग करने गई विद्युत निगम की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। जेई और लाइनमैनों से अभद्रता करते हुए सरकारी दस्तावेज तक फाड़ दिए। अवर अभियंता की तरफ से तीन नामजदों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।33 केवीए बिजलीघर काजरौठ के अवर अभियंता अनूप कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे संविदाकर्मी लाइनमैन कृष्णगोपाल, मोहनश्याम, सुदामा, ओमप्रकाश के साथ गांव धीमरी में विद्युत चेकिंग करने गए थे। चेकिंग के दौरान गांव के इंदी पुत्र राधे स्वीकृत संयोजन के अतिरिक्त केबल डालकर विद्युत चोरी करने पाया गया। बिजली चोरी पकड़े जाने पर उसके पुत्र सुंदर, रज्जो आदि ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध करना शुरू कर दिया और सरकारी कार्य को रुकवा दिया।
लोगों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ते हुए उनके साथ अभद्रता की और लाइनमैनों को बरामदे में बैठाकर बंधक बना लिया। मोबाइल से बनाया वीडियो भी डिलीट कर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बंधनमुक्त कराकर घर से निकाला। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

वीपीएस में मदर्स डे पर माताओं का हुआ सम्मान

वृंदावन। धोरैरा स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में शनिवार को मदर्स डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनकी मदर्स को आमंत्रित किया। उनका स्वागत टीका लगाकर व बच्चों द्वारा बनाए गए कार्डस देकर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । इसके बाद बच्चों द्वारा माँ को समर्पित गीत की विशेष प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में सभी माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं बिन्दी विद फ्लावर मेकिंग, कुकिंग विदाउट फायर, ब्लाइंड फोल्ड गेस द स्मैल, यस या नो गेस द राइट, बैलून बाउंस एंड मेक पिरामिड, रैंप वॉक आयोजित की गई। जिसमें सभी माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व खूब मनोरंजन किया। साथ ही बच्चों के साथ डांस और सिंगिंग की प्रस्तुति दी। बच्चों ने भी अपनी मदर्स के साथ रैंप वॉक में अपनी अदाओं का जोश दिखाआ। विद्यालय की निदेशक निधि शर्मा जी ने अपने उदबोधन में बच्चों को बताया कि मां की ममता व स्नेह और पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य की व्यक्तित्व को बनाने में अहम भूमिका निभाता है इसलिए सदैव हम सभी को अपने अभिभावकों के प्रति सम्मान का भाव बनाए रखना चाहिए। प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने आभार जताया।
इस मौके पर सपना शर्मा,स्वेकाराज, जागृति शर्मा, शालू शर्मा , विष्णु प्रिया शर्मा, ज्योति शर्मा, शिवानी गोयल, राधिका गौड़, भारती शर्मा मौजूद रहीं। प्रतियोगिता में विजयी मदर्स को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
बिन्दी विद फ्लावर मेकिंग में पालिका व मलिक , कुकिंग में वरूना व रितु शर्मा, गेसिंग यस / नो में गीता शर्मा, ब्लाइंड फोल्ड में पूनम अग्रवाल, रैंप वॉक में तृप्ति शर्मा, प्रिया, सुशीला वर्मा अयांश वर्मा, प्रिया, अनामिका, सांत्वना पुरस्कार दीप्ति अग्रवाल, आरव अग्रवाल व भावना व शिवन्या को दिया गया।

मातृ दिवस पर आरआईएस के बच्चों ने प्रस्तुत किए मनोहारी कार्यक्रम, नौनिहालों ने एक सुर से गाया- तू कितनी अच्छी है, कितनी भोली है माँ

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार का दिन ममतामयी माँ के नाम रहा। किसी ने माँ के लिए गुलदस्ता बनाया तो किसी ने माँ की ममता को शब्दों में पिरोया। कोई माँ की दी सीख को साझा करता दिखा तो किसी ने माँ को भगवान की बनाई सबसे सुन्दर चीज बताया। मनोहारी कार्यक्रमों के बीच नौनिहालों ने अपने-अपने तरीके से माँ के प्रति प्यार जताया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा माताओं का सम्मान कर मातृ दिवस को और भी खास बना दिया गया।
माँ शब्द किसी परिचय का मोहताज नहीं होता क्योंकि यह सृष्टि का आधार है। माँ के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए राजीव इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। मातृ दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बाल अदालत की ज्यूरी मेम्बर वंदना शर्मा, डॉ. दीपशिखा इंजीनियर, डॉ. वर्तिका इंजीनियर ने दीप प्रज्वलित कर तथा नौनिहालों ने श्रीगणेश वंदना प्रस्तुत कर किया।
श्रीगणेश वंदना के पश्चात नन्हें-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश कर उपस्थित अभिभावकों को भावविभोर कर दिया। प्राइमरी के विद्यार्थियों ने सभी माताओं को समर्पित नाटक की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर स्कूल के नौनिहालों ने तू कितनी अच्छी है, कितनी भोली है माँ गीत सुनाकर हर किसी को भाव-विह्वल कर दिया। छात्र-छात्राओं ने अपनी कविताओं, भाषण व गीतों में दर्शाया कि माँ अनमोल खजाना है, जिसके आगे सभी खजाने व्यर्थ हैं। दुनिया की सारी दौलत देकर भी माँ का प्यार नहीं खरीदा जा सकता।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित माताओं के मनोरंजन के लिए भी विभिन्न प्रकार के मनमोहक गेम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। अंत में उपस्थित माताओं ने रैम्प वॉक कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की हर किसी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं की माताओं ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किए।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपनी माँ के बताए हुए सन्मार्ग पर चलने का प्रयास करें। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि माँ की ममता और स्नेह तथा पिता का अनुशासन ही बच्चों के व्यक्तित्व को विशेष बनाने में अहम भूमिका निभाता है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि माताएं पहली शिक्षक होती हैं। उनके दिए गए संस्कार जीवन भर काम आते हैं। इस दुनिया में माँ ही एकमात्र ऐसी इंसान होती है, जो हमें कभी अकेला नहीं छोड़ती तथा अपनी जिम्मेदारियों को लगातार बिना रुके और बिना थके निभाती है। श्री अग्रवाल ने जीजाबाई जैसी माताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि मातृशक्ति ही सृष्टि का आधार है।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने मातृशक्ति को नमन करते हुए सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि माँ जीवन में सही रास्ते पर चलने में बच्चों का मार्गदर्शन करती है। हमें हमेशा अपनी माँ का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन काव्या यदुवंशी, कविता अग्रवाल, निलांशी एवं प्रत्यक्षा शर्मा ने किया।

संस्कृति स्कूल आफ एजूकेशन में हुई फेयरवेल पार्टी, विदाई पर भर आई आखें

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। जूनियर विद्यार्थियों ने अपने पढ़ाई पूरी कर जा रहे विद्यार्थियों को पुरानी यादों को संजो कर रखने वाले संकल्प के साथ विदा किया। इन विद्यार्थियों में एम.एड., बी.एड., बीएससीबीएड, बीएबीएड, बीएलएड अंतिम वर्ष के विद्यार्थी शामिल थे। इस मौके पर मिस फेयरवेल निमिषा स्वरुप बीएबीएड एवं मिस्टर फेयरवेल संस्कार श्रीवास्तव बीएससीबीएड को चुना गया।
संस्कृति विवि के कुलपति प्रो० एम० बी० चेट्टी ने अपने जीवन से जोड़ कर विभिन बिंदुओं के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं अच्छे शिक्षक बनने में आने वाली चुनौतियों एवं समाधान को बताया। डॉ. रेनू गुप्ता ने विद्यार्थिओं को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया की सफलता मेहनत से ही मिलती है। डॉ. मृत्युंजय मिश्रा ने विद्यार्थिओं को शिक्षक के उत्तर दायित्व को बताया, भावी भविष्य के लिए शुभकामनाये दीं एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ० सरस्वती घोष ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं, जयप्रकश ने विद्यार्थियों से अपने पुराने अनुभव साझा किए। जज के रूप में डॉ० निशा चंदेल एवं डॉ० नेहा पाठक ने अपने निर्णय से मिस एवं मिस्टर फेयरवेल को चुना। मिस्टर पॉपुलर दीपक अग्रवाल, मिस पॉपुलर मेघना सिंह को चुना गया। मिस इवनिंग शिवानी शर्मा को चुना गया।
विद्यार्थियों ने विदाई समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चेष्टा, वंदना चौधरी, मेघना सिंह, शिवानी शर्मा, हर्षिता सैनी, नेहा, हर्षिता भरद्वाज, राधिका आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया। आलोक वर्मा ने सांग प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने रैंप वाक किया, कविता एवं शायरी के माध्यम से श्रोताओं को हंसाते रहे। विद्यार्थियों ने विभिन्न गेम भी खेले। इस अवसर पर सभी ने मिलकर केक काटा तथा मिस एवं मिस्टर को खिलाया, विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते समय बताया सफलता का कोई सूत्र नहीं होता, कुछ कार्यनीति एवं कठिन परिश्रम ही सफलता का मुख्य सूत्र है। विद्यार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय से जो ज्ञानार्जन मिला वह उनके लिए एक कर्ज के समान है। इस दौरान विद्यार्थिओं के आँखों में विदाई दर्द दिखाई दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एम० बी० चेट्टी, डीन स्कूल ऑफ़ एजुकेशन डॉ. रेनू गुप्ता, डॉ. मृत्युंजय मिश्रा, डॉ. निशा चंदेल, डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ० प्रियंका गौतम, जयप्रकाश, पुष्पेंद्र ने दिप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ० पूनम गुप्ता एवं डॉ० प्रियंका गौतम ने किया।

बरसना भगवान परशुराम मंदिर का भूमि पूजन करते चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी व विश्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिमोहन गोस्वामी

बरसाना। श्रीजी के निजधाम बरसाना में राधाबाग मार्ग स्थित भगवान परशुराम जी का दिव्य और भव्य बनेगा मंदिर। राधाबाग मार्ग स्थित सारादेवी अतिथि भवन के प्रांगण में आज अक्षय तृतीया की ब्रह्म बेला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने नन्दभवन के सेवायत रघुनाथ प्रसाद गोस्वामी की अध्यक्षता में विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर भागवत मर्मज्ञ आचार्य व विश्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरीमोहन गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसाना के ब्राह्मण समाज की हार्दिक इच्छा रही कि श्रीजी की नगरी में भी भगवान परशुराम जी का भी मंदिर बने जिससे समाज अपने इष्ट के दर्शन करने के साथ पूजा अर्चन कर सकें। आज श्रीजी की कृपा से मंदिर निर्माण की सेवा लाला रामकुमार बैजनाथ चैरिटेबिल ट्रस्ट (देहली) के द्वारा कराया जाएगा। इस मौके पर बरसाना के विप्र बंधुओं ने ह्रदय से एक ही स्वर में ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सराहना की। इस मौके पर गोस्वामी समाज के मुखिया राम भरोसी गोस्वामी,गिरधारी पंडा,रूपचंद श्रोत्रिय,बाबूलाल गोस्वामी,संजय गोस्वामी,रसिक गोस्वामी,किशोरी लाल,मंदिर रिसीवर प्रवीण गोस्वामी,पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा,भाजपा नेता प्रेम श्रोत्रिया,उमाशंकर काका,चंद्रभान गोस्वामी,गोविंद मुनीम, डॉ हरशरण,घनश्याम शर्मा,पिंटू मामा,रजत गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट राघव शर्मा