Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 13

राधा बिहारी इंटर कॉलेज में मनाया गया बसंतोत्सव

श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज बरसाना मथुरा में विद्यालय संस्थापक निकुंज प्राप्त राधा रानी के परम भक्त श्री हरगुलाल जी का 46 पुण्य स्मृति समारोह विद्यालय वार्षिकोत्सव , बसंत उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निर्भय पांडे जी भाजपा अध्यक्ष मथुरा रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जगदीश जादोन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रविंद्र सिंह जी जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा श्री पदम फौजी आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपस्थित रहेl निर्णायक मंडल में श्रीमती आभा कुमारी प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक बरसाना श्रीमती लक्षण कौर पूर्व प्रधानाचार्य बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज बरसाना ,श्री जगदीश बाबू जी पूर्व प्रधान लिपिक रहे कार्यक्रम में बरसाना के आसपास के सात विद्यालयों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें श्याम सुंदर जूनियर हाई स्कूल प्रथम स्थान पर, राधा रानी पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर तथा सरस्वती ज्ञान मंदिर बरसाना तृतीय स्थान पर रहेl सभी प्रतिभागी विद्यालयों को नगद पुरस्कार के रूप में 3100 रुपए ₹2100 व 1500 रुपए क्रमशः प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार के रूप में दिए गए रूप में तथा बरसाना आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभा करने बाल विद्यालयों को ₹500 -500 का नगद पुरस्कार दिया गयाl विद्यालय परिवार द्वारा समस्त प्रतिभागियों को 1100-1100 का सांत्वना पुरस्कार तथा शील्ड प्रदान की गईl कार्यक्रम का संचालन श्री नागेंद्र दुबे ,श्री शैलेंद्र मिश्रा द्वारा किया गयाl विद्यालय के स्काउट के छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री चंद्रपाल जी, डॉक्टर सुरेश सिंह यादव जी श्री शिव शंकर जी, श्री कमलेश जी, श्री दिनेश जी डॉक्टर सत्य प्रकाश जी, श्री इंद्रजीत जी श्री वाल्मीकि पांडे श्री शिव प्रसाद जी श्री सुरेंद्र सिंह जी श्री यमुनेश गोयल श्री रामजीतजी, श्री लोकेश जी श्री सत्येंद्र कुमार श्री ओम प्रकाश चौधरी श्री विनोद भारद्वाज जी श्री अतुल जी श्री राकेश श्री सुमनेश मिश्रा जी तथा सुखबीर, गौरव ,महेश सतीश का विशेष योगदान रहा प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार गौड़ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा धन्यवाद व्यापित ज्ञापित किया गयाl कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्रों व अतिथियों को भोजन प्रसाद कराया गया l

मां शारदे की पूजा कर मांगा विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद

  • आर.के. ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों में श्रद्धाभाव से मनी वसंत पंचमी

मथुरा। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों राजीव इंटरनेशनल स्कूल, के.डी. मेडिकल कॉलेज, के.डी. डेंटल कॉलेज, के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस, जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में सोमवार को शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने श्रद्धाभाव से मां शारदे की पूजा-अर्चना कर विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद मांगा।
सोमवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल में आचार्य करपात्री महाराज ने मंत्रोच्चार के बीच मां सरस्वती की पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई। पूजा-अर्चना संस्थान की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने की। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वीणावादिनी का सस्वर पाठ कर विद्या और बुद्धि का आशीष मांगा। करपात्री महाराज ने वंसत पंचमी का महात्म्य बताते हुए कहा कि वसंत पंचमी का सीधा संबंध माता सरस्वती से है। पौराणिक कथा के अनुसार, सृष्टि की रचना के समय भगवान ब्रह्मा ने मनुष्यों की सृष्टि की लेकिन उन्हें यह देखकर निराशा हुई कि सृष्टि में जीवन तो है परंतु वह नीरस और मौन है।
तब भगवान ब्रह्मा ने अपने कमंडल से जल छिड़का और एक अद्भुत शक्ति प्रकट हुई। वह शक्ति देवी सरस्वती के रूप में अवतरित हुईं, जो हाथों में वीणा, पुस्तक और माला लिए थीं। देवी सरस्वती ने वीणा के तार छेड़े, जिससे सृष्टि में मधुर ध्वनि और जीवन का संचार हुआ। तभी से देवी सरस्वती को ज्ञान, संगीत और कला की देवी माना जाता है और उनकी पूजा के लिए वसंत पंचमी का दिन तय किया गया।
आर.के. एज्यूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि विद्या की देवी सरस्वती की स्तुति करके हम अपने जीवन में सकारात्मकता का संचार कर सकते हैं। हम जीवन भर कुछ न कुछ सीखकर ज्ञान अर्जित करते रहते हैं इसलिए वसंत पंचमी का महत्व केवल छात्र-छात्राओं के लिए ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति के लिए है। हम मां सरस्वती के वाहन हंस से जीवन प्रबंधन के गुर सीख सकते हैं।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को विवेकशील होना चाहिए, जिसमें विवेक होगा वही अच्छा-बुरा समझ सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मां शारदे का स्वरूप श्वेत वर्ण होता है तथा उनका वाहन भी सफेद हंस ही है। सफेद रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक है। सफेद रंग शिक्षा देता है कि अच्छी विद्या और संस्कार के लिए आपका मन शांत और पवित्र हो।
के.डी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने कहा कि मां सरस्वती की पूजा मात्र से विद्या की प्राप्ति नहीं की जा सकती इसके लिए छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। जी.एल. बजाज में मां सरस्वती की पूजा आचार्य विवेक मिश्रा ने कराई। इस अवसर पर निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि यदि आपका मन शांत और पवित्र नहीं होगा तो देवी की कृपा प्राप्त नहीं होगी और न ही पढ़ाई में सफलता मिलेगी।
के.डी. डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने कहा कि वसंत पंचमी से ही ऋतुराज का आगमन होता है। ऐसे समय में वातावरण बेहद खुशनुमा होता है। डॉ. लाहौरी ने कहा कि मां सरस्वती की पूजा सिर्फ एक दिन नहीं प्रत्येक दिन करनी चाहिए। प्रत्येक छात्र-छात्रा को लगन और मेहनत से शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने लक्ष्य हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। विभिन्न संस्थानों में वसंत पंचमी के अवसर पर हुई मां सरस्वती की पूजा-अर्चना में बड़ी संख्या में शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा गुम हुआ कीमती सामान और जरूरी कागजात किए आगंतुक को सुपुर्द

आगन्तुक हेमन्त कुमार समदानी पुत्र रतनलाल समदानी निवासी फ्लैट नं0 3,4 द्वितीय फ्लोर माया क्लासिक लूला नगर पुणे महाराष्ट्र ने थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन आकर सूचना दी कि वह अपने परिजनो के साथ वृन्दावन घूमने आये थे, उनका पिट्ठ बैग जिसमें उनका आधार कार्ड, एप्पल कम्पनी का इयरबड, 15 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, दो पासपोर्ट, उन्नीस हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी, अन्य कीमती सामान था वृन्दावन में गुम हो गया है जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा थाना वृन्दावन में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी है। आगन्तुक की शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा अथक प्रयासो के बाद आगन्तुक हेमन्त कुमार का बैग तलाश कर बरामद किया जिसमें उनका गुम हुआ शत प्रतिशत सामान आधार कार्ड, एप्पल कम्पनी का इयरबड, 15 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, दो पासपोर्ट, उन्नीस हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी, अन्य कीमती सामान मिला जो आगन्तुक को सुपुर्द किया गया।जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70000रु है। आगन्तुक हेमन्त कुमार द्वारा थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

संस्कृति विवि में माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर किया जागरूक

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा ‘पेरेंटल मेंटल हेल्थ डे’ के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा माता-पिता के मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और उसके प्रभाव पर विस्तार से जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और उनके माता-पिता की सम्मिलित उपस्थिति ने कार्यक्रम को और उपयोगी बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. रजनीश त्यागी ने बताया कि आज के समय में माता-पिता को किन मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और उन चुनौतियों से कैसे आसानी से निबटा जा सकता है। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने मुख्य अतिथि से प्रश्नों के द्वारा अपनी अनेक समस्याओं को उठाया गया। डा. त्यागी ने माता-पिता के तनाव, मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के तरीके, रणनीति और उचित सहयोग को लेकर सुझाव दिए।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कविता, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से माता-पिता के मानिसक और भावनात्मक संघर्षों को दिखाया गया। इन प्रस्तुतियो के माध्यम से माता-पिता के मानसिक रूप से स्वस्थ और संतुलित जीवन के लिए उचित सहयोग और जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया गया। छात्रा ज्योति, मोक्षदा व छात्र चैतन्य ने कविता पाठ किया। छात्रा शिवानी, दीपशिखा, देवयानी, स्निग्धा व सौम्या ने नाट्य प्रस्तुतियों द्वारा बच्चों द्वारा माता-पिता की अनदेखी, आज्ञा न पालन करने का दुष्परिणाम दर्शाया गया। कार्यक्रम में एक नाटिका द्वारा अपने देश की संस्कृति, भाषा के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। इस नाटिका को छात्र अंकुर, हर्ष, जिज्ञासा, मुस्कान वैदिका और श्रुति ने मंचित किया। मनोविज्ञान विभाग की डीन डा. मोनिका अबरोल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए इस संदर्भ में और जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन वेदिका रूहेला, अन्वी दीक्षित ने किया। अंत में दीपिका यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मथुरा – ट्रेनों में यात्रियों का सामान व मोबाइल फोन आदि की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को जीआरपी मथुरा जंक्शन टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 01 मोबाइल हुआ बरामद

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे आगरा की देखरेख में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन यादराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सोमवार को मोबाइल चोरी के आरोप में अभियुक्त सुशील साव पुत्र लख्खन साव निवासी ग्राम पिण्डसरी थाना सिरारी जिला शेखपुरा बिहार हाल पता संध्या मार्केट के पास राजीव कालोनी बल्लभगढ को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म न0 2/3 पर रोलिंग हट के पीछे सीमेण्ट के चबूतरे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन सम्बन्धित मु0अ0सं0 46/2024 धारा 379 भादवि थाना जी0आर0पी0 मथुरा जंक्शन के द्वारा बरामद किया।

हेरिटेज पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव

  • माता सरस्वती का पूजन कर किया नमन

वृंदावन। रमणरेती स्थित हैरीटेज पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अनुपम शर्मा और प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित करके माल्यार्पण करके की। इसके बाद छात्रों ने रेत के ऊपर अक्षर लिखने की परंपरा भी निभाई। सभी छात्र व अध्यापकगणों ने पीले वस्त्र धारण किए और माँ सरस्वती की आराधना की। छात्रों ने पुस्तकें, पेन, पेंसिल आदि की पूजा करके ज्ञान की देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। बच्चों द्वारा कलात्मक गतिविधियों में सूरजमुखी के सुंदर फूल बनाए गए जो कि बहुत मनमोहक लग रहे थे। समारोह में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य चित्रांश सक्सैना, सी बी शर्मा, नागेंद्र कौशिक, सुनीत शर्मा, जेपी शर्मा, डॉ. आनंद शर्मा, देवेंद्र कुकरेती, साधना शर्मा, बबीता, और राशि गोस्वामी आदि के उपस्थित रहे।

स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु का अभियोजन कार्य उच्चकोटि एवं प्रशंसनीय: जुनेजा

मथुरा, उत्तर प्रदेश अभियोजन विभाग के पुलिस महानिदेशक श्री दिपेश जुनेजा ने मथुरा पॉस्को कोर्ट की स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु को आज आगरा में प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया
पुलिस महानिदेशक श्री दिपेश जुनेजा द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र में उन्होंने कहा है कि श्रीमती अलका उपमन्यु ने पॉक्सो न्यायालय में स्पेशल डीजीसी पद पर रहते हुए हत्या, बलात्कार, एवं पॉक्सो अधिनियम के जघन्य एवं संवेदनशील प्रकरणों में राज्य की ओर से प्रभावी अभियोजन पैरवी करके घटना के दोषियों को आजीवन कारावास एवं मृत्यु दंड से दंडित कराया गया
डीजीपी श्री जुनेजा ने प्रशस्ति पत्र में आगे कहा कि आपका यह कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति उत्कृष्ट, समर्पण कार्यदक्षता एवं उच्च कोटि के विधिक ज्ञान को प्रदर्शित करता है आपके इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की जाती है तथा आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप भविष्य में भी इसी प्रकार अपने कार्यों से अभियोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती रहेगी
उन्होंने कहा है कि आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आपको इस विशेष कार्य के लिए शुभकामनाएं दी जाती हैं
स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु ने कहा कि यह सम्मान जेडी साहब और अभियोजन विभाग एवं अपने साथी सरकारी एवं पुलिस विभाग के सहयोगियों का सम्मान है यह सब पूरी टीम भावना से उत्कृष्ट कार्य हुए हैं इसमें सभी का भी योगदान है और वह भी सभी बधाई के पात्र हैं
उल्लेखनीय है श्रीमती अलका उपमन्यु द्वारा कम समय में हत्या और बलात्कार जैसे चार मामलों में अपराधों में दोषियों को मृत्यु दंड( फांसी )की सजा कराई है
तथा दर्जनों मामलों में अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा भी कराई गई है

वी पी एस में हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी पर्व

वृंदावन। मथुरा मार्ग धोरैरा स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कक्षा नर्सरी से यू के जी के बच्चों ने एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की। जिसमें सर्वप्रथम माँ सरस्वती की वंदना जय-जय सरस्वती माता भजन के साथ की गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा माँ सरस्वती को समर्पित एक मनमोहक नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी गई। जिसमें एल के जी कक्षा की भक्ति ने माँ सरस्वती का रूप धारण कर सबको लाभान्वित किया। सभी बच्चे पीले रंग के वस्त्र पहन कर आए।
कक्षा चतुर्थ के बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा चार की वैष्णवी ने बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन माँ सरस्वती का जन्म हुआ था वह विद्या व बुद्धि की देवी है। इसलिए इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है । इन्हें बागेश्वरी देवी भी कहा जाता है। कक्षा तीन से पाँच के बच्चों द्वारा (चिपको आन्दोलन) पर आधारित एक लघु नाटिका की प्रस्तुत की। जिसमें पर्यावरण बचाओ का महत्व दर्शाया गया।सभी शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए ।

गीता शोध संस्थान की संगोष्ठी में ‘ब्रज में श्रीराम’ पर मंथन

  • राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजन

वृंदावन। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संचालित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन में अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में “ब्रज में श्री राम” विषय पर एक विद्वत संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में वृंदावन एवं मथुरा से अनेक विद्वतजनों ने भाग लिया। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
अकादमी के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना ने बताया कि श्री राम का ब्रज से बहुत ही गहरा संबंध है। ब्रज में रासलीला के साथ रामलीला का विशेष स्थान है। ब्रज में अनेक रामलीला मंडली हैं जो पूरे वर्ष संपूर्ण भारत में विभिन्न स्थानों पर अपनी गहरी छाप बनाए हुए हैं। शीघ्र ही अकादमी तुलसीदास जी रचित विनय पत्रिका विषय पर मंचन करने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं।
ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि श्री राम के भाई शत्रुघ्न द्वारा मधु के पुत्र पापात्मा लवणासुर का संघार कर मधुपुरी की स्थापना की। उन्होंने बताया 1000 वर्ष की अवधि के बाद जिस प्रकार नदियां अपना स्थान बदल देती हैं उसी प्रकार नगर भी अपना मूल स्थान छोड़ देते हैं । मथुरा भी पूर्व में मधुपुरी के नाम से महोली स्थान पर विद्यमान था। उन्होंने बताया कि श्री राम ने ब्रज के सनाढ्य ब्राह्मणों को 56 गांव दिए।
गोपाल शरण शर्मा ने ब्रजभूमि में राम पर चर्चा पर बताया कि श्री राम सर्वत्र हैं। तुलसीदास जी वृंदावन में आए थे नाभादास जी से मिले थे। तुलसीदास जी की मनोकामना पर श्री राम ने उन्हें दर्शन दिए। वृंदावन की सुप्रसिद्ध रामलीला का इतिहास 200 वर्ष पुराना है रंग जी का कटरा, बिहारी जी, कलाधारी, सुदामा कुटी, राधावल्लभ घेरा आदि रामलीला स्रोत के प्रमुख स्थान हैं।
साहित्यकार कपिल देव उपाध्याय ब्रज पुरोहित ने कहा राम शब्द प्रत्येक कण कण में और प्रत्येक आत्मा में रमण करता है । आज सर्वत्र श्री राम और श्री कृष्णा में कोई अंतर नहीं माना जाता दोनों एक ही हैं।
वृंदावन शोध संस्थान के निदेशक डॉ राजीव द्विवेदी ने बताया कि पुरातात्विक साक्ष्य के आधार पर श्री राम जन्मभूमि को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका से वह स्वयं को धन्य मानते हैं। पुरातात्विक विभाग के द्वारा विभिन्न स्थानों पर श्री राम, नंद बाबा, यशोदा मैया, शेषशाई विष्णु भगवान की मूर्तियां विभिन्न स्थानों पर मिली हैं।
मथुरा श्री महेश पांडेय ने बृज और राम को अध्यात्मिक विषय बताया । मथुरा में रामदास की मंडी, रामघाट तुलसी पीठ, सभी प्रमाणिक स्थान हैं। मथुरा में पूर्व में 48 मंडललियां थीः। संपूर्ण भारत में रामलीला का प्रचार करने में मथुरा का स्थान सर्वोपरि है। उन्होंने कहा हमें तीर्थ के प्रति जागरूक रहना चाहिए कहीं ऐसा न हो कि कॉरिडोर बनते चले जाएं और हमारा तीर्थ मर जाए। मानसिक प्रदूषण को रोकना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के संगीत प्रशिक्षकों द्वारा श्री राम की स्तुति का गायन किया। गीता मर्मज्ञ श्री महेश शर्मा ने श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक द्वारा प्रमाणित किया कि श्री कृष्ण ने स्वयं कहा है कि मैं राम हूं। उन्होंने कहा हमें अपने शास्त्रों पर ध्यान देना चाहिए। बज के लोकगीतों में राम आज भी जीवंत हैं।
किशोरी रमण कॉलेज मथुरा के संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉ रादत्त मिश्रा ने कहा कि श्री राम के बिना भारत में उच्च आदर्श होना संभव नहीं है । ब्रज संस्कृति में राम उपस्थित हैं उन्होंने कहा श्री राम कृष्ण दोनों एक हैं।
शिक्षाविद डा ज्योत्सना शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिसके अंदर राम नहीं है वह मनुष्य कहलाने का अधिकारी नहीं।
शिक्षिका डॉ संध्या मिश्रा ने मधुर गायन के द्वारा अपनी भावना व्यक्त की और ह जताया कि आज हमारे राम टेंट को छोड़कर एक भव्य मंदिर में विराजमान हैं।
पूर्व प्राचार्य डॉ विनोद बनर्जी ने बताया कि श्री राम तो रोम रोम में है संपूर्ण ब्रज में श्री राम का विशेष स्थान है।
डॉ के के शर्मा ने कहा कि वह रासलीला एवं रामलीला को यूनेस्को से जोड़ने का प्रयास पिछले कुछ वर्षों से कर रहे हैं। अब तक वह यूनेस्को, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री सभी के साथ मेरा पत्राचार चल रहा है। अभी तक लगभग 20 पत्र लिखे जा चुके हैं।
संगोष्ठी का संचालन अकादमी के समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने किया और सभी विद्वानों का आभार व्यक्त किया । जगदीश पथसारिया, घनश्याम भारद्वाज आकाश शर्मा मनमोहन कौशिक, सुनील पाठक, दीपक शर्मा आदि का सहयोग रहा।

के.डी. हॉस्पिटल में हुई पित्ताशय कैंसर की जटिल सर्जरी

  • महिला मरीज के लीवर का 70 फीसदी हिस्सा था संक्रमित
  • लगभग सात घंटे तक चली राइट एक्सटेंडेड हेपेटेक्टोमी सर्जरी

मथुरा। जिन्दगी की आस छोड़ चुकी कमलेश पत्नी पोहाप सिंह को के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ कैंसर एण्ड ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. मयंक माथुर तथा जाने-माने गैस्ट्रो सर्जन डॉ. मुकुंद मूंदड़ा की जोड़ी ने लगभग सात घंटे चली राइट एक्सटेंडेड हेपेटेक्टोमी सर्जरी के जरिए नया जीवन दिया। मरीज में पित्ताशय का कैंसर डायफ्राम (फेफड़ों के नीचे की मसल्स) तक फैल गया था। यही नहीं लीवर का 70 प्रतिशत हिस्सा भी संक्रमित था। सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति में लगातार सुधार देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कमलेश (56) पत्नी पोहाप सिंह निवासी सुरवाई, मथुरा लम्बे समय से पेट में दर्द से परेशान थी तथा उसका पथरी का उपचार किसी हॉस्पिटल में चल रहा था। लगभग एक माह तक चले उपचार से जब कोई फायदा नहीं हुआ तब उसे 17 जनवरी को के.डी. हॉस्पिटल लाया गया। गैस्ट्रो सर्जन डॉ. मुकुंद मूंदड़ा ने मरीज का अल्ट्रासाउण्ड कराया जिसमें पित्त की थैली में पथरी के साथ ही गांठ पाई गई। उसके बाद सीटी स्कैन कराने पर पता चला कि गांठ लीवर में भी फैली हुई है। इतना ही नहीं मरीज को काला पीलिया भी था। मरीज की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉ. मूंदड़ा ने कैंसर एण्ड ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. मयंक माथुर से परामर्श लिया, उन्होंने सर्जरी की सलाह दी।
परिजनों की स्वीकृति के बाद 22 जनवरी को कैंसर एण्ड ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. मयंक माथुर तथा गैस्ट्रो सर्जन डॉ. मुकुंद मूंदड़ा की टीम द्वारा मरीज की सर्जरी की गई। सर्जरी लगभग सात घंटे चली। महिला की सर्जरी में पाया गया कि लीवर का आधे से ज्यादा हिस्सा कैंसर से ग्रस्त है। ऐसी स्थिति में प्रायः चिकित्सक मरीज की सर्जरी करने की बजाय उसे यथास्थिति छोड़ देते हैं। ऐसी नाजुक स्थिति में भी डॉ. माथुर और डॉ. मूंदड़ा ने रिस्क लिया और सर्जरी कर महिला को नया जीवन दिया।
यह पहली बार है जब के.डी. हॉस्पिटल में राइट एक्सटेंडेड हेपेटेक्टोमी सर्जरी की गई है। यह सर्जरी बेहद जटिल होती है। इसमें मरीज के लीवर को बचाने के साथ फेफड़ों और दिल को सुरक्षित रखना भी एक चुनौती रहती है। इस सर्जरी में डॉ. माथुर और डॉ. मूंदड़ा का सहयोग डॉ. अपूर्वा, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. निश्चय, डॉ. प्रदीप, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. जगत, डॉ. शिवांगी अग्रवाल तथा ओटी टेक्नीशियन रवि, बालकिशन, शिवम ने किया।
कैंसर एण्ड ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. मयंक माथुर का कहना है कि ऐसी सर्जरी बहुत ही कम चिकित्सालयों में होती है। दिल्ली जैसे महानगर में भी एक-दो बड़े हॉस्पिटलों में ही यह सुविधा है। डॉ. माथुर का कहना है कि ऐसी सर्जरी की सफलता के लिए मरीज में 30 प्रतिशत लीवर को छोड़ना बेहद जरूरी होता है। इस मरीज में सिर्फ इतना ही हिस्सा संक्रमण से बचा हुआ था। ऐसे में बेहद सावधानी से लीवर के संक्रमित 70 प्रतिशत हिस्से को निकाला गया। इसके अलावा डायफ्राम का संक्रमित हिस्सा भी हटाया गया। डॉ. माथुर का कहना है कि यह जटिल प्रक्रिया आमतौर पर लीवर कैंसर या अन्य गम्भीर हेपेटिक रोगों के लिए की जाती है।
डॉ. मुकुंद मूंदड़ा का कहना है कि राइट एक्सटेंडेड हेपेटेक्टोमी सर्जरी एक अत्यधिक जटिल तकनीकी प्रक्रिया है। जिसके लिए सटीकता, अनुभव और उन्नत सर्जिकल तकनीक की आवश्यकता होती है। कमलेश का पित्ताशय कैंसर डायफ्राम तक फैला था। सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है तथा चिकित्सीय निगरानी में है। डॉ. मूंदड़ा का कहना है कि ऐसी सर्जरी बड़े चिकित्सालयों में लगभग सात लाख रुपये में होती है लेकिन मरीज की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए के.डी. हॉस्पिटल प्रबंधन ने उसका उपचार बहुत कम पैसे में करने का फैसला लिया है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सफल सर्जरी के लिए चिकित्सकों को बधाई देते हुए मरीज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। प्रबंध निदेशक श्री अग्रवाल ने कहा कि के.डी. हॉस्पिटल में पहली बार सफलतापूर्वक राइट एक्सटेंडेड हेपेटेक्टोमी सर्जरी की गई। यह लीवर कैंसर से जूझ रहे रोगियों के उपचार के नए विकल्प के रूप में सामने आई है। इससे न केवल मथुरा बल्कि पूरे प्रदेश के मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्हें इसके लिए दूसरे राज्यों तथा महानगरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।