राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित अधिक से अधिक केसों का किया जाएगा निपटान
उमेश अग्रवाल / नूंह, 13 फरवरी
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुनाल गर्ग ने बताया कि आगामी 09 मार्च 2024 को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सीजेएम कुनाल गर्ग ने बताया कि 09 मार्च को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी केस, लेबर डिस्प्यूट, बिजली व पानी बिल के संबंधी मामले, आपराधिक, वैवाहिक, दुर्घटना संबंधी, भूमि अधिग्रहण मामले तथा अन्य दावे संबंधी और अदालत में लंबित अधिक से अधिक केसों का निपटान किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिलास्तर के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर स्थित अदालतों में भी किया जाएगा।
जिला में 158 विदुर और अविवाहित पुरुष उठा रहे हैं सरकार की योजना का लाभ
उमेश अग्रवाल/ नूंह, 13 फरवरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के 40 वर्ष होने के बाद विधुर व 45 साल तक उम्र के अविवाहित पुरूषों को पेंशन देने की योजना बनाई है। जिला नूंह में 158 विदुर और अविवाहित पुरुष सरकार की योजना का लाभ उठा रहे हैं, जिन्हें तीन हजार रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 158 विधुर और अविवाहितों की हुई पहचान जिला में सामाजिक न्याय अधिकारिता, अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग द्वारा 158 विधुर और अविवाहितों को चिन्हित किया गया है। विधुरों व अविवाहितों को तीन हजार रुपए मासिक पेंशन दी जक रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से 40 वर्ष तक की उम्र होने पर विधुर को पेंशन देने का प्रावधान किया गया है, बशर्तें परिवार पहचान पत्र में परिवार की आय 3 लाख से अधिक ना हो। इसी तरह ही 45 साल की उम्र होने पर अविवाहित को पेंशन देने का प्रावधान जोड़ा गया है । परिवार पहचान पत्र में उनके लिए वार्षिक आय की सीमा 1 लाख 80 हजार रखी गई है। योजना का लाभ के लिए ये अनिवार्यता जरूरी डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से क्रियान्वित विधुर व अविवाहित पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए विधुरों की श्रेणी में तीन लाख रुपये तक की सालाना आय वाले 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति पात्र होंगे। इसी तरह अविवाहित व्यक्तियों के मामले में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए और आयु 45 वर्ष से अधिक हो। यह वित्तीय सहायता सीधे लाभपात्रों के खातों में दी जाएगी। विधुरों और अविवाहितों की आयु 60 वर्ष होने उपरांत उन्हें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता का लाभ मिलेगा। यदि उक्त दोनों ही कैटेगरी के लाभार्थियों के जीवन में किसी भी प्रकार का परिवर्तन होता है तो लाभार्थियों को जिला समाज कल्याण विभाग इससे जुड़ी जानकारी से सूचित करना होगा। इसके अलावा अगर कोई लाभार्थी गलत सूचना देता है या किसी तथ्य को छुपाता है तो केवल उसी वक्त (जिस वक्त की गलत सूचना दी गई) की पेंशन को ब्याज सहित वापस लिया जाएगा।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 के बैच में प्रथम रैंक हासिल करने वाले अधिकारी प्रदीप सिंह ने सोमवार को नूंह जिला के अतिरिक्त उपायुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया है। इससे पहले प्रदीप सिंह एसडीएम सोहना में अपनी सेवाएं दे चुके है। जिले का पदभार संभालते ही एडीसी प्रदीप सिंह ने कहा कि अंत्योदय की भावना के अनुरूप वे सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करवाने में अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह ने कहा कि सरकार की जन सेवा की भावना के अनुरूप कार्य करते हुए सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि बिना किसी भेदभाव के लोगों के कार्य निष्पक्षता व प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिला नूंह में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए पूरा करवाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।
बरसाना। राधा रानी मंदिर के लिए सबारी ढोने में लगी 13 बाइकों को सीज व 11 यूवकों का 151में चालान किया। कस्बे में बाइकर्स गेंग के बढ़ते आतंक को देखते हुए उनकी धर पकड़ पुलिस ने शुरू की जिसमे 13बाइकों को सीज किया गया तो 11 युवको का 151 में चालान किया। थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि मंदिर जाने वाले रास्तों को जाम करने व सबारी ले जाने को लेकर ये लोग आए दिन झगड़ते हैं उक्त बाइकरों की 13 बाइकों को सीज कर दिया गया। वहीं सार्वजनिक जगह पर झगड़े को आमादा 11 युवकों योगेश,रेवती, विष्णु,प्रदीप, गौरव, प्रियांशु, बलराम, सुरेंद्र, दलबीर, मुकुट, भगवान सिंह का 151 में चालान किया।
पकड़े गए चोरों से दो चाकू व चोरी करने के उपकरण बरामद किए
रिपोर्ट राघव शर्मा
बरसाना। पुलिस में रात्रि गस्त के दौरान आई जी कालौनी से चोरी की योजना बनाते तीन चोरों को पकड़ा। पकड़े गए चोरों से दो चाकू व चोरी करने के उपकरण बरामद किए। तीनो आरोपियों को पुलिस में चालान किया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल उप निरक्षक अवधेश कुमार पुरोहित रात्रि दो बजे कस्बे में गश्त लगा रहे थे कि कस्बे की बृषभान खिरक गौशाला के पीछे बनी आई जी कालौनी में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े तीन चोर शुभम पुत्र पप्पू ,राहुल पुत्र पप्पू निवासी बांस मोहल्ला बरसाना व अशोक भंडारी पुत्र बुध्धा निवासी टांटिया मोहल्ला बरसाना को पकड़ा पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो चाकू, हथौड़ा, प्लास,सब्बल, आरी के दो ब्लेड बरामद किए। थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि आई कालौनी में काफी समय से शिकायत मिल रही थी कालौनी में रात्रि में कुछ लोग चोरी करने के लिए युवक घूमते है। रात्रि दो बजे के करीब तीन युवकों को कालौनी में घूमता देखा तो उनको पकड़ा उनके पास से चोरी करने के उपकरण व चाकू बरामद हुए। तीनो का चालान कर दिया है।
मथुरा। भले ही हेमा मालिनी दो बार से सांसद बनी हुई हैं किंतु राजनीति के सांचे में कतई फिट नहीं बैठतीं। वर्तमान समय में राजनीति का परिवेश बदल चुका है। यदि सफल राजनेता बनना है तो छुट्ट भलाई के सभी गुंण होने चाहिए, जो हेमा में दूर-दूर तक नहीं है। राजनीति में ऐसे लोग सफल हो रहे हैं जिन्हें जेल के अंदर होना चाहिए किंतु उनके दिन मौज मस्ती में बीत रहे हैं यानी खूब फल फूल रहे हैं और ऊंचे ऊंचे पदों पर बैठकर गुलछर्रे उड़ा रहे हैं। मथुरा में भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिस पार्टी का दबदबा देखा उसी में घुस आते हैं। यानी “जहां पै देखी भारी परात वहीं पर जागे सारी रात। अब रुख करता हूं हेमा की ओर ये न तो मर्डर कराती हैं, न किडनैप कराती हैं, न लूटपाट न डकैती डलवाती हैं, न काले तेल का व्यापार करती हैं, न शराब पीती है ना मांसाहार करती हैं, न इन्होंने अपने कुनवे को राजनीति के मैदान में उतार रखा है, ना ही ये कमीशन खाती हैं। लोगों का काम कर कर मोटी रकम डकार ने से भी एकदम दूर रहती हैं। पेशेवर अपराधियों को संरक्षण से भी इनका कोई लेना-देना नहीं है। कृष्ण भक्ति और आध्यात्मिकता में लीन रहकर ब्रज को संवारने की दिशा में ही उनकी रुचि रहती है। भला यह भी कोई राजनीति के लक्षण हैं? मेरी नजर में तो यह एकदम फिसड्डी सांसद है जो राजनीति की एबीसीडी भी नहीं जानतीं। अब आप ही सोचें कि इन्हें तीसरी बार सांसद बनाना चाहिए या नहीं? यदि कोई मुझसे पूछे तो मेरा उत्तर होगा नहीं, नहीं, नहीं कतई नहीं।
जीएलए मैकेनिकल के छात्रों का “इफेक्टिव वाईब्रेशनल हॉर्न“ आईडिया का पेटेंट हुआ पब्लिश
मथुरा : इंजीनियरिंग से अवसरों के तमाम रास्ते खुलते हैं, जरूरत है तो सिर्फ नई खोज की। इसी खोज का एक नया परिणाम जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के मैकेनिकल विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने सुझाया है। छात्रों के इस विचार का पेटेंट पब्लिश हो चुका है।
‘इफेक्टिव वाईब्रेशनल हॉर्न‘ विषय पर आधारित मैकेनिकल विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों का यह आईडिया कार एवं अन्य बडे़ वाहन चालकों के लिए सुविधाजनक साबित होगा। छात्रा श्रुति जेटली और छात्र राहुल शर्मा ने डा. नवीन कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशन में सुझाए आईडिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चालक अक्सर गाड़ी चलाते समय अपने पसंदीदा गाने सुनते रहने के कारण सभी शीशे बंद कर ड्राइव करना पसंद करते हैं। जिस कारण पीछे चलने वाले वाहन और ओवरटेक करने वाले वाहनों का हॉर्न सुनाई नहीं पड़ता, जिससे खतरे की संभावना बनी रहती है।
इसी खतरे को भांपते हुए जीएलए विश्वविद्यालय मैकेनिकल के छात्रों ने इस समस्या के कहीं हद तक समाधान हेतु एक आईडिया सुझाया है। छात्र राहुल ने बताया कि “इफेक्टिव वाईब्रेशनल हॉर्न“ तकनीक वाहन का चालक का ध्यान पीछे से आती उन गाड़ियों की ओर आकर्षित करेगा, जिन्हें आमतौर पर एक वाहन चालक नज़र-अंदाज़ कर देता है, जिससे अनदेखा किये गए वाहनों या ब्लाइंड स्पॉट में आती हुई गाड़ियों से सचेत किया जा सकता है। साथ ही गाड़ी टर्न करते वक़्त बेहतर अंदाजा और सुरक्षा बरती जा सकती है।
छात्रों ने बताया कि इस प्रणाली में बेसिक सेंसर्स जैसे अल्ट्रासोनिक सेंसर व आईआर सेंसर का प्रयोग करते हुए सिग्नल को रिसीव किया जाता है। माइक्रोकंट्रोलर ऑर्डिनो मेगा जो इस अविष्कार का मुख्य भाग है जहां अविष्कार की सारी योजना प्रक्रम होती है। साथ ही यहां सेंसर जैसे अल्ट्रासोनिक सेंसर से सिग्नल रिसीव करता है। फिर वह सिग्नल माइक्रोकंट्रोलर में प्रोसेस होता है तब गाड़ी के स्टेयरिंग व्हील पर माउंटेड वाईब्रेशनल मोटर को एक्टिवेट कर देती है, जिससे ड्राइवर को अपने हाथों में एक छोटी ही हलचल यानि (वाइब्रेषन) महसूस होगा, जो कि वाहन चालक सचेत करने का काम करेगा। यह प्रणाली अल्ट्रासोनिक सेंसर के सिग्नल सर्किट कम्पलीट होने पर शुरू होती है।
डीन रिसर्च प्रो. कमल शर्मा कहते है कि छात्रों के इस आइडिया के प्रयोग से नजर अंदाज हुए एक्सीडेंट्स को एक हद तक रोका या टाला जा सकता है, जिससे सड़क पर चलना और आसान किया जा सकता है। इसलिए छात्रों ने नई तकनीक के अविष्कार को जन्म देने की कोशिश की है। सब कुछ ठीक रहा तो यह अविष्कार जल्द ही वाहनों में जुड़ कर अच्छे तरीके से उपयोग में लिया जायेगा।
विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूष सिंघल ने बताया कि रिसर्च के क्षेत्र में जितना आगे बढ़ा जाये वह कम है। क्योंकि वर्तमान समय आधुनिकता का है और आधुनिकता के दौर में अधिकतर व्यक्ति भागमभाग वाली ज़िंदगी के साथ चल रहा है। छात्रों का यह अविष्कार वाहन मालिक और चालकों के लिए अहम साबित होगा।
राजीव एकेडमी में वित्तीय परिदृष्य के बदलते प्रतिमान पर हुई कार्यशाला
मथुरा। भारत ही नहीं समूची दुनिया में समय के साथ बैंकों के बिजनेस मॉडल तेजी से विकसित हुए हैं। आज के समय में जोखिम प्रबंधन पर बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा है। आज बैंकों को पीएसयू बैंकों, निजी बैंकों या विदेशी बैंकों से प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ रहा है। यह बातें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के बीबीए विभाग द्वारा भारत में वित्तीय परिदृष्य के बदलते प्रतिमान विषय पर आयोजित अतिथि व्याख्यान में फाइनेंशियल विश्लेषक अपूर्वा अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बताईं। श्री अग्रवाल ने कहा कि वित्तीय प्रतिमान किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं लेकिन बदलते प्रतिमानों के प्रति सजग रहने की भी बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति ने भारत में बैंकिंग क्षेत्र के विकास पथ को विशाल आकार प्रदान किया है। विशेष रूप से यदि हम विमुद्रीकरण के बाद के चरण का मूल्यांकन करें तो वित्त उद्योग ने डिजिटलीकरण की ओर रुख किया है। हमारे यहां वित्तीय समावेशन के रूप में अनेक योजनाएं चल रही हैं जिनमें प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, स्टैंड अप इण्डिया योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जीवन सुरक्षा बंधन योजना आदि शामिल हैं। अतिथि वक्ता अपूर्वा अग्रवाल ने 2011 में डिजिटल युग की शुरुआत के बाद की सरकार द्वारा अनुमोदित बैंकिंग योजनाओं की चर्चा करते हुए एकीकृत भुगतान इंटरफेस, भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम), राष्ट्रीय एकीकृत यूएसएसडी प्लेटफार्म तथा आधार सक्षम भुगतान प्रणाली को महत्वपूर्ण बताया। हाल ही में हुए बैंक विलय को उन्होंने देशहित में बताया। श्री अग्रवाल ने जनसांख्यिकी, शहरीकरण, डिजिटलीकरण, मोबाइल वाणिज्य, लीड बैंकिंग, वैश्विक एकीकरण आदि को बदलते परिदृष्य की नई चुनौतियां बताया। अतिथि वक्ता श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज के समय में वित्तीय बाजार ऐसे चरण में प्रवेश कर रहा है जहां वित्तीय संकट धीरे-धीरे नहीं होगा बल्कि अचानक आ सकता है। इसलिए बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को ऐसी स्थिति से उबरने के लिए आवश्यक बीमा से लैस होना होगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि आज एक खुदरा विक्रेता के पास बड़े ग्राहक फ्रेंचाइजी तक पहुंच है, इसलिए बैंक अपने ऋण उत्पादों को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे ग्राहक फ्रेंचाइजी का लाभ उठाएंगे। वितरण के मॉडल में भारी बदलाव की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने अतिथि वक्ता का आभार माना। चित्र कैप्शनः छात्र-छात्राओं के साथ फाइनेंशियल विश्लेषक अपूर्वा अग्रवाल।
भले ही योगी सरकार में बदमाशों के प्रति लँगड़ा अभियान चलाया जा रहा हो या फ़िर थानों में पहुँच कर बदमाश अपना सरेंडर कर रहे हो लेक़िन मथुरा में बदमाशों का बेखोप रवैया सामने आया है।बाइक से घर लौट रहे ट्रांसपोर्ट मैनेजर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फ़रार हो गये।जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँची और गम्भीर रूप से घायल ट्रांसपोर्टर को अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसकी मौत हो गई।और घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत फैल गई।मामला थाना यमुनापार क्षेत्र हयातपुर मार्ग का है।रविवार शाम प्रेमशंकर सारस्वत निवासी अलीपुर मथुरा शहर से अपने गाँव बाइक से जा रहे थे।रास्ते मे घात लगाए बैठे अज्ञात बाइक सवारों ने जयपुर-बरेली राजमार्ग गाँव हयातपुर के समीप गोली मार दी।गोली प्रेमशंकर के सीने में आरपार हो गई।वहीँ घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।गोली लगने से घायल प्रेमशंकर को उपचार के लिये अस्पताल लेजाया गया।जहाँ प्रेमशंकर ने दम तोड़ दिया।बेखोप होकर घटना को अंजाम देने बाले हमलावरों की तलाश में इलाका पुलिस जुट गई।
लाडली जी मंदिर पर होली के चलते उमड़ने लगे श्रद्धालु
रिपोर्ट राघव शर्मा
बरसाना: बसंत पंचमी से पहले ही लाडली जी मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ने लगा। भीड़ के दबाव के चलते रविवार को दो महिला श्रद्धालु बेहोश हो गई। वहीं छोटे बच्चें भीड़ के दबाव में चीखने चिल्लाने लगे। मंदिर पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने जैसे तैसे भीड़ को मंदिर से बाहर निकाला।
अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के बनने से पिछले एक माह से बरसाना में श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई, लेकिन शनिवार व रविवार से श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने लगा। रविवार को तो लाडली जी मंदिर पर भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजभोग आरती के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। जिसके चलते दो महिला श्रद्धालु भीड़ के दबाव में बेहोश हो गई। वहीं भीड़ के दबाव के चलते छोटे बच्चें चीखने व चिल्लाने लगे। ऐसे में मंदिर पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने छोटे बच्चो को भीड़ के दबाव से बाहर निकाला। वहीं मंदिर में एकत्र भीड़ को मंदिर से बाहर निकाला। जबकि बसंत पंचमी से ब्रज में लगातार श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो जाएगा। जिसके चलते शनिवार व रविवार को अक्सर मंदिरों में भीड़ का दबाव बना रहेगा। जबकि प्रसिद्व लाडली जी मंदिर में सिर्फ दो कांस्टेबल सहित छह सुरक्षा गार्ड तैनात है। मंदिर रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि लठामार होली के चलते मंदिर परिसर में और सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि होली के चलते मंदिर परिसर में महिला कांस्टेबल सहित अन्य कांस्टेबल की तैनाती भी जल्द की जाएगी।