Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 16

जीएलए में कैपजेमिनी लैब की शुरूआत, विद्यार्थियां के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

  • जीएलए में आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कैपजेमिनी ने शुरू की लैब

मथुरा : आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कैपजेमिनी ने जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में अपनी कोड एक्सपीरियेंस सेंटर (सीईसी) लैब खोली है। लैब के माध्यम से विद्यार्थी आईटी के क्षेत्र में तो सशक्त होंगे ही, बल्कि आसानी से रोजगार पाने के भी अवसर हासिल होंगे।

विदित रहे कि कैपजेमिनी कंपनी से जीएलए विश्वविद्यालय का एक लंबा नाता है। प्रतिवर्ष यह कंपनी विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से सैकड़ों विद्यार्थियों को हर वर्ष रोजगार उपलब्ध कराती है। विद्यार्थियों के लिए रोजगार पाने की राह आसान हो सके तथा प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय में ही ट्रेनिंग ले सकें, इसके लिए कंपनी ने विश्वविद्यालय में ही अपनी कोड एक्सपीरियेंस सेंटर (सीईसी) लैब स्थापित की है।

शुक्रवार को कैपजेमिनी का लैब शुभारंभ जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल एवं कैपजेमिनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट इंडिया लीडर फॉर क्लाउड एंड कस्टम जीबीएल रिवॉन डिसिल्वा एवं वाइस प्रेसीडेंट एंड हेड अर्ली कॅरियर प्रोग्राम पुनीत कुमरा तथा वाइस प्रेसीडेंट सिद्धार्थ दीक्षित ने किया। इस अवसर पर सीईओ नीरज अग्रवाल ने कहा कि कैपजेमिनी पिछले कई वर्षों से जीएलए से जुड़ी हुई है। हर वर्ष कंपनी अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों का स्किल डेवलपमेंट परखा जाता है। इसके साथ ही कैंपस प्लेसमेंट कर प्रतिवर्ष सैकड़ों विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान कर रही है।

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में भी कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 289 विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया। यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत बड़े गर्व का पल है। अब यह किसी से छुपा नहीं है कि विद्यार्थियों के भविष्य को संजोने के लिए विश्वविद्यालय कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।

कंपनी कैपजेमिनी के रिवोन डिसिल्वा ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थापित लैब के माध्यम से हर वर्ष रोजगार पाने वाले विद्यार्थी इसी लैब में बेहतर ट्रेनिंग ले सकेंगे। लैब में विद्यार्थियों के भविष्य और आज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतर संसाधन उपलब्ध हैं। कंपनी के नियमानुसार आडियो-वीडियो इक्यूपमेंट, 6 टच पैनल, मीटिंग रूम, प्ले एरिया, कैफेटेरिया सहित आदि संसाधन लैब के अंदर हैं। प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थी जावा और डॉटनेट टेक्नोलॉजी के तहत यहां से अपनी ट्रेनिंग आसानी से पूरी करेंगे। इसके बाद कंपनी में पूर्ण लगन से सेवाएं देंगे।

कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशंस विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं लैब के स्पोक पर्सन डा. मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि लैब में कंपनी विशेषज्ञ छात्रों को ट्रेनिंग देंगे। इसके अलावा जब प्लेसमेंट वाले छात्रों की ट्रेनिंग समय पूर्ण होने के बाद अन्य छात्रों को इस लैब में विभिन्न प्रोजेक्टों पर कार्य करने के अवसर मिलेंगे। जिससे अन्य विद्यार्थी भी आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी में आसानी से रोजगार हासिल करने में सक्षम हो सकें।

जीएलए के कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, सीएफओ विवेक अग्रवाल ने कंपनी के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कंपनी ने जीएलए की उत्कृष्ट शिक्षा पर भरोसा जताकर लैब खोली है। यही लैब विद्यार्थियों के लिए रोजगार के द्वार खोलेगी। अब छात्रां को भी अपनी कमर कसकर तैयार रहने की जरूरत है। कंपनी मे माध्यम से ऐसे अवसर हर किसी संस्थान को नहीं मिलते।

इस मौके पर जीएलए के डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शर्मा, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रो. अशोक भंसाली, कैपजेमिनी के सीनियर निदेशक सुमन, शरद खन्ना, तपाल पुनीत देसाई, नेहा कौल, ब्रिजलैब से नारायण उपस्थित रहे।

संस्कृति विवि के 30 विद्यार्थियों को “साटा विकास समूह” ने दी नौकरी

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के 30 विद्यार्थियों को मशीनिंग उत्पाद डिजाइनिंग के क्षेत्र में विश्वविख्यात कंपनी साटा विकास समूह ने कैंपस प्लेसमेंट के दौरान अपने यहां नौकरी के लिए चयनित किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी है।
कंपनी से आए एचआर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उभरते भारतीय और एशियाई ऑटोमोटिव बाजारों पर कब्जा करने की दृष्टि से 2007 में स्थापित, साटा (SATA) विकास, विकास समूह और इटली के साटा स्पा (जिसे पहले मार्टिनेली कहा जाता था) के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जो सटीक मशीनिंग के विशिष्ट परिदृश्य में एक प्रमुख वैश्विक खिलाड़ी है। मोटर वाहन. फिक्स्चर, सटीक मशीनिंग और उच्च तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाले घटकों की एक विस्तृत श्रृंखला के संयोजन को डिजाइन करने में इसकी क्षमताएं मुख्य रूप से यात्री कार, उपयोगिता वाहन में ओईएम के लिए इंजन, ट्रांसमिशन और कंप्रेसर घटकों में तब्दील हो जाती हैं।
संस्कृति प्लेसमेंट सेल के अधिकारी आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि कंपनी द्वारा संस्कृति विवि मैकेनिकल डिप्लोमा के छात्र दीपक शर्मा, मो. महफूज, योगेश वार्ष्णेय, गौतम सिंह, रोहित, भगत सिंह, मनोज सिंह, राधा वल्लभ, विवेक कुमार यादव, दिनेश, राजेश कुमार, देवेश, मोनू, विष्णु, भूपेंद्र, प्रशांत गोला, हरेश कुमार, आकाश कुमार, जितेंद्र कुमार कदम, सौरव, त्रिलोक, अभय राजपूत, सुनील, आकाश कुमार, राधेश्याम, जीतू, रूपेश, हरिकिशन, संदीप, नरेश
को नौकरी दी गई है। विद्यार्थियों के इस चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विवि की सीईओ डी.मीनाक्षी शर्मा और कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी ने बधाई दी है। साथ ही उनको कंपनी के साथ मन लगाकर काम करने और विवि का नाम रौशन करने की नसीहत भी दी।

जीएलए के अल्यूमिनाई ने आईईएस में हासिल की बेस्ट रैंक

  • जीएलए के दो अल्यूमिनाई ने यूपीएससी आईईएस की परीक्षा में हासिल की 7वीं और 86वीं रैंक

मथुरा : अगर हौंसले हों बुलंद हों तो मुठ्ठी में हर मुकाम है। इन्हीं हौसलों को लेकर जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अल्यूमिनाई दिनेश शर्मा और सिविल इंजीनियरिंग के अभिनव सिंह ने नौकरी के साथ-साथ तैयारी के दौरान (यूपीएससी) आईईएस-इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

विश्वविद्यालय में बीटेक मैकेनिकल के छात्र रहे दिनेष शर्मा ने विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान जुनून और काबिलियत के दम पर वर्ष 2015 में सैमसंग कंपनी में बेहतरीन पैकेज पर रोजगार हासिल किया और दिल्ली में गेट अथवा इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) की तैयारी करने में जुटे रहे। वर्ष 2016 के बाद ही उन्होंने इंजीनियरिंग बैकग्राउंड की गेट की परीक्षा में सफलतम प्रदर्शन दिखाया। इसके बाद भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की लिखित परीक्षा में 4 बार सफलता हासिल की। गेट परीक्षा के अच्छे अंकों के आधार पर उन्होंने आइआइटी बीएचयू से वर्ष 2019 में एमटेक किया। इसी बीच पढ़ाई के दौरान उनका चयन डैनमार्क की कंपनी रैमबोल में हुआ, जहां वर्श 2021 तक असिस्टेंट डिजाइन इंजीनियर के पद पर सेवाएं दीं। वर्श 2021 में इसरो में साइंटिस्ट बन गए। इसके बाद भी यूपीएससी आईईएस की तैयारी में जुटे रहे। बीते दिनों (यूपीएससी) इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस के परीक्षा में परिणाम 7वीं रैंक हासिल की।

अल्यूमिनाई छात्र ने बताया कि उनके पिता ओमप्रकाश शर्मा पुत्र लंबरदार कान्हाराम गांव मुबारिकपुर पोस्ट नौहझील में खेती करते हैं। छात्र ने बताया कि मेरे परिवार ने काफी सपोर्ट किया, तब जाकर आज यह सफलता हाथ लगी है। छात्र ने जीएलए में दी जा रही क्वालिटी एजुकेशन और शांत-वातावरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमेशां आगे बढ़ने की तमन्ना ही सफलता हासिल कराती है।

विभागाध्यक्ष प्रो. पियूष सिंघल एवं एसोसिएट डीन रिसर्च प्रो. कमल शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को नौकरी दिलाने में नित-नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है। भारतीय कंपनियों में भी कोर ब्रांच के छात्रों की मांग बढ़ी है। आज भी मैकेनिकल के छात्र एक से बढ़कर एक कोर कंपनी में विभिन्न प्रोजेक्टों पर कार्य कर नित-नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।

सिविल इंजीनियरिंग के अभिनव को आईईएस में 86वीं रैंक

जीएलए विश्वविद्यालय के बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र रहे अभिनव सिंह ने (यूपीएससी) इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा में 86वीं रैंक हासिल की है। छात्र ने बताया कि विश्वविद्यालय उत्कृष्ट शिक्षा ने इस मुकाम तक पहुंचाया है। वर्ष 2022 में विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियरिंग में प्लेसमेंट हुआ। आगामी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान एसएससी जेई की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद वर्श 2024 में सीपीडब्लूडी विभाग में चयन मिला। इसके बाद भी यूपीएससी आईईएस परीक्षा की तैयारी जुटे रहे और अंततः सफलता हाथ लगी। पिता राकेश चंद यूपी सिंचाई विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर हैं। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष मोहित वर्मा ने अल्यूमिनाई की काबिलियत पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे छात्रों से अध्ययनरत् छात्रों को सीख लेने की जरूरत है, क्योंकि यही छात्र आज देश के विकास में अह्म योगदान दे रहे हैं। यह वह छात्र हैं जो अपने परिवार पर बोझ न बनकर स्वयं ही जंगी मैदान पर डटकर मुकाबला कर रहे हैं और ऊंचाईयों को छू रहे हैं।

समाजवादी पार्टी कार्यालय मथुरा पर छोटे लोहिया ह्रदय श्री जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि मनाई गई

समाजवादी पार्टी कार्यालय मथुरा पर प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं दार्शनिक छोटे लोहिया ह्रदय श्री जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष द्वारा की गई संचालक सुभाष पाल महासचिव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री जनेश्वर मिश्र जी की चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा छोटे लोहिया के नाम से प्रख्यात श्री जनेश्वर मिश्र जी का पूरा जीवन दवे कुचले मजदूर किसानो की लड़ाई लड़ने में लगा दिया। उन्होंने जब से राजनीतिक सफर की शुरुआत की अंतिम सांस तक विचार और सिद्धांतों की लड़ाई को लड़ते रहे। जिला महासचिव सुभाष पाल जी ने कहा लंबे दौर तक भारत की विभिन्न सरकारों में जनेश्वर मिश्रा जी मंत्रिमंडल में शामिल रहे मोरारजी देसाई जी की सरकार से लेकर गुजराल साहब की सरकार तक उन्होंने समाजवादी विचारधारा का प्रतिनिधित्व मंत्रिमंडल में किया। वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी ने कहा छोटे लोहिया श्री जनेश्वर मिश्र जी समाजवादी विचारधारा को देश के बड़े-बड़े पदों पर रहते हुए भी कभी घमंड और गुरुर को अपने पास तक नहीं आने दिया श्रद्धा नेताजी मुलायम सिंह जी के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी विचारों की खदान थे ।अपने संघर्ष के जीवन में उन्होंने सिद्धांत को महत्व दिया और जीवन में कभी संपत्ति अर्जित करने का प्रयास नहीं किया ।जब उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली तो उनके नाम संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं मिला एक छोटा सा मकान था ।विधानसभा अध्यक्ष बलदेव राजेंद्र सिकरवार ने कहा हमें छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा जी का अनुसरण करते हुए उनके द्वारा जो विचार और सिद्धांत बताए गए हैं उन पर अमल करते हुए समाजवादी पार्टी की विचारधारा को आगे ले जाने का काम करना चाहिए। जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में जिला सचिव दिगंबर सिंह लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष चेतन चौधरी, यूथ ब्रिगेड महानगर सचिव संगम यादव, रवि दिवाकर महासचिव लोहिया वाहिनी, दुष्यंत ठाकुर मोहित, धर्मेंद्र चौधरी, सोनू ठाकुर, जिला सचिव कन्हैया, प्रशांत, महेंद्र, भूरा, कृपाल आदि उपस्थित रहे।

बजाज आलियांज में चयनित हुए राजीव एकेडमी के चार विद्यार्थी

  • करियर की शुरुआत अच्छी कम्पनी से होना शानदार अनुभूति

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के चार विद्यार्थियों ने अपनी कुशाग्रबुद्धि और बौद्धिक कौशल से बजाज आलियांज कम्पनी में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल किया है। बजाज आलियांज की जहां तक बात है यह देश की विश्वसनीय और भरोसेमंद टर्म लाइफ इंश्योरेंस कम्पनियों में से एक है। चयनित विद्यार्थियों ने कहा कि करियर की शुरुआत बजाज आलियांज कम्पनी से होना शानदार अनुभूति है।
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में कार्पोरेट जगत में खास पहचान रखने वाली बजाज आलियांज कम्पनी के पदाधिकारियों ने कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी की। कम्पनी पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की लिखित प्रक्रिया को पूरा करने के बाद मेरिट में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के बाद अर्चित अग्रवाल, पुनीत सारस्वत, पूर्विका आर्या और अवनीत ओबेराय को उच्च पैकेज पर चयनित किया गया।
आफर लेटर प्रदान करने से पहले अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बजाज आलियांज कम्पनी की विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी। इसका मुख्यालय महाराष्ट्र (पुणे) में है। बजाज आलियांज लाइफ मूल्य-पैक और अभिनव उत्पाद पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्हें समझना और खरीदना आसान है। इन्हें ग्राहकों के दीर्घकालिक जीवन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें सुरक्षा, धन सृजन से लेकर सेवानिवृत्ति समाधान और बहुत कुछ शामिल है। ये तकनीक-सक्षम सेवाओं और सेवा टचपॉइंट्स के एक समूह द्वारा समर्थित हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम अपने ग्राहकों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं ताकि वे हमारे साथ अपने जीवन लक्ष्यों का प्रबंधन कर सकें।
ग्राहकों की बेहतर सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बजाज आलियांज ने पूरे देश में एक व्यापक वितरण नेटवर्क बनाया है। कम्पनी का डिजिटल ईको-सिस्टम भी समय के साथ बनाया और मजबूत किया गया है ताकि ग्राहकों को इसके बीमा समाधानों तक आसान पहुंच मिल सके। कम्पनी टर्म इंश्योरेंस प्लान, ग्रुप इंश्योरेंस बेनिफिट्स, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स, रिटायरमेंट प्लान्स, पेंशन प्लान्स, लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स, चाइल्ड प्लान्स, यूएलआईपी, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स आदि पर विशेषज्ञता रखती है।
आर.के. एज्यूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चारों छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में निजी कम्पनियां उच्च पैकेज पर जॉब दे रही हैं इससे युवा पीढ़ी इस ओर आकृष्ट हो रही है। यह अच्छी बात है कि कम्पनियां स्टूडेण्ट की क्षमता का मूल्यांकन कैम्पस में ही कर लेती हैं। स्टूडेण्ट भी भलीभाँति जानते हैं कि पहली बार में ही उच्च पैकेज पर चयनित होने पर आगे सब अच्छा ही अच्छा होगा। वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने भी चयनित स्टूडेण्ट्स को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने चयनित विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जो परिश्रम करेगा सफलता उसी को मिलेगी। उन्होंने सभी स्टूडेण्ट्स से परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने तथा सभी एक्टिविटीज में शिरकत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सैद्धान्तिक अध्ययन के साथ-साथ व्यावहारिक अध्ययन भी आवश्यक है, तभी व्यावसायिक कोर्स पूर्ण माना जाता है। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डॉ. विकास जैन ने बताया कि भविष्य में यहां और भी बड़ी कम्पनियां कैम्पस प्लेसमेंट को आनी हैं।

नारायण जन्मोत्सव 23 को

विजय गुप्ता की कलम से

     मथुरा। जी.एल.ए.के कुलाधिपति सेठ नारायण दास का जन्मोत्सव 23 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लगभग सात दशक पूर्व वृंदावन के प्रतिष्ठित स्व० श्री गनेशी लाल एवं स्व० श्रीमती गोदावरी देवी के घर में जन्मे उनके यशस्वी पुत्र नारायण दास ने आज जो मुकाम हासिल किया है उसकी कोई सानी नहीं।
     नारायण दास जी ने अपने पिता स्व० श्री गनेशी लाल अग्रवाल के नाम पर ही विश्वविद्यालय का नाम जी.एल.ए. रखा। जी.एल.ए. को मथुरा का प्रथम निजी विश्वविद्यालय होने का गौरव प्राप्त है। इसकी गणना देश के नामचीन विश्वविद्यालयों में की जाती है। यहां से निकले अनेक छात्र-छात्राओं ने देश ही नहीं विदेशों तक में नाम कमाया है।
     राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नारायण दास अपनी अलग पहचान रखते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जैसी हस्तियां उनका सम्मान करती हैं। ईश्वर इन्हें शतायु करें।

जीएलए क्रिएटर्स कैंप में पहुंचे क्रिएटर्स ने साझा किए नवाचार के अनुभव

  • जीएलए ई-सेल, स्पार्कल-टीबीई एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने आयोजित क्रिएटर्स कैंप कार्यक्रम

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में जीएलए ई-सेल, स्पार्कल-टीबीई एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने क्रिएटर्स कैंप 4.0 का आयोजित किया गया, जिसमें पांच क्रिएटर्स ने अपने विचारों और अपनी प्रतिभा से विद्यार्थियों को परिचित कराया। कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं सीएफओ विवेक अग्रवाल ने क्रिएटर्स का स्वागत किया। निनाद ग्रुप की शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

क्रिएटर्स कैंप में कटेंट क्रिएटर आदर्श सुयाल, गायक क्रश अरोड़ा एवं मानवी अरोड़ा, कोड एफर्ट के फाउंडर नमन गुप्ता और स्टेंडअप कॉमेडियन बंटी बनर्जी ने नवचार द्वारा होने वाले समाज के विकास एवं उत्थान पर उपस्थित छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

कोड एफर्ट के फाउंडर नमन गुप्ता ने अपने उद्यमी बनने की पूरी स्टोरी विद्यार्थियों के साथ साझा की। उन्होंने सिगरेट के वेस्टेज से स्टार्टअप खड़ा किया और इसको इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचाया। नवाचार द्वारा होने वाले समाज के विकास एवं उत्थान के बारे में चर्चा की।
गायक कृष अरोड़ा और मानवी अरोड़ा ने म्यूजिशियन बनने एवं गायकी के विभिन पहलुओं पर विचार रखे। साथ ही उन्होंने अपने गानों से श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। स्टेंडअप कॉमेडियन बंटी बनर्जी ने बताया कि उन्होंने स्टेंडप कॉमेडियन बनने के लिए वर्षों की मेहनत की, तब जाकर सफलता का स्वाद मिला। बंटी बनर्जी ने अपने सैली एवं भाव से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया एवं मंत्रमुग्ध करके वषीभूत कर दिया।

आदर्श सुयाल-कंटेंट क्रिएटर ने यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर बनने की यात्रा, अपने संघर्ष के दिनों को एवं उपलब्धियों को विद्यार्थियों के साथ शेयर किया।

प्रबंधक टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर अभिषेक गौतम ने कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए क्रिएटर्स कैंप वक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं सीएफओ विवेक अग्रवाल का मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार एवं प्रबंधक दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शानदार आयोजन ने युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें डिजिटल दुनिया में अपने कदम मजबूत करने की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान की। यह आयोजन युवाओं के लिए एक अनमोल अवसर रहा।

क्रिएटर्स कैंप 4.0 में 340 प्रतिभागियों के साथ-साथ ई-सेल की समस्त टीम की उपस्थिति रही। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकरियों ने स्पार्कल-टीबीई एवं ई-सेल को क्रिएटर्स कैंप 4.0 के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने पांच क्रिएटर्स का स्वागत करते हुए सीएफओ विवेक अग्रवाल से परिचय कराया। सीएफओ द्वारा सभी अथितिओं को धन्वाद दिया। इस अवसर पर षिक्षा संकाय की प्राचार्या डा. कविता वर्मा एवं विष्वविद्यालय के षिक्षक उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सचिव किए गए पुरस्कृत – जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी

ग्राम पंचायतों के समग्र एवं समेकित विकास हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.) “हमारी योजना हमारा विकास’ की प्रक्रिया को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में वर्ष 2015-16 से लागू किया गया है। जनपद मथुरा में निम्नांकित ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अपनी तैनाती की ग्राम पंचायतो में,समयबद्ध तरीके से ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए(ग्राम पंचायत विकास योजना) GPDP कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2025- 26 तैयार कर विभाग की ई- ग्राम स्वराज पोर्टल पर ससमय अपलोड किए जाने हेतू उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों को जिला पंचायतराज अधिकारी श्रीमती किरन चौधरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |

  1. श्रीमती लवी बंसल, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- मथुरा
  2. श्रीमती अंशु राठी, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- राया
  3. श्रीमती कान्ता सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- गोवर्धन
  4. श्री हरेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- मथुरा
  5. श्री वीरेश शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड- मथुरा
  6. श्री वीरेन्द्रपाल, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- मथुरा
  7. श्री मोहनश्याम, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- छाता
  8. श्री रामवीर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- गोवर्धन
  9. श्री गुपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- मथुरा
  10. श्रीमती नीलम अग्रवाल, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- गोवर्धन
  11. श्री मेम्बर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड- फरह
  12. श्री चोखेलाल उपाध्याय, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड-नन्दगांव
  13. श्री राहुल कुमार,ग्रामपंचायत अधिकारी विकासखंड -मांट
  14. श्री गोपाल सिंह, ग्रामविकास अधिकारी,विकासखंड – मथुरा
    सम्मान समारोह कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री श्याम सुंदर सारस्वत, अपर जिला परियोजना प्रबंधक श्री राजेश सोलंकी,जिला कंसल्टेंट श्री पवन,श्री शेखरकांत वर्मा,श्री मनोज कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे।

आशीष लवानिया अध्यक्ष और शेखर बने टैक्स बार ऐसोसिएशन यूथ के महामंत्री

  • स्थानीय होटल में संपन्न हुआ टैक्स बार ऐसोसिएशन यूथ मथुरा का वार्षिक चुनाव

वृंदावन । स्थानीय होटल में टैक्स बार ऐसोसिएशन यूथ मथुरा का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी उमेश अग्रवाल और नवीन प्रकाश मित्तल द्वारा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।
चुनाव में आशीष कुमार लवानिया को अध्यक्ष, शेखर शर्मा को महामंत्री, शुभम् शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। मनीष गुप्ता को उपाध्यक्ष इनकम टैक्स, सागर बंसल को उपाध्यक्ष जीएसटी, मृदुल मोहन मित्तल को संयुत सचिव इनकम टैक्स, गोविंद सोलंकी को संयुक्त सचिव जीएसटी, रवि कांत वार्ष्णेय और विकास बंसल को लाइब्रेरी सेक्रेटरी, कन्हैया कृष्ण को मीडिया प्रभारी और तपिश अग्रवाल को ऑडिटर सर्वसम्मति से बनाया गया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष नटवर वशिष्ठ, पूर्व महामंत्री अमित सक्सेना, आशीष कृष्ण शर्मा, ललित मोहन मित्तल, मोहित खंडेलवाल, अखिलेश माहेश्वरी, विपिन अग्रवाल, रोहिताश चौधरी, महीप अरोड़ा, मयंक गुप्ता, विकास अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

संस्कृति विवि, नेहरू युवा केंद्र ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई (एनएसएस) ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के साथ मिलकर मथुरा शरह में यातायात सुरक्षा हेतु एक जनजागरण रैली का आयोजन किया। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस रैली के माध्यम से यातायात संबंधी नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य के अतिरक्त यह भी बताना था कि यातायात के नियमों के उल्लंघन के क्या परिणाम हो सकते हैं।
यह जागरूकता रैली मथुरा शहर के भूतेश्वर तिराहे से शुरू होकर गोवर्धन चौराहे पर जाकर विसर्जित हुई। यातायात पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ और उनके सहयोग से संस्कृति विवि के विद्यार्थियों और नेहरू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारे और बैनरों के साथ लोगों को यातायात नियमों के उल्लंघन के गंभीर परिणामों से लोगों को अवगत कराया। रैली में चल रहे युवाओं ने लोगों को दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेल्मेट और चार पहिया वाहन चालकों और सवारियों के लिए सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता को बहुत विस्तार से बताया। रैली में चल रहे विद्यार्थियों ने बताया कि यातायात विभाग के द्वारा मार्गों पर बने हुए चिह्नों का क्या महत्व है और उनके अनुसार वाहन चलाने के क्या-क्या फायदे हैं।
रैली के साथ चल रहे यातायात पुलिसकर्मियों ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर कैसे चालान काटे जाते हैं। रैली भूतेश्वर तिराहे और गोवर्धन चौराहे के मध्य कृष्णानगर होकर गुजरी और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी। संस्कृति विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना के सह समन्वयक डा. केके पाराशर की देखरेख और मार्ग निर्देशन में इस रैली का आयोजन किया गया। रैली को सफल बनाने में रमन चतुर्वेदी, विष्णु चौधरी, भानु सैनी, धर्मेंद्र कुमार, डा. नीलम ने भरपूर सहयोग दिया।